संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री मोदी देश के नाम करेंगे संबोधन , चीन को लेकर हो सकता है बड़ा खुलासा

चित्र
  नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग), देशभर में चीन के 59 एप को प्रतिबंधित करने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:00 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे जिसमें चीन को लेकर अपनी नई रणनीति की चर्चा का खुलासा भी करेंगे प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में इसकी जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संबोधन उस समय आ रहा है जब देश कोरोना महामारी और चीन के साथ सीमा विवाद से जुड़े राष्ट्रीय संकटों से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री ने रविवार को ही 'मन की बात' कार्यक्रम से देशवासियों से स्वदेशी के लिए मुखर होने अर्थात देश में बने सामानों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया था।

भारत ने चीन के 59 एप किये बन्द ,हेलो टिक टॉक पर प्रतिबंध ये है लिस्ट

चित्र
  नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)भारत सरकार ने देशभर में चलने वाले चीन के महत्वपूर्ण सभी सोशल मीडिया एप पर प्रतिबंध लगा दिया है, ये सभी एप 29 जून रात 12 बजे से भारत में न तो इन्स्टाल किए जा सकते हैं न ही ये चलेंगे इनकी सूची गृह मंत्रालय ने जारी कर दी है।   भारत सरकार ने कहा कि, भारत कि आंतरिक सुरक्षा और जानकