जनपद में अभी तक लॉकडाउन कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं राशन वितरण में अच्छा कार्य किया गया आगे भी जारी रखने की जरूरत है: डॉ रोशन जैकब


सीतापुर, (स्वतंत्र प्रयाग), नोडल अफसर प्रशासन डा0 रोशन जैकब एवं नोडल अफसर पुलिस श्रीमती नीरा रावत ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


डा  रोशन जैकब ने कहा कि जनपद में अभी तक लाॅकडाउन, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं राशन वितरण में अच्छा कार्य किया गया है और इसी तरह आगे जारी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राहत राशि वितरण के लिये पुनः सर्वे करा लिया जाये तथा कोई भी निराश्रित, जिन्हें अन्य योजनाओं का लाभ नही मिला है, इससे वंचित न रहे।


राहत किटों का भी जरूरतमदों को भी अधिक से अधिक वितरण कराये जाने के निर्देश नोडल अधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में एक सक्षम अधिकारी की तैनाती की जाये, जो उस गांव में संचालित सभी योजनाओं में क्रियान्वयन के साथ सूचनाओं के अदान प्रदान में सक्रिय भूमिका निभाये। 


 डा जैकब ने बाहर से आने वालों पर कड़ी निगरानी रखे जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार पेयजल की व्यवस्था भी चेंकिंग प्वाइंट पर करायी जाये। उन्होंने काउंसलरों की व्यवस्था करते हुये यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि वह लोगों से वार्ता कर उन्हें सहयोग प्रदान करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी लाभ जनता तक पहुंचने चाहिये तथा जनता तक सभी सूचनाएं भी ससमय पहुंचायी जायें।


उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कम से कम 50 जांचें अवश्य की जायें तथा जांच में अधिक लोगों से सम्पर्क में आने वाले लोगों जैसे डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, होम डिलीवरी करने वाले, मण्डी, पुलिस आदि लोगों को भी प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया जाये। 


 बैठक के दौरान नोडल अधिकारी पुलिस श्रीमती नीरा रावत ने लाॅकडाउन का और सख्ती से लागू कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हम सब का अदृश्य शत्रु है जो बहुत ही घातक है इसलिये हम सबको इससे अत्यन्त सावधानी के साथ निपटना होगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि धारा 144 एवं लाॅकडाउन का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मोबाइल टीम क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखें। गल्ला मण्डी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये। 


 बैठक के दौरान जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार ने अभी तक किये गये कार्यों के विवरण को प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 


 इससे पूर्व नोडल अफसर प्रशासन डा0 रोशन जैकब एवं नोडल अफसर पुलिस श्रीमती नीरा रावत द्वारा गांधी विद्यालय इण्टर कालेज सिधौली, गांधी विद्यालय डिग्री कालेज सिधौली व श्रीमती माया देवी स्मारक पब्लिक इण्टर कालेज, गोपालपुर सिधौली में बनाये गये क्वारन्टीन स्थलों का निरीक्षण किया।


नोडल अधिकारी पुलिस ने जिला अस्पताल, कम्युनिटी किचन आदि का भी निरीक्षण किया तथा अटरिया बार्डर चेकिंग की गयी। जिस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री एल.आर. कुमार महोदय भी उपस्थित रहे।नोडल अधिकारी ने किया अटैच्ड एल0-1 फैसिलिटी हास्पिटल व फैसिलिटी क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण।


 नोडल अधिकारी डा रोशन जैकब ने खैराबाद बी0सी0एम0 स्थित अटैच्ड एल-1 फैसिलिटी हास्पिटल एवं आॅख अस्पताल सीतापुर में बनाये गये फैसिलिटी क्वारंटीन सेंटर का भी निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं को पूर्ण करने संबंधी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये। 


नोडल अधिकारी ने लोगों से बैंकों में अनावश्यक भीड़ जमा न करने की अपील की।


 नोडल अधिकारी डा  रोशन जैकब ने लोगों से अपील की कि वह अनावश्यक रूप से बैकों में न आयें। अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही बैंक आयें तथा पासबुक प्रिन्टिंग जैसे कार्यों को अभी न करायें। उन्होंने कहा कि गांवों में पोस्ट आफिस द्वारा उपलब्ध कराये गये माइक्रों ए0टी0एम0 के माध्यम से सुविधाएं दी जा रही है तथा बैंकों के बी0सी0 प्वाइंट पर भी धन निकासी की सुविधा है जिनका जनपदवासी प्रयोग कर सकते हैं। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा