जिलाधिकारी ने विकास खण्ड करछना, मेजा एवं कोरांव में आयोजित गरीब कल्याण मेले में पहुंचकर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का किया अवलोकन

प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गरीब कल्याण मेले के अवसर पर खण्ड विकास कार्यालय करछना में पहुँचकर मेले का अवलोकन किया तथा वहां पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों पर पात्र लाभार्थिंयों को प्रमाण पत्र तथा उज्जवला योजना के तहत पात्र लाथार्थिंयों को गैस कनेक्शन देकर लाभान्वित किया। 

जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी द्वारा लगाये गये स्टाॅलों पर छोटे बच्चों का अन्न प्रासन भी कराया। वहां पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब कल्याण मेले में खाद्य एवं रसद, मनरेगा, उज्जवला योजना, चिकित्सा विभाग, कृषि, जिला कार्यक्रम विभाग आदि विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का उद्देश्य है कि आस-पास के लोगो को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाये तथा इस गरीब कल्याण मेले को सार्थक बनाया जाये। 


जिलाधिकारी ने आयोजित गरीब कल्याण मेले में ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगो को योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने का दिया निर्देश

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने विकास खण्ड मेजा में लगाये गये मेले का भी अवलोकन किया। वहां पर भी उन्होंने पात्र लाभार्थिंयों को योजनाओं से लाभान्वित किया तथा वहां पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस योजनाओं का लाभ मिले, यहीं इस मेले की सार्थकता होगी। 

तत्पश्चात उन्होंने विकास खण्ड कोरांव पहुंचे, वहां पर भी सभी स्टाॅलों का अवलोकन किया तथा अवलोकन के पश्चात उन्होंने  विधायक कोरांव की गरिमामयी उपस्थिति में पात्र लाभार्थिंयों को प्रमाणपत्र, आवासों की चाभी, मच्छरदानी आदि देकर पात्र लाभार्थिंयों को लाभान्वित किया। 

 विधायक कोरांव  राजमणि कोल ने अपने सम्बोधन में कहा कि पं0 दीन दयाल के शताब्दी दिवस के अवसर पर जो व्यक्ति निचले पायदान पर है, उसको विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराते हुए आगे बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि पं0 दीन दयाल गरीबों के लिए चिंता किया करते थे।

 जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहां कि ये मेला की सार्थकता है कि जो लोग दूर जाने में असमर्थ है, वे अपने नजदीकी विकास खण्डों पर मेला के द्वारा योजनाओं का लाभ ले सकते है। इस अवसर पर डीडीओ ए0के0 मौर्या, डीसी मनरेगा कपिल कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, सभी ब्लाक प्रमुख, जनप्रतिनिधिगणों के साथ-साथ क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा