संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक ही परिवार के 5 आदिवासी कंकाल मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप , 48 दिन पहले घर से गायब थे पांचों मृतक

चित्र
मामले में 4 से 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार   देवास/म.प्र.(स्वतंत्र प्रयाग) मध्य प्रदेश में देवास जिले के अंतिम छोर पर स्थित नेमावर में एक खेत से आदिवासी परिवार के पांच लोगों के नरकंकाल मिले हैं। शवों को खेत में 8-10 पीट गड्ढा कर दफनाया गया था। पुलिस के मुताबिक परिवार के पांचों सदस्य पिछले 48 दिनों से लापता थे। पुलिस ने मामले में 4-5 लोगों को हिरासत में लिया है। जिन लोगों के नरकंकाल मिले हैं, उनमें चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। ये सभी 13 मई की रात को अपने घर से बिना बताए गायब हो गए थे। मंगलवार को इनके शव सुरेंद्र ठाकुर के खेत से बरामद किए गए। नेमावर थाना के प्रभारी अविनाश सिंह सेंगर से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही आदिवासी समुदाय के एक परिवार के गायब होने की सूचना दर्ज की गई थी। लापता आदिवासी परिवार के पांचों लोगों के कंकाल 8 फीट गहरे गड्ढे में से निकाले गए हैं। उन्होंने जल्द ही पूरे मामले के खुलासे का दावा भी किया है। जानकारी के मुताबिक मृतकों में शामिल एक युवती का गांव के एक दबंग के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। आशंका है कि राज

अधूरे कार्यों को पूरा कराने के लिए मंत्री नन्दी ने नगर विकास मंत्री से की मुलाकात

चित्र
    शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में होना हैं 20 सूत्रीय विकास कार्य, दूर होगी हजारों लोगों की बड़ी समस्या प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) यमुनापार उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन जी से उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मंत्री नन्दी ने नगर विकास मंत्री से मुलाकात कर प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत चार करोड़ रुपए के अधूरे पड़े 20 विकास कार्यों को पूरा कराने का आग्रह किया। कहा कि इन कार्यों के पूरा होते ही हजारों लोगों की बड़ी समस्या दूर हो जाएगी। दो करोड़ रुपए की प्रथम किस्त जारी हो चुकी है, दूसरी किस्त की जरूरत है। स्वीकृति के बाद आधे अधूरे 20 कार्यों में गली, नाली, इंटरलाॅकिंग निर्माण एवं सुधार कार्य शामिल हैं। जिनकी प्रथम किस्त जारी हो चुकी है, द्वितीय किस्त की जरूरत है। द्वितीय किस्त जारी हो जाए तो अधूरे पड़े काम पूरे हो जाएं। मंत्री नन्दी से मुलाकात के बाद नगर विकास मंत्री ने जल्द ही धन

अयोध्या से चित्रकूट को सीधे मार्ग से जोड़ने हेतु बनेगा राम वनगमन मार्ग

चित्र
त्रेता युग की स्मृतियों को चिर स्थायित्व भी प्रदान करेगा राम वनगमन मार्ग लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग) यूपी राम मंदिर के निर्माण का रास्ता खुलते ही उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्या की राम वनगमन मार्ग की परिकल्पना व पहल पर लोक निर्माण विभाग द्वारा राम वनगमन मार्ग बनाये जाने का मसौदा तैयार किया गया, इसमे अधिग्रहीत भूमि के मुआवजा वितरण के साथ-साथ एलाइन्मेन्ट व अन्य कार्यों को अन्तिम रूप दिये जाने की दिशा में लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय मार्ग विंग द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। राम वनगमन मार्ग अयोध्या से प्रारम्भ होकर सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, श्रृंगवेरपुर धाम, मंझनपुर, राजापुर होते हुए चित्रकूट तक विकसित किया जाना प्रस्तावित है। अयोध्या से चित्रकूट तक की दूरी लगभग 210.00 कि0मी0 है। अयोध्या से सुल्तानपुर रा0मा0 संख्या-96 के रूप में 4 लेन वर्तमान में, सुल्तानपुर से 2 लेन पेव्ड शोल्डर सहित विकसित/विकासशील है। नवघोषित राष्ट्रीय मार्ग संख्या-731ए जो कि प्रतापगढ़ के निकट मोहनगंज से प्रारम्भ होकर जेठवारा, श्रृंगवेरपुर धाम होते हुए मंझनपुर, राजापुर के निकट विकसित किया जाना प्रस्तावित है। रा0मा0 संख

पीडब्ल्यूडी द्वारा मनरेगा में कराया गया पटरी रिपेयरिंग काम,कई महीनों बाद भी नहीं हुआ मजदूरों का भुगतान

चित्र
  लेड़ियारी/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)सरकार द्वारा सड़कों की पटरियों मे व्याप्त गड्ढा व कटीली झाड़ियों को साफ करने का पीडब्ल्यूडी द्वारा मनरेगा के तहत रिपेयरिंग का कार्य कराया गया। जिसमें कई माह बीत जाने को हुआ लेकिन अभी तक मजदूरों का भुगतान नहीं हो सका। इस बात को लेकर मजदूरों में काफी नाराजगी व्याप्त है । विकासखंड कोरांव के लेड़ियारी से बरहा संपर्क मार्ग में दोनों तरफ की पटरियों की रिपेयरिंग के लिए लगभग सैकड़ों मजदूरों द्वारा जनवरी माह में कार्य कराया गया। जिसमें कुछ मजदूरों को एक सप्ताह तक की मजदूरी मिली है। शिव मूरत, रामधनी, अयोध्या प्रसाद, कमला प्रसाद, दीनबंधु, लाल बहादुर, रवि शंकर, हरी प्रसाद ,राम लखन, गंगा प्रसाद, मौजी लाल, रामकृपाल, विमला, मोहन, आदि मजदूरों ने बताया कि हम लोग जेई से कई बार बात किए लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ, और हम लोग अत्यधिक परेशान हैं। इस संबंध में जेई राकेश मौर्या से बात की गई तो उन्होंने बताया मैने प्रपोजल बनाकर सरकार के पास भेज दिया है, कोरोना के कारण समय लग रहा है।

राज्य योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 67 सेतु निर्माण कार्य हेतु लगभग 71 करोड़ की धनराशि की गयी अवमुक्त

चित्र
लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग) यूपी के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्या के निर्देशों के क्रम में राज्य योजना (सामान्य) के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 67 चालू सेतुओं के निर्माण कार्य हेतु रू0 70 करोड़ 17 लाख 19 हजार की धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। इन 67 चालू सेतुओं में जनपद बिजनौर में 09, शाहजहांपुर में 05, बाराबंकी, फतेहपुर, प्रतापगढ व प्रयागराज में 04-04, अयोध्या, बरेली, जौनपुर, सोनभद्र, अलीगढ़ व अम्बेडकरनगर में 03-03, सुलतानपुर, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, जालौन व रायबरेली में 02-02 तथा हमीरपुर, इटावा, चित्रकूट, आजमगढ़, अमरोहा, मथुरा, आगरा, बलरामपुर व गोरखपुर में 01-01 कार्य शामिल हैं। जारी शासनादेश में आवंटित धनराशि का व्यय निर्धारित 67 परियोजनाओं पर ही मानक/विशिष्टियों के अनुरूप किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं। उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्या ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित

राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 338 मार्गों के चालू कार्यों हेतु 1अरब 65 करोड़ रूपए की अवशेष धनराशि आवंटित

चित्र
लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग) उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के निर्देशों के क्रम में राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 338 मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू0 01 अरब 65 करोड़ 33 लाख 45 हजार की अवशेष धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। इन 338 चालू कार्यों में जनपद सुलतानपुर में 49, बलरामपुर व सीतापुर में 40-40, कुशीनगर में 21, प्रयागराज में 18, गोरखपुर में 17, अम्बेडकर नगर 16, सन्त कबीरनगर में 15, गाजीपुर व बुलन्दशहर में 13-13, बस्ती व आगरा में 10-10, चन्दौली में 09, गोण्डा व सोनभद्र में 08-08, बान्दा व हमीरपुर में 06-06, महाराजगंज में 05, बस्ती, कौशाम्बी, अयोध्या व कासगंज में 04-04, वाराणसी में 03, शाहजहांपुर, बहराइच, मेरठ, फतेहपुर, मुजफ्फरनगर व हरदोई में 02-02 तथा सहारनपुर, जौनपुर व एटा में 01-01 कार्य शामिल हैं। जारी शासनादेश में आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र बजट मैनुअल के प्राविधानों के अनुसार अनिवार्य रूप से उ0प्र0 शासन को प्रेषित किया जाय तथा अवशेष कार्यो

तीन तलाक पीड़ित मुस्लिम महिला ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

चित्र
  कर्नलगंज/गोण्डा (स्वतंत्र प्रयाग) देश में तीन तलाक बिल को दोनों सदनों से मंजूरी भी मिल गई लेकिन मुस्लिम महिलाओं का शोषण बन्द नही हुआ। जिससे मनमानी तरीके से तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर कानून को खुली चुनौती दी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित महिला को न्याय के लिये दर दर भटकना पड़ रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम बरबटपुर में तीन दिन पूर्व महिला को दिया गया तलाक का मामला है। यहां की निवासिनी सईदुन उर्फ सुरैया ने पुलिस अधीक्षक को आन-लाइन प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़िता ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व गांव के ही इकबाल नाम के युवक के साथ उसका निकाह हुआ था। उसके माता पिता ने अपने हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया। वह विदा होकर अपने ससुराल गई और पत्नी धर्म का पालन करने लगी। करीब एक वर्ष तक सब कुछ सही था। इसी बीच वह एक बच्चे की मां बन गई। उसके बाद पति सहित ससुराल वाले दहेज कम मिलने की बात कहते हुये मायके से दो लाख रुपये बतौर दहेज लाने का दबाव बनाये,मना करने पर उसे मार पीटकर प्रताड़ित करने लगे। तब से वह ससुराल वालों की प्रताड़ना सहती आ रही थी। पति ने उससे बोलना भी छोड़ दिया। आरोप है कि इसी का फायदा

कोविड संक्रमण में आयुर्वेदिक औषधि कारगर- डॉ० नीतू सिंह

चित्र
आर्यनगर /गोण्डा (स्वतंत्र प्रयाग) कोरोना संक्रमण के रोकथाम में आयुर्वेदिक दवायें भी काफी कारगर सिद्ध हुई हैं ऐसी स्थिति में बुखार व जुकाम से पीड़ित लोगो को उपचार के लिए आयुर्वेदिक दवाओं की ओर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।" यह बात ब्लाक रुपईडीह के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनगाई में बुखार व जुकाम के लिए विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई आयुष किट को वितरण करने के बाद उपस्थित मरीजों को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर नीतू सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बुखार व जुकाम के लिए संस्मनी, अणुतेल अगस्त हरितकी व आयुष काढ़ा एक माह पहले चिकित्सालय को उपलब्ध कराया गया है।अब तक विभिन्न गाँवो को मिलाकर 170 मरीजों को उक्त दवाओं का वितरण किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चिकित्सालय परिसर में औषधि वाले पौधों को रोपित किये जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।इसके अलावा इस चिकित्सालय को हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का भी दर्जा प्रदान किया गया है।इसके लिए यहाँ पर बेड, अलमारी, फर्नीचर आदि सामान उपलब्ध करा दिया गया है।मधुमेह, हाइपर टेंशन जैसे रोगों से पीड़ित रोगियों के

उमस भरी गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश

चित्र
क्षेत्रीय विधायक के निर्देशों के बावजूद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था कोई सुधार नहीं  कर्नलगंज/गोंडा (स्वतंत्र प्रयाग) तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के कर्नलगंज और परसपुर के कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में वर्तमान में हो रही भीषण गर्मी एवं उमस के दौरान विद्युत विभाग द्वारा दिन रात दोनों दोनों समय में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती एवं ट्रिपिंग के चलते उपभोक्ताओं सहित आम जनमानस को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि कर्नलगंज परसपुर इलाके में दिन रात बार-बार बिजली गुल होने व आवाजाही से लोगों को गर्मी के साथ ही रात में मच्छरों की समस्या को झेलते हुए अंधेरे में रात काटनी पड़ रही है। यही नहीं लोगों को रात में अंधेरे की समस्या के साथ गर्मी से व्याकुल होकर रात भर करवटें बदलने को भी मजबूर होना पड़ता है। बताते चलें कि प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक के निर्देशों के बावजूद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ढर्रे पर नहीं आ रही है। जबकि सोमवार व मंगलवार को सुबह से ही भीषण गर्मी,तेज धूप व उमस के कारण जनजीवन काफी बेहाल है। दिन हो या रात बिजली की अनियमित आपूर्ति दर्जनों बार कटौती होने से लोगों को काफी मुसीब

अवैध तमंचा व चाकू सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार,गौवध निवारण अधिनियम में थे वांछित,दो सिपाही लाइन हाजिर

चित्र
                                               कर्नलगंज/गोंडा(स्वतंत्र प्रयाग) पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नलगंज पुलिस ने मु0अ0सं0-240/21, धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0, 505(2) भादवि से सम्बन्धित 04 वांछित अभियुक्तों-01. इकबाल, 02. मुन्ना, 03. इकलाख, 04. इकलाख को मुखबिर खास की सूचना पर कटरा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। तथा जामा तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद नाजायज चाकू को बरामद किया गया। मिली जानकारी के मुताविक उक्त मामले में तथ्यों को छुपाने की कार्यशैली व कार्य शिथिलता को लेकर कर्नलगंज चौकी पर तैनात सिपाही अबरार व असफाक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त गण  01. इकबाल पुत्र अहमद नि0 मोहल्ला नई बाजार कस्बा करनैलगंज जनपद गोण्डा। 02. मुन्ना पुत्र इकबाल नि0 मोहल्ला नई बाजा

कल से बदल जाएंगे कई नियम , आम आदमी की जेब और घर के बजट पर इसका सीधा असर

चित्र
मुकेश मिश्र नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) हर महीने अपने साथ कई बदलाव लेकर आते हैं। अब हम साल के सातवें महीने यानी कि 1जुलाई में प्रवेश कर जाएंगे, इसी के साथ आम आदमी से जुड़े ऐसे लगभग कुछ नियम हैं,जो 1 जुलाई 2021 से बदल जाएंगे, जिनका आपकी जेब और घर के बजट पर सीधा असर पड़ने वाला है। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर यानी रसोई गैस की कीमतें बदलती हैं , SBI बैंक के ATM से पैसा निकालने और चेक को लेकर नियम बदलने वालें हैं। आइए जानते हैं किन-किन नियमों में बदलाव होने वाला है...  1. इनकम टैक्स अगर आप अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाएं हैं, तो इसे जल्द से जल्द भर दीजिए। इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक अगर आपने 30 जून तक रिटर्न नहीं भरा तो 1 जुलाई से आपको डबल TDS चुकाना पड़ेगा। यही कारण है कि इस नियम के कारण ITR फाइल करने के लिए दोबारा मौका दिया है। ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई होती है लेकिन यह तारीख 30 सितंबर तक फिलहाल बढ़ा दी गई है। 2. रसोई गैस की कीमतें 1 जुलाई को LPG सिलेंडर यानी रसोई गैस की नई कीमतें जारी होंगी, हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां रसोई गैस की कीम

बेरोजगारी से त्रस्त हुई युवा पीढ़ी, रोजगार न मिलने से संकट मे युवाओं का भविष्य

चित्र
हमरे सरकार की यही नसीहत, पढ़े लिखे युवा बेरोजगारी से जूझता सुरेन्द्र पाण्डेय  प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) बेरोजगारी वर्तमान मे चरम पर है, देश भर मे करोड़ो शिक्षित युवा बिना रोजगार के इधर - उधर घूम रहे हैं। देश भर मे करोड़ो शिक्षित नवयुवक रोजगार की तलाश मे दर - दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। आज के इस दौर मे पहले तो सरकार जल्दी कोई भर्ती निकालती नहीं है, और जब कभी भर्ती निकाली भी गई तो उसमे युवा वर्ग रात दिन एक कर कड़ी मेहनत कर के कैसे भी दौड़,परीक्षा आदि निकाल कर चयनित हो जाते हैं, लेकिन चयनित होने के बाद हुआ क्या कि वह भर्ती सीधे न्यायालय मे चली गई। अब युवा वर्ग न्यायालय के आदेश का इन्तज़ार करते करते जरूरी उम्र से अधिक हो जाता है, जिसके बाद सरकार को एक और बहाना मिल जाता है कि अब तुम चयनित नहीं हो सकते तुम्हारी उम्र अधिक हो चुकी है, जिसके चलते प्रतिवर्ष लाखों की संख्या मे लोग मौत को गले लगा लेते हैं। चुनाव भी होने के बाद न्यायालय मे नतीजा.... बेरोजगार युवाओं ने एक साथ आवाज उठाते हुए कहा कि जिस तरीके से हम किसी भी भर्ती मे फार्म भरते हैं उसके बाद उसमे दौड़,परीक्षा आदि निकालकर अपनी जगह पक्की कर

दोस्तों की शादी में सम्मिलित होने आये मथुरा युवक के साथ सवा लाख की लूट

चित्र
  सैदाबाद/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) हडिया थाना क्षेत्र के धोकरी, लीलापुर कछार मे ट्रांसपोर्ट संचालक से लुटेरों ने मारपीट कर पांच एटीएम कार्ड सहित सवा लाख रूपये की लूट घटना के चलते क्षेत्र मे दहशत ,मथुरा के थाना रिफायनरी क्षेत्र के जाजमपट्टी कदम बिहार निवासी सतीश 45-पुत्र लक्ष्मीनारायण यादव एटा शिकोहाबाद के गौरव पुत्र ऋषिपाल सिंह रिंकू, कल्लू व तीन अन्य लोगो के साथ एक शादी के सिलसिले मे प्रयागराज आया था मंगलवार दोपहर लीलापुर,धोकरी गांव स्थित एक मन्दिर मे रिंकू की शादी होनी थी।   शादी के पहले लीलापुर,धोकरी कक्षार मे सकार्पियो गाड़ी खड़ी करके आपस मे बाते कर रहे थे तीन बाइको पर सवार लाठी डंडे लैस आधा दर्जन से अधिक लोग आकर बिना किसी कारण के सभी की पिटाई करने लगे अन्य सभी जान बचाकर गाड़ी से भाग निकले लुटेरों ने सतीश को पीट कर अधमरा कर दिया बेहोश होने पर लुटेरों ने उसकी जेब मे रखे सवा लाख रूपये लूट लिये दो घंटे सतीश बेहोशी की हालत मे धोकरी कक्षार मे पड़ा रहा होश आने पर किसी तरह वह प्रयागराज से लीलापुर कछार होकर आने वाले मार्ग से आ रहे बोलोरो के चालक के मदद से वह धोकरी गांव मे आया ग्रामीणों न

थाना मऊ पीआरवी 2049 ने समय पर पहुचकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

चित्र
           चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग) यूपी.112 जनपद चित्रकूट पीआरवी 2049 थाना मऊ अंतर्गत दिनाँक 28/06/2021 को समय 16:41 बजे इवेंट संख्या 9508 द्वारा घटनास्थल छिवलहा थाना मऊ से कॉलर कमलेश शुक्ला ( मो.न. 9125476269 ) द्वारा बताया गया कि ट्रक और बाइक के बीच एक्सीडेंट हो गया है। दोनों वाहन मौके पर मौजूद है, 2 लोग गंभीर घायल है। इस सूचना पर पीआरवी तत्काल अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंच कर पीआरवी कर्मियों को जानकारी हुई कि ट्रक और मोटरसाइकिल में एक्सीडेंट हो गया है। जिससे मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। पीआरवी कर्मियों ने दोनों घायलों मनोज कुमार सिंह व राजेश सिंह निवासीगण हिनौता माफी थाना भरतकूप को पीआरवी वाहन द्वारा सी एच सी अस्पताल मऊ में भर्ती कराया। घायलो के घरवालों को भी सूचना दी गई।  पीआरवी स्टाफ कमांडर - हेड का. चुन्नीलाल वर्मा, सब कमांडर - का. सुरेंद्र कुमार,पायलट - होमगार्ड बाल मुकुंद पांडेय शामिल रहे।

कोविड की तीसरी लहर से बचाव हेतु ग्राम प्रधान संग विकासखण्ड मऊ सभागार बैठक सम्पन्न

चित्र
               मऊ/चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग) विकासखण्ड मऊ के सभागार में कोविड वैक्सीनेशन शतप्रतिशत और गैर संचारी रोग रोकथाम हेतु ग्राम प्रधान,सचिव, और रोजगार सेवक की संयुक्त बैठक खण्ड विकास अधिकारी हिमांशु पांडेय की अध्यक्षता में की गई। बैठक के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ शेखर वैश्य ने आने वाली तीसरी लहर से बच्चो को बचाने के लिए मेडिसन किट पर चर्चा की। उन्होंने 0 से 1 वर्ष और 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के लक्षणयुक्त (बुखार,सर्दी, खाँसी, डायरिया) बच्चो को दवा वितरण के बारे में बिस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शैलेन्द्र प्रताप सिंह (पिरामल स्वास्थ्य - नीति आयोग) ने बताया कि नीति आयोग के द्वारा ब्लॉक के पांच गांव में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए गोद लिए। जिनको पंचायत,स्वास्थ्य बिभाग,बाल विकास परियोजना बिभाग के सहयोग से गांव में रात्रि चौपाल और सामुदायिक बैठक आयोजित कर जागरूकता की जाएगी और समुदाय को ज्यादा से ज्यादा वैक्सिनेशन हेतु प्रेरित किया जाएगा। साथ ही छूटे हुए ग्राम प्रधान को वैक्सीनेशन कराने हेतु आग्रह किया गया, ताकि लोग उनको देख कर और प्रेरित हो सके। बैठक में नजाकत अली (यूनिसेफ) न

जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट के पद पर निर्विरोध निर्वाचन की हुयी घोषणा, सौंपा गया प्रमाण पत्र

चित्र
 उत्तम शुक्ला                चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग) राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्गत अधिसूचना के अनुसार अध्यक्ष जिला पंचायत चित्रकूट के पद पर निर्वाचन की प्रक्रिया में उम्मीदवार को 29 जून 2021 को अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने की समय सीमा के उपरांत विधिवत रूप से विनिदृष्ट केवल एक उम्मीदवार होने के फलस्वरूप निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार पुत्र गोविंद प्रसाद निवासी ग्राम बिहारा तहसील कर्वी जनपद चित्रकूट को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह ने अध्यक्ष जिला पंचायत चित्रकूट के पद पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 सम्बन्धी समीक्षा बैठक सम्पन्न

चित्र
           चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग) प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार संचारी रोगों तथा दिमागी बुखारों पर प्रभावी नियंत्रण व इनके त्वरित सुचारू इलाज हेतु जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें 01 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं 12 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक चलने वाले दस्तक अभियान व संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार के प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही हेतु द्वितीय अन्तर्विभागीय बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी संचारी रोग नियंत्रण हेतु अपने विभागों द्वारा संपादित की जाने वाली गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालन करें। उन्होने यह भी कहा कि इस दौरान स्वच्छता, साफ-सफाई सहित वेक्टर जनित वातावरण को समाप्त करने आदि गतिविधियां की जायेगी। वैश्विक बीमारी कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग अपनाने के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें ताकि कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रो

शंकरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर,चोरी की स्कूटी व देशी बम बरामद

चित्र
  शंकरगढ़/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) यमुनापार एरिया के शंकरगढ़ थाने की पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की स्कूटी और देशी बम बरामद हुआ है। अभियुक्त पड़ोसी जनपद चित्रकूट का रहने वाला है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान भेज दिया है। थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर उक्त गिरफ्तारी की गई है। क्षेत्र के जूही चौराहे के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर चित्रकूट के रहने वाले शातिर चोर प्रभुलाल पुत्र छोटेलाल (निवासी घुरेहटा, बरहा कटरा, मऊ, चित्रकूट) को धर दबोचा। उसके पास बरामद स्कूटी चोरी की है, जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी। तलाशी में उसके पास से देशी बम भी बरामद हुए हैं। चोर को गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी नारीबारी मनीष कुमार त्रिपाठी, एसआई ऋतुराज सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।  इसी क्रम में शंकरगढ़ पुलिस ने चाकघाट बार्डर से गौरव केसरवानी पुत्र राकेश केसरवानी को 25 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गौरव केसरवानी का भी चालान कर दिया गया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में झूलता पाया गया शव

चित्र
  सिराथू/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर के अंदर फांसी के फंदे में एक विवाहिता का शव पाया गया विवाहिता के फांसी के फंदे में झूलने की खबर ग्रामीणों को हुई तो तरह तरह की चर्चाएं होनी लगी ।विवाहिता की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया । महेवा घाट थाना क्षेत्र के अढौली गांव निवासी अंजू देवी की शादी लगभग पांच वर्ष पहले सैनी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर धमावा गांव निवासी विनोद कुमार के साथ हुई थी विवाहिता के एक पुत्र अनुभव व एक आठ माह की पुत्री अंशी है । मंगलवार की सुबह घर के अंदर विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया विवाहिता के फांसी के फंदे में झूलने की खबर गांव में हुई तो मौके पर भीड़ जमा हो गयी वही सूचना मिलते ही विवाहिता के पिता भी बेटी के ससुराल पहुच गए चर्चाओं पर गौर करें तो आपसी कहासुनी को लेकर विवाहिता फांसी के फंदे से झूल गयी विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

रेलवे ट्रैक पर बेहोश अवस्था मे मिली युवती

चित्र
सिराथू /कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू रेलवे क्रासिंग के नजदीक ट्रैक पर एक युवती बेहोशी की हालत मे पडी मिली गेट मैंन ने युवती को देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर सिराथू चौकी प्रभारी हेमंत मिश्रा मौके पर पहुचकर युवती को इलाज के लिए सीएचसी मे भर्ती कराया है। होश आने पर युवती ने बताया की परिजनों की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर वह रेलवे लाइन पर आत्महत्या करने आई थी तेज रफ्तार से निकली ट्रेन के झोके से गिरकर बेहोश हो गई थी।  सैनी कोतवाली क्षेत्र के गरई गांव निवासी राजाराम कि 19 वर्षीय बेटी सपना सोमवार की रात डांट से क्षुब्ध होकर सिराथू रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर में ट्राई किनारे आत्महत्या करने आई थी इस दौरान तेज रफ्तार से निकली मालगाड़ी के हवा का झोंका लगने से वह पडे बोल्डरों के ऊपर गिर कर बेहोश हो गई। ड्यूटी पर रहे गेट मैंन ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने युवती को अस्पताल भेजवाया सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे पुलिस ने युवती को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और बेटी को परिजनों के साथ घर भेज दिया।

दिव्यांगजन शिविर का आयोजन कर किया गया रजिस्ट्रेशन

चित्र
टेढ़ीमोड/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) विकास खण्ड कड़ा के ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया शिविर में दर्जन भर के करीब दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया ।  विकास खण्ड कड़ा के ब्लॉक सभागार में मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया शिविर में एक दर्जन के करीब लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया । इस दौरान एडीओ पंचायत रामसिंह यादव , एडीओ समाज कल्याण अशरफ अंसारी , सहित ग्राम प्रधान व दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

घर से बैंक के लिए निकली युवती लापता

चित्र
सिराथू/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सदर कोतवाली क्षेत्र के शमशाबाद चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती प्रेमी संग रफूचक्कर हो गयी युवती के परिजनों ने सैनी व कड़ाधाम थाना क्षेत्र के दो युवकों पर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है ।  सदर कोतवाली क्षेत्र के शमसाबाद चौकी क्षेत्र के एक गांव की बीस वर्षीय युवती बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी युवती का दो युवकों से दोस्ती थी सोमवार को युवती परिजनों को बैंक के कार्य बताकर चली गयी जब शाम तक युवती घर नही आई तो परिजनों ने युवती की खोजबीन शुरू कर दी परिजन के काफी खोजबीन के बाद पता चला कि युवती सैनी कोतवाली क्षेत्र के करनपुर चौराहे से दो युवकों के साथ बाइक से रफूचक्कर हो गयी है । युवती के पिता ने सैनी व कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के दो युवकों पर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है ।

भांजे का मुंडन कराने जा रहा युवक ट्रैक्टर से गिरकर जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत

चित्र
  अजुहा/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग)सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे के भैरोबाबा मन्दिर में मुंडन कराने जा रहे ट्रैक्टर सवार में से एक युवक भौतर मोड़ के गिर गया हादसे में युवक गम्भीररूप से जख्मी हो गया परिजनों ने युवक को इलाज के लिए कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सको ने युवक की हालत को देखते हुए रेफर कर दिया । फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव निवासी बृजेश कुमार पुत्र वीरसेन 20 वर्ष परिवार के साथ अपने दो वर्षीय भांजे सुधांशु के मुंडन के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर अजुहा कस्बे के भैरोबाबा मंदिर जा रहे थे ब्रजेश ट्रैक्टर व ट्राली के बीच मे बैठा था ट्रैक्टर जैसे ही सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे में भौतर मोड़ के नजदीक पहुचा तभी ब्रजेश अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और गम्भीररूप से जख्मी हो गया हादसा देख ट्रैक्टर में सवार परिजनों ने युवक को इलाज के लिए अजुहा के एक निजी चिकित्सालय में ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को रेफर कर दिया जिसके बाद परिजनों ने एम्बुलेंस की मदद से युवक को इलाज के लिए सीएचसी कड़ा मे भर्ती कराया ग

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार सख्त - राजमणि कोल

चित्र
  पीएचसी लेडियारी का विधायक ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा कोरांव/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) कोरांव सुरक्षित विधानसभा शीट के भाजपा विधायक राजमणि कोल ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेडियारी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। अस्पताल की खामियों पर संबंधित जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि सूबे की योगी सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बेहद गंभीर है। लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के जिम्मेदारों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि ग्रामीणों को उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही बेहतर उपचार की सुविधाएं मिले। किंतु विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता को लेकर अस्पतालों में कुछ अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं। उन्होंने शीघ्र इन अव्यवस्थाओं को दूर कराने का निर्देश दिया है। विधायक ने कहा कि किसी भी मरीज को प्राथमिक स्तर के उपचार के लिए कहीं अन्यत्र न भटकना पड़े यह संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के जिम्मेदारों की जिम्मेदारी है।  अगर इस प्रकार की शिकायतें मिलती हैं तो निश्चित तौर पर उनके वि

एक बिना नम्बर की स्कूटी व बम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
 प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में तथा पुलिसअधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित एवं क्षेत्राधिकारी बारा अवधेश कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शंकरगढ़ व चौकी प्रभारी नारीबारी, अपने हमराहियों के साथ जूही चौराहे पर वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे थे, तभी एक बिना नम्बर की स्कूटी लेकर प्रभूलाल पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम घुरहेटा मजरा बरहा कोटरा थाना मऊ आ पहुंचा, कागजात माँगने पर कोई भी कागजात नहीं दिखा सका, जामा तलाशी के दौरान 2 अदद देशी बम भी बरामद किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को थाने पर लाकर मु अ सं 232/2021 धारा 411 भा द स तथा मु अ सं 233/2021 धारा 4/5 पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही करके न्यायालय भेज दिया गया।  मुलजिम उक्त को गिरफ्तार करने वालों में थाना प्रभारी शंकरगढ़ कुलदीप तिवारी, चौकी प्रभारी नारीबारी मनीष कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक ऋतुराज सिंह व का० धर्मेन्द्र सिंह प्रमुख रहे।

25 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को शंकरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
शंकरगढ़/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)  जहां एक ओर अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी बारा अवधेश कुमार शुक्ला व शंकरगढ़ पुलिस निरन्तर छापेमारी व सघन चेकिंग अभियान चलाकर अपराध हटाने की दिशा में निरंतर प्रयास करते रहते हैं लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद रहते हैं , इसी क्रम में चाकघाट (म.प्र.) से देशी शराब लेकर गौरव केसरवानी पुत्र राकेश केसरवानी निवासी व थाना चाकघाट, जो कि क्षेत्र में 25 लीटर देशी शराब लेकर बिक्री करने के लिए जा रहा था, कि गश्त के दौरान पुलिस के चंगुल में आ गया। जिसे थाने पर लाकर मु अ सं 231/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम में न्यायालय के लिए भेजा गया। अपराधी उपरोक्त को गिरफ्तार करने वालों में थानाध्यक्ष शंकरगढ़ कुलदीप तिवारी सहित चौकी प्रभारी नारीबारी मनीष कुमार त्रिपाठी व का०धर्मेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।

आधा दर्जन गांवों में विधायक ने लगाई चौपाल, टीकर में किया वृक्षारोपण

चित्र
  समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश कोरांव/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)कोरांव विधायक राजमणि कोल ने विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवो में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक ने जिन गांवों में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी उनमें ऊंचगांव, कौंदी, छापर, खीरी, लेडियारी, रतेवरा एवं टीकर तथा मझिगवा गांव शामिल है। चौपाल कार्यक्रम में समस्याएं सुनने के बाद विधायक राजमणि कोल ने ग्रामीणों के साथ टीकर गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर ग्रामीणों से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करने की अपील की। विधायक ने कहा कि मानव जीवन में वृक्ष बहुत उपयोगी हैं। वृक्षों से ही हमें शुद्ध हवा मिलता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना प्रत्येक वर्ष अवश्य करना चाहिए। विधायक ने चौपाल कार्यक्रमों में जन समस्याएं सुनने के बाद कहा कि सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। अन्यथा दोषी अधिकारियों और कर्मचारि

गंगा और शहर तभी स्वच्छ कर सकेगे जब हमारी सोच एक होगी:-दुकानजी

चित्र
प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) शहर प्रयागराज के साथ नगर निगम के सफाई कर्मचारी गंगा के घाटों के किनारे दूर दराज से बह कर आ रही जल कुम्भी जो घाटो के किनारे लग रही जिससे भक्तों को नहाने मे परेशानी दिक्कत हो रही उस जल कुम्भी को भी हटाना और संस्थाओं द्वारा घाटो पर समय समय पर स्वच्छता अभियान कर इकट्ठा हुए कूड़े को उठा कर यथा स्थान पहुचाना जिससे सभी घाट साफ़ स्वच्छ बना रहे साथ ही कुछ लोग रात के समय अपने घर के कुडे को घाट के आसपास फेकने से जो गन्दगी उसे उठाने के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक करतें रहते हैं बरसात को देखते हुए जगह-जगह से नाले नालियों में कचरे जाम की स्थिति कर देते हैं।                                      दुकानजी उसे भी सफाई करना जिससे हमारा शहर गली मोहल्ले घाट साफ़ स्वच्छ बना रहे साथ ही लोगों को कहते आप अपने घर का कुडा करकट अपने घर के दो डस्टबिन में रखे उसे ईधर उधर न फेके सुबह गाडी आने पर ही उसमे डाले और अब आपके सुविधा के लिये सूखा कुडा गिला कुडा की गाड़ी और ट्राली रिक्सा आपके दरवाजे सिटि बजा कर कुछ ले रही है आप उसे दे जिससे न आपके आसपास गन्दगी नहीं फैलेगी वही नगर निगम के स्वच्छता ब

कोरोना की तीसरी लहर से सामान्य लोगों के लिये सिर्फ शंख ही सहारा होगा:- दुकानजी

चित्र
प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) जैसा अनुमान लगाया जा रहा है तीसरी लहर का डेल्टा प्लस का घबड़ाना नहीं है अपने मे कोई तनाव नहीं लाना सिर्फ़ डट कर सामना करना है और सासन प्रसासन डाक्टर के दिये गये सलाह निर्देशों का पालन करे लेकिन अपने को मजबूत बनाये और जो असमर्थ हो रहे लोगों के लिये जैसे सामान्य परिवार के लिए जो अपने परिवार बच्चे जिनके बिमार होने पर बडे ईलाज नहीं करवा सकते। वे अभी से ईस पर ध्यान देकर सोचे और एक बार के कुछ खर्चे पर शंख खरीद कर सुबह दोपहर शाम सिर्फ 5 बार बजाये और अपने फेफड़े हार्ट शरिर के कुछ और बीमारी को ठीक कर सकते हैं सिर्फ शंख बजाने से ये ईमिनिटी बढाने मे मदद करता है और शरिर स्वस्थ बना रहता है आओ शंख बजाये बिमारी भगाये

दिव्यांगों के पास खुद चलकर गये उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्या, अधिकारियों को निर्देश समस्याओं का किया जाएं त्वरित निदान

चित्र
  विभिन्न जनपदों से आये तमाम लोगों की शिकायतों को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु अधिकारियों को दिये निर्देश लखनऊ़ (स्वतंत्र प्रयाग) उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने- 7 कालीदास मार्ग स्थित आवास (कैम्प कार्यालय) पर लगभग 3 दर्जन जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी से बात की। जनता दर्शन में बुजुर्ग, महिलाएं, पुरूष एवं दिव्यांग सहित 2 सैकड़ा से अधिक लोगों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्यायें बतायी। बतायी गयी समस्याओं में मुख्य रूप से आवास, राशन न मिलना, अवैध कब्जा, पेंशन, ऋणमाफी, नौकरी, मारपीट, राजस्व अधिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास, सड़कों, शादी हेतु सहायता, जमीनी विवाद, चिकित्सा सहायता आदि थीं। जनता दर्शन में आए दिव्यांगों से उपमुख्यमंत्री ने स्वयं आगे बढ़कर उनके पास जाकर उनकी समस्याएं सुनी तथा त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निदेर्शित किया। आवास पर आये मरीजों के ईलाज हेतु उपमुख्यमंत्री ने आर्थिक स

डीआईजी/एसएसपी से पत्रकार का मकान गिराने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग

चित्र
  नैनी/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) यमुनापार में फर्जी रजिस्ट्री कराने के बाद बुल्डोजर से मकान गिराने, घरेलू सामान लूटने, मकान का ईंटा मलबा जबरना उठा ले जाने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर भुक्तभोगी ने 28 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को पत्र भेजा है।  एसएसपी को भेजे गये पत्र में शिकायकर्ता वरिष्ठ पत्रकार विनय मिश्र ने कहा है कि मुकदमें मे नामजद भरत लाल विश्वकर्मा, बी0के0 यादव व अन्य अभियुक्तों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किये जाने से इनके अपराधिक हौसले बढ़ते जा रहे है। मुख्य अभियुक्त बीके यादव झोले में बम लेकर शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। दिनांक 27.जून की रात इसके गुर्गाें ने शिकायतकर्ता के ऊपर जानलेवा हमले की कोशिश की।   पत्रकार विनय मिश्र के मकान को बुल्डोजर से गिराने, घर का सामान लूटने, जबरन सामान उठा ले जाने वाले अभियुक्त खुलेआम घूम रहे है। इन अपराधियों ने वादी का जीना दुश्वार कर दिया है। पत्र में कहा गया है कि इसके पूर्व फर्जी रजिस्ट्री को लेकर जिस व्यक्ति के खिलाफ सन् 2007 में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसने मुकदमा दर्ज होते ही यह मकान भरत ला

