संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने, 25 वर्षीय बाइक सवार युवक को रौंदा हालत गंभीर

 बीकापुर(स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ अयोध्या:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मंगारी शुकलहिया के निकट स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आने से 25 वर्षीय बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल। बता दें कि गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस टीम के द्वारा सीएचसी बीकापुर लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।      मिली जानकारी के अनुसार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे मार्ग पर मंगारी शुकलहिया गांव के पास शुक्रवार को तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार प्रदीप कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र हरिप्रसाद निवासी बैतीकला थाना हैदरगंज गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही सड़क दुर्घटना की खबर मिली यूपी 112 पीआरबी 930 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को गाड़ी में लादकर बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ एक सड़क दुर्घटना में शिव प्रकाश उम्र 25 वर्ष पुत्र मंगरू, मंगरु उम्र 50 वर्ष पुत्र झिंगुरी निवासी रामनगर पिता-पुत्र घायल हो गए।

कल से बदल रही हैं आम आदमी से जुड़ी ये चीजें, न जानने पर होगा नुक्सान

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) - दिसंबर यानी कि कल से कई बदलाव होने वाले हैं जिससे आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। कल से कई फाइनेंशियल बदलाव होने जा रहे हैं। जिनके बारे में आपका जाना काफी जरूरी है। इसमें LIC, पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम, मोबाइल टैरिफ आदि से जुड़ी कई चीजें शामिल हैं। आइए जानते हैं कि कल से क्या-क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के लिए आधार लिंक करना जरूरी केंद्र सरकार ने पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम की किश्त पाने के लिए आधार नंबर को लिंक करवाने की अंतिम तारीख 30 नंवबर तय की है। अगर किसी ने इसे लिंक करवाने में देरी की तो उसके खाते में 6000 रुपए नहीं आएंगे। इसके लिए मोदी सरकार ने 30 नवंबर 2019 की तारीख तय की है। अगर आपने इस दौरान ऐसा नहीं किया तो खेती-किसानी के लिए 6000 रुपए की मदद नहीं मिलेगी। हालांकि, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, असम और मेघालय के किसानों को 31 मार्च 2020 तक यह मौका दिया गया है। टैरिफ प्लान के दाम बढ़ाने की तैयारी में टेलीकॉम कंपनियां कल से मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के लिए कॉलिंग (Vodafone, Idea, Airtel to increase tariffs 1 December) के साथ-

खाली पीली’ में आलिया भट्ट की तरह बोलती हुई नजर आएंगी अनन्या पांडे

चित्र
मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म 'खाली पीली' में फिल्म 'गली बॉय' में आलिया भट्ट के निभाये किरदार की तरह बोलती नजर आयेंगी।'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से डेब्यू करने वाली चंकी पांडे की पुत्री अनन्या पांडे फिल्म 'खाली पीली' की शूटिंग कर रही हैं जिसमें वह एकदम अलग अंदाज में नजर आएंगी। फिल्म में अनन्या मुंबई की एक लड़की की भूमका निभा रही हैं। इस फिल्म में अनन्या टपोरी लैंग्वेज बोलती दिखाई देंगी। फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर होंगे। अनन्या ने कहा, “फिल्म में मैं एक मुंबई की लड़की का किरदार निभा रही हूं और इसलिए मैं बम्बइया लैंग्वेज बोलती नजर आऊंगी। यह 'गली बॉय' में आलिया भट्ट की जैसी बोली होगी।” अनन्या पांडे ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं आलिया की तरह अच्छी तरह से ऐसे बोल सकती हूं या नहीं लेकिन मैं उनकी तरह बोलने की पूरी कोशिश करूंगी। फिल्म 'पति पत्नी और वो' में मैं दिल्ली की लड़की की तरह बोलती नजर आऊंगी। मुझे खुशी है कि मैं फिल्मों में अलग-अलग तरह से बोलने की कोशिश कर रही हूं। जैसे ही कोई व्यक्ति अलग तरह

सर्दियों में किसी कारण ट्रेन लेट होने पर रेलवे भेजेगा संदेश, पर रिजर्वेशन के समय करना होगा ये काम 

चित्र
 आगरा (स्वतंत्र प्रयाग): सर्दियों में कोहरे के कारण ट्रेन लेट होने पर रेलवे ने यात्रियों के मोबाइल पर मैसेज भेजने की योजना बनाई है। ट्रेन के एक घंटे से अधिक देरी होने पर मोबाइल पर संदेश भेजकर यात्रियों को सूचित किया जाएगा।  आगरा रेल मंडल के पीआरओ एस.के. श्रीवास्तव ने बताया, "रेलवे यात्रियों की छोटी-बड़ी सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करता है। उसी कड़ी में यह भी है। ठंड का मौसम शुरू हो गया है। इस कारण ट्रेनों की आवाजाही में देरी हो जाती है। हालांकि इस बार रेलवे ने ट्रेन में देरी न हो, इसके लिए एंटी फॉग डिवाइस भी लगाया है। फिर भी ट्रेन के आने में अगर विलंब होता है तो यात्रियों को मोबाइल पर संदेश भेज कर सूचना दी जाएगी। इस पर कार्य किया जा रहा है। जल्द ही योजना साकार हो जाएगी।उन्होंने बताया कि, ट्रेन के एक घंटे से अधिक देर होने पर संदेश भेजा जाएगा। इसमें ट्रेन की लोकेशन और स्टेशन पर पहुंचने का संभावित समय भी अंकित किया जाएगा। श्रीवास्तव ने बताया, इस सुविधा का लाभ उसी को मिलेगा, जिसने ट्रेन में आरक्षण कराते समय अपना मोबाइल नम्बर अंकित किया होगा। इस नंबर को सिस्टम में फीड कर दिया जाएगा। इ

साथियान अंतिम-16 दौर में हारे विश्व कप मे

चित्र
 चेंग्दू (स्वतंत्र प्रयाग): भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी गनासेकरन साथियान आईटीटीएफ मेन्स वल्र्ड कप से बाहर हो गए हैं। साथियान को शनिवार को अंतिम-16 दौर के मुकाबले में जर्मनी के टीमो बुल से हार मिली। फ्रांस के साइमन गौझी और डेनमार्क के जोनाथन ग्रोथ को हराकर मुख्य दौर में जगह बनाने वाले साथियान को टीमो के हाथों 1-4 (11-7, 8-11, 5-11, 9-11, 8-11) से हार मिली। अपना पहला विश्व कप खेल रहे वर्ल्ड नम्बर- 30 साथियान जर्मन प्रतिद्वंद्वी की चुनौती का सामना नहीं कर सके और एकतरफा हार को मजबूर हुए। साथियान ने शानदार प्रदर्शन कर पहला गेम 11-7 से अपने नाम कर लिया था लेकिन बाद में वह लय से भटक गए और लगातार चार गेम गंवाकर मुकाबले से बाहर हो गए। साथियान के लिए हालांकि इस इवेंट में गौझी और जोनाथन के हराना बड़ी सफलता कही जा सकती है। वर्ल्ड नम्बर-12 गौझी और वर्ल्ड नम्बर-14 जोनाथन के खिलाफ साथियान इससे पहले कभी जीत नहीं हासिल कर सके थे।

46 वर्षीय लिएंडर पेस नेे जीता 44वां मुकाबला, भारत की पाक पर 3-0 की अजेय बढ़त

चित्र
 नूर सुल्तान (स्वतंत्र प्रयाग): भारत ने यहां के नेशनल टेनिस सेंटर में जारी डेविस कप के एशिया-ओसेनिया के पहले राउंड में तीसरा मुकाबला जीतते हुए पाकिस्तान पर 3-0 की अजेय बढ़त कायम कर ली है। भारत ने शुक्रवार को मुकाबलों के पहले दिन अपने दोनों एकल मुकाबले जीते थे और फिर शनिवार को भारत ने युगल टाई जीतकर एक लिहाज से यह मैच जीत लिया है। भारत के लिए शनिवार को जीवन नेदुनचेझियान और लिएंडर पेस (46) ने युगल मुकाबले में हुफैजा अब्दुल रहमान और शोएब मोहम्मद की जोड़ी को 6-1, 6-3 से हराया। यह मैच 53 मिनट चला।पेस इसके साथ डेविस कप इतिहास में 44वां युगल मैच जीता। वह डेविस कप इतिहास में सबसे सफल युगल खिलाड़ी हैं। बीते साल पेस ने चीन के खिलाफ हुए मुकाबले में जीत हासिल करते हुए अपना 43वां मैच जीता था। वह इसके साथ इटली के खिलाड़ी निकाला पिटरैंगेली से आगे निकल गए थे।इससे पहले, शुक्रवार को रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल ने अपने-अपने मुकाबले जीत भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी थी। रामकुमार ने 42 मिनट तक चले मैच में 17 साल के मोहम्मद शोएब को 6-0, 6-0 से आसान मात दी थी। वहीं सुमित ने हुफैजा मोहम्मद रहमान को 6-0, 6-2

हरियाणा बना ओवरऑल चैंपियन ,हरियाणा की महिला पहलवानों ने दिखाया दम

चित्र
जालंधर (स्वतंत्र प्रयाग)-पीएपी में आयोजित सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में शनिवार को हरियाणा की वुमेन रेसलर्सों ने अपना दम दिखाया और कई गोल्ड मैडल जीते। प्रतियोगिता में हरियाणा ने 215 अंक हासिल कर ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा कायम किया। वहीं रेलवे 196 अंक लेकर दूसरे तथा दिल्ली 107 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। इसमें ओलंपियन पहलवान विनेश फोगट, साक्षी मलिक, पूजा ढांडा, गुरशरनप्रीत कौर और नवजोत कौर जैसी अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। 50 किलो वर्ग में राजस्थान की शीतल पहले, हरियाणा की निर्मला दूसरे, दिल्ली की ममता एंव रेलवे की सीमा तीसरे स्थान पर रही। 53 किलो में हरियाणा की पिंकी पहले, हरियाणा की अंकुश दूसरे, चंडीगढ़ की ममता एवं पंजाब की मनप्रीत तीसरे स्थान पर रही। 55 किलो में रेलवे की विनेश फोगट ने पहला, हरियाणा की अंजू ने दूसरा, एमपी की रानी राणा एवं दिल्ली की बंटी तीसरे स्थान पर रही। 57 किलो में रेलवे की सरीता पहले, चंडीगढ़ की नीतू दूसरे, हरियाणा की मानसी एवं दिल्ली की सुषमा तीसरे स्थान पर रही। 59 किलो में हरियाणा की अंशू पहले, रेलवे की ललीत दूसरे, दिल्ली की रितू रानी एवं हर

दो दिन से पेट्रोल  और डीजल के दामों के भाव  फिलहाल स्थिर 

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन शनिवार को वृद्धि हुई जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते सप्ताह तकरीबन तीन डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में आगे थोड़ी नरमी की उम्मीद की जा सकती है। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में फिर पांच पैसे जबकि चेन्नई में छह पैसे प्रति लीटर लीटर की वृद्धि हुई है।इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.86 रुपये, 77.54 रुपये, 80.51 रुपये और 77.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है। हालांकि चारों महानगरों में डीजल की कीमत बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.78 रुपये, 68.19 रुपये, 69 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।   अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का फरवरी अनुबंध में शुक्रवार को बीते सत्र से 3.98 फीसदी लुढ़ककर 60.75 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह 22 नवंबर को ब्रेंट क्रूड का भाव 63.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद

अहमदाबाद में कटा अब तक का सबसे बड़ा चालान, कार मालिक को लगा 10 लाख का जुर्माना

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) - देश में बीते अगस्त महीने में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पुलिस और यातायात विभाग की तरफ से भारी भरकम जुर्माना वसूलने का सिलसिला जारी है। देश में अबतक का सबसे बड़ा चालान अहमदाबाद में काटा गया। यहां एक पोर्श 911 स्पोर्ट्स कार के मालिक पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 9.8 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अहमदाबाद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने वैध दस्तावेज और नंबर प्लेट नहीं होने के कारण यह जुर्माना लगाया है। इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जाती है। दरअसल गुजरात के अहमदाबाद के सिंधुभवन रोड पर पुलिस ने एक पोर्शे कार के मालिक से कार में नंबर प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के दस्तावेज नहीं होने के आरोप में 9 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना वूसल लिया।. नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा चालान माना जा रिहा है. रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ी मालिक ने ये पैसे बतौर जुर्माना चुका भी दिए हैं। जिस गाड़ी का पुलिस ने चालान काटा वो पोर्शे कंपनी की है जिसे बेहद लग्जरी माना जाता है। बाजार में इस गाड़ी की क

संगठित अपराध के खिलाफ सहयोग बढ़ाएंगे मेक्सिको, अमेरिका

चित्र
मेक्सिको सिटी (स्वतंत्र प्रयाग):रूस मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने कहा है कि उनके देश और अमेरिका के उच्च अधिकारी संगठित अपराध के खिलाफ जंग में सहयोग बढ़ाने के लिए एक बैठक करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एब्रार्ड ने शुक्रवार को कहा, "हम दोनों को साथ मिलकर काम करना है। बेहतर सहयोग, बेहतर परिणाम के लिए।" मेक्सिको अगले सप्ताह अटॉर्नी जनरल विलियम बार की अगुआई वाले एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करेगा।यह घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने मेक्सिको के ड्रग (नशीले पदार्थ) निर्माताओं को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित करने की योजना बनाई है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, अगर मेक्सिको के ड्रग निर्माता आतंकवादी संगठन घोषित कर दिए जाते हैं तो अमेरिका इन संगठनों की संपत्तियों को जब्त कर सकेगा और इनके सदस्यों और सहयोगियों को देश से निकाल सकेगा। ट्रंप मार्च से कहते आ रहे हैं कि वे मेक्सिको के ड्रग तस्कर गिरोहों को आतंकवादी संगठन घोषित करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। यह मुद्दा तब और ज्यादा उठ

नाइजीरिया सेना ने बोको हराम के 13 आतंकवादियों को मार गिराया

चित्र
अबुजा (स्वतंत्र प्रयाग): नाइजीरिया के उत्तरपूर्वी राज्य बोर्नो में सेना ने बोको हराम के 13 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।सेना के उत्तरपूर्वी क्षेत्र के प्रवक्ता एमिनु इलियासू के मुताबिक बोको हराम को आतंकवादियों के खिलाफ गुरुवार को नाइजीरियाई सेना और चादियान बल ने बोर्नो को दुगुरी द्वीप में अभियान चलाया । इलियासु ने कहा कि बोको हराम समूह द्वारा पीछे से सैनिकों की बंदरगाह की स्थिति को ओवरराइड करने के इरादे से चार बंदूक ट्रक लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में चार सैनिक घायल हुए हैं।उन्होंने कहा कि घायल सैनिकों का सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है। उल्लेखनीय है कि बोको हराम नाइजीरिया के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में करीब एक दशक से हमले करते रहा है।

करतारपुर कॉरीडोर खोलना हमारे आर्मी चीफ का सुझाव , भारत को होगा तगड़ा नुकसान : पाक मंत्री

चित्र
इस्लामाबाद (स्वतंत्र प्रयाग) : करतारपुर कॉरीडोर को लेकर पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने आज बयान देते हुए कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को खोले जाने का विचार पाक आर्मी चीफ बाजवा के दिमाग की उपज थी और इससे हमेशा भारत को नुकसान होगा। बाजवा ने भारत को ऐसे घाव दे दिए हैं जिसे हिंदुस्तान हमेशा याद रखेगा। शेख रशीद के मुताबिक करतारपुर कॉरिडोर को खोलकर जनरल बाजवा ने भारत को तगड़ी चोट दी है।  शेख रशीद का ये बयान भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के उस शक को और भी गहरा करता है जिन्होंने सदैव कहा है कि करतारपुर कॉरीडोर के रास्ते पाक खालिस्तानी आतंकियों को शह देने की फिराक में है।  रशीद ने भारतीय मीडिया पर आरोप लगाया कि उसने जनरल बाजवा के सेवा विस्तार को जानबूझकर बड़ा मुद्दा बनाया। पाक के रेल मंत्री ने माना कि इमरान सरकार को पाकिस्तान सेना का समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा, इमरान खान सरकार के अभी तीन साल बचे हैंडसेट और बाजवा को भी 6 महीने नहीं, बल्कि तीन साल का सेवा विस्तार मिला है। इसलिए हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। रेल मंत्री राशिद पहले भी अपने भारत विरोधी बयानों के लिए जाने जाते हैं और अपने बयानों

सरकार उर्वरक कम्पनियों के बकाये का भुगतान करे: एफएआई

चित्र
 नयी दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): फर्टिलाइजर एसोसिएशन आफ इंडिया ने उर्वरक क्षेत्र में नीतिगत बदलाव करने तथा उर्वरक कम्पनियों के बकाये राशि का भुगतान जल्द से जल्द करने की सरकार से मांग की है।एसोसिएशन के महासचिव सतीश चन्दर और अध्यक्ष के एस राजू ने कल रात यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूरिया की कीमतों में लम्बे समय से बदलाव नहीं किया गया है। जबकि कई प्रकार के लागत मूल्य में वृद्धि हो गयी है। उर्वरक की खपत लगातार बढ रही है और बढती हुई जनसंख्या के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्पादन बढाने की जरुरत है। यूरिया इकाइयों की लागत की पूर्ति 2002-03 के आकड़ों के आधर पर की जा रही है। यूरिया में 350 रुपये प्रति टन की वृद्धि की गयी है लेकिन पिछले पांच साल से इस राशि का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 25 उर्वरक कम्पनियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नवम्बर तक इन कम्पनियों का 33691 करोड़ रुपये बकाया है। प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण योजना के लागू होने के बाद सरकार ने सब्सिडी का भुगतान हर सप्ताह करने का आश्वासन दिया था लेकिन बजट की कमी के कारण यह वादा पूरा नहीं किया गया।

राष्ट्रपिता के हत्यारे काे देशभक्त बताने वाला बयान अति निंदनीय: सिंधिया

चित्र
 ग्वालियर (स्वतंत्र प्रयाग): मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताने वाला बयान निंदनीय है। सिंधिया ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि जिस व्यक्ति ने राष्ट्रपिता की हत्या की, उसका तो नाम तक लेना गलत है। लेकिन भाजपा के सांसद उसे देशभक्त बताते हैं। ऐसे कृत्य की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक सांसद पहले भी राष्ट्रपिता के हत्यारे को देशभक्त बता चुके हैं। अब दूसरे सांसद ने यह बात कही है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के समय वर्ष 2014 में भी भाजपा के एक सांसद ने गोडसे को देशभक्त कहा था, तो उन्होंने संसद में इसका विरोध किया था। फिर सरकार ने सांसद से माफी मांगने को कहा था। अब एक बार दूसरे सांसद ने यह बात कही है। यह तो प्रवृत्ति बन गयी है कि जो पार्टी अनुशासन की बात करती है, उसके सांसद अपने नेताओं या पार्टी की ही नहीं, देश के प्रति भी अनुशासनहीनता दिखा रहे हैं।

आतंकवाद और आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे पाकिस्तान : भारत- जापान

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) : भारत और जापान ने आतंकवाद को क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताते हुए पाकिस्तान से उसकी जमीन पर सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज यहां जापान के विदेश मंत्री टी मोतेगी और रक्षा मंत्री कोनो तारो के साथ टू प्लस टू डॉयलाग के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में आतंकवाद के बढते खतरे की कड़ी निंदा की और माना कि यह क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।  उन्होंने सभी देशों से आतंकवादी ढांचों और नेटवर्क को तहस नहस करने , उनकी फंडिंग पर रोक लगाने तथा आतंकवादियों की सीमा पार से घुसपैठ पर रोक लगाने को भी कहा। चारों मंत्रियों ने कहा कि सभी देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी जमीन का दूसरे देशों पर किसी भी तरह से आतंकवादी हमले करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाये। इस संदर्भ में उन्होंने पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क द्वारा क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे का उल्लेख किया और उससे इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने पाकिस्तान से वित्तीय कार्रवाई कार्य दल

एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल मे  यातायात जागरूकता माह के अन्तिम दिन के अवसर पर समापन समारोह का आयोजन

चित्र
उरई (स्वतंत्र प्रयाग)जालौन झाँसी रोड के बी0के0डी0 एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल उरई मे आयोजित  यातायात जागरूकता माह समापन समारोह का शुभारम्भ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवल मुख्य अतिथि श्री प्रमिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, जालौन, विशिष्ट अतिथि डा0 अवधेश सिंह, अपर पुलिस  अधीक्षक, जालौन ने किया ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी, जालौन, श्री प्रमिल कुमार सिंह द्वारा बच्चों को जागरुक करते हुये कहा कि बच्चे अपने परिवार को जागरूक करने के लिए अपने परिवार के सदस्यो को दुपहिया वाहन के लिए बर्थडे या अन्य कार्यक्रमों मे अपने परिवार के सदस्यों को हेलमेट गिफ्ट करे। यदि बच्चों के पास ड्राईवर लाइसेंस न होते हुए और वही पर स्टंट वाजी करते हुये गलत ठंग से गाडी चलते है जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती है। उन्होेंने बच्चों को स्वंय एवं आस पास लोगों को यातायात नियम पालन करने के लिये प्रेरित करे, उन्होंने कहा कि आप के प्रबंध निदेशक ई0 अजय इटौरिया के बारे में बताया गया कि विगत पाँच वर्षाें से लगातार नवम्वर माह में जागरुकता के कार्यक्रम में बड़ चढ़ कर सहयोग कर एक जिम्मेदार स्कूल प्रबंधक की भूमिका निभा रहे है। आपको

12 करोड़ साइबर ठगी का शिकार हुआ AIIMS, बैंक खातों से गायब हुए रुपये

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को ही इस बार साइबर ठगों ने निशाने पर ले लिया। साइबर अपराधियों ने चेक क्लोनिंग के जरिए अस्पताल के दो अलग-अलग बैंक खातों से करीब 12 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। इस घटना की जानकारी होते ही एम्स प्रशासन में हड़कंप मचा गया। सूत्रों के मुताबिक, जालसाजों द्वारा करोड़ों रुपये की चपत लगाए जाने के बाद इस घटना के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एम्स ने सूचित कर दिया है। AIIMS, बैंक खातों से गायब हुए 12 करोड़ रुपए ।घटना कुछ दिन पहले की ही बताई जाती है। पीड़ित एम्स प्रशासन और जांच कर रही दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा का कोई भी आला पुलिस अफसर फिलहाल इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है। उधर जिन खातों में सेंध लगी है, वे देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में बताए जाते हैं। संबंधित बैंक ने भी इस मामले में अपने स्तर पर आंतरिक जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक की जांच में बैंक के हाथ लगा कुछ भी नहीं है।दिल्ली पुलिस के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर शनिवार

