संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

चित्र
  प्रयागराज  (स्वतंत्र प्रयाग) विकास खण्ड जसरा के समीप जसरा- दौना मार्ग पर स्थित शिव मंदिर के नजदीक बंजर खेत(झाड़ियों) के बीच में पाया गया 22 वर्षीय युवक का शव से क्षेत्र में एकबार पुनः सनसनी फ़ैल गई, वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मौके पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से शव की शिनाख्त हुई। शव की शिनाख्त के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों व अन्य लोगों ने इस जघन्य आपराधिक हत्या से क्षुब्ध होकर परिजनों व क्षेत्रीय लोगों में भारी जन  आक्रोश के कारण जमकर किया हंगामा। बता दें कि घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव के समीप स्थित प्राचीन श्री कैलाश धाम मंदिर के 300 मीटर दक्षिण स्थित सरपताही की है। जहां पर सुबह 11:00 बजे ग्रामीणों के द्वारा शव देखे जाने की सूचना जब पुलिस को दी, तो मौके पर पहुंचे घूरपुर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के निगरानी में शव की शिनाख्त कराई गई। जिसमें मृतक की पहचान वहां पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा श्वेतांष मिश्र पुत्र शैलेंश मिश्र निवासी ग्राम भीटा के रूप में की गई। बेटे का शव पाए जाने की सूचना पर रोते बिलखते मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा जहां हंगाम