डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्य ने मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना की ,की शुरुआत
लखनऊ:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पदम भूषण मेजर ध्यानचंद विजय पथ का शिलान्यास कर जहाँ खेलों का सम्मान किया जा रहा है, वहीं खेल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन व प्रोत्साहन को बढ़ावा दिया जा रहा है। मौर्य ने आज राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में देश व प्रदेश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के घरों तक सड़कें बनवाने व मरम्मत कराये जाने की अभिनव योजना का शुभारम्भ किया। लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित विश्वेश्रैया हाल में कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों के 19 खिलाड़ियों के घरों तक बनाए जाने वाली/मरम्मत किये जाने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। सम्बन्धित खिलाड़ियों के जिलों में भी वेबिनार के जरिये कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें खिलाड़ी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भविष्य में इसी तरह खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेगें। इस तरह के आयोजनों से खेलों के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलेगी और उनका उत्साहवर्धन भी होगा। आज जिन खिलाड़ियों