संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिलाधिकारी ने थाना मऊ में समाधान दिवस के अवसर पर सुनी जनता की समस्यायें

चित्र
  जनता को त्वरित न्याय मिलना चाहिए: डीएम           मऊ,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी चित्रकूट शुभ्रान्त कुमार शुक्ल  की अध्यक्षता में थाना मऊ में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम थाना दिवस पर समाधान रजिस्टर देखे एवं निर्देश दिए कि जो काम पेंडिंग है उसका निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाय। इसके उपरांत महिला जन सुनवाई रजिस्टर को देखा।  थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । उन्होंने राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिये। लेखपालों से कहा कि ईमानदारी से काम करो।  धर्म क्या कहता है आप की आत्मा को संतुष्टि मिल जाएगी, लेकिन उसकी आत्मा से पूछो जिसकी जमीन जाएगी। उन्होंने कहा कि कब तक डर के बैठोगे इमानदारी से कार्य करो। पैमाइश कराके कार्य शुचिता पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि लटकाने की प्रवृत्ति ठीक नहीं है। इसका निस्तारण जल्द से जल्द कराएं।                           थाना समाधान दिवस में उप जिला अधिकारी मऊ

पिछली सरकार में जनता का हुआ बहुत दोहन व शोषण: विधायक

चित्र
                   मऊ,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग): पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जंयती के अवसर पर विधायक मानिकपुर / मऊ  आनंद शुक्ला एवं जिलाधिकारी  शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने दीप प्रज्वलित कर ब्लाक मऊ में आयोजित गरीब कल्याण मेला का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर गरीब कल्याण के उद्देश्य से समस्त ब्लाकों में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा है।  सरकार के द्वारा सैकड़ों योजनाएं समाज में पिछड़े किसानों के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि निचले पायदान तक सबको लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि काफी हद तक लक्ष्य को पाने के करीब हैं।  यह गरीब कल्याण दिवस एक जागरूकता के रूप में मनाया जा रहा है जो किसानों को लाभान्वित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि किसानों की आय दोगुनी हो। इस क्रम में उन्होंने उर्वरक, स्प्रिंगलर आदि उपकरण के माध्यम से किसानों की प्रगति के प्रयास किये जा रहे हैं। किसान सम्मान योजना के अंतर के किसानों को लाभ मिल रहा है।  जब कोई दैवी आपदा आती है तो सरकार आपके साथ खड़ी होती है एवं सहायता करती है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकार अंकित आनंद वर्मा के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक

चित्र
लखनऊ ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री   केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकार  अंकित आनंद वर्मा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।  उपमुख्यमंत्री  ने पत्रकार आनंद   वर्मा के शोक संतप्त परिजनों व शुभ चिन्तको के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त  करते हुये दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की  है।

जिलाधिकारी ने विकास खण्ड करछना, मेजा एवं कोरांव में आयोजित गरीब कल्याण मेले में पहुंचकर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का किया अवलोकन

चित्र
प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गरीब कल्याण मेले के अवसर पर खण्ड विकास कार्यालय करछना में पहुँचकर मेले का अवलोकन किया तथा वहां पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों पर पात्र लाभार्थिंयों को प्रमाण पत्र तथा उज्जवला योजना के तहत पात्र लाथार्थिंयों को गैस कनेक्शन देकर लाभान्वित किया।  जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी द्वारा लगाये गये स्टाॅलों पर छोटे बच्चों का अन्न प्रासन भी कराया। वहां पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब कल्याण मेले में खाद्य एवं रसद, मनरेगा, उज्जवला योजना, चिकित्सा विभाग, कृषि, जिला कार्यक्रम विभाग आदि विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का उद्देश्य है कि आस-पास के लोगो को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाये तथा इस गरीब कल्याण मेले को सार्थक बनाया जाये।  जिलाधिकारी ने आयोजित गरीब कल्याण मेले में ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगो को योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने का दिया निर्देश इसी क्रम में जिलाधिकारी ने विकास खण्ड मेजा में लगाये गये मेले का भी अवलोकन किया। वहां पर भी उन्होंने पात्र लाभार्थिंयों को योजनाओं से लाभान्वित किया तथा वहां पर