कड़ा ब्लॉक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान व कोविड वैक्सीन को लेकर प्रधानों के साथ कि गयी बैठक

चित्र
  सिराथू /कौशाम्बी (स्वंतत्र प्रयाग) जिले में एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक क्लस्टर अप्रोच अभियान चलाया जाएगा। सोमवार को विकास खण्ड कड़ा के ब्लॉक सभागार में ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व सचिवों के साथ एक बैठक की गयी बैठक में एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एव दस्तक क्लस्टर अप्रोच व कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सचिवों व ग्राम प्रधानों को जरूरी जानकारी देते हुए अभियान को सफल बनाने को कहा गया ।    बैठक में मौजूद यूनिसेफ की बीएमसी हिना खान ने ग्राम प्रधानों को संचारी रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जरूरी जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एव गांव में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगो को ज्यादा से ज्यादा कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने को कहा । बैठक में ग्राम प्रधान अंकित मिश्रा , बीरेंद्र सिंह , रामनरेश पटेल , चंद्रशेखर विश्वकर्मा , अनिल चौरसिया , मो हनीफ व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश मौर्य , मो अवैश , मेवालाल सहित दर्जनों ग्राम प्रधान एव प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

बालकमऊ कोटेदार के जेठ पर ग्रामीणों ने लगाया अभद्रता , घटतौली व मनमानी का आरोप

चित्र
  जिलाधिकारी से की शिकायत कर कार्यवाही की मांग सिराथू/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सिराथू ब्लॉक क्षेत्र के बालकमऊ गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कौशाम्बी को दिए गए शिकायती पत्र के हवाले से गांव के कोटेदार व उसके जेठ पर दबंगई व राशनकार्ड धारकों से अभद्रता , मूल्य से अधिक रुपये में राशन देने सहित घटतौली का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कौशाम्बी से प्रकरण की जांच कर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है । विकास खण्ड सिराथू के दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कौशाम्बी सुजीत कुमार को शिकायती पत्र देकर गांव के कोटेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के कोटे संचालन कोटेदार जेठ करता है ग्रामीणों ने कोटेदार व उसके जेठ पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को बताया कि राशनकार्ड धारकों के साथ अभद्रता कर प्रति यूनिट राशन में अधिक मूल्य लेता है साथ ही घटतौली कर जब राशनकार्ड धारक विरोध करते है तो गाली गलौच करते हुए राशनकार्ड कटवाने की धमकी देते है एव मनमानी से राशन की दुकान खोलता है ग्रामीणों ने कई बार कोटेदार की शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई बालकमऊ गांव की शिवकली , सुमित्रा देवी , रामप्रसाद ,

महिला ने लगाया गांव के प्रधान व पट्टीदार पर दीवार गिराने का आरोप

चित्र
  टेढ़ीमोड/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सैनी कोतवाली क्षेत्र के पथरावा का मजरा खोजवापुर गांव की रीना देवी पत्नी राकेश यादव ने उपजिलाधिकारी सिराथू व थानाध्यक्ष सैनी को शिकायती पत्र देकर गांव के प्रधान सहित पट्टीदारों पर आरोप लगाते हुए बताया कि पट्टीदारों से जमीन के मामले को लेकर विवाद चल रहा था जिसका फ़ैसला प्रधान की मौजूदगी में हो गया था फैसले के बाद रीना देवी अपने मकान के सामने दीवार बनाने लगी दीवार लगभग दस फिट के करीब उठ भी गयी रीना देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार की सुबह ग्राम प्रधान व पट्टीदार दर्जनों लोगों के साथ मिलकर बनी दीवार को गिराने लगे रीना देवी के विरोध करने पर दबंग महिला को गाली गलौच करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए इस दौरान दबंगो ने महिला की पूरी दीवार गिरा दिया पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी सिराथू व थानाध्यक्ष सैनी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।

सिराथू में केबल ब्लास्ट होने से ट्रांसफार्मर में लगी आग

चित्र
  सिराथू/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सिराथू कस्बे के धाता रोड में लगा ट्रांसफार्मर की केबल ब्लास्ट होने से ट्रांसफार्मर में आग लग गयी जिसकी सूचना कस्बेवासियों ने जेई व विभाग के अन्य जिम्मेदारों को दी ट्रांसफार्मर में आग लगने से कस्बे की विद्युत सफ्लाई ठप हो गयी ।  सिराथू कस्बे के धाता रोड में 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है सोमवार की दोपहर अचानक ट्रांसफार्मर की केबल ब्लास्ट होने की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लग गयी इस दौरान कस्बे की विद्युत सफ्लाई पूरी तरह बाधित हो गयी कस्बेवासियों ने जिसकी सूचना जेई व विभाग के अधिकारियों को दी जहां विभाग के संविदा कर्मी तो मौके पर पहुच गए है वही जेई घण्टो बाद भी मौके पर नही पहुचे जिससे कस्बेवासियों में आक्रोश है ।

जहरीले जंतु के डसने से वृद्ध महिला की मौत

चित्र
  उदिहिंन/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सदर कोतवाली क्षेत्र के नारा गांव में खेत की ओर गई महिला को जहरीले जंतु ने डस लिया जिसमें इलाज के लिए ले जाते समय महिला की मौत हो गई। वृद्धा की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया ।  सदर कोतवाली क्षेत्र के नारा गांव निवासी सुनैना पत्नी धनपत 65 वर्ष सोमवार को खेतों की ओर मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी इस दौरान मेड पर रहे किसी जहरीले जंतु ने महिला के पैर मे डस लिया। जिसके बाद वह खेत में बेहोश होकर गिर गई। लोगों ने देखा तो मामले की सूचना घरवालों को दी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।