संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जरूरतमंदों तक नही पहुच रही खाद्यान्न सामग्री, लोगो ने अधिकारियो से लगाई गुहार

  शंकरगढ़/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),  शंकरगढ़ क्षेत्र के कपारी गांव को हॉटस्पॉट  घोषित किये लगभग पांच दिन हो चुके हैं। परंतु आसपास  के प्रभावित गांव में नहीं पहुंचाया जा रहा है जरूरत के समान लोगों ने अधिकारियों से लगाई गुहार।  बता दें कि शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी गांव व जोरवट गाँव को  जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा पूर्ण रूप से हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया जिसके 3 किलोमीटर एरिया को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। जिसमें स्थानीय प्रशासन ने कपारी व नगर पंचायत शंकरगढ़ में होम डिलीवरी की व्यवस्था के लिए दुकानदारों को चयनित किया गया है।  परंतु कुछ दुकानों के होम डिलीवरी के द्वारा व्यवस्थाएं कि जा रही है। परंतु कपारी गांव से सटे जोरवट,बेमरा,बेरुई,बधवा, रानीगज जैसे कई गांव है जहां अभी तक कोई दुकानदारों का आवंटन नहीं हुआ है। जिससे वहां के लोग काफी परेशान हैं। कपारी गांव के कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि उक्त गांव में सारी व्यवस्थाएं खराब है क्योंकि यहां के सारे लोग क्वरेन्टीन के लिए प्रयागराज जा चुके हैं।   जो कुछ लोग अपने घरों में पड़े हैं वह भी अपने आप को कोस रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने

स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर युवक हुआ फरार , चेन्नई से चलकर आया था अपने ससुराल तालापार

   शंकरगढ़/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ( रेणहवा पूर्वा ) तालापार गांव में एक युवक चेन्नई से चलकर पहुंच गया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने  स्वास्थ्य विभाग को दिया । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भेजी गई टीम को देखकर युवक घर से भाग कर फरार हो गया।  बता दें शंकरगढ़ के तालापार गांव निवासी दीनबंधु के घर उसका दामाद कमल रावत चेन्नई से अपने घर चूल्हे गांव मानिकपुर के लिए चला था। जिसे मध्य प्रदेश के सुहागी चेक पोस्ट बॉर्डर पर पकड़ लिया गया था। पकड़ कर के बरहा गांव के विद्यालय में क्वरेन्टीन कर दिया गया था । उक्त युवक विद्यालय से भागकर अपनी ससुराल तालापार पहुंचा जिसके पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसके पहुंचने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दीया सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जब तालापार पहुंची तो युवक  रेलवे लाइन के किनारे होते हुए जंगल की तरफ भाग गया।

बारा तहसील में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों ने की शोक सभा , वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर जताया गहरा दुःख

चित्र
बारा/प्रयागराज,( स्वतंत्र प्रयाग), ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन बारा इकाई की एक शोक सभा शोभनाथ कुशवाहा की अध्यक्षता में की  गयी जिसमे वरिष्ठ पत्रकार एवम ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन उत्तरप्रदेश के प्रांतीय महासचिव राजेन्द्र सोनी कि लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया।         ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन के प्रांतीय महासचिव राजेन्द्र सोनी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया जिससे पत्रकारिता जगत की बहुत बड़ी क्षति हुई है। श्री कुशवाहा ने बताया कि सोनी जी ग्रापए के संस्थापक सदस्यों में  से एक थे। स्वर्गीय बालेश्वर बाबू के बहुत ही करीबी रहे मृदुभाषी सरल स्वभाव तथा  ईमानदार कर्तब्यनिष्ठ मिलनसार प्रतिभा के ब्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे सोनी जी ग्रापए के स्थापना काल से ही संगठन के प्रति तन मन धन से सेवा करते रहे। सोनी जी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे किंतु भले ही संगठन के आयोजनों में भाग नही ले रहे थे किंतु संगठन के लिए हर समय लड़ाई लड़ते रहे। श्री कुशवाहा जी ने कहा कि सोनी जी हम लोगो के बीच नही है किंतु उनकी यदि हम लोगो को जीवन भर प्रेरणा रहेगी। अंत मे उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा

दो दिग्गज अभिनेताओं के आकस्मिक निधन से फिल्मी दुनिया मे शोक की लहर

चित्र
मुम्बई,(स्वतंत्र प्रयाग), फिल्मी दुनिया मे दो दिन में दो दिग्गज अभिनेताओं के निधन से फिल्मजगत में भूचाल सा आ गया है। 29 अप्रैल को इरफान  खान फिर 30 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से मशहूर अभिनेता ऋषी कपूर का निधन हो गया।दोनों अभिनेताओं के निधन से फिल्मी दुनिया मे गम का पहाड़ टूट पड़ा ।  मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा कि ऋषी कपूर इस दुनिया को छोड़कर चले गए मैं तो बर्बाद हो गया । अमिताभ के ऋषि कपूर के पुराने रिश्ते भी रहे है अमिताभ बच्चन तथा ऋषि कपूर कई हिट फिल्मों में साथ साथ काम किये है।  दर्शको को अमिताभ तथा ऋषि कपूर की जोड़ी खूब जमी थी उस दौर में इनकी हिट  कई हिट फिल्में आयी  थी ।  अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  तथा कई राज्य के मुख्यमंत्रियो ने ऋषी के निधन पर गहरा शोक जताया है।  मुम्बई के फिल्मी दुनिया मे तो इन दोनों अभिनेताओं के निधन से शोक व्यक्त करने वालो  का तांता लगा हुआ है।  फ़िल्म अभिनेता सलमान खान , गोविंदा अजय

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर व इरफान खान के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक

चित्र
लखनऊः (स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मशहूर , सदाबहार व बहुमुखी प्रतिभा के धनी फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।   उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि  शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।  उन्होंने फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर भी गहरा शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त   की है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर ऑक्सीजन सप्लाई के टेंडर को किया गया निरस्त

चित्र
लखनऊः(स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव  प्रसाद मौर्य ने मेरठ मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए आरोपित कंपनी के टेंडर में भाग लेने के मामले को गंभीरता से लिया है। राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराए गए इस टेन्डर का संज्ञान लेते हुए उन्होंने तत्काल रिपोर्ट तलब की और निर्देश दिए इस टेंडर को तत्काल निरस्त किया जाए । मौर्य  के निर्देश पर इस टेन्डर को तत्काल निरस्त कर दिया गया है।  उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद  मौर्य ने इस प्रकरण में कड़ी नाराजगी जाहिर की है तथा निर्माण निगम के संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने चेतावनी दी है ,कि इस तरह का कोई मामला भविष्य  मे प्रकाश में आया, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने   लोक निर्माण विभाग में सुरक्षा ऐप किया लॉन्च

चित्र
लखनऊः(स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री   केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह लाक डाउन के दौरान रुके हुए कार्यों को जल्दी से जल्दी प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा रेड जोन और हाटस्पॉट एरिया को छोड़कर शेष क्षेत्रों में अनुमति लेकर ज्यादा से ज्यादा काम शुरू करें । उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों से जहां एक तरफ विकास कार्यों को गति मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा। श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की सड़कें अच्छी होंगी, तो निवेश करने वाले लोग उत्तर प्रदेश की ओर और अधिक आकर्षित होंगे । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश की प्रबल और अपार संभावनाएं हैं और भविष्य में बड़े बड़े पैमाने पर निवेश होने की संभावना है, इसलिए भी सड़कों का जाल बिछाना हम सब लोगों की विशेष जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि जो सड़कें विशेष मरम्मत के लिए चयनित की गई हैं, उनके रिपेयर के काम जल्दी से जल्दी शुरू कराया जाए । उन्होंने कहा कि सभी कार्यों में सोशल डिस्टेन्सिग और भारत सरकार की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करना है ।श्री मौर

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेशवासियो मई दिवस की दी बधाई

चित्र
लखनऊः (स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री   केशव प्रसाद मौर्य ने 'मई दिवस' (अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस )के अवसर पर देश व प्रदेश के सभी श्रमिकों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने में श्रमिकों व कामगारों का अतुलनीय योगदान रहा है । उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते श्रमिकों के सामने जो समस्याएं खड़ी हुई है ,सरकार उनको पूरी तरह से समझ रही है और सरकार श्रमिकों को रोजगार  देने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार  श्रमिकों के स्वाबलंबन तथा उनके आर्थिक ,सामाजिक व शैक्षिक उत्थान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उनके कल्याण के लिए अनेकानेक जनोपयोगी योजनाएं तो संचालित की ही जा रही है साथ ही साथ सोशल  सेक्टर की विभिन्न योजनाओं के तहत  श्रमिकों व गरीबों को लाभान्वित भी किया जा रहा है।

जनपद में अभी तक लॉकडाउन कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं राशन वितरण में अच्छा कार्य किया गया आगे भी जारी रखने की जरूरत है: डॉ रोशन जैकब

चित्र
सीतापुर, (स्वतंत्र प्रयाग), नोडल अफसर प्रशासन डा0 रोशन जैकब एवं नोडल अफसर पुलिस श्रीमती नीरा रावत ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डा  रोशन जैकब ने कहा कि जनपद में अभी तक लाॅकडाउन, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं राशन वितरण में अच्छा कार्य किया गया है और इसी तरह आगे जारी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राहत राशि वितरण के लिये पुनः सर्वे करा लिया जाये तथा कोई भी निराश्रित, जिन्हें अन्य योजनाओं का लाभ नही मिला है, इससे वंचित न रहे। राहत किटों का भी जरूरतमदों को भी अधिक से अधिक वितरण कराये जाने के निर्देश नोडल अधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में एक सक्षम अधिकारी की तैनाती की जाये, जो उस गांव में संचालित सभी योजनाओं में क्रियान्वयन के साथ सूचनाओं के अदान प्रदान में सक्रिय भूमिका निभाये।   डा जैकब ने बाहर से आने वालों पर कड़ी निगरानी रखे जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार पेयजल की व्यवस्था भी चेंकिंग प्वाइंट पर करायी जाये। उन्होंने काउंसलरों की व्य

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेडों से संबंधित कारीगर 10 मई तक कर सकते है आवेदन

   प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, प्रयागराज अजय कुमार चौरसिया ने बताया है कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति-2017 के अन्तर्गत प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास एवं उनके आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किये जाने हेतु। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’’ लागू की गई है, इसके अन्तर्गत लोहार, बढ़ई, दर्जी, नाई, हलवाई, सोनार, राजमिस्त्री, कुम्हार, टोकरी बुनकर तथा मोची ट्रेड को सम्मिलित किया गया है। योजनान्तर्गत इन ट्रेडों से सम्बन्धित कारीगरों को प्रशिक्षण प्रदान करते हुए प्रशिक्षणोपरान्त टूलकिट का वितरण किया जाना है। उपरोक्त ट्रेडों से सम्बन्धित हस्तशिल्पी/कारीगर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत आवदेन कर सकते हैं।  आवेदन  पत्र के साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (सम्बन्धित जाति से अन्य होने पर वार्ड के सभासद अथवा ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत अनुभव प्रमाण पत्र) तथा बैंक पासब

बमरौली पावर हाउस के  अभियंता तथा कर्मचारियो को माला पहनाकर किया गया सम्मानित

चित्र
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)बमरौली पावर हाउस एसडीओ गुप्ता एवं जेई फूल सिंह साथ ही पावर हाउस के लाइनमैन व कर्मचारियों को सैनिटाइजर युक्त माला पहनाकर पार्षद अनिल कुशवाहा ने भाजपा टीम के साथ सम्मानित किया। लॉकडाउन के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी व लाइनमैन महान कोरोना योद्धाओं के रूप में विधुत सप्लाई अनवरत जारी करने में अहम भूमिका निभा रहे है। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की प्रेरणा से भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कोरोना जंग के बीच गरीब, असहाय व जरूरत मंद की मदद में सेवा दे रहा है।            माला प्रमुखरूप से रॉबिन साहू,सतीश प्रजापति, पवन गुप्ता, मनोज केसरी,अनिता राज,कविराज, आदित्य तिवारी,हिमांशु गौतम आदि लोगों ने पहनाकर सम्मानित किया।           महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी की अगुवाई में भाजपा नेता प्रेम नारायण केसरवानी,मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी,प्रदीप केसरवानी (सीबू),आंनद सिंह ने पूड़ी सब्ज़ी कंधईपुर,अबूबकरपुर,सुलेमसराय मछली बाजार के सामने और जुग्गी झोपड़ी,चौपटका फ्लाई ओवर के नीचे वितरित किया।         उत्तर प्रदेश सरकार के यूपी राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ नीता साहू ने चकन

वार्न के साथ सचिन खेलते थे चूहे बिल्ली का खेल: ब्रेट ली 

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंजबाज ब्रेट ली ने कहा है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न के साथ चूहे-बिल्ली का खेल खेला करते थे  एक स्पोर्ट्स चैनल के शो पर ली ने कहा कि सचिन वार्न के खिलाफ बल्लेबाजी करने में काफी सहज थे। ली ने कहा, “सचिन, वार्न के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते थे और उन्हें छोटी गेंदें फेंकने पर मजबूर करते थे  कई बार वह बैकफुट पर धैर्य के साथ इंतजार करते थे और फिर शानदार शॉट्स खेलते थे ” ली ने कहा, “यह इसी तरह था कि सचिन, वार्न के साथ चूहे बिल्ली का खेल खेल रहे हों ज्यादा बल्लेबाज वार्न के साथ इस तरह का खेल नहीं खेल पाते थे।

महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी हुई तेज , मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन से बात कर विधान परिषद में नामित किये जाने की किया मांग

चित्र
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है  महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से टेलीफोन पर बात करके खुद को विधान परिषद में नामित किए जाने के मसले पर दखल देने की गुजारिश की है। फिलहाल उद्धव ठाकरे विधान मंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं उद्धव ने पिछले साल 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभाला था  इस पद पर बने रहने के लिए उनको एक महीने के भीतर विधान परिषद का सदस्य बनना होगा  उद्धव ने मोदी को फोन करके कहा कि राज्य में कोरोना संकट चरम पर है। इसी बीच राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिशें हो रही हैं  महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में ऐसे समय राजनीतिक स्थिरता ठीक नहीं है जब राज्य कोविड-19 जैसे संकट का सामना कर रहा है  उद्धव ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह इस मामले को देखें। रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पीएम मोदी ने आश्‍वासन दिया है कि वह इस मामले को देखेंगे बातचीत के दौरान उद्धव ने राज्य कैबिनेट के उन्‍हें विधान परिषद में नामित करने के फैसले के बारे में भी बताया गौरतलब

साइकिल चलाते समय युवक ने नही पहना हेलमेट तो पुलिस ने काट दिया चालान , शोशल  मीडिया पर पुलिस की हो रही जमकर आलोचना

चित्र
केरल,(स्वतंत्र प्रयाग), केरल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,  यहां एक शख्स का आरोप है कि उसका इसलिए चालान काट दिया गया क्योंकि वह बिना हेलमेट के साइकल चला रहा था।  इस मामले की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। पुलिस ने लगाया 2 हजार का जुर्माना मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कासिम केरल के कासरगोड जिले में रहते हैं, वो बीते हफ्ते कुम्बाला हाईवे पर साइकल से जा रहे थे।  तभी केरल पुलिस ने उन्हें रोक लिया और तेज रफ्तार में साइकल चलाने पर 2,000 रुपये का जुर्माना भरने को कहा। कासिम ने कहा कि उनकी रोज की कमाई ही 400 रुपये है, वो 2,000 रुपये नहीं भर सकते। इसके बाद पुलिस उनसे जुर्माने के रूप में 500 रुपये वसूल लिए।टायर की हवा निकालने का आरोपइतना ही नहीं, पुलिसवालों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कासिम की साइकल की हवा निकाल दी।  साथ ही कासिम को पुलिस ने चालान की जो रसीद दी उसमें जिस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर है, उस नंबर पर एक महिला के नाम से स्कूटर रजिस्टर्ड है। लोगों को इस मामले की खबर बुधवार को हुई जब कासिम ने अपने साथ हुई इस घटना का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला।

एक लीवर के मरीज को खून की थी आवश्यकता , रोजा रखते हुए मुस्लिम  महिला ने किया रक्तदान

चित्र
लखीमपुर खीरी, (स्वतंत्र प्रयाग), लखीमपुर खीरी जिले में एक मुस्लिम युवती ने रोजा रखते हुए रक्तदान करके मिसाल पेश की है और लिवर के गंभीर रोगी की मदद की है।   लिवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे विजय रस्तोगी का ब्लड ग्रुप ”ओ नेगेटिव” है  उनकी सेहत बिगड़ने पर खून चढ़ाये जाने की जरूरत थी। लखीमपुर खीरी जिले में एक मुस्लिम युवती ने रोजा रखते हुए रक्तदान करके मिसाल पेश की है और लिवर के गंभीर रोगी की मदद की है लिवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे विजय रस्तोगी का ब्लड ग्रुप ”ओ नेगेटिव” है  उनकी सेहत बिगड़ने पर खून चढ़ाये जाने की जरूरत थी। ऐसे में अलीशा खान उनके लिए फरिश्ता बनकर सामने आईं और रोजा इफ्तार के फौरन बाद उन्होंने विजय के लिए रक्तदान करके एक मिसाल पेश की है। विजय रस्तोगी की पड़ोसी और सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति अवस्थी ने बुधवार को ”भाषा” को बताया कि विजय को पिछले काफी समय से लिवर की गंभीर बीमारी है  करीब एक हफ्ते पहले उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी और उनका हीमोग्लोबिन खतरनाक तरीके से निचले स्तर पर पहुंच गया था।  तृप्ति के मुताबिक डॉक्टरों ने परिवार को ‘ओ नेगेटिव’ समूह के रक्त का इंतजाम करने को कहा थ

लॉकडाउन के चलते दूल्हे ने दुल्हन लाने के लिए 100 किलोमीटर चलाई साइकिल , फिर मंदिर में रचाई शादी

चित्र
हमीरपुर, (स्वतंत्र प्रयाग), कई लोगों की शादी लॉकडाउन के कारण रद्द या फिर टाल दी गयी है।  किसी भी समारोह के आयोजन पर सोशल डिस्टेंसिंग के चलते पाबंदी लगा गयी है,  इसी बीच कई ऐसे भी लोग हैं जो शादी तय तारीख पर टलने के बाद भी बिना  बैंड बाजा और बारात के  शादी कर रहे हैं। हाल ही में  उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में जिले में  नया मामला सामने आया है,  यहां पर दूल्हा और दुल्हन अकेले ही शादी रचाने चले गए।   दूल्हा  कलकू प्रजापति ने साइकल से लगभग 100 किलोमीटर का सफर तय किया दुल्हन रिंकी को अपने घर लाने के लिए। बीते सोमवार की सुबह कलकू ने अपनी यात्रा शुरू की और अपने घर शादी करके दुल्हन को उसी शाम को ले कर आ गया। मंदिर में की शादी कलकू हमीरपुर जिले के पौथिया गांव के रहने वाले हैं और सोमवार 27 अप्रैल को उनकी शादी होनी थी।  महोबा जिले के पुनिया गांव की रहने वाली रिंक के घर कलकू की बारात जानी थी। लगभग 50 किलीमीटर की दूरी कलकू और रिंकी के गांव के बीच में है। सारी तैयारी शादी की हो गयी थी। लेकिन शादी की टालने की नौबत लॉकडाउन की वजह से आ गयी।  बता दें कि शादी टालने के मूड में कलकू नहीं था  जिसके बाद अकेले ह

राहुल गांधी ने कहा, ये हफ्ता भारतीय सिनेमा के लिए काफी दुःखद

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर का वीरवार को निधन हो गया है  अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद बुधवार को एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली  बालिवुड ह​स्तियों से लेकर राजनेताओं ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऋषि कपूर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि ये हफ्ता भारतीय सिनेमा के लिए काफी दुख देने वाला है, एक और लिजेंड ऋषि कपूर आज हमारे बीच से चले गए  एक शानदार अभिनेता, जो हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक थे। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह खबर सुनकर गहरा दुख हुआ  उन्होंने अपने पूरे करियर में भारतीयों की कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया  कितना भयानक नुकसान हुआ  शोकग्रस्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे  वहीं कवि कुमार विश्वाश ने ट्वीट कर लिखा कि बाल कलाकार से ले कर चार्मिंग युवा, एक परिपक्व अभिनेता और फिर एक वरिष्ठ अभिनेता, आप से राब्ता बना ही रहा  विरासत में मिली पूंजी को निभाना और उसे अ

देश के 128 जनपद रेड जोन ,297 ऑरेंज तथा 307 जिले है ग्रीन जोन : डॉ हर्ष बर्धन

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा.हर्ष वर्धन ने भारत में कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव की स्थिति का ज़िक्र करते हुए बताया है कि देश में 307 जिले ग्रीन जोन में हैं  297 ऑरेंज और 128 रेड जोन में हैं  यह अत्यंत गतिशील संख्या है और रोज इसमें परिवर्तन आता है। डा. हर्ष वर्धन ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और सर्विलांस की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी उन्होंने कोविड-19 का संक्रमण रोकने और अधिक से अधिक जिलों को ग्रीन जोन में लाने की ज़रूरत पर बल दिया। उन्होंने जिलों के रेड जोन से ऑरेंज और इसके बाद ग्रीन जोन में परिवर्तन को श्रेणीकृत कर उनका आकलन करने का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘’वास्तव में 76 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 7 दिन से कोई नया मामला नहीं आया, 45 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिन से कोई नया मामला नहीं आया, पिछले 21 दिन में 39 जिलों में कोई नये मामला का पता नहीं चला और 17 जिले ऐसे हैं। जहां पिछले 28 दिन में कोई नया मामला सामने नहीं आया, यह सुधार का संकेत है’’  मामलों के दोगुना होने की दर के बारे में डॉ हर्ष वर्धन ने कहा ‘’आज पिछले 3 दिन में मामले दोगुना हो

अमेरिका में कोरोना का भारी कहर , 24 घंटे में 2500 लोगो की हुई मौत

चित्र
न्यूयॉर्क,(स्वतंत्र प्रयाग) पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. अमेरिका में 24 घंटे के भीतर 2502 लोगों की मौत हो गई है  अमेरिका में अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में 10 लाख 38 हजार 45 लोग आ चुके हैं, जो किसी भी देश में सबसे अधिक हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस रोगी पुष्ट होने से अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या दस लाख के पार हो गयी है और मृतकों की संख्या भी पचास हजार तक जा पहुंची है, जो अन्य किसी भी देश से अधिक है  न्यूयार्क टाइम्स आदि की रिपोर्ट है कि 18 जनवरी को अमेरिका में प्रथम मामले की पुष्टि के बाद अमेरिकी स्वास्थ्य और सार्वजनिक सेवा मंत्री एलेक्स एजार ने व्हाइट हाउस को महामारी के खतरे के बारे में सूचित किया। लेकिन राष्ट्रपति ट्रम्प ने इसे अनदेखा किया  फरवरी माह की शुरू में राष्ट्रपति ट्रम्प ने यह अनुमान लगाया था कि महामारी अप्रैल तक खत्म हो जाएगी  फरवरी के अंत तक अमेरिका में केवल चार हजार लोगों का वायरस परीक्षण किया गया  लेकिन 13 मार्च को जब अमेरिका में आपातकाल घोषित किया गया तब तक महामारी की रोकथाम करने के लिए सबसे अच्छा मौका हाथ से निकल चुका था  महामारी पूरे देश में फैल गई

पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 327 लोगो की हुई है मौत , कोरोना मरीजो की संख्या पहुची 14885

चित्र
इस्लामाबाद,(स्वतंत्र प्रयाग) पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,885 हो गई है जबकि अभी तक 327 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने दी अब तक देश में 3425 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 129 रोगियों की हालत गंभीर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पंजाब में कोरोना वायरस के 5,827, सिंध में 5,291, खैबर-पख्तूनख्वा में 2,160, बलूचिस्तान में 915, गिलगित-बाल्तिस्तान में 330, इस्लामाबाद में 297 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 65 मामले दर्ज किए गए हैं  अब तक 1,65,911 नमूनों की जांच की गई हैं जिनमें से 8,530 नमूनों की जांच 28 अप्रैल को की गई थी। थरपारकर के उपायुक्त शहजाद ताहिर ने बताया कि सिंध प्रांतीय विधानसभा के अहम हिन्दू सदस्य राणा हमीर सिंह मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए   इस जानलेवा संक्रमण की चपेट में आने वाले सियातदानों की फेहरिस्त में उनका नाम भी शामिल हो गया है एक दिन पहले सिंध के गवर्नर इमरान इस्माईल ने कहा था कि वह बीमारी के संपर्क में आ गए हैं।

राहुल गांधी की आर बी आई के पूर्व गवर्नर से हुई बात , कहा भारत मे गरीबो के सहायता के लिए चाहिए 65 हजार करोड़

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)देशभर मे कोरोना संकट इस वक़्त मुसीबत बना हुआ है, जिससे सरकार के साथ साथ हर तबका परेशान है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना महामारी पर अलग-अलग फील्ड के देश-विदेश के एक्सपर्ट से चर्चा करके इसके सुझाव केंद्र सरकार को दे रहे हैं।   कोरोना पर राहुल गांधी की एक्सपर्ट्स से डिस्कशन सीरीज की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को ट्विटर पर दी थी  जिसकी आज से शुरुआत कर दी गई है। आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के साथ बातचीत से इस सीरीज की शुरुआत की गई है  राहुल गांधी ने रघुराम राजन से पूछा कि, गरीबों की मदद में कितना खर्च आएगा? राजन ने जवाब दिया कि। इसके लिए 65 हजार करोड़ रुपए की जरूरत है  यह रकम देश की जीडीपी के मुकाबले कुछ भी नहीं है गरीबों को बचाने के लिए खर्च करना चाहिए क्यूंकी देश के नागरिक रहेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा।   इकोनॉमी पर कोरोना के असर को लेकर राजन ने कहा कि भारत इस मौके का फायदा उठा सकता है  इंडस्ट्री और सप्लाई चेन में खास जगह बनाने का मौका है  राजन ने कहा कि लॉकडाउन लंबे समय तक जारी रखना संभव नहीं है वहीं राहुल गांधी के साथ रघ

सिंगर कनिका कपूर का लखनऊ पुलिस ने दर्ज किया बयान

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) कोविड-19 से संक्रमित हुई बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर का बयान बुधवार को लखनऊ की सरोजिनी नगर पुलिस ने दर्ज किया  लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि सरोजिनी नगर पुलिस थाने की पुलिस आज कपूर का बयान दर्ज करने गयी थी। सरोजिनी नगर पुलिस थाने के निरक्षीक आनंद शाही ने बताया कि बुधवार दोपहर को पुलिस ने उनसे जो पूछताछ की उसमें उनके विदेश से वापस आने के बाद लखनऊ में उन पार्टियों की जानकारी ली गयी जिसमें वह शामिल हुई थी पुलिस ने कनिका के पासपोर्ट, हवाई यात्रा के टिकट आदि कागजों की फोटो कापी भी उनसे ली। लखनऊ पुलिस ने उन्हें 27 अप्रैल को सरोजिनी नगर थाने में 30 अप्रैल को हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराने के संबंध में सोमवार को एक नोटिस भेजा था  लेकिन पुलिस ने एक दिन पहले आज 29 अप्रैल को ही उनका बयान दर्ज कर लिया। लखनऊ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कनिका कपूर को एक नोटिस देकर कहा गया था कि वह 30 अप्रैल को सरोजनी नगर थाने आकर अपना बयान दर्ज कराएं  इसी थाने में कनिका के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 269, 270 और 188 के तहत गत 20 मार्च को मुकदमा दर्ज हुआ था  यह मुकदम

कोरोना योद्धाओ की सुरक्षा के लिए अध्यादेश लाने के लिए योगी सरकार कर रही है विचार

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना योद्धाओं से अभद्रता और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त सजा के प्रावधान के लिए एक अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है  आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राज्य सरकार 'उत्तर प्रदेश महामारी नियंत्रण अध्यादेश 2020' लाने पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि इस अध्यादेश में कोरोना वायरस महामारी के बीच आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे चिकित्सा एवं सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों समेत तमाम 'कोरोना योद्धाओं' से अभद्रता और लॉकडाउन का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने और पृथक-वास केंद्रों से भागने वालों के खिलाफ सख्त सजा के प्रावधान होंगे। सूत्रों ने बताया कि इस अध्यादेश के तहत उल्लंघनकारियों को 7 साल तक की कैद की सजा और पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किए जाने की योजना है इस अध्यादेश का मकसद स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस बल समेत कोविड-19 महामारी से बचाव में सहयोग कर रहे लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है केंद्र सरकार ने भी हाल में इसी तरह की पहल की है।

पूरे देश मे कोरोना से 33255 कोरोना संक्रमित , इसमे 8324 हुए ठीक , 1074 लोगो की हुई मौत

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढती जा रही है  देश में मरीजों की संख्या 33050 तक पहुंच गई है 8325 लोग अब तक ठीक हो गए हैं  इसके बाद 23651 एक्टिव केस हैं मृतकों की संख्या 1074 तक पहुंच गई है  देश में 24 घंटे के अंदर 1778 नए केस सामने आए है और 67 लोगों की मौत हो गई है। देश के महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है यहां बीमारों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है  बुधवार से अब तक 597 नए मामले सामने आए हैं मुंबई में कल से अब तक कोरोना से 26 मौतें हुई हैं  बीमारों की तादाद 6 हजार 644 तक पहुंच गई है  गुजरात में बीमारों की संख्या 4 हजार पार कर गई है। कल से अब तक 308 नए मामले सामने आए हैं, 16 लोगों ने जान गंवाई सबसे ज्यादा 597 संक्रमित महाराष्ट्र में मिले इसके बाद गुजरात में 308, मध्यप्रदेश में 173 और दिल्ली में 125 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई  राहत की बात ये है कि मरीज उतनी तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। बुधवार को देश में संक्रमण के 1702 मामले सामने आए, जबकि 690 मरीज ठीक होकर घर गए यह दूसरा मौका था जब एक दिन में अस्पताल से इतने ज्यादा कोरोना मरीजों की छुट्‌टी हुई

जेपी नड्डा ने कोरोना की लड़ाई को लेकर पूर्व राजनायिकों से मांगे सुझाव

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के पूर्व राजनयिकों से बातकर उनसे कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई को लेकर सुझाव मांगे  नड्डा ने पूर्व राजनयिकों से वैश्विक सहयोग के माध्यम से कोविड-19 की त्रासदी से निपटने की जरूरत पर चर्चा की। उन्होंने पूर्व राजनयिकों से उनके लंबे अनुभव का उपयोग करते हुए इस विषय में साथ देने की अपील की  पूर्व राजनयिकों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति न केवल आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक ²ष्टि से स्पष्ट और मजबूत हुई है, बल्कि कोविड-19 से लड़ाई में भी प्रधानमंत्री ने दुनिया को राह दिखाई है। संकट की इस घड़ी में दूसरे देशों की मदद ने भारतीय विदेश नीति को और प्रभावी बनाया है और उन देशों से भारत के संबंध भी मजबूत हुए हैं  नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने चीन से मोह-भंग हो रही कंपनियों को भारत लाने की पहल शुरू की है, साथ ही इसके लिए देश में अनुकूल माहौल बनाने की नीतियां भी बनाई जा रही हैं। जिसकी पूर्व राजनयिकों ने भी एक