पाक आतंकवाद के जरिए छद्म युद्ध छेड़ रहा है :-रक्षामंत्री राजनाथ

चित्र
पुणे (स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र के पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह से आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व के अलग-अलग मंचों पर पाकिस्तान का पर्दाफाश हुआ है और पाकिस्तान वैश्विक मंच पर अलग-थलग पड़ा है उसका बड़ा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री की कुशल कूटनीति को जाता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि आतंकवाद के माध्यम से हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान छद्म युद्ध में लिप्त है। मैं पूरी जिम्मेदारी से कहता है हूं कि पाकिस्तान यह छद्म युद्ध कभी नहीं जीत सकता। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आतंकवाद के मुद्दे पर वैश्विक जगत में पाकिस्तान का पर्दाफाश हुआ है और पूरी दुनिया में अलग-थलग किया गया है, इसका बड़ा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री की कुशल कूटनीति को जाता है। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान ने 'छद्म' युद्ध का जो रास्ता अख्तियार कर रखा है, वह एक दिन उसकी हार का कारण बनेगा।उन्होंने कहा, दुनिया का इतिहास हमें यह बताता और सिखाता है कि जो देश स

यूपी में दिल दहला देने वाली घटना, बेटे ने लाठियों से पीट-पीटकर की पिता की हत्या

चित्र
बांदा (स्वतंत्र प्रयाग): लखनऊ उत्तर प्रदेश में बांदा के बिसंडा इलाके में एक पिता ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने ही पिता को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला और एक भाई को घायल कर दिया।पुलिस ने आज यहां कहा कि बिसन्डी गांव में राम भवन यादव और उसके पिता शिवमंगल के बीच बंटवारे को लेकर कुछ विवाद था। शुक्रवार की रात आपसी विवाद बढ़ने पर रामभवन ने अपने पुत्र दिनेश के साथ मिलकर पिता शिवमंगल के ऊपर लाठियों से हमला कर घायल कर दिया। पिता को बचाने आये दूसरे पुत्र मुन्नू पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया। गम्भीर घायल दोनों पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिव मंगल की हालत चिंताजनक देख उसे कानपुर के लिए रेफर किया गया लेकिन आज सुबह रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस हत्या के आरोपी पिता-पुत्र की तलाश कर रही है।

 एनआईए ने मारे छापे, भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक सामान बरामद हुआ

चित्र
चेन्नई (स्वतंत्र प्रयाग)- इस साल मई में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दाइश मॉड्यूल द्वारा तमिलनाडु और केरल में कथित तौर पर साजिश रचने के एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को दो स्थानों पर छापे मारे। दिल्ली में एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी ने एनआईए की विशेष अदालत द्वारा जारी वारंट के आधार पर तमिलनाडु के तंजावुर जिले और तिरुचिरापल्ली शहर में दो स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारी ने कहा कि यह छापेमारी गिरफ्तार आरोपियों के दो सहयोगियों तंजावुर निवासी अलाउदीन और तिरुचिरापल्ली निवासी एस. सरफुदीन के घर की तलाशी ली गई।एजेंसी ने परिसर से कई दस्तावेजों के साथ दो लैपटॉप, छह मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, एक पेन ड्राइव, एक हार्ड डिस्क, एक मेमॉरी कार्ड, पांच सीडी/डीवीडी, एक कुल्हाड़ी जब्त की। इन सभी वस्तुओं को एनआईए की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा, डिजिटल डिवाइसों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। प्रवक्ता ने यह भी कहा, "गिरफ्तार आरोपियों के साथ किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल होने के अलावा आईएसआईएस/दाइश के उद्देश्यों को पूरा करने के उद

 न्यू इंडिया के निर्माण के लिए उठाएंगे और कदम : मोदी

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग)- लगातार गिरती विकास दर तथा औद्योगिक उत्पादन के कारण अर्थव्यवस्था में आयी सुस्ती के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के मूल मंत्र के साथ नये जोश से देश के लोगों के सशक्तिकरण और प्रगति के लिए काम करती रहेगी। केंद्र में राष्ट्रीय जनतात्रिक गठबंधन सरकार के दूसरे कार्यकाल के छह महीने पूरे होने पर मोदी ने आज टि्वट कर कहा, “पिछले छह महीने के दौरान हमने विकास, सामाजिक सशक्तिकरण और देश की एकता को मजबूत बनाने के लिए अनेक निर्णय किये हैं। आने वाले समय में भी हम समृद्ध तथा प्रगतिशील न्यू इंडिया के निर्माण के लिए और कदम उठायेंगे।” एक अन्य टि्वट में उन्होंने कहा, “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र से प्रेरणा लेते हुये और 130 करोड़ देशवासियों के आर्शीवाद से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार नये जोश के साथ भारत के विकास तथा 130 करोड़ देशवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के कार्यों में जुटी है।” उल्लेखनीय है कि इस साल मई में लोकसभा चुनाव जीतकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने दोबारा केन्द

सियाचिन में आया बर्फीला तूफान,  दो जवान लापता

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) : सेना की एक पेट्रोलिंग पार्टी लगभग 18 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित दक्षिणी सियाचिन ग्लेशियर में शनिवार को हुए हिमस्खलन में फंस गई, जिसके बाद दो जवानों की मौत हो गई। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, सेना के गश्ती दल के बाद एक हिमस्खलन बचाव दल (एआरटी) तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और अपने सभी सदस्यों का पता लगाने और उन्हें बाहर निकालने में कामयाब रहा। बयान में कहा गया है, हिमस्खलन की चपेट में आए जवानों को बचाने के लिए तुरंत सेना के हेलीकॉप्ट्र्स को मौके पर भेजा गया। हालांकि, मेडिकल टीम के पूरे प्रयासों के बावजूद दो जवानों को नहीं बचाया जा सका। 18 नवंबर को भी सियाचिन ग्लेशियर के उत्तरी सेक्टर में हुए हिमस्खलन में चार जवानों और दो नागरिकों की मौत हो गई थी। सियाचिन में फिर एवलांच का कह सियाचिन में इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसों में भारतीय सेना के सैकड़ों जवान अपनी जान गंवा चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, साल 1984 से लेकर अब तक हिमस्खलन की घटनाओं में सेना के 35 ऑफिसर्स समेत 1000 से अधिक जवान सियाचिन में शहीद हो चुके हैं। 2016 में ऐसे ही एक घटना में मद्रास रेजीमेंट के जवान ह

वेटनरी डॉक्टर से रेप करने वाले हैवान थाने में बन्द , लोगों का गुस्सा फूटा-पुलिस पर चलाईं चप्पलें

चित्र
हैदराबाद (स्वतंत्र प्रयाग): तेलंगाना में पशु चिकित्सक युवती के बाद सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे जिंदा जला दिए जाने के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपियों को शादनगर के मजिस्ट्रेट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मंडल कार्यकारी मजिस्ट्रेट ने शादनगर पुलिस स्टेशन में आदेश पारित किया, क्योंकि महबूबनगर की फास्ट-ट्रैक अदालत में न्यायाधीश उपलब्ध नहीं थे और थाने के बाहर हालात तनावपूर्ण रहने के कारण अभियुक्तों को पेश नहीं किया जा सकता था। हैदराबाद में थाने के बाहर जुटे लोग आरोपी मोहम्मद आरिफ, चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु, जोल्लु शिवा और जोल्लु नवीन को महबूबनगर जेल भेज दिया गया। इससे पहले एक सरकारी अस्पताल के तीन डॉक्टरों को भी पुलिस स्टेशन लाया गया। थाने के सामने आक्रोशित लोगों की भीड़ जमा थी, जो आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों के बार-बार अनुरोध के बाद भी भीड़ शांत नहीं हुई, तब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया। मजिस्ट्रेट को पिछले दरवाजे से पुलिस स्टेशन लाया गया। आरोपियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दिए जाने की मांग करते हु

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, हमलावर CCTV में कैद 

चित्र
मैसूर (स्वतंत्र प्रयाग): कैलिफोर्निया में एक 25 वर्षीय भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात हमलावर ने छात्र को गोली मारी। छात्र सैन बर्नारडिनो की कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था। मृतक की पहचान अभिषेक सुदेश भट के तौर पर हुई है जो मूल रूप से मैसूर का निवासी था। वह एक मोटल में पार्ट टाइम नौकरी करता था।अभिषेक पर हमला उस समय हुआ जब वह काम से घर लौट रहा था। उसके परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्हें हमले के मकसद और हमलावर की पहचान के बारे में नहीं पता है। सुदेश चंद के बेटे अभिषेक का शव सैन बर्नारडिनो अस्पताल की मोर्चरी में है। परिवार को अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास से आधिकारिक रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।  अभिषेक के कजिन श्रीवत्स ने कहा कि अभिषेक के एक दोस्त ने परिवार को बताया कि एक हमलावर ने उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह दोस्त मृतक के साथ उसी मोटल में काम करता था। परिवार के एक सदस्य ने कहा कि मोटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावर कैद हो गया है और अमेरिकी पुलिस हमलावर की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

एडिलेड टेस्ट में डेविड वार्नर की चली आंधी, ट्रिपल सेंचुरी से टूटे कई रिकार्ड

चित्र
 एडिलेड (स्वतंत्र प्रयाग) : स्टार ओपनर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने एडिलेड मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे डे नाइट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को तिहरा शतक बनाने की जबरदस्त उपलब्धि अपने नाम करने के साथ ही अपना नाम रिकार्ड बुक में भी दर्ज करा लिया। 33 वर्षीय बल्लेबाज इसी के साथ डे-नाइट टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में गुलाबी गेंद से अजहर अली के सर्वाधिक 456 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। वार्नर ने इसी के साथ वर्ष 2019 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट ने पुणे में गत माह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 254 रन की पारी खेली थी जिसमें 33 बाउंड्री भी शामिल थीं। वहीं वार्नर ने तिहरे शतक को पूरा करने में 389 गेंदों का सहारा लिया जिसमें 37 बाउंड्री शामिल हैं। यह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है, उन्होंने इससे पहले वर्ष 2015 में पर्थ में न्यूजीलैंड के खिलाफ 253 रन की पारी खेली थी। डेविड वार्नरवार्नर के करियर में गुलाबी गेंद से यह पहला टेस्ट शतक भी है।

यूपी के जालौन में शुरू हुआ प्रो कबड्डी टूर्नामेंट , सीजन 2 का हुआ रंगारंग शुभारंभ

चित्र
जालौन (स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ जालौन के कस्वा दमरास में कब्बड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। आशीष भदौरिया , पंकज राघव महाराज ने कहा कि युवाओं के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा की इस प्रतियोगिता कबड्डी क्षेत्र में खिलाडि़यों को प्ररेणा मिलेगी जिला  का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जा चमकाये पूरे गांव के साथ राष्ट्रीय गान ,बैंड बाजे , गोले दाग कर किया गया साथ ही  इस प्रतियोगिता में करीब 45 टीमें भाग लेकर पसीना बहा रही है।   प्रथम लीग ने  पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 20 टीमें के मुक़ाबले हुए जिसमे उरई योद्धा ने जनता गैरिज को 8 अंको से  पराजित किया अटगांव ने कुठौद को 21 अंको से पराजित किया साथ ही ईटाइया ने दमरास को 12 अंको से  पराजित किया करसेड़ा ने कालपी को 8 अंको से पछड़ा नगरी ने हदरुख को 13 अंको से पछड़ा सिरसा दो गड़ी ने धमना को 10 अंको से पराजित किया सरसई ने कांक्षारि को 5 अंको से परिजित किया कल रविवार को बची हुई 25 टीमें खेली जायेगी साथ  ही कल सभी सेमीफाइल में पहुँचने वाली टीमो के मैच करिये जायेगे। दमरास में युवा मंडल से आयोजित कबड्डी टूनामेंट सीजन

 सघन मिशन इंद्रधनुष 0 से 2 वर्ष के बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण

चित्र
उरई (स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ जालौन सिरसा कलार क्षेत्र के ग्राम नगरी में सघन मिशन इंद्रधनुष 0 से 2 वर्ष के बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण के बारे में बताया गया गांव में बच्चों ने रैली निकाली  और  यह रैली  प्राथमिक विद्यालय नगरी से   होते हुए नगरा  गांव में घुमाई ।और  घर जा जाकर  गांव वालों को टीकाकरण के बारे में बताया गया मिशन इंद्रधनुष के सात प्रकार की टीके लगाए जाते हैं जिसमें लोगों को बीमारी न फैलने से बचाया जा सके। आजकल बच्चों में जो बीमारी फैल रही है  जैसे मलेरिया जुखाम डेंगू टीवी आदि को बचाने के लिए मिशन इंद्रधनुष के बारे में समझाया गया जिसमें गांव की साफ-सफाई के बारे मैं जागरूक किया गया।और अपने शरीर को व नाखून की साफ सफाई रखें। जिससे  लोगों में बीमारियां ना फैले । वही मौके पर मौजूद रहे प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक राघवेंद्र सिंह दिनेश प्रताप अर्चना नरवरिया A,N,M शशि लता। प्रीति मौर्या आशा  के साथ और ग्रामीण लोग मौजूद रहे । ग्रामीणों को बताया कि टीकाकरण कराएं और बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र पर ले जाएं जो कोई बच्चा ना छूटे अधिक से अधिक टीकाकरण कराना अनिवार्य है  अतः ग्रामीणों को  साफ सफाई क

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का लगाया गया कैम्प

चित्र
उरई(स्वतंत्र प्रयाग)जालौन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की उरई शाखा ने नाबार्ड के सहयोग से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहाना में वित्तीय समावेशन के तहत एक कैम्प का आयोजन किया।जिसमे विद्यर्थियों के छात्रवृत्ति खाते एवम प्रधान मोहाना के सहयोग से नरेगा के लाभार्थियों के भी खाते खोले गए। कैम्प में डाक विभाग के सहायक डाक अधीक्षक राजीव तिवारी ने डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी।उन्होंने बताया कि डाक विभाग बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता,ग्रामीणों के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा आदि योजनाओं को संचालित करता है।जिसमे सभी लोग अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाएं। डाक कर्मियों ने कैम्प में आये हुए लोगों का बायोमेट्रिक डिवाइस के द्वारा लगभग150 खाता खोले गए है।कैम्प में नाबार्ड के डीडीएम प्रकाश कुमार प्रधान मोहना रवि सिंह इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मैनेजर राहुल चौधरी,अनुपम मिश्रा सहायक मैनेजर,मिथलेश व्यास अक्षय शुक्ला आदि डाक कर्मी एवम सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

फ्लोरटेस्ट में पास हुए उद्धव ठाकरे, 169 वोटों से साबित किया

चित्र
मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे उद्धव ठाकरे ने पहला टेस्ट पास कर लिया है। उन्होंने विधानसभा में आज बहुमत परीक्षण में सफलता हासिल कर ली। बहुमत परीक्षण में कुल 169 वोट उद्धव सरकार के पक्ष में पड़े और विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। 4 विधायक तटस्थ रहे। बहुमत परीक्षण शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने सदन का वाकआउट किया।  मनसे ने सरकार के पक्ष में वोट नहीं किया लेकिन पार्टी के विधायक सदन से बाहर भी नहीं गए। कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण ने उद्धव ठाकरे की सरकार का विश्वास प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का एनसीपी के नवाब मलिक और शिवसेना के सुनील प्रभु ने अनुमोदन किया था। विश्वास मत प्रस्ताव के तहत पहले सभी सदस्यों से राय जानी गई और उनकी गिनती भी हुई। विधानसभा में प्रवेश करने से पहले उद्धव ने शिवाजी की मूर्ति को माला पहनाई और आशीर्वाद लिया। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज तक कभी भी जब फ्लोर टेस्ट होता है तो पहले रेगुलर स्पीकर की नियुक्ति के बाद होता है इसलिए नियमों को ताक पर रखकर प्रोटेम स्पीकर चुना और फ्लोर टेस्ट करवाया।  नियमों को और

 झारखंड में नक्सलियों के गढ़ में पहले चरण में 63 प्रतिशत पड़े वोट

चित्र
रांची (स्वतंत्र प्रयाग) : झारखंड में प्रथम चरण में आज 13 विधानसभा सीटों पर मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया और इस दौरान करीब 60.87 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, भाजपा नेता सुखदेव भगत समेत 189 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद कर दिया। राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य के तेरह विधानसभा सीट चतरा (सुरक्षित), गुमला (सु), बिशुनपुर (सु), लोहरदगा (सु), मणिका (सु), लातेहार (सु), पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छत्तरपुर (सु), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया। इस दौरान करीब 62.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस आंकड़े में अभी और बढ़ोतरी होने की संभावना है। मतदान समाप्त होने तक सबसे अधिक 67.30 प्रतिशत वोट गुमला विधानसभा क्षेत्र में पड़े वहीं चतरा में महज 56.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बिशुनपुर में 67.04 प्रतिशत,

लंदन ब्रिज अटैक में संदिग्धआतंकी पाक पीओके में आतंकी कैंप भी लगाने गया था

चित्र
लंदन (स्वतंत्र प्रयाग): ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज के निकट शुक्रवार को हुई चाकूबाजी में शामिल संदिग्ध 2012 में भी आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तत होने का दोषी पाया गया था। संदिग्ध उस्मान खान 10 साल पहले अपने तीन जिहादी साथियों के साथ पाकिस्तान गया भी था। उसकी योजना पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एक टेररिस्ट ट्रेनिंग कैंप स्थापित करने की थी। ब्रिटिश कोर्ट ने उस्मान को 2012 में भी आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तत होने का दोषी पाया था। उस्मान अपने दो साथियों नजम हुसैन और मोहम्मद शाहजहां के साथ फंड जुटाकर आतंकवादी प्रशिक्षण कैंप स्थापित करने की योजना बना रहे थे। योजना के मुताबिक, उस्मान और हुसैन को पाकिस्तान में आतंकियों को ट्रेंनिंग देने के लिए 2011 जनवरी में ब्रिटेन से निकलना था।  ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज के निकट शुक्रवार को हुई चाकूबाजी की घटना में दो लोग मारे गए थे। वहीं स्कॉटलैंड यार्ड ने फर्जी विस्फोटक जैकेट पहने एक पुरुष संदिग्ध को घटनास्थल पर मार गिराने की पुष्टि की थी। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान 28 वर्षीय उस्मान खान के तौर पर की थी, साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में किसी और के शा

अमीषा पटेल फिर धोखाधड़ी के आरोपों में फंसीं,10 लाख का चेक बाउंस-कोर्ट में पेश होने का दिया आदेश

चित्र
इन्दौर (स्वतंत्र प्रयाग) भोपाल:-मुम्बई बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल एक बार फिर मुसीबत में फंसती दिख रही हैं। अमीषा पर आरोप है कि उन्होंने इंदौर की एक युवती से फिल्म प्रोडेक्शन के नाम पर 10 लाख रुपए लिए थे और फिर जो चेक उन्होंने दिया वह बाउंस हो गया है। चेक बाउंस होने के बाद कई बार चक्कर काटने के बाद भी पटेल ने पैसे नहीं दिए हैं, इसके चलते उनके खिलाफ इंदौर की कोर्ट में 10 लाख रुपए का चैक बाउंस होने का केस दर्ज किया गया है। कोर्ट ने अमीषा पटेल के खिलाफ नोटिस जारी कर 27 जनवरी को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं।  बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब अमीषा पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। उनके खिलाफ रांची की कोर्ट में भी तीन करोड़ रुपए के चेक बाउंस का मामला विचाराधीन है जिसमें उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट तक जारी हो चुका है।  इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज मामले को लेकर एडवोकेट नितेश परमार ने बताया कि शहर के पिंक सिटी में रहने वाली निशा छीपा का अमीषा पटेल से परिचय था। फिल्म प्रोडक्शन को लेकर अमीषा ने निशा से 10 लाख रुपए लिए थे और इसके एवज में 24 अप्रैल 2019 का चेक भी दिया था। तय तारीख के बाद निशा न

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा 'बायकॉट दबंग 3'

चित्र
मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग) - सोशल मीडिया पर यूजर्स के एक समूह ने शुक्रवार सुबह दावा किया कि सलमान खान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' में कथित तौर पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है, जिसके बाद से ट्विटर पर हैश टैग 'बायकाट दबंग 3' ट्रेंड करने लगा। यूजर्स ने दावा किया कि 'हुड हुड दबंग' गाने में एक साधु भगवा कपड़ों में गिटार बजाकर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है, जो कि हिंदुओं की भावना और संस्कृति के खिलाफ है और इससे छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसी के चलते यूजर्स ने फिल्म को बायकॉट करने की बात कही है।ट्विटर पर शुक्रवार सुबह से ही लोग इस बारे में अपना गुस्सा प्रकट करते हुए ट्वीट कर फिल्म के बहिष्कार की बात कह रहे हैं। इसी के चलते ट्विटर पर हैश टैग 'बायकाट दबंग 3' ट्रेंड करने लगा है। एक यूजर ने लिखा, "हैश टैग 'बायकाट दबंग 3' फिल्म में नदी किनारे आपत्तिजनक तरीके से संतों को सलमान खान के साथ डांस करते हुए दर्शाया गया है। जिनमें से कुछ पश्चिमी तरीके से गिटार बजाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।"एक यूजर ने लिखा, "बॉलीवुड जान ब

उरई के इंदिरा स्टेडियम में सम्पन्न हुई बालीबाल प्रतियोगिता

चित्र
उरई (स्वतंत्र प्रयाग) जालौन के इंदिरा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय बॉलीबॉल का कार्यक्रम का उद्घाटन झांसी कमिश्नर द्वारा किया गया । वहीं पर कार्यक्रम में जिले के जिलाधिकारी और विधायक गण के साथ साथ तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे झांसी कमिश्नर अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल के युवाओं को अपने देश अपने जिल  के प्रति नाम रोशन करने वाले को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। झांसी कमिश्नर ने कहा है कि आने वाले समय में जालौन में इसी तरीके से हर कार्यक्रम होंगे अंतर्राष्ट्रीय  वॉलीबॉल का आयोजन झांसी ललितपुर में भी किया जा रहा है इस वॉलीबॉल के कार्यक्रम में भारी संख्या में युवा युक्तियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की और अपने कला व अभिनय का भी अच्छा प्रदर्शन किया ,वही जालौन के जिलाधिकारी मन्नान अख्तर और झांसी कमिश्नर की मौजूदगी में यह कार्यक्रम अपनी सफलता की ओर बढ़ा। खेल ऑफ इंडिया के ऊपर सरकार की हमेशा से ही प्रयास रहा है कि हर युवा को अच्छा मौका मिले और अपने देश का नाम रोशन करें ऐसा ही एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बॉर्बी जनपद जालौन  में है वह भी अन्य देशों में भी अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन दिखा चुके हैं बॉर्ब