संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्य ने मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना की ,की शुरुआत

चित्र
लखनऊ:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पदम भूषण मेजर ध्यानचंद विजय पथ का शिलान्यास कर जहाँ खेलों का सम्मान किया जा रहा है, वहीं खेल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन व प्रोत्साहन को बढ़ावा दिया जा रहा है। मौर्य ने आज राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में देश व प्रदेश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के घरों तक सड़कें बनवाने व मरम्मत कराये जाने की अभिनव योजना का शुभारम्भ किया। लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित विश्वेश्रैया हाल में कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों के 19 खिलाड़ियों के घरों तक बनाए जाने वाली/मरम्मत किये जाने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। सम्बन्धित खिलाड़ियों के जिलों में भी वेबिनार के जरिये कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें खिलाड़ी व  जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।     केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भविष्य में इसी तरह खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेगें। इस तरह के आयोजनों से खेलों के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलेगी और उनका उत्साहवर्धन भी होगा। आज जिन खिलाड़ियों

मेजर ध्यानचंद विश्व में शताब्दी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: दिनेश तिवारी

  प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): भारतीय शताब्दी के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी एवं हॉकी के जादूगर स्व0 मेजर ध्यानचंद जी का जन्म 29 अगस्त 1905 को प्रयागराज (तत्कालीन इलाहाबाद) में हुआ था। राजपूत परिवार में जन्में ध्यानचंद रूपसिंह नाम के हॉकी खिलाड़ी के बड़े भाई थे। उनके पिता समेश्वर सिंह ब्रिटिश इंडियन आर्मी में थे और आर्मी के लिए हॉकी खेलते थे। ध्यानचंद के एक और भाई का नाम मूलसिंह था। उनके पिता के बार बार होने वाले स्थानांतरण के चलते ध्यानचंद को कक्षा छह के बाद पढाई छोड़नी पड़ी। उनका परिवार आखिर में उत्तरप्रदेश के झांसी में ही बस गया। भारतीय खेल हॉकी के भूतपूर्व सफलतम खिलाडी एवं कप्तान थे। उन्हें भारत एवं विश्व हॉकी के क्षेत्र में विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाडियों में शुमार थे। वे 3 बार ओलंपिक के स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे हैं, जिनमें सन 1928 का एम्सटर्डम ओलंपिक, सन 1932 का का लॉस एंजेल्स ओलंपिक एवं सन 1936 का बर्लिन ओलंपिक शामिल है। मेजर ध्यानचंद जी के बाल्यकाल में खिलाड़ीपन के कोई विशेष लक्षण दिखाई नहीं देते थे।उन्हें हॉकी के खेल की अदभुद प्रतिभा जन्मजात नहीं थी

12 वर्षो से कुंवारे नौजवानों के अरमानों पर पानी फेर रहा बाढ़, फिर भी सरकारी महकमा मौन

चित्र
फर्रुखाबाद(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज)21शदी में भी भारत में आज भी एक ऐसा गांव जहां पर हर तरफ कुंआरे ही कुंआरे हैं। उस पर इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दूसरे गांव के लोग इस गांव में अपनी बेटियों की शादी करने से घबराते हैं। पिछले छह साल में यहां किसी कुंआरे के सिर पर विवाह का मौर नहीं बंधा। अब सोच रहे है कि ऐसा क्यों हो रहा है। पर पीछे की वजह जानकर चौंक जाएंगें। कटरी के 17 गांव ऐसे हैं जहां शादियों का ग्राफ साल दर साल कम हो रहा है। लोग यहां अपनी बेटियों को ब्याहने से कन्नी काटते हैं। ऐसे में इन गांवों में कुंआरों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले छह साल में यहां किसी कुंआरे के सिर पर विवाह का मौर नहीं बंधा। घर के बड़े-बूढ़े लड़कियों के तो संबंध तय कर आते हैं पर कोई अपनी लड़की का संबंध यहां जोड़ने नहीं आता। कुंआरों के अरमानों पर पानी फेर रही ये :- कमालगंज, अमृतपुर, शमसाबाद ब्लाक के कटरी के गांव समैचीपुर, सुतिहार, गंगलई, साधो सराय, हरसिंगपुर ऐसे गांव हैं जो बाढ़ से हर साल तबाह होते हैं और बाढ़ के बाद फिर बसते हैं। उजड़ना और बसना उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। बरबादी का यह आलम कुंआरों के अरमानों

थाना शंकरगढ़ में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, नही निकलेगा मोहर्रम का जुलूस

      शंकरगढ़/ प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): शंकरगढ़ थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर उप जिलाधिकारी बारा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई।      गणेश चतुर्थी व मोहर्रम के त्यौहार एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए बैठक में तय हुआ कि न तो गणेश प्रतिमा सजाई जाएगी न ही मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। उपजिलाधिकारी बारा गौरव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार कोविड 19 महामारी को देखते हुए कोई भी त्यौहार केवल शांति पूर्वक मनाया जाएगा। आप लोगों से निवेदन है कि यह त्यौहार आप अपने घर में मनाए। क्षेत्राधिकारी बारा रामप्रकाश दोहरे ने कहा कि आप का जीवन बहुमूल्य इस लिए अगामी त्यौहार अगली बार मनाएं क्योंकि इस महामारी में लोग बहुत परेशान हैं। प्रशासन की गाइडलाइन का सभी को पालन करना है। बैठक में थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ राजेश उपाध्याय, उप निरीक्षक रमेश कुमार, उप निरीक्षक रामप्रवेश , उप निरीक्षक उमाशंकर मसूरिया दीन वर्मा, सोमनाथ वर्मा, मोहम्मद सलीम,वारिस,अरुण सिंह, सद्दाम, रशीद, मोहिबुल्लाह, जय केसरवानी, सोनू तिवारी ,अ

मोहर्रम पर न तो जुलूस निकले और न ही सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ इकट्ठा हो-जिलाधिकारी

  प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम सभागार में मोहर्रम की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान स्थिति कोविड-19 के दृष्टिगत संक्रमण को रोकने के लिए जो भी त्यौहार मनाये जा रहे है, चाहे किसी भी धर्म से जुड़े है, बहुत ही शान्तिपूर्ण ढंग से घर पर ही मनाये जा रहे है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शासन के निर्देश है कि कोई भी जुलूस या मेला आदि का आयोजन नहीं किया जायेगा और न ही सामूहिक कार्यक्रम ही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईद, बकरीद आदि त्यौहारों पर आप सभी के द्वारा प्रशासन का जो सहयोग दिया गया है। उसके लिए धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि जो भी हमारी परम्परा रही हैं, वे इस वातावरण में सही नहीं बैठ रही है। आज हम सब को ज्यादा सर्तकता और सावधानी बरतने की जरूरत है। हम लोगो को समझना होगा कि कोविड-19 से कैसे उभरना है, उसपर ज्यादा ध्यान देना होगा। जिलाधिकारी ने सभी धर्मगुरूओं से कहा कि जिम्मेदारी के साथ और मानवता को ध्यान में रखते हुए त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ क्षेत्रों मे

लालापुर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

  लालापुर/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): लालापुर थाने में तैनात पिआरबी 112 के सिपाही मुजीब खान की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आने से पूरे थाना परिषर में हड़कंप मच गया। मुजीब खान ने जसरा सीएचसी में अपना टेस्ट कराया जहाँ उनकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया, साथ ही थाना को पूरी तरह से सील कर सभी को क्वारनटाइन कर दिया गया। वही क्षेत्र के ही गिधार गांव में में बब्लू पांडेय व ओठगी गांव में पीयूष तिवारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है, साथ ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

व्यापारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

  प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): मुठ्ठीगंज थाना क्षेत्र के राजाबारा के हाता मोहल्ले में बुधवार दोपहर एक युवा व्यापारी ने घर अंदर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के लिए भेज दिया। मुट्ठीगंज के राजाबारा के हाता निवासी प्रशांत कुमार केशरवानी उर्फ मिक्की उम्र( 34) पुत्र बाबूलाल केशरवानी दो भाइयों में छोटा था।अविवाहित मिक्की लक्ष्मण मार्केट में मोबाइल की दुकान चलाता था। बताया जा रहा है की बुधवार दोपहर को वह घर बाहर बच्चों से बातचीत कर रहा था, कुछ देर बाद वह घर गया और कमरे के अंदर जा कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिवार वालो ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई के लिए भेज दिया, पुलिस का कहना है कि उसने आत्महत्या क्यो किया, इस संबंध में कोई जानकारी नही है।  

विजली विभाग के टी जी 2 मनोज मौर्य के ऊपर ग्रामीण ने लगाया आरोप

  लालापुर/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़), लालापुर क्षेत्र में बिजली विभाग के मनमानी रवैये से लालापुर क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हैं, मंगलवार को बिजली विभाग के एसडीओ संजीव कुमार श्रीवास्तव, जेई आशीष कुमार, व संविदा कर्मचारी लालापुर में बिजली उपभोक्ताओं को सर्वे के नाम पर तार काट लिया। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो एसडीओ ने अभद्रता से बात की।लालापुर के ग्रामीणों ने बताया कि कई बार आधार कार्ड व फोटो जमा किया गया लेकिन आज तक बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया और जिसके घर पर मीटर लगा है आज तक उसको कनेक्शन नहीं किया गया है । इस लापरवाही से सारे उपभोक्ता परेशान हैं केवल बार बार तार काट लिया जाता है और परेशान किया जाता है।लालापुर पावर हाउस में क्षेत्र के ग्रामीणों कनेक्शन के लिए अपना अपना कागज जमा किया लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं दिया गया। क्षेत्र की बिजली व्यवस्था इन दिनों बहुत खराब चल रही है,चारों तरफ टूटे हुए तार लगे हुये हैं आये दिन हादसा होता रहता है।लालापुर गांव के ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारी मनोज मौर्या के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले कनेक्शन के नाम पर कई लोगों से 500 रुपए लिया

सहकारी समितियों में खाद नदारद प्राइवेट दुकानदारों की चाँदी

  करछना/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़), ब्लॉक करछना में सहकारिता विभाग की ओर से संचालित अधिकांश साधन सहकारी समितियों में इन दिनों यूरिया उर्वरक का टोटा बरकरार रहने से समितियों की गोदामे खाली पड़ी हुई है।  जिससे स्थानीय किसान लोग यूरिया उर्वरक के लिए हलाकान हैं। जबकि इन दिनों धान की फसलों में यूरिया उर्वरक के छिड़काव की सख्त आवश्यकता है । किसानों के मुताबिक समय से छिड़काव न होनें पर इसका प्रतिकूल असर पैदावार पर भी पड़ेगा।वही समितियों में यूरिया उर्वरक का अभाव होनें से किसान लोग प्राइवेट दुकानों से गुणवत्ता विहीन व ऊँचे दामों में यूरिया उर्वरक खरीदनें के लिए मजबूर हैं। साधन सहकारी समिति पथरहिया के सचिव भगवत प्रसाद पाण्डेय व साधन सहकारी समिति रोकड़ी के सचिव शिव नायक सिंह ने बताया कि समितियों में खाद इन दिनों नहीं है । समितियों से खाद नदारद रहने से प्राइवेट दुकानदारों की इन दिनों चाँदी भी कट रही है। वहीं कृषि विभाग की अनदेखी के प्रति लोगों में नाराजगी भी जाहिर है । लोगों ने सहकारिता विभाग समेत कृषि विभाग के जिम्मेदार उच्चाधिकारियों से समितियों में शीघ्र खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की

महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करती गुलाबी गैंग ने चलाया सदस्यता अभियान

चित्र
फतेहपुर,(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): अशोथर समाज में ब्याप्त उत्पीड़न,अत्याचार,भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक नें कमर कसली है अपना लक्ष्य को पूरा करने के लिए गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की महिलाएं किसी न किसी तरीके से गरीब असहाय जनता की मदद करने के लिए कुछ न कुछ अपने सफल अंदाज में समाज सेवा के लिए ततपर्य रहती हैं। कभी किसी उत्पीड़न का शिकार हुई महिला की मदद तो कभी खस्ताहाल सड़क के निर्माण हेतु संघर्ष तो कभी महिला सुरक्षा,रोजगार व पात्रों को सरकारी लाभ दिलाने हेतु संघर्ष,एवं महिलाओं एवं बेटियों को सक्षम बनाने हेतु"गुलाबी स्वयं सुरक्षा की पहल को बढ़ावा देने का काम करते नजर आई हैं। कार्यक्रम में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल व उनकी अन्य साथी सदस्यों नें ग्राम - जोगिन डेरा, मजरे - गढ़ी (ब्लाक-असोथर) पहुँच कर महिलाओं की समस्या जानी हेमलता पटेल नें ग्राम की महिलाओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया व अन्याय के खिलाफ निडर होकर संघर्ष हेतु जागरूक किया। जिससे प्रभावित होकर महिलाओं नें संगठन में शामिल होकर समाज के लिए कुछ अच्छा करने की तीव्र इच्छा जाहिर की सा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं किया गया ध्वजारोहण

  लालापुर/ प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़), 15 अगस्त को लालापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ध्वजारोहण नहीं किया गया।शनिवार को हर जगह ध्वजारोहण किया गया लेकिन लालापुर स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट दिनेश कुमार सिंह न तो ध्वजारोहण किया और नही किसी को करने दिया। इस संबंध में वार्ड बाय सांवरे लाल शुक्ला ने बताया कि फार्मासिस्ट दिनेश कुमार सिंह मना किया था कि तुम चतुर्थ क्लास के कर्मचारी हो इसलिए तुम ध्वजारोहण नहीं करना इसलिए अस्पताल में न तो डॉक्टर है और न ही फार्मासिस्ट मौजूद थे। इसलिए ध्वजारोहण नहीं किया गया।इस संबंध अधीक्षक डॉ०शैलेंद्र सिंह ने कहा कि अगर स्वास्थ्य केंद्र में ध्वजारोहण नहीं किया गया तो यह गलत है,इसकी जांच की जाएगी।  

नवाज पढ़ कर घर जा रहे शिक्षक को डंफर ने कुचला, मौके पर मौत

चित्र
  जसरा /प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़) : मस्जिद से नमाज पढ़कर के घर जा रहे शिक्षक को पीछे से तेज गति से आ रही डंफर ने टक्कर मारा। शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक को गांव वालों ने टोल प्लाजा पर पकड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।          अमरेहा गांव निवासी शकील अहमद पुत्र मुन्ने जोकि लोहगरा गांव में प्राथमिक पाठशाला में बतौर शिक्षक कार्यरत थे आज वह अपने घर अमरेहा से बूंदावा मंडी समिति के सामने स्थित मस्जिद में शाम को नमाज पढ़ने गए थे । नमाज पढ़ कर के वह कुछ देर दोस्तों के साथ बैठे थे इसी बीच में रात 8:00 बजे उनके घर से फोन गया कि फोन घर पहुंचा दीजिए लड़के को ऑनलाइन पढ़ाई करनी है । फोन आते ही वह जल्दी जल्दी घर की ओर जा रहे थे की मंडी समिति के गेट के सामने पीछे से तेज गति अनियंत्रित डंपर ने सीधे उनको टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई । भागते हुए डंपर को गांव वालों ने टोल प्लाजा पर पकड़ कर के पुलिस के हवाले कर दिया।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बारिश के कहर ने गरीब परिवार को किया बेघर

  लालापुर/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): लालापुर क्षेत्र के ओझापट्टी (मानपुर) में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया की एक गरीब परिवार घर से बेघर हो गया। जानकारी के अनुसार इंद्रपाल पुत्र रामकिशोर निवासी ओझापट्टी का बुधवार को भारी बारिश की चलते मकान गिर गया जिससे गरीब परिवार बेघर हो गया। इंद्रपाल व उसकी पत्नी अपने दो बेटा और दो बेटियों के साथ बिना घर के खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। लॉकडाउन व कोरोना वायरस महामारी के चलते गरीब परिवारों का बुरा हाल है, शासन प्रशासन के तरफ से कोई भी मदद नही मिल रही है। इंद्रपाल ने बताया कि लॉक डाउन के चलते कोई काम धाम भी नही मिल रहा है, परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कत होती है, किसी तरह गुजारा हो रहा था कि बारिश के कारण घर भी गिर गया । अब तो वही हाल है "रहने को घर नही सारा जहाँ हमारा"।

कार्यदायी संस्थाओं द्वारा स्वयं अपने स्तर से परिवहन प्रपत्रो के ऑनलाइन सत्यापन हेतु विकसित किया गया माड्यूल

चित्र
 लखनऊ:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़), सचिव ,उत्तर प्रदेश शासन, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, डॉ० रोशन जैकब ने बताया की कार्यदायी संस्थाओं को आपूर्तित उप खनिजों पर देय रॉयल्टी के भुगतान की प्रक्रिया का नये सिरे से निर्धारण किया गया है ।   कार्यदाई संस्थाओं द्वारा स्वयं अपने स्तर से परिवहन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन हेतु भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश के पोर्टल upmines.upsc.gov.in पर माड्यूल विकसित किया गया है।    उन्होंने बताया कि पूर्व में कार्यदायी संस्थाओं में प्रयुक्त उप खनिजों के संबंध में ठेकेदारों द्वारा प्रस्तुत परिवहन प्रपत्रों का सत्यापन कार्यदायी संस्था द्वारा उस जनपद के खान अधिकारी / खान निरीक्षक से कराए जाने के निर्देश दिए गए थे, इस प्रक्रिया में कार्यदायी विभाग को खनिज विभाग पर निर्भर रहना पड़ता है और इस प्रक्रिया में अधिक समय लगता है, जिसके दृष्टिगत यह माड्यूल विकसित किया गया है।    निर्धारित संशोधित प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए डॉ० रोशन जैकब ने बताया कि कार्यदायी विभाग के विभागाध्यक्ष को लॉगइन पासवर्ड भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा और कार्यदाय

उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की ,दी शुभकामनाएं

चित्र
लखनऊः (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़), उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जन्माष्टमी की पुनीत व पावन त्योहार पर देश व प्रदेशवासियों को अपनी मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है।    अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि भगवान श्री कृष्ण के गीता में दिए गए उपदेश उनके आदर्श ,उनके कर्मयोग का ज्ञान आज ही भी प्रासंगिक हैं ।भगवान श्रीकृष्ण का पूरा जीवन ही एक संदेश है। हम सबको उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए ।   उन्होंने देश व प्रदेश वासियों से अपील की है कि सभी लोग प्रेम ,सौहार्द व आपसी भाईचारे की भावना और हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी का त्यौहार मनाए ,लेकिन कोरोना के दृष्टिगत कोई सामूहिक आयोजन न करें और निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में मिले 5,130 रिकार्ड नए मरीज 48,998 एक्टिव मामले

चित्र
लखनऊ: (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़), उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोरोना के नए मामलों ने रिकार्ड तोड़ दिया है इस दौरान संक्रमण के कुल 5,130 मामले सामने आए, जो अभी तक की सर्वाधिक संख्या है इससे स्वास्थ्य महकमे के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।    प्रदेश के अपर मुख्य सचिव-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 48,998 हो गई है अब तक 80,589 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं वहीं अब तक 2,176 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।   सोमवार को 1,01,039 कोरोना नमूनों की हुई जांच अपर मुख्य सचिव-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में सोमवार को कुल 1,01,039 कोरोना नमूनों की जांच की गई।   इनमें 60,542 एंटीजन टेस्ट और अन्य जांच आरटीपीसीआर व ट्रूनैट के जरिए की गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल जांच का आंकड़ा 33 लाख पार कर गया है और 33,14,435 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्

सुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

चित्र
  नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): एक्टर सुशांत सिंह की खुदकुशी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में यह तय करेगा कि बिहार में दर्ज एफआईआर को मुंबई को ट्रांसफर किया जाए या नहीं सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को 13 अगस्त तक संक्षिप्त लिखित दलीलें दाखिल करने का निर्देश दिया।   सुनवाई शुरू होते ही कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती के वकील श्याम दीवान से पूछा कि आपने खुद याचिका में कहा कि आप सीबीआई जांच चाहते हैं क्या यह सही है? दीवान ने कहा कि हां लेकिन हम निष्पक्ष जांच चाहते हैं जिस तरह से जांच सीबीआई को दी गई, उस पर हमें शक है पहले मामला मुंबई पुलिस को दिया जाए फिर बाद में तय हो।   बिहार सरकार की ओर से वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि 25 जून को अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई। तब भी मुंबई पुलिस ने एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की फिर भी दुर्घटना में मौत की जांच क्यों चलती रही मुंबई पुलिस बस बयान क्यों दर्ज करती रही मामले में इकलौती एफआईआर पटना पुलिस की है ऐसा लगता है।   कि मुंबई पुलिस पर मामले को ढंकने के लिए दबाव है जांच के लिए की गई बिहार की टीम को जबरन क्वारंटाइ

मूर्ति के बहाने ब्राह्मण वोट पर राजनैतिक दलों की नजर क्या है वोट बैंक की सियासत

  लखनऊ:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही 2022 में हों लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से जाति और धर्म के सहारे वोटों को सहेजना शुरू कर दिया है ताजा मामला में परशुराम की मूर्ति को लेकर है इस मामले को लेकर ब्राह्मण वोट बैंक पर सपा और बसपा की कवायद तेज हो गई है।   प्रदेश में करीब 12 से 14 प्रतिशत ब्राह्मण वोट है विकास दुबे के एनकांउटर के बाद से उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण उत्पीड़न का मुद्दा तेजी के साथ उठने लगा था सबसे पहले कांग्रेस की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद इस जाति के सहानुभूति वोट बटोरने की कोशिश में दिखे। बसपा मुखिया मायावती भी पहले ही अपने 2007 के सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले को दोहराने के लिए ब्राह्मण भाईचारे कमेटी को सक्रिय करने का फैसला कर लिया था वैसे विपक्षी दलों की मुस्लिम वोटों पर भी बराबर नजरें लगी हुई हैं।   इसी बीच सपा ने ब्राह्मण वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने का शिगूफा छोड़ दिया फिर क्या था, बसपा सुप्रीमो सपा से भी बड़ी परशुराम की मूर्ति लगाने की बात करने लगीं उन्होंने सपा के मूर्ति लगाने पर विरोध भी ज

नोडल अधिकारी ने कोविड 19 की जांच की सैम्पलिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने के दिये निर्देश

चित्र
प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़), नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 शासन श्री सुधीर गर्ग ने सोमवार की देर शाम को संगम सभागार मेें कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। उन्होंने समीक्षा के दौरान सैम्पलिंग की प्रगति की जानकारी ली। मोबाइल टीमों के द्वारा कस्बों में भी रैण्डम जांच करायी जाय तथा जो भी मरीज अस्पतालों में एडमिट किये गये है, उनकी अच्छी तरह देखभाल करने के साथ ही अच्छी से अच्छी व्यवस्था सुलभ करायी जाये।  इसके साथ ही जिस भी व्यक्ति में अगर कोरोना के लक्षण प्रतीत हो रहे है, वे अपनी जांच अवश्य कराये, जांच से डरने की जरूरत नहीं है। मेडिकल टीमों को निर्देशित करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि आप जितनी जल्दी एटेंड करेंगे, उतनी ही जल्दी इलाज की प्रक्रिया में लाया जा सकेगा, जिससे कि दूसरा व्यक्ति प्रभावित नहीं होगा।  उन्होंने मेडिकल टीमों के बारे में जानकारी लेते हुए उनको किन-किन स्थानों पर लगाया गया है कि भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मेडिकल टीमों की तैनाती वाले स्थानों की प्रगति के बारे में जानकारी ली, जिसपर जिलाधिकारी ने विस्तार से जानकारी दी।  नोडल अधिक

डीजल की बढ़ती कीमतों से किसान व ट्रक मालिक भुखमरी की कगार पर

  प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग), किसान व ट्रक मालिक डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हो गये है, डीजल लगातार 25 दिनों से बढ़ रहा है आज 72 रुपये के पार पहुच गया है। किसान और ट्रक मालिक बेहाल है।सरकार अपने इनकम में मस्त है। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से ट्रक मालिक एवम किसान डीजल की बढ़ती कीमत से काफी परेशान है। ट्रक मालिको का कहना है कि हमारे ट्रक का भाड़ा नही बढ़ रहा है, डीजल की कीमत दिनो दिन इजाफा होता जा रहा है।इस कोरोना महामारी में लॉक डाउन होने से तीन माह की क़िस्त टूट गयी है। वही पर प्राइवेट बैंक ट्रक मालिको से 36 प्रतिशत वार्षिक की रेट से ब्याज ले रहे है जो क़िस्त जमा नही हुई है।दूसरी तरफ सरकार ने डीजल का रेट इतना बढ़ा दिया है कि ट्रक व्यापार नष्ट होता नजर आ रहा है। इसके साथ किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है डीजल की बढ़ी कीमत से खेती की लागत बढ़ गयी है जब कि फसल तैयार होने पर सरकार हमारे फसल का रेट निर्धारित करती है।          किसान व ट्रक मालिको ने सरकार से डीजल की कीमत पर अंकुश लगाने की मांग किया है।अन्यथा ट्रक मालिक व किसान मिलकर चक्का जाम हड़ताल करेंगे।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोविड-19 के बारे मे की समीक्षा बैठक की

चित्र
लखनऊ:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस के सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी के द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए की गयी व्यवस्थाओं एवं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में जांच के लिए कुल 12 सेंटर बनाये गये है, इसके साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जांच की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मोबाइल टीम के द्वारा बड़े-बड़े गांवों एवं कस्बों में जांच की कार्यवाही की जाये, जिससे कि अधिक से अधिक लोगो का परीक्षण हो सके और कोरोना के लक्षण वालें मरीजों को चिन्हित कर उनकी जांच करते हुए पाॅजीटिव पाये जाने वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराये, जिससे कि संक्रमण को अधिक से अधिक रोका जा सके। उन्होंने कहा

उत्तर प्रदेश में जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुये सड़कों का बिछाया जा रहा है जाल: केशव प्रसाद मौर्य

चित्र
  सड़कों के निर्माण से निवेश के खुलेंगे नये द्वार   निर्माण कार्यों से भारी संख्या में श्रमिकों को मिल रहा है रोजगार   लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़), उत्तर प्रदेश के  उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि उ0प्र0 में भारी संख्या में सड़कों व पुलों का निर्माण कराया जा रहा है। इससे प्रदेश की आम जनता को आवागमन में सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही किसानों को अपने उत्पादों को मण्डियों में ले जाने तथा व्यापारिक व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को भी आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। यही नहीं बेहतर सड़कों के निर्माण से ग्रामीण स्तर तक निवेशकर्ताओं को फायदा होगा।  मौर्य ने बताया लाॅकडाउन के दौरान कार्य रूक गये थे, जिन्हे अप्रैल माह के अन्तिम सप्ताह से निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत तेजी से प्रारम्भ कराया गया और इस समय लोक निर्माण विभाग के 14923 कार्य चल रहे हैं, जिनकी लागत 195 करोड़ 98 लाख 46 हजार है और इन कार्यों पर 1 लाख 17 हजार 708 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। इसी प्रकार राज्य सेतु निगम के 200 कार्य चल रहे हैं, जिनकी लागत 66 करोड़ 56 लाख 85 हजार है और इन कार्यों में 3894 श्रमिक कार्य कर रहे हैं तथा राजकीय न

केरल के कालीकट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान दुर्घटना ग्रस्त,191 यात्री थे सवार- अभी तक 11लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई

चित्र
केरल (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज न्यूज): दुबई से 191 लोगों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान शुक्रवार को शाम केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट कारीपुर एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में विमान के दो हिस्से हो गए।  सूत्रों के हवाले से खबर में पता चला है कि अभी तक 11लोगों को इस हादसे में मारे जानी की पुष्टि हो रही है,बताया जाता है कि विमान में 191 यात्री सवार थे और प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था। शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा। फिलहाल मृतकों और घायलों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।  राज्यसभा सांसद केजे अल्फांसे के मुताबिक पायलट की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं। जानकारी के अनुसार यह हादसा बारिश की वजह से रनवे गीला होने के चलते हुआ। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है। राहत और बचाव कार्य जारी   बता दें कि कोझिकोड का हवाई अड्डा भौगोलिक रूप से टेबल टॉप है, मतलब हवाई पट्ट

इतालवी मरीन मामलें पर सर्वोच्च न्यायालय ने दिया केन्द्र सरकार को झटका, केस को बंद करने की याचिका से पहले पीड़ित परिवार की भी सुनेंगे:- सु्प्रीम कोर्ट

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज)केरल में इटली के मरीन द्वारा दो मछुआरों की हत्या के मामले पर शुक्रवार को शीर्ष अदालत ने फिलहाल केंद्र सरकार की केस को बंद करने की अर्जी पर आदेश जारी करने से इनकार कर दिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एस ए बोबडे ने कहा कि पीडित परिवारों को सुने बिना कोई आदेश जारी नहीं करेंगे। सीजेआई ने कहा, 'पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा मिलना चाहिए। साथ ही न्यायालय ने केंद्र से कहा कि वह इतालवी मरीन मामले को बंद करने के अनुरोध संबंधी अपनी याचिका में पीड़ितों के परिजन को पक्षकार बनाकर ताजा याचिका दायर करे।   उच्चतम न्यायालय ने कहा कि इतालवी मरीनों के हाथों जान गंवाने वाले मछुआरों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए । वहीं केंद्र ने न्यायालय को बताया कि इटली ने हमें आश्वासन दिया है कि वह भारतीय मछुआरों की जान लेने के आरोपी मरीनों पर मुकदमा चलाएगा ।   सुप्रीम कोर्ट ने इटली की ओर से पेश वकील से कहा कि उन्हें पर्याप्त मुआवजा देना होगा। वकील ने कहा - वाजिब मुआवजा दिया जाएगा। इस पर सीजेआई ने कहा- 'वाजिब नहीं पर्याप्त मुआवजा।'   इसके साथ ही सुप्रीम कोर

Covid 19अस्पताल में आग, 8 कोरोना मरीजों की दर्दनाक मौत, PMO ने किया मुआवजे का ऐलान

चित्र
अहमदाबाद (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): गुजरात के अहमदाबाद में आज तड़के 3 बजे एक निजी अस्पताल में आग लग जाने से तीन महिलाओं समेत 8 कोरोना मरीज़ों की दर्दनाक मौत हो गई। उप मुख्यमंत्री सह स्वस्थ मंत्री नितिन पटेल ने बताया कि नवरंगपुरा इलाक़े में स्थित श्रेय अस्पताल के आइसीयू वार्ड में तड़के लगभग 3 बजे आग लग गई। इसे कोरोना के उपचार के लिए सरकार ने नामित किया था।   इस घटना में वहां इलाज के लिए भर्ती 8 कोरोना मरीज़ों की मौत हो गई। आग बुझाने का प्रयास करते हुए अस्पताल के एक पर चिकित्सा कर्मी घायल भी हो गया। आग लगने के कारणों तथा सम्पूर्ण घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पटेल ने बताया की प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार आग आइसीयू में किसी उपकरण में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। अस्पताल प्रशासन पर दमकल कर्मियों को देर से बुलाने का आरोप है। जांच के लिए गठित कमिटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।वहीं आग को क़ाबू कर लिया गया है और बाक़ी के 41 मरीज़ों को सरकारी एसवीपी अस्पताल में भेज दिया गया है। अस्पताल में क़रीब 50 कोरोना मरीज़ भर्ती थे। सभी कोरोना पीड़ित बताए गए हैं। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद शंकरगढ़ में हुई कोरोना की जांच ,कानूनगो सहित 25 लोग कोरोना पॉजिटिव

  शंकरगढ़/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग), शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमितों की जांच की गई जिसमें बारा के कानूनगो प्राची गुप्ता तथा उनके ड्राइवर सहित 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए । बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में आज कोरोना मरीजो की जांच की गई जिसमें बारां तहसील की कानूनगो प्राची केसरवानी तथा उनके ड्राइवर सुनील तथा शंकरगढ़ थाने के एक पुलिस कर्मी राजेश यादव सहित सदर बाजार शंकरगढ़ के पिंकी परमार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।  जिससे शंकरगढ़ सहित क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है यही नही तहसील की कानूनगो के साथ साथ क्षेत्र के 25 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से ग्रामीण क्षेत्र में दहसत का माहौल है।  इसी तरह घूरपुर थाना क्षेत्र के जे पी सीमेंट फैक्टरी में लगभग आधा दर्जन लोग संक्रमित पाए गए है।  फैक्टरी में काम करने वाले कांटी गांव के एक युवक को संक्रमित पाए जाने पर कांटी गांव को सील किया जा चुका है, अब कोरोना के संक्रमितों की संख्या ग्रामीण क्षेत्र में भी ज्यादा बढ़ने से लोगो मे भय व्याप्त है।  

शासन प्रसाशन की उपेक्षा का शिकार है बाणासुर की तपोस्थली

चित्र
  भगवान राम ने वनगमन के समय की थी ऋषियों की पूजा     लालापुर/ प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग), प्रयागराज से दक्षिण पश्चिम की सीमा से सटे गांव बरहा कोटरा की पहाड़ी पर भगवान शिव का मंदिर है, इसे देवताओं की साधना स्थली माना जाता है। मान्यता है कि बाणासुर की माँ बरहा के नाम पर गांव का नाम बरहा कोटरा पड़ा। पुरातत्व विभाग ने यहाँ एक बोर्ड लगाकर कोरम पूरा कर लिया,किसी भी अधिकारी ने इस ओर कभी भी ध्यान नहीं दिया। प्रख्यात शिव मंदिर के ध्वंसावशेष यहाँ पर बिखरे पड़े दिखाई देते हैं। बाणासुर के दुर्ग के पास बने बाँध के ध्वंसावशेषों को पुरातत्व विभाग सिंधु घाटी की सभ्यता के समकालीन बताते हैं। ऐसी मान्यता है कि बाणासुर ने इस पहाड़ी पर तपस्या की थी। पहाड़ी पर आदिकाल के मानव निर्मित शैल चित्रो के साथ ही बौद्ध मूर्तियों के भग्नावशेष भी देखने योग्य हैं। इस पौराणिक स्थल पर आज भी दो प्राकृतिक गुफाएं हैं, एक गुफा में पाँच अद्वितीय शिवलिंग विराजमान हैं। इस गुफा में शिवलिंग को स्पर्श करती अविरल जल धारा बहती रहती है जबकि दूसरी गुफा को बंद कर दिया गया है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि ऋषियन धाम में पाताल नरेश बाणासुर के अ

रामजन्मभूमि शिलान्यास पर समाजसेवियों ने किया दीपोत्सव

चित्र
लालापुर/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग),रामजन्मभूमि के शिलान्यास पर लालापुर क्षेत्र के समाजसेवियों ने बुधवार को दीपोत्सव कार्यक्रम किया।भाजपा जिला प्रतिनिधि शंकर लाल पाण्डेय अध्यक्ष ने लालापुर चौराहे पर और अध्यक्ष वन्दना सिंह घर पर ही 101 दीपक जलाकर अयोध्या में शिलान्यास की खुशी जाहिर की। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में सालों के संघर्ष बाद भव्य राममंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रतिनिधि शंकरलाल पाण्डेय और अध्यक्ष वन्दना सिंह ने कहा कि राम जन्मभूमि में मंदिर के शिलान्यास के ऐतिहासिक क्षण में भारत वर्ष का प्रत्येक नागरिक अत्यंत गौरव महसूस कर रहा है। इस अवसर पर नागरिकों ने मंदिरों में दीपक जलाकर उत्साह मनाया। नागरिकों ने कहा अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि 500 सौ वर्ष गौरव का वह क्षण अब हम सभी के समक्ष है। इस ऐतिहासिक सुअवसर का साक्षी पूरा विश्व बना।इस मौके पर भारतीय जनकल्याण परिषद के अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, हरीलाल पाण्डेय, सुरेंद्र प्रसाद पाण्डेय, दीपचंद्र शुक्ला, विजय कुमार पाण्डेय सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं रामजानक

गौशालाओं के निर्माण के बाद भी आवारा घूम रहे पशु बने किसानों के लिए मुसीबत

  शंकरगढ़ / प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), विकासखंड शंकरगढ़ के कई ग्राम सभाओं में गौशाला निर्माण की स्वीकृति मिली थी। अधिकतर ग्राम सभाओं में इसका निर्माण भी हुआ, आंकड़ों के मुताबिक गौशालाओं में पशुओं के रहने खाने का इंतजाम भी किया गया , लेकिन विडंबना है कि आज भी शाम ढलते ही बहुतायत मात्रा में पशु या तो सड़कों पर या तो खेतों में देखे जाते हैं । जिससे राहगीरों सहित किसानों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोवंश आश्रय स्थल की जमीनी हकीकत क्या है यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन देखने में आ रहा है की भारी तादाद में गोवंश आश्रय स्थल निर्माण के बाद भी शंकरगढ़ के राम भवन चौराहा, सेन नगर ,कपारी मोड़, रानीगंज, शिवराजपुर ,लाइनपार, बेनीपुर, निराला नगर, कपारी मोड़, मिश्रपुरवा, कटरा, आम गोंदर आदि जगहों पर भारी संख्या में पशु सड़क पर खड़े और घूमते हुए नजर आते हैं जो राहगीरों समेत किसानों के लिए मुसीबत बने हैं। कपारी के किसान मुन्नालाल ने बताया कि हम लोग धान तो बो लिए हैं लेकिन पशुओं से इतने परेशान हैं कि लगता है कि खेत छोड़ दें। गोबरा हेवार के किसान अशोक का कहना है कि

राम प्रेम हैं, कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते :-राहुल गांधी

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं। वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं। राम प्रेम हैं, वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते। राहुल ने कहा राम प्रेम हैं, कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते 'राम करुणा हैं, वे क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते''राम न्याय हैं, वे अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते'  राहुल गांधी ने बुधवार को अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर ट्वीट में लिखा, 'मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं। वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं। राम प्रेम हैं, वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते। राम करुणा हैं, वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते। राम न्याय हैं, वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते। अयोध्या में भूमि पूजन के वक्त राहुल गांधी का यह ट्वीट सामने आया है। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

कांग्रेस को राम के पास लाने के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के पदचिन्हों पर - प्रियंका गांधी 

चित्र
प्रयागराज/लखनऊ(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज) इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के पद चिन्हों पर चलकर प्रियंका गांधी कांग्रेस को राम के पास वापस ले जाना चाहती हैं। इसीलिए जब एक तरफ पार्टी के कई नेता अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की आधारशिला रखने वाले कार्यक्रम के मुहूर्त समय और आयोजन के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं, प्रियंका ने संघ परिवार के जय श्रीराम को जय सियाराम में बदलने की कोशिश शुरू कर दी है। प्रियंका उत्तर प्रदेश के सियासी रण में अयोध्या और राम की अहमियत समझती हैं।  वह यूपीए सरकार वाली कांग्रेसी धर्मनिरपेक्षता को इंदिरा और राजीव वाली सर्वधर्म समभाव की सोच में बदलना चाहती हैं। उन्होंने जता दिया है कि इसके लिए उन्हें न राम से परहेज है न राम मंदिर से और न ही अयोध्या से। लेकिन वह संघ परिवार के आक्रामक नारे जय श्रीराम के उद्घोष की जगह सदियों से जन-जन में प्रचलित जय सियाराम की राम जोहार को कांग्रेस की पहचान बनाना चाहती हैं। मंगलवार की सुबह यानी आधारशिला समारोह से ठीक एक दिन पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया- सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनबद्धता, दीनबंधु राम नाम का सार है। राम सबमें हैं, रा

सियावर रामचंद्र की जय' के उदघोष के साथ शुरू किया भाषण - पीएम मोदी

चित्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन कर दिया है।   भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने आज देश को अयोध्या नगरी से अपने भाषण से संबोधित किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले अपने भाषण में 'जय श्रीराम' के नारे लगाए। अयोध्या( स्वतंत्र प्रयाग न्यूज ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव रख दी है। भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी फिर देश व वहां पर विराजमान संत महात्माओं को  संबोधित किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले अपने भाषण में 'सियावर रामचंद्र की जय' के नारे लगाए और उसके बाद अपना भाषण शुरू किया। पीएम मोदी ने राम भक्तों को इस पवित्र अवसर पर बधाई भी दीं। पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर का भूमि पूजन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। सदियों का इंतजार खत्म हो रहा है. पूरा देश रोमांचित है। पीएम मोदी ने कहा, ''आज श्रीराम का यह जयघोष सिर्फ सिया-राम की धरती में ही नहीं सुनाई दे रहा, इसकी गूंज पूरे विश्व में है। सभी देशवासियों को, विश्व में फैले करोड़ों राम भक्तों को आज के इस सुअवसर पर कोटि-कोटि बधाई।"उन्होंने कहा, ''ये मेरा सौभाग्य

प्रधानमंत्री मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा अवध नगरी

चित्र
मोदी ने मंदिर की नींव खोदने के लिए चांदी के फावड़े का इस्तेमाल किया। पीएम मोदी ने नींव की ईंट पर सीमेंट लगाने के लिए चांदी की कन्नी का भी प्रयोग किया। अयोध्या( स्वतंत्र प्रयाग न्यूज ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव रख दी है। पीएम मोदी ने मंदिर की नींव खोदने के लिए चांदी के फावड़े का इस्तेमाल किया। इस दौरान पीएम मोदी ने नींव की ईंट पर सीमेंट लगाने के लिए चांदी की कन्नी का इस्तेमाल किया। रामलला को हरे और भगवा रंग के वस्त्र पहनाए गए हैं। रामलला के वस्त्र मखमल के कपड़े से बने हैं। इन वस्त्रों पर 9 तरह के रत्नों को लगाया गया है। पीएम मोदी के भूमि पूजन करने के साथ ही पूरा देश 'जय श्रीराम' के नारों से गूंज उठा। पीएम मोदी ने इससे पहले रामलला के दर्शन किए और उनके चरणों में लेटकर शीश नवाया। इसके बाद पीएम मोदी ने पंडाल में बैठकर भूमि पूजन किया। इस दौरान सभी मौजूद पंडित भूमि पूजन के लिए मंत्र उचारण करते रहे। पीएम मोदी के साथ इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और राम मंदिर ट्रस्

भारतीय परिधान धोती-कुर्ता पहनकर राम जन्मभूमि पूजन के लिए अयोध्या आगमन हुआ प्रधानमंत्री मोदी

चित्र
नईदिल्ली( स्वतंत्र प्रयाग न्यूज ) पीएम मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या के लिए आज सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर रवाना हुए और तय कार्यक्रम के अनुसार 11 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंचे। यहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। बता दें कि वह आज सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर एयर इंडिया के विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे. वहां से हेलिकॉप्टर की मदद से अयोध्या पहुंचे। आज के कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी खास धोती कुर्ता पहने नजर आए। उन्होंने भगवा रंग का कुर्ता और धोती पहनी है और इसकी तस्वीर PMO द्वारा शेयर की गई। तीन घंटे अयोध्या में रहेंगे पीएम   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के लिए कुल 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे। मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी पर पूजा करेंगे। दरअसल, माना जाता है कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद के बिना भगवान राम का कोई काम शुरू नहीं किया जाता है। इस वजह से पीएम मोदी पहले हनुमान भगवान की पूजा करेंगे और उसके बाद भूमि पूजन के लिए जाएंगे। भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे राम जन्मभूमि पर

राम जन्मभूमि पूजन के अवसर पर आज पूरा देश आनंद में है-RSS प्रमुख मोहन भागवत

चित्र
अयोध्या(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव रख दी है। पीएम मोदी के भूमि पूजन करने के साथ ही पूरा देश 'जय श्रीराम' के नारों से गूंज उठा। पीएम मोदी के साथ इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास भी बैठे रहे। भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद अब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि मंदिर बनाने के लिए कई लोगों ने बलिदान दिया। आज उनके बलिदान के कारण राम मंदिर बनने जा रहा है। आज हमारा संकल्प पूरा हुआ। मोहन भागवत ने कहा, ''आज हमें तीस साल की मेहनत का फल मिला है। मंदिर निर्माण के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया। आज हमारा संकल्प पूरा हो गया है। अब अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनेगा.'' उन्होंने कहा, ''सदियों की आस पूरी होने पर आज पूरा देश आनंद में है.'' भागवत ने कहा, ''जिनका जो काम है वो करेंगे, अब हम सब लोगों को अपने मन की अयोध्या को सजाना सवांरना है। हिंदू धर्म सबकी उन्नती कर