गैस संचालको की दबंगई से उपभोक्ताओं को कम दी जा रही है रसोई गैस , उपभोक्ता परेशान

चित्र
बारा/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) बारा क्षेत्र के तरहार इलाके तथा शंकरगढ़ जसरा विकास खंड के दो दर्जन से अधिक गांव में गैस एजेंसियो के संचालको की तानाशाही तथा दबंगई के चलते उपभोक्ताओं को कम गैस दी जा रही है।  हर सिलेंडर  में दो से तीन किलो गैस निकालकर दी जा रही है जिससे लोगो मे आक्रोश है ।               आरोपित है कि शंकरगढ़ तथा जसरा विकासखंड के दर्जनों गांवों में राजलक्ष्मी गैस एजेंसी तथा मातृप्रेम गैस एजेंसी का उपभोक्ताओं का कनेक्शन है जिससे उपभोक्ता गैस लेते  है कुछ उपभोक्ता राजलक्ष्मी एजेंसी के है कुछ मातृप्रेम गैस एजेंसी के है।   दोनों गैस एजेंसी के संचालक / मालिक होम डिलीवरी के तहत उपभोक्ताओं के घर तक गैस वितरित करते है इन एजेंसी के दबंग किश्म के लोग जो क्षेत्रीय है जबदस्ती कम गैस देते है।उनसे अगर कोई उपभोक्ता कहता है वजन करके गैस दो तो गैस का वजन भी कर देते है।   किंतु गैस एजेंसी का जो वजन करने का कांटा है उसमें गैस का वजन कम रहत्ते हुए भी सही बताता है अगर उपभोक्ता अलग से अपने घर ले आ कर वजन करता है तो गैस दो से तीन किलो कम रहती है।अगर गैस के जो हॉकर है उनसे शिकायत करो तो झगड़े पर अम

मंडलायुक्त व आई जी  प्रयागराज ने जौनपुर बॉर्डर का किया निरीक्षण

चित्र
प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), मण्डलायुक्त प्रयागराज   आर0 रमेश कुमार व आईजी के पी  सिंह ने फूलपुर तहसील स्थित प्रयागराज-जौनपुर बार्डर का निरीक्षण किया।  उन्होंने कहा कि लोगो की एवं माल वाहक गाड़ियों की बिना चेकिंग आने-जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए।  इसके अलावा उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां पर एक डाॅक्टर्स की टीम लगाये, जो कि बाहर से आने वाले लोगो की थर्मल स्कैनिंग करें, उसके पश्चात ही उनको जाने की अनुमति दी जाये।उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि आने वाले लोगो  का एक रजिस्टर तैयार करें, जिसमें इनका पूरा विवरण साथ ही इनकी यात्रा का डिटेल अंकित किया जाये।   उन्होंने विशेष तौर पर बाहर से आने वाले लोगो को क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन के लिए क्वारंटीन करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बार्डर पर किसी स्कूल को क्वारंटीन सेंटर के रूप में विकसित करें, जिससे वहां पर लोगो को क्वारंटीन किया जा सके। तत्पश्चात मण्डलायुक्त फूलपुर तहसील स्थित उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय पहुंचे।  उन्होंने कार्

डॉक्टर नर्स पैरामेडिकल स्टॉफ  तथा कम्युनिटी हेल्थ वर्कर सभी लोग प्रयागराज तथा प्रदेश को कोरोना मुक्त कराने में लगे है प्रशंसनीय है: सिद्धार्थ नाथ सिंह

चित्र
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संदेश में कहा है कि शहर हो या गाँव,ऐसा लग रहा है,जैसे प्रदेश में एक बहुत बड़ा यज्ञ की आहुति चल रहा है।जिसमें हर कोई अपना योगदान देने के लिये संकल्पित है।शंख,ताली, थाली,दीया,मोमबत्ती ने प्रदेश में एकता की शक्ति को जन्म दिया हैं। जिस प्रेरणा से प्रयागराजवासियों ने कुछ न कुछ करने की संकल्प ले रखा है,हर किसी को ईश्वर प्रेरित कर रहा है कि गरीबों के लिए खाने से लेकर, राशन की व्यवस्था तत्परता से समाजसेवियों और प्रशासन मिलकर व्यवस्थित कर रखा है। योगी जी द्वारा गरीबों एवं दिहाड़ी मजदूरों के खाते में पैसे सीधे ट्रांसफर किए जा रहे हैं। वृद्धावस्था पेंशन जारी की गई है।गरीबों को तीन महीने के मुफ़्त गैस सिलेंडर, राशन जैसी सुविधायें भी दी जा रही हैं।स्थानीय प्रशासन जो जिम्मेदारी निभा रही हैं,उसकी कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में बहुत बड़ी भूमिका है। उनका ये परिश्रम बहुत प्रशंसनीय हैं।मैं प्रदेश के जिलाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन तथा मेडिकल टीम की भी इस ब

चीन में 71 करोड़ से अधिक लोग करते है ऑनलाइन शॉपिंग , जारी इंटरनेट यूजर्स के रिपोर्ट कार्ड

चित्र
बीजिंग,(स्वतंत्र प्रयाग)चीनी इंटरनेट सूचना केंद्र ने चीनी इंटरनेट विकास स्थिति की 45वीं रिपोर्ट जारी की, जिसमें इंटरनेट के बुनियादी संरचनाओं के निर्माण, नेटीजनों के पैमाने व ढांचे, इंटरनेट प्रयोग का विकास, इंटरनेट राजनीतिक प्रयोग का विकास, साइबर सुरक्षा आदि क्षेत्रों में 2019 की दूसरी छमाही से इस साल की शुरूआत तक चीन में इंटरनेट विकास की स्थिति का लेखा-जोखा था। रिपोर्ट से जाहिर है कि इस साल के मार्च तक चीन में नेटीजन की संख्या 90.4 अरब तक जा पहुंचा है, जो 2018 के अंत से 7.508 करोड़ अधिक रहा चीन में इंटरनेट प्रवेश दर 64.5 प्रतिशत तक पहुंच गई है चीन में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले 71 करोड़ तक पहुंच गया है। ऑनलाइन शॉपिंग डिजिटल अर्थतंत्र का अहम गठित भाग बन चुका है और उपभोग बाजार के तेज विकास में दिन-ब-दिन अहम भूमिका अदा कर रहा है  महामारी के चलते इस साल चीन में ऑनलाइन मनोरंजन करने वालों के पैमाने और प्रयोग-दर में भारी वृद्धि हुई है। इस साल मार्च तक ऑनलाइन वीडियो इंस्टेंट मैसेजिंग के बाद दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट एप्प बन गया है  विदेशी बाजारों में विस्तार करने की कोशिश में, शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर

मार्गो के नवीनीकरण के कार्य सुब्यवस्थित तरीके से कराए जायँ :केशव प्रसाद मौर्य

चित्र
  लखनऊः (स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव  प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग/ सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा साइटों पर काम शुरू कराएं ,जिससे अधिक से अधिक मजदूरों को काम मिल सके।  केशव प्रसाद मौर्य आज अपने आवास 7- कालिदास मार्ग पर आयोजित  उच्चस्तरीय बैठक मे विभिन्न  परियोजनाओं पर शुरू किए गए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे । उन्होंने कहा कि आगे बड़ी संख्या में  श्रमिकों को रोजगार देना है, इसलिए इसकी रूपरेखा व कार्य योजना विधिवत बनाई जाए तथा प्राथमिकता के आधार पर छोटे कामो को कराया जाए। उन्होंने कहा कि नवीनीकरण के कार्य युद्ध स्तर पर कराए जाएं। राजकीय निर्माण निगम की काफी परियोजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया गया है और वहीं पर श्रमिक रह भी रहे हैं । श्री  मौर्य ने कहा कि श्रमिकों को रोजी- रोटी उपलब्ध कराने में लोक निर्माण विभाग की अहम भूमिका हो सकती है और इस भूमिका का निर्वहन हम सबको मिलकर करना।है उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों पर अधिक से अधिक फोकस करें। 10हजार किलोमीटर की सड़कों के नवीनकरण के कार्य स्वीकृत हैं, यह कार्

बोर्ड के छात्रों को इंटरनल एग्जाम के आधार पर पास करे सरकार: अरविंद केजरीवाल

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) देशभर मे कोरोना संकट से जूझ रही हर तरह कि व्यवस्था मे शिक्षा  एक बड़ा महत्व रखती है, लेकिन कई केंद्रीय बोर्डों और राज्य के बोर्ड परीक्षा मे अब तक कई जगहों पर नया सत्रह शुरू नहीं हो सका है। क्यूंकी पिछले सत्र कि कुछ परीक्षा नहीं हो सकी है, ऐसे मे दिल्ली सरकार का मानना है कि, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए छात्रों को स्कूल की आंतरिक परीक्षा के आधार पर पास कर दिया जाए  दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार की राय से केंद्र सरकार को इस बारे मे जानकारी देते हुए सुझाव भी दिया है। दिल्ली सरकार ने अगले वर्ष के लिए छात्रों के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कमी करने का भी सुझाव दिया है  केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देशभर के शिक्षा मंत्रियों एवं शिक्षा सचिवों के साथ विभिन्न विषयों पर एक अहम बैठक की। इस बैठक में शामिल हुए मनीष सिसोदिया ने 10वीं और 12वीं की शेष रह गई बोर्ड परीक्षाएं न करवा कर आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर ही छात्रों का रिजल्ट जारी करने की बात कही शिक्षा मंत्रियों की इस बैठक में सिसोदिय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोटा से वापस लाये गए विद्यार्थियो से किया बात चीत , कहा अरोग्यसेतु मोबाइल ऐप करे डाउनलोड

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोटा से लाए गए विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षित और जागरूक होने के कारण वह सभी विद्यार्थी कोरोना वायरस कोविड-19 की वैश्विक महामारी की संवेदनशीलता से अच्छी तरह से परिचित हैं। इस महामारी से बचाव के लिए जब तक कोई वैक्सीन अथवा उपचार हेतु कोई दवा नहीं तैयार कर ली जाती, तब तक इस पर नियंत्रण के लिए दो उपाय, लॉक  डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग ही हैं उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि घर वापस आने के पश्चात वह सभी 14 दिन होम क्वारंटीन में रहने के साथ ही लॉक डाउन के नियमों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। किसी परेशानी की स्थिति में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, टोल-फ्री नं0-1070 अथवा स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क स्थापित करें  मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान राज्य के कोटा से वापस लाये गये प्रदेश के विद्यार्थियों के साथ संवाद कर रहे थे। यह विद्यार्थी कोटा में रहकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे थे 25 मार्च, 2020 से देशव्यापी लॉक डाउन लागू होने से य

कोरोना को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्य के मंत्रियो  के साथ किया बैठक

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) केंद्रीय मंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी रवि शंकर प्रसाद ने 28 अप्रैल को राज्यों के आईटी मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फरेंसिंग के जरिए बैठक की सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व राज्य आईटी सचिवों द्वारा किया गया। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, डाक विभाग और दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया  इस के एक भाग के रूप में, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय और उसके संस्थाओं ने MyGov और सोशल मीडिया चैनलों एवं इन चैनलों पर उपलब्ध चैटबॉट के माध्यमों से कोविड -19 पर आरोग्य सेतु ऐप, इनोवेशन चैलेंज, जागरूकता और संचार के साथ राष्ट्रव्यापी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा, ई-ऑफिस, पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम, ग्रामीण इलाकों में कॉमन सर्विसेज सेंटर की सेवाएं, सी-डैक का ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन आदि प्रस्तुत किया  डाक विभाग सचिव ने बताया कि 1.56 लाख डाकघर जुड़े हुए हैं। और इसने 38,000 करोड़ रुपये मूल्य की 2.5 करोड़ डाकघर बचत बैंक लेनदेन सुविधा प्रदान की है  इस कठिन समय में इसने 43 लाख डाक और 250 टन आवश्यक दवाओं और कोविड- किट भी वितरित किए है

अमेरिका में 10 लाख 12399 कोरोना पॉजिटिव , 58 हजार से अधिक की हुई मौत , ट्रम्प ने कहा हर एक व्यक्ति के मौत का बदला लेंगे चीन से

चित्र
वाशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस (Covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण के मामले 10 लाख से अधिक हो गए हैं अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और इसके संक्रमण से अब तक 58 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है  वहीं अमेरीकन राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि, हम हर चीज का बदला चीन से लेंगे, जल्द ही चीन को यहाँ हो रहे खर्चों का बिल भी भेजेंगे। वहीं इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका आने वाले लोगों की कोरोना जांच होगी  जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 58 हजार को पार कर 58348 पहुंच गई है। जबकि संक्रमितों की संख्या 10 लाख का आंकड़ा पार कर 10,12399 हो गई है अमेरिका में एक लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं अमेरिका का न्यूयाॅर्क और न्यूजर्सी प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है  अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के करीब तीन लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 22 हजार से अधिक लोगों की मौत

देश भर में कोरोना पॉजिटिव 31,408 मरीज , 1008 लोगो की हो चुकी मौत , 9 राज्य में संक्रमित लोगो की संख्या 1000 से अधिक

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) देश में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है  मरीजों की संख्या बढ़कर 31332 हो गई है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़ो के अनुसार , देश में कोरोना के मामले बढ़ गए हैं  देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31332 हो गई है। इसमें 7635 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है  स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 1007 लोगों की कोरोना वयारस से जान जा चुकी है देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार 408 हो गई है बुधवार को पश्चिम बंगाल में 28, राजस्थान में 19 और ओडिशा में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले मंगलवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 1902 मामले सामने आए  अब तक 7747 मरीज, यानी करीब 25% मरीज ठीक हो चुके हैं  9 राज्यों में संक्रमितों की संख्या 1000 से ज्यादा है  मरीजों के ठीक होने के मामले में तेलंगाना की स्थिति सबसे बेहतर है। यहां 1009 संक्रमितों में से 374, यानी करीब 37% ठीक हो चुके हैं इसके बाद 33% के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है 1000 से कम मरीजों वाले राज्यों में केरल में 74% और हरियाणा में 73% म

मध्यप्रदेश के इंदौर जेल में 17 कैदी और दो गार्ड कोरोना पॉजिटिव , क्षमता से ज्यादा है कैदी , प्रतिदिन हो रही थर्मल सकैनिंग

चित्र
इंदौर,(स्वतंत्र प्रयाग) पूरे प्रदेश भर मे कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है, हर तरफ लॉक डाउन किया गया है, वहीं अब ये वायरस जेल मे भी दस्तक दे चुका है, मध्य प्रदेश की इंदौर स्‍थानीय सेंट्रल जेल के 17 कैदियों के साथ दो गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जेल अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे और इंदौर के सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने इस बात की पुष्टि कर दी है  वहीं बीते मंगलवार को जेल के 9 और कैदियों के संक्रमित होने की पुष्‍टि हुई है। आपको बताते चलें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कुछ दिन पहले ही जेलों मे बंद ज़्यादातर उम्र दराज़ कैदियों को रिहा करने और हल्के फुल्के मामले मे दर्ज मुकदमे वालों को रिहा करने का आदेश दिया था, जिसके बाद कई जिलों और प्रदेशों मे इसका पालन भी हुआ था, लेकिन इंदौर की सेंट्रल जेल मे अभी भी क्षमता से ज्यादा कैदी मौजूद है, ऐसे मे अब कोरोना पॉज़िटिव होना एक बड़ी गंभीर समस्या की ओर इशारा कर रहा है  इंदौर सेंट्रल जेल में करीब 2 050 कैदी वर्तमान में हैं जबकि क्षमता 1230 कैदियों की है जेल में हर दिन सभी कैदियों का स्‍क्रीनिंग की जा रही है। उल्‍लेखनीय है कि पिछले करीब एक पखवाड़े में सेंट्रल जेल में सं

मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी में गरीबो को लूट रहा  हॉस्पिटल , कोरोना की खाली रिपोर्ट आने तक बना दिया एक लाख का बिल

  भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग) देशभर मे कोरोना आपदा से हर कोई लड़ाई लड़ रहा है, वहीं कुछ मुनाफा खोर इसे भी अपना बिजनेस टाइम समझ कर लोगों से दुगुनी कीमत वसूल कर रहे हैं, यहाँ तक की निशुल्क करने वाले इलाज़ के लिए भी पैसा जमा करवा रहे हैं। मध्य प्रदेश मे एक बार फिर से भ्रष्टाचार को लेकर सरकार निशाने पर है, कोरोना के मरीजों का सरकार की ओर इलाज कराने का दावा खोखला साबित हो रहा है  शासन की ओर से निशुल्क इलाज मिलना तो दूर, उल्टे मरीज निजी अस्पतालों की 'लूट' का शिकार हो रहे हैं। कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेने से लेकर रिपोर्ट आने तक मरीज को लंबा इंतजार करना पड़ा रहा है  अधिकारियों का कहना है कि मरीज जब तक पॉजिटिव घोषित नहीं होता, तब तक इलाज शासन की जवाबदारी नहीं है। सैंपल लेने से रिपोर्ट आने तक के इस लंबे इंतजार के बीच अस्पताल मरीज के परिवार को लंबा-चौड़ा बिल थमा रहे हैं  उस पर मनमानी ये कि बिल भुगतान के लिए मेडिक्लेम को स्वीकार करने के बजाय नकद पैसा देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है प्रशासन के अधिकारी अलग-अलग तर्क देकर अस्पतालों की मनमानी का खामोशी से साथ दे रहे हैं। कोरोना की पीड़ा को अस्पतालों क

कोविड 19 की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव परखने के लिए आयोग गठन करने की हुई मांग

चित्र
 लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण लगाये लॉकडाउन का राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव एवं उससे हुए नुकसान के आकलन के लिए आयोग गठित करने की मांग वाली जनहित याचिका पर अगली सुनवायी 4 मई को नियत की है।   अदालत ने यह साफ कहा कि याचिका या तो वापस लेने योग्य है अथवा याचिकाकर्ता को इसकी ग्राहयता: मेंटीनेबल: पर बहस करनी होगी, क्योंकि केाविड 19 के कारण पड़ रहा प्रभाव अभी जारी है न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल एवं न्यायमूर्ति करूणेश सिंह पवार की पीठ ने स्थानीय अधिवक्ता शिवजी शुक्ला की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवायी करते हुए यह टिप्पणी की। अदालत ने कहा कि वैसे तो उच्च न्यायालय में नियमित मुकदमों की सुनवायी नहीं हो रही है किन्तु याचिका को आवश्यक बताते हुए दाखिल किया गया जिस पर शीघ्र सुनवायी की मांग की गयी थी  अदालत ने इस पर सुनवायी के लिए हामी भरते हुए मंगलवार को सूचीबद्ध किया था।

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का 53 साल की उम्र में,  मुम्बई की कोकिलाबेन धीरू भाई अस्पताल में हुआ निधन

चित्र
मुम्बई,( स्वतंत्र प्रयाग), बॉलीवुड अभिनेता इरफान  खान का आज बुधबार को मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया।  मंगलवार  को पेट के संक्रमण के चलते आई सी यू वार्ड में उन्हें भर्ती कराया गया था। बॉलीवुड अभिनेता इरफान  खान काज बुधवार को कोकिलाबेन धीरुभाई अस्पताल में पेट के संक्रमण की बीमारी से निधन हो गया।   इरफान  खान के प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि 53 साल के अभिनेता इमरान खान को पेट मे संक्रमण के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था । खान की वर्ष 2018 में कैंसर  की बीमारी का इलाज हुआ था उनकी माता जी 95वे साल की सईदा वेगम की मात्र तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गयी थी।   अभिनेता इरफान खान कोरोना वायरस बीमारी के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से अपनी माता जी के अंतिम संस्कार में भी नही पहुँच पाए थे। कैंसर की बीमारी से लंबी लड़ाई से  निजात पाने पर 2019 में वापसी करते हुए अभिनेता इरफान  खान ने  एक अंग्रेजी मीडियम फ़िल्म की शूटिंग भी कि थी।  पेट मे संक्रमण के चलते आज दुनिया से विदा ले लिए।

विक्षिप्त ने अपने बड़े भाई की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या

चित्र
लालापुर/ प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर थाना अंतर्गत अनन्त कुमार द्विवेदी उर्फ राम  पुत्र  रामसुख  उम्र 20 वर्ष निवासी अमिलिया तरहार रात में  12 बजे के लगभग सारे लोग घर पर सो रहे थे।   उसी समय अनन्त कुमार  जागा और बगल के कमरे मे अनन्त की माता शान्ति देवी सो रही थी शान्ति देवी के गले से कमरे की चाभी निकाला और कमरा खोल कर दो नली बन्दूक निकालकर विक्षिप्त ने पेट में गोली मार ली।   जब गोली की आवाज  सुनाई  पड़ी तो बगल में सोई माँ शान्ति देवी बहन और बच्चे  ने सोर मचाना शुरु कर दिया। पीछे बगल के कमरे में बड़ा भाई भोलानाथ अपनी चक्की पर सो रहा था आवाज  सुनकर भागा तो देखा कि अनन्त कुमार खून से लथपथ  तड़प रहा था। भोला ने तुरंत लालापुर पुलिस को फोन किया लालापुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह तुरन्त मौके पर पहुँचे और इलाज के लिए प्रयागराज मेडिकल ले गये और डॉक्टरों ने अनन्त कुमार को मृत घोषित कर दिया। अनन्त अपने तीन भाइयों मे सबसे छोटा था बड़ा भाई भोलानाथ 40 वर्ष आशुतोष 35 वर्ष और अनन्त 20  वर्ष का था अनन्त का मानसिक दिमाग विक्षिप्त चल रहा था 2 वर्ष से उसका इलाज एस. पी. एस. चौहान प्रयागराज के यहा चल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने  उम्र अकमल पर लगाया तीन साल का प्रतिबंध

चित्र
लाहौर,(स्वतंत्र प्रयाग) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को उमर अकमल पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया  उनके खिलाफ यह प्रतिबंध क्रिकेट के सभी प्रारूप में लागू होगा  इसका अर्थ यह हुआ कि उमर अकमल अब तीन साल तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। उमर अकमल पर यह प्रतिबंध उन्हें दिए गए फिक्सिंग के एक प्रस्ताव की जानकारी बोर्ड को नहीं देने पर लगाया गया है यह प्रस्ताव उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के पांचवें संस्करण के शुरू होने से पहले दिया गया था। पीसीबी के भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत यह अनिवार्य है कि किसी खिलाड़ी को फिक्सिंग का कोई प्रस्ताव मिले तो वह बिना देर किए इसकी जानकारी बोर्ड को दे ऐसा नहीं करने पर सजा का प्रावधान है पीसीबी ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है। ट्वीट में बताया गया है कि यह निर्णय बोर्ड की अनुशासन समिति के चेयरमैन जस्टिस (सेवानिवृत्त) फजल-ए-मीरान चौहान ने लिया है पीसीबी ने इस मामले में उमर अकमल को 20 फरवरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से भाग लेने से भी रोक दिया गया था। उन्हें पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के दो प्रावधान

1600 किलोमीटर  पैदल चल कर  आये लड़के ने  गांव पहुँचकर तोड़ा दम , श्रावस्ती अधिकारियो के ऊपर लापरवाही का आरोप

चित्र
श्रावस्ती,(स्वतंत्र प्रयाग) देशभर मे लॉक डाउन से परेशान लोग अब भूख से मरने के बजाए पैदल चलकर जाना पसंद आ रहा है, लेकिन अब लोगों की जान भी इससे जानें लगी है, लॉकडाउन में मुंबई में फंसे 27 वर्षीय युवक को परेशानी हुई, तो वह 1,600 किलोमीटर पैदल चलकर सोमवार सुबह यूपी के श्रावस्ती जिले गांव पहुंचा। घरवालों के पास रहकर वो कुछ घंटे तक रहा था, लेकिन सूचना मिलते ही तुरंत क्षेत्रीय अधिकारियों ने उसे स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में डाल दिया  जहां चार घंटे बाद उसकी मौत हो गई। गांववालों ने कहा कि युवक ने पैदल आने की बात बताई थी  लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लड़का नहीं बच सका, दिन चढ़ते ही उसे पेट दर्द के साथ उल्टी-दस्त शुरू हो गए  इससे पहले कि एंबुलेंस पहुंचती युवक ने दम तोड़ दिया। सीएमओ ने मृतक के सैंपल कोरोना जांच को भेजे हैं  संपर्क में आए परिवार के 8 लोगों को स्कूल में ही क्वारंटीन किया गया है घटना मल्हीपुर थाना के मटखनवा गांव की है।

चार महीने के मृत बच्चे के पिता के ऊपर कोरोना वायरस की पुष्टि

चित्र
नोएडा,(स्वतंत्र प्रयाग) ग्रेटर नोएडा के एक सरकारी अस्पताल में चार महीने के एक बच्चे को मृत अवस्था में लाए जाने के दो दिन बाद अधिकारियों ने सोमवार को बच्चे के पिता में कोरोना वायरस संक्रमण होने की पुष्टि की है। हालांकि सरकारी चिकित्सा विज्ञान संस्थान (जीआईएमएस) के अधिकारियों ने बच्चे की मौत का कारण कोरोना वायरस होने से इनकार किया है क्योंकि उसकी जांच के नतीजे में सोमवार को कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई  अधिकारियों ने कहा कि बच्चे की मां में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। जीआईएमएस के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता (सेवानिवृत्त) ने बताया कि बच्चे के पिता को पृथक-वास में रखा गया है  गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने भी इसकी पुष्टि की है कि बच्चे की मौत कोरोना वायरस से नहीं हुई थी।

दूसरो पर आरोप लगाने के बजाय ट्रम्प अपनी अर्थव्यवस्था पर ध्यान दे

चित्र
बीजिंग,(स्वतंत्र प्रयाग)अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनके सहयोगी कोविड-19 महामारी को लेकर चीन पर बेवजह आरोप लगाने में व्यस्त हैं  लेकिन ट्रंप प्रशासन की सुस्ती के चलते अमेरिका में लगभग दस लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 53 हजार से अधिक नागरिकों की जान चुकी है। इसके साथ ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भी इस संकट के चलते भारी नुकसान होने की आशंका है अमेरिकी कांग्रेस के वित्तीय कार्यालय की ताजा रिपोर्ट यही कहती है  कोरोना वायरस की महामारी से अमेरिका की इकॉनमी 40 प्रतिशत तक नीचे गिर सकती है जिससे संघीय घाटा तीन खरब डॉलर तक बढ़ने का अनुमान है। जबकि राष्ट्रीय ऋण भी 27 खरब डॉलर तक पहुंच सकता है हालत यह हो गई है कि अमेरिका का वर्ष 2020 का राजकोषीय घाटा व कर्ज द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद सबसे अधिक होने वाला है  अर्थव्यवस्था व नागरिकों के वायरस से संक्रमित होने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप व विदेश मंत्री माइक पोम्पेयो आदि बड़े नेता गंभीर नहीं दिख रहे हैं। वे लगातार चीन पर दोष मढ़ने में लगे हैं  शायद वे देश की खस्ता हालत की जिम्मेदारी से बचते हुए चीन को बलि का बकरा बनाने में लगे हैं  जाहिर

विश्व स्वास्थ्य संगठन की फंडिंग रोकने  के  ट्रम्प के फैसले की कांग्रेस समिति करेगी जांच

चित्र
वाशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग) अमेरिकी कांग्रेस की एक समिति ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की फंडिंग रोकने के फैसले की जांच शुरू कर दी है  अमेरिका के विदेश मामलों की कांग्रेस समिति के अध्यक्ष इलियॉट ऐंजल ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को एक पत्र लिखकर ट्रंप प्रशासन के इस फैसले को राजनीतिक भटकाव करार दिया है। और साथ ही विदेश मंत्रालय से इस फैसले के संबंध में आवश्यक सूचना और दस्तावेज चार मई तक समिति के सामने पेश करने की मांग की है  ऐंजल ने अपने पत्र में लिखा कि वैश्विक महामारी covid-19 के प्रकोप के बीच राष्ट्रपति ट्रंप का WHO की फंडिंग रोकने का फैसला प्रतिशोध की कार्रवाई जैसा है जिसके कारण लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। उन्होंने कहा कि यद्यपि WHO की कुछ गलतियां रही हैं, लेकिन इस संगठन ने covid-19 को लेकर दुनिया के विभिन्न देशों की सरकारों के बीच समन्वय स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है और समय रहते ही कोविड-19 के संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था। अमेरिकी कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि WHO ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की रफ्तार क

कोरोना वायरस से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में  1,303 लोगो की हुई मौत

चित्र
न्यूयॉर्क,(स्वतंत्र प्रयाग) कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में पूरी दुनिया को ले लिया है  कोरोना वायरस से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित है  यहां बड़ी संख्या में लोगों के जान जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 1303 लोगों की मौत हो गई  यह जानकारी अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने दी है। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज के डायरेक्टर एंथनी फौसी ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पुन: खोलने से पहले टेस्टिंग की संख्या को दोगुना करना होगा इकोनॉमी के भागों को फिर से खोलने के लिए दोगुनी टेस्टिंग जरूरी है, देश आने वाले कई हफ्तों में ऐसा करने में पूरी तरह से सक्षम होगा वर्तमान में यूनाइटेड स्टेट्स में हर हफ्ते औसतन 15 से 20 लाख टेस्ट्स हो रहे हैं”।

व्हाट्सएप्प पर वायरल होने वाले मेसेजों में आई 70 प्रतिशत की गिरावट

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने अफवाहों पर लगाम लगाने में सफलता हासिल की है  माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने व्हाट्सएप पर वायरल मैसेज में 70 फीसदी की कमी आई है  कोरोनावायरस महामारी के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और अफवाहों की बाढ़-सी आ गई थी। इसके बाद व्हाट्सएप ने मैसेज भेजने की सुविधा को सीमित कर दिया, जिसके बाद फर्जी मैसेज पर रोक लगाने में कामयाबी मिली है आईएएनएस से बयान साझा करते हुए कहा, व्हाट्सएप वायरल संदेशों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। इस नई सीमा को लागू करने के बाद से विश्व स्तर पर व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले अत्यधिक अग्रेषित (फॉरवर्डिड) संदेशों की संख्या में 70 फीसदी तक की कमी आई है यह बदलाव व्हाट्सएप को व्यक्तिगत और निजी बातचीत के लिए जगह देने में मदद कर रहा है। कोविड-19 के प्रकोप के बीच गलत सूचनाओं के प्रवाह को रोकने के लिए सात अप्रैल को फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने अग्रेषित संदेशों पर एक नई सीमा लागू करने की घोषणा की, जहां एक व्हाट्सएप यूजर ऐसे संदेशों को एक बार में एक चैट में ही अग्रेषित कर सकता है  जबकि पहले किसी मैसेज को एक