केरल के कालीकट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान दुर्घटना ग्रस्त,191 यात्री थे सवार- अभी तक 11लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई


केरल (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज न्यूज): दुबई से 191 लोगों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान शुक्रवार को शाम केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट कारीपुर एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में विमान के दो हिस्से हो गए।


 सूत्रों के हवाले से खबर में पता चला है कि अभी तक 11लोगों को इस हादसे में मारे जानी की पुष्टि हो रही है,बताया जाता है कि विमान में 191 यात्री सवार थे और प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था। शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा। फिलहाल मृतकों और घायलों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 


राज्यसभा सांसद केजे अल्फांसे के मुताबिक पायलट की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं। जानकारी के अनुसार यह हादसा बारिश की वजह से रनवे गीला होने के चलते हुआ। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है। राहत और बचाव कार्य जारी


 


बता दें कि कोझिकोड का हवाई अड्डा भौगोलिक रूप से टेबल टॉप है, मतलब हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द खाई है। इसी कारण रनवे चूकने के बाद विमान फिसलकर खाई में जा गिरा। हादसे में अभी किसी यात्री के हताहत होने की जानकारी नहीं है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा