संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में त्रुटि सुधारने की अनुमति देने से किया इनकार

चित्र
प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़) इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में गलत आवेदन फार्म भरने वाले अभ्यर्थी को त्रुटि सुधारने की अनुमति देने से यह कहकर इंकार कर दिया है कि किसी एक को यह मौका देने से पूरी परीक्षा प्रभावित होगी। कोर्ट ने कहा कि इस प्रकार की लोक परीक्षाओं में बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं। कोर्ट ने सुप्रीमकोर्ट द्वारा अर्चना चौहान केस में दिए गए निर्णय को सामान्य आदेश न मानते हुए कहा कि सुप्रीमकोर्ट का आदेश याची के मामले में विशेष तथ्यों के आधार पर दिया गया है। इस आदेश को नजीर मानते हुए सभी पर लागू नहीं किया जा सकता है। धर्मेंद्र कुमार की याचिका पर न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने यह आदेश दिया।   स्वतंत्र प्रयाग परिवार की ओर से सभी देशवासियों व प्रदेशवासियो को विजय दशमी एवम  दशहरा की ढेर सारी सुभकामनाये  

फाइनल रिपोर्ट न्यायालय में लंबित होने पर पुलिस को पुनरविवेचना का अधिकार कैसे ?

प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़) : फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में लंबित होने पर पुलिस को पुनर विवेचना का अधिकार कैसे हैं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस के इस कृत्य पर सवाल उठाया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि आपराधिक मामले में पुलिस की फाइनल रिपोर्ट और उस पर दाखिल प्रोटेस्ट अर्जी लंबित रहते हुए उसी की पुनर्विवेचना का आदेश देने का एस पी को अधिकार नहीं है।  कोर्ट ने कहा है कि ए डी जी पुलिस वाराणसी, एस पी गाजीपुर व एस एच ओ सैदपुर का आचरण कानून के खिलाफ है।  कोर्ट ने एसएचओ सैदपुर से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है और पूछा है कि जब फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में विचाराधीन है तो अपराध की पुनर्विवेचना का आदेश कैसे दिया ।कोर्ट ने कहा है कि यदि यह पाया गया कि अधिकारियों के दबाव में फिर से विवेचना का आदेश दिया गया है तो ए डी जी पुलिस व एस पी गाजीपुर को कोर्ट तलब कर सफाई मागेगी। यदि एसएचओ सैदपुर हलफनामा नहीं दाखिल करते हैं तो दोनों अधिकारियों कोर्ट में हाजिर होगे। कोर्ट ने पुनर्विवेचना के एस एच ओ के आदेश पर रोक लगा दी है। और4नवंबर तक जवाब मांगा है। अधिवक्ता का कहना है कि मामला मजिस्ट्रेट के समक्ष ल...

औद्योगिक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 एंड्राइड फ़ोन समेत दो अभियुक्त को भेजा जेल

चित्र
प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में औद्योगिक थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। जिसमे दो अभियुक्तो को 16 मोबाइल सहित गिरिफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक जमुनापार तथा क्षेत्राधिकारी करछना के कुशल निर्देशन एवं आदेश के क्रम में औद्योगिक पुलिस तथा यस ओ जी की संयुक्त टीम ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन तथा दो कीपैड मोबाइल फोन सहित एक सैमसंग कंपनी का टैबलेट बरामद कर लिया। अभियुक्तो में जुबैर अली पुत्र साकिर अली निवासी नुरुल्ला रोड बुढ्ढा ताजिया थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 26 वर्ष , तथा दूसरा दानियाल अंसारी उर्फ शेरु पुत्र अच्छेबाबू निवासी अटाला बैगन टोला थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज उम्र 19 वर्ष इन दोनों अभियुक्तो को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।

वाराणसी न्यायालय में सिविल जज तथा फ़ास्ट ट्रैक सहित सात लोग हुए कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कम्प

चित्र
वाराणसी:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): जिला एवं सत्र न्यायलय में एक बार फिर कोरोना मरीज़ मिलने से हड़कंप मच गया।  इस बार फास्ट ट्रैक के सिविल जज सहित 7 लोगों को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है, इन सभी का एंटीजन टेस्ट आज जिला कोर्ट वाराणसी में किया गया था 43 लोगों की कोरोना की जांच गयी जिनमे जज सहित सात लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। सूचना मिलते ही जिला जज उमेश चंद शर्मा ने जिला एवं सत्र न्यायलय को 26 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया इस अवधि में पूरे न्यायलय परिसर का सेनेटाइज़ेशन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायत दिया कि कोर्ट में कोरोना महामारी को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वाराणसी न्यायलय में गुरुवार को हुई जांच में सिविल जज फास्ट ट्रेक कोर्ट, एसीजेएम 5 के पेशकार, एसीजेएम जूनियर डिवीजन का अर्दली, मुंसिफ -5 में अर्दली, मुंसिफ( जज) और दो अधिवक्ता पॉज़िटिव पाए गए हैं। उधर, वाराणसी कचहरी बार के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा, अशोक राय पूर्व महामंत्री सेंट्रल बार, प्रतिमा पांडेय अधिवक्ता, पूजा श्रीवास्तव अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि कचहरी में क...

पत्नी के गायब होने पर पति ने ऑनर किलिंग का लगाया आरोप, मायके बालो ने छत से गिरकर बताया हुई मौत

    किशनी/मैनपुरी; (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): कानपुर के युवक ने गैर जाति में प्रेम विवाह करने के बाद पत्नी को उसके मायके भेजा तो पत्नी गायब हो गयी।पति को उसके घर आने पर मौत की सूचना मिली। उसने पत्नी के परिजनों पर ऑनर किलिंग का आरोप लगाकर एसपी व थाने पर तहरीर दी है।पुलिस ने मृतका के राख को कब्जे में लिया है।   जनपद जालौन के कालपी कस्बे के गणेशगंज निवासी सुनील गुप्ता पुत्र रामसरन गुप्ता कानपुर के चौक में कार्ड का कार्य करता है।कानपुर में सुनील की मुलाकात किशनी क्षेत्र के नगला कले निवासी 30 वर्षीय रूबी सिंह 30 पुत्री सूर्यप्रताप सिंह वैश उर्फ़ मुन्ना से पांच वर्ष पूर्व हुई। रूबी के पिता कानपुर सीओडी में नौकरी करते हैं, प्रेम प्रसंग हो जाने पर तीन माह पूर्व दो जुलाई को सुनील और रूबी ने आर्य समाज मन्दिर में शादी करने के बाद कोर्ट में पंजीकरण करा लिया।शादी से रूबी के परिजनों को आपत्ति जताते रहे। रूबी के चाचा रामू ने उसके भाई की शादी की बात में शामिल होने की कहकर घर चलने को कहा।जिस पर 15 अक्टूबर को सुनील पत्नी रूबी को इटावा बस स्टैंड पर छोड़ गया।अगले पांच दिन तक रूबी से सम्पर्क न हो...

कृषि विभाग के अधिकारी ने पराली जलाने पर पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

    मैनपुरी:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़ ): जिलाधिकारी के निर्देश के बाबजूद भी किसान पराली जलाने से बाज नही आ रहे हैं।पराली जलाने को लेकर दो गांवों में कृषि विभाग व लेखपाल ने पांच लोगों पर पराली जलाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। और हिदायत दी कि क्षेत्र में किसी भी किसान ने पराली जलाई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।   कृषि विभाग के सहायक कृषि विकास अधिकारी नरेश चंद्र व क्षेत्रीय लेखपाल प्रशांत यादव व बलदेव को सेटेलाइट से जानकारी मिली कि ग्राम डांडेहार के बहादुर सिंह व रम्पुरा के अमरपाल तथा बढ़ेपुर निवासी रामेश्वर,सुखवीर,जयवीर सिंह ने अपने खेत की पराली जला दी है। कृषिविभाग की मौजूदगी में लेखपाल द्वारा जांच करने पर सूचना सही मिली।सम्बंधित लेखपालों द्वारा मौके पर जाकर अन्य खेतों के निरीक्षण किया गया तो खेतो में पराली जली मिली ।लेखपाल व कृषिविभाग के अधिकारी की तहरीर पर पांच किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम की विकास भवन सभागार में सदर विधायक की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

  फतेहपुर:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुसार चलाये जा रहे "मिशन शक्ति अभियान" के तहत कार्यक्रम में आज गुरुवार को विकास भवन सभागार में विधायक सदर विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।   विधायक जी ने मां दुर्गा जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तथा उन्होंने कहा कि वेदों, पुराणों में भी नारी शक्ति का उल्लेख मिलता है नारी शक्ति से ही दुनिया चलायमान व ऊर्जा के समान है ।  हम समाज सुधार की बात करते है, इससे पहले खुद सुधरे तभी समाज में सुधार होगा, उन्होंने कहा कि परिवार में बेटा, बेटी, बहू में भेदभाव न किया जाए समानता का अधिकार दिया जाए तभी अच्छे समाज की परिकल्पना संभव है ।  अमेरिका, यूरोप देशो में अभी तक कोई राष्ट्रपति के पद पर महिला तैनात नही हुई है लेकिन यह सौभाग्य भारत देश को मिला है, उन्होंने कहा कि साइबर तथा लैंगिक अपराधों के प्रति सचेत रहना है क्योंकि तकनीकी के माध्यम से चेहरा भी बदल जा सकता है आप विशेषकर बच्चियों को साइबर से दूर रखें ।  मिशन शक्ति कार्यक्रम में सभी वर्गों का सहयोग आपेक्षित ह...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिलास्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न

  फतेहपुर:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में "जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति" की बैठक हुई सम्पन्न। जिलाधिकारी ने ईओ को निर्देश दिए कि रेस्टोरेन्ट द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है रैंडम चेकिंग करके ऐसे रेस्टोरेंट को चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जाए और अभिहित अधिकारी को निर्देश दिए कि एक माह अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जाए यदि नमूने मिलावटी पाए जाते है तो कार्यवाही की जाए । अभिहित अधिकारी ने बताया कि जनपद में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा संग्रहित नमूनों में से 63% नमूने मानक के विपरीत पाए गए 21 मामलों में कुल रु0 134000 का अर्थदंड आरोपित किया गया ,भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा संचालित ईट राइट योजना के अंतर्गत कुल छह कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं।   जिसमें स्वच्छ रेहड़ी केंद्र के अंतर्गत नगर पालिका परिषद क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर रेहड़ी पर खाद्य पदार्थ बेचने वाले कारोबारियों का पंजीकरण प्रशिक्षण, आडिट एवं प्रमाणन किया जाएगा ताकि जन सामान्य को उचित मूल्य पर गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध क...

गंगाजल से निर्मित अगरबत्ती पूरी दुनिया में अपनी भारतीय संस्कृति की पहचान स्थापित करेगा : सिद्धार्थ नाथ सिंह

चित्र
प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): गंगाजल से निर्मित अगरबत्ती शहर पश्चिमी प्रयागराज से पूरी दुनिया में अपनी भारतीय संस्कृति की पहचान स्थापित करेगा यह उदगार कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात,खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम हथकरघा,वस्त्रोद्योग तथा एनआरआई विभाग उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र अनुवां प्रयागराज द्वारा 15 दिवसीय कौशल सुधार योजना के अंतर्गत महिलाओं को अगरबत्ती निर्माण पैकिंग प्रशिक्षण आर के एस पटेल प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर कुसुवा में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया।   इससे पहले टिकरी उपरहार सफदरजंग शत्रुघ्न यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीटी रोड से 2017 चुनाव में गांव आया था तो रास्ता चलने लायक नहीं था आज सुगम पक्की सड़क बन गया है। पहले कब्जा,अपराध,जाति की राजनीति और एक समुदाय का वर्चस्व रहा है अभी तो मकान तोड़ दिखा रहा हूँ कोई भी अपराधियों का संरक्षण करेगा वह भी बख्शा नहीं जाएगा।मैंने गद्दी माफियाओं को रद्दी बनाकर छोड़ने का संकल्प लिया है।मैंने कहा कि विकास के लिए वोट दे,विकास मिलेगा म...

संदिग्ध परिस्थितियो में युवक की मौत, परिवार में शोक की लहर

   शंकरगढ़/प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): नगर पंचायत शंकरगढ़ के राजा कोठी निवासी एक युवक ने संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई, मौत की सूचना से घर में हड़कंप का माहौल व्याप्त है।  जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत शंकरगढ़ के राजा कोठी निवासी शिवा सिंह पुत्र वीरेंद्र कि आज फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की जिस को परिजनों ने पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में दिखाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत की बात बताई फिलहाल इस घटना को पुलिस से दूर रखा गया है। वही परिवार जनों वा इष्ट मित्रों का कहना है कि लगभग 2 महीने से बीमार चल रहे थे जिसे परेशान होकर उसने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई।    

जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित कराने के लिए कृतसंकल्पित हूँ: सिद्धार्थ नाथ सिंह

चित्र
प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़) उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भाजपा पदाधिकारियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं को वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में सोशल डिस्टेंसिग और फेसकवर लगाकर भारत एवं यूपी सरकार की योजनाओं को घर घर जनजागृति करने में सफलता के मंत्र दिए।     प्रयागराज प्रवास के दौरान भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित जनता की समस्याओं को सोशल डिस्टेंसिग के साथ सुना।इससे पहले विधानसभा शहर पश्चिमी में विकास कार्यों को लेकर प्रगति पर समीक्षा किया। कहाँ की कहा पर क्या समस्याएं बड़ी रूप से है जो जनाकांक्षाओं के मूलभूत सुविधाओं का समाधान अतिशीघ्र होना चाहिए। शहर पश्चिमी में आगामी योजनाओं के विकास पर तेजी के साथ लगे रहने का दिशा पर मंथन और चिंतन के साथ बिंदुवार समीक्षा बैठक कर जाना। तत्पश्चात जनता की समस्याओं को क्रमशः रूबरू हुए।सम्बंधित अधिकारियों को फोन पर कड़े रूप से निर्देशित किया कि लापरवाह अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे।जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने का निर्देश दिया। कार्यकर्ताओं एवं जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से नि...