अमीषा पटेल फिर धोखाधड़ी के आरोपों में फंसीं,10 लाख का चेक बाउंस-कोर्ट में पेश होने का दिया आदेश
इन्दौर (स्वतंत्र प्रयाग) भोपाल:-मुम्बई बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल एक बार फिर मुसीबत में फंसती दिख रही हैं। अमीषा पर आरोप है कि उन्होंने इंदौर की एक युवती से फिल्म प्रोडेक्शन के नाम पर 10 लाख रुपए लिए थे और फिर जो चेक उन्होंने दिया वह बाउंस हो गया है।
चेक बाउंस होने के बाद कई बार चक्कर काटने के बाद भी पटेल ने पैसे नहीं दिए हैं, इसके चलते उनके खिलाफ इंदौर की कोर्ट में 10 लाख रुपए का चैक बाउंस होने का केस दर्ज किया गया है। कोर्ट ने अमीषा पटेल के खिलाफ नोटिस जारी कर 27 जनवरी को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब अमीषा पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। उनके खिलाफ रांची की कोर्ट में भी तीन करोड़ रुपए के चेक बाउंस का मामला विचाराधीन है जिसमें उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट तक जारी हो चुका है।
इंदौर की जिला कोर्ट में दर्ज मामले को लेकर एडवोकेट नितेश परमार ने बताया कि शहर के पिंक सिटी में रहने वाली निशा छीपा का अमीषा पटेल से परिचय था। फिल्म प्रोडक्शन को लेकर अमीषा ने निशा से 10 लाख रुपए लिए थे और इसके एवज में 24 अप्रैल 2019 का चेक भी दिया था।
तय तारीख के बाद निशा ने यह चैक अपने इंदौर स्थित बैंक में पेश किया तो वह बाउंस हो गया।चैक बाउंस होने के बाद अमीषा से संपर्क कर भी पैसे की मांग की गई लेकिन उन्होंने नहीं दिए।
खबर है कि वकील नितेश परमार के माध्यम से अमीषा को नोटिस भी भेजा जो उन्होंने स्वीकार नहीं किया। बाद में परिवाद दायर किया गया। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनीष भट्ट ने परिवाद पर सुवनाई के बाद 27 जनवरी को पेश होने के आदेश दिए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें