संदेश

Featured Post

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

चित्र
मुकेश मिश्र/सुरेन्द्र पांडेय लालापुर( स्वतंत्र प्रयाग ) प्रयागराज विकासखंड शंकरगढ़ के अंतर्गत ग्रामीण आंचल में रमणीय पहाड़ियों के सुंदर शिखर के बीचो बीच विराजमान लालापुर में सन् 1954 मे स्थापित प्राचीन विद्यालय श्री हरि शंकर पाण्डेय कालेज के द्वारा , समाजिक सरोकार में सम्मानित पदों को सुशोभित कर चुके पुरा छात्रों को आज विंध्य गौरव ख्याति प्रदान किया गया। प्रबन्धक करुणा निधान पांडे,व उप प्रबंधक सूर्य निधान पांडे,ने सभी अतिथियों  का अभ्यर्थना किया। वहीं पर समारोह में विंध्य क्षेत्र के कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में रीवां नरेश राजा पुष्पराज सिंह रहे। अन्य अतिथियों में रीवां से राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल, प्रयागराज से पूर्व सांसद कु रेवती रमण सिंह, मैहर से लगातार 4 बार निर्वाचित जनप्रिय विधायक श्री नारायण त्रिपाठी, पुरा छात्र पूर्व आई जी सीपी सिंह, प्रयागराज वर्तमान सांसद डा.रीता बहुगुणा जोशी के पति इं.पी सी जोशी, पुरा छात्र डा.राममुनि पाण्डेय पूर्व विभागाध्यक्ष एडीसी प्रयागराज ,पुराछा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

चित्र
  प्रयागराज  (स्वतंत्र प्रयाग) विकास खण्ड जसरा के समीप जसरा- दौना मार्ग पर स्थित शिव मंदिर के नजदीक बंजर खेत(झाड़ियों) के बीच में पाया गया 22 वर्षीय युवक का शव से क्षेत्र में एकबार पुनः सनसनी फ़ैल गई, वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मौके पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से शव की शिनाख्त हुई। शव की शिनाख्त के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों व अन्य लोगों ने इस जघन्य आपराधिक हत्या से क्षुब्ध होकर परिजनों व क्षेत्रीय लोगों में भारी जन  आक्रोश के कारण जमकर किया हंगामा। बता दें कि घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव के समीप स्थित प्राचीन श्री कैलाश धाम मंदिर के 300 मीटर दक्षिण स्थित सरपताही की है। जहां पर सुबह 11:00 बजे ग्रामीणों के द्वारा शव देखे जाने की सूचना जब पुलिस को दी, तो मौके पर पहुंचे घूरपुर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के निगरानी में शव की शिनाख्त कराई गई। जिसमें मृतक की पहचान वहां पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा श्वेतांष मिश्र पुत्र शैलेंश मिश्र निवासी ग्राम भीटा के रूप में की गई। बेटे का शव पाए जाने की सूचना पर रोते बिलखते मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा जहां हंगाम

विजयी भारत (अखंड भारत) ने मौहार ग्राम में कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने का लिया संकल्प

चित्र
 सतना ( स्वतंत्र प्रयाग ) विजयी भारत ( अखंड भारत ) संगठन की टीम द्वारा रोल मॉडल बनाए गए ग्राम मौहार जिला सतना में एक दिवसीय दौरा किया गया, कार्यक्रम के दौरान मौहार ग्राम सभा में स्थित अशासकीय चंद्रशेखर आदिवासी विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया, तथा संगठन के द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया, इस विद्यालय में क्षेत्र के पिछड़े और आदिवासी वर्ग के लगभग 100 बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त करते हैं  वहां बच्चों के लिए आवास सुविधा भी निशुल्क है , बच्चों के भोजन की भी निशुल्क व्यवस्था समय समय पर शासन द्वारा है, चंद्रशेखर आदिवासी विद्यालय के संचालक सुरेश सिंह बघेल जी विजयी भारत संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता है , उन्हीं के प्रयास से आज  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय जी एवं संगठन की टीम ने उस आवासीय विद्यालय का मुआयना किया और ग्राम मौहार को आदर्श ग्राम बनाने के लिए चुना है ।  मौहार ग्राम में कुटीर एवं लघु उद्योग लगाने के लिए संबंधित क्षेत्र में क्या-क्या खनिज पदार्थ उपलब्ध है, और किस फसल की खेती वहां अधिकांश मात्रा में होती है,  की जानकारी ली गई,

विजयी भारत (अखंड भारत) की एक दिवसीय अहम बैठक संपन्न

चित्र
सतना (स्वतंत्र प्रयाग) विजयी भारत (अखंड भारत) संगठन की एक दिवसीय अहम बैठक आज मध्यप्रदेश के सतना जिले में ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में विजयी भारत (अखंड भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय देवसेना ने भी भाग लिया ।  इस बैठक में संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए,बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर विभिन्न मुद्दों पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की रणनीति पर गहन मंथन के उपरांत एक रूपरेखा बनाई गई। संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए अनुशासन समिति का गठन करने का प्रस्ताव पास किया गया, अनुशासन समिति में देश के विभिन्न प्रदेशों के प्रमुख संगठन पदाधिकारी शामिल किए जाएंगे, संगठन को लंबे समय तक चलाने के लिए अनुशासन का पालन करना जरूरी होता है, इसी को ध्यान में रखते हुए संगठन अनुशासन समिति बनाकर संकल्पों को पूरा करने का कार्य अनुशासन समिति करेगा। बैठक में संगठन का विस्तार देश के हर प्रदेश में करने के लिए विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधियों को कार्य सौंपा जाएगा । साथ ही साथ संगठन से जुड़े कार्यों तथा आगामी दिनों की कार्य योजना पर अहम चर्चा भी हुई। विजयी भारत ने आ

स्वतंत्र प्रयाग पीडीएफ फाइल

चित्र
 स्वतंत्र प्रयाग पीडीएफ फाइल

देश में सत्ता परिवर्तन नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए जिम्मेदारी उठाए ,सामाजिक संगठन एवं भूतपूर्व सैनिक-: सुबेदार वीर सिंह चौहान

चित्र
सतना ( स्वतंत्र प्रयाग ) सामाजिक संगठन विजयी भारत के बैनर तले देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए सामाजिक कार्यकर्ता, भूतपूर्व सैनिक एवं सामाजिक चिंतकों ने सतना के एक होटल में भारतीय आम जनमानस को होने वाली समस्याओं व गिरते हुए राजनीतिक स्तर एवं लोकतंत्र के स्तंभों पर चिंतन किया। देश में विभिन्न पार्टियों के गिरते हुए राजनैतिक स्तर को लेकर चिंतन किया गया चिंतन के उपरांत निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर एक संस्था का गठन किया जाना जनहित में जरूरी है जो देश के आम जनता की समस्याओं को समाधान की तरफ ले जाने का कार्य करें जिसके उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और विजय भारत अखंड भारत के बैनर तले कार्य करने की सहमति बनी साथ ही नई संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  ब्रिगेडियर डॉ देवेंद्र सिंह ने देश के वर्तमान हालात परिवेश पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्था के तीन स्तंभ  क्या आज अपना-अपना काम सही-सही कर रहे हैं? ये सब काम तो कर रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उनके काम-काज में कोई बुनियादी कमी आ गई है कि या तो एक स्तंभ का

छात्रा के मर्डर से क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश

चित्र
प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज के बघाड़ा डेलीकेसी लाज में रह रही ग्राम नेदुला की  B.A. द्वितीय वर्ष ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज की छात्रा के मर्डर से क्षेत्रवासियों में भारी जनाक्रोश एवं मेडिकल पैनल बनाकर महिला डाक्टर के निगरानी में शव का पोस्टमार्टम करने के लिए अंडे। बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी की बात प्रशासन ने मानकर अपराधियों को जल्द से जल्द  गिरफ्तार कर पीड़ित के परिवार को न्याय दिलाने की बात की है।  वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्तमान सचिव संजय तिवारी ने आज कर्नलगंज थाने पहुंचकर थाने का घेराव किया और एसपी सिटी सीओ से मिलकर बघाड़ा मे किराए का कमरा लेकर अध्ययन कर रही ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज की BA द्वितीय वर्ष छात्रा की संदिग्धावस्था में मृत्यु हो गई, जो कि प्रतापपुर विधानसभा के नेदुला की निवासी थी , छात्रा का संदिग्ध परिस्थिति में मर्डर कर दिए जाने पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए  तिवारी ने बताया कि अधिकारियों ने मृतक के परिजन के साथ पूरा न्याय दिलाने और अपराधी को कठोर से कठोर सजा दिलाने में कानून आड़े नहीं आएगा ऐसा आश्वासन दिया गया। उन्हों