विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी

स्वतंत्र प्रयाग

  मऊआइमा  (प्रयागराज) विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने टुल्लू मोटर, केबिल ,पंखा आदि हजारों का सामान चोरी कर ले गए। प्रधानाचार्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मऊआइमा थाने में तहरीर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम महरौंडा में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने दो टुल्लू मोटर ,डेढ सौ मीटर केबिल ,पंखा ,बैटरा, कागजात आदि लगभग पचास हजार की चोरी करने में सफल रहे।आज जब सुबह विधालय में देखा तो विधालय के प्रधानाचार्य इसहाक अली को सूचना चपरासी नागेंद्र कुमार ने दी। प्रधानाचार्य ने मऊआइमा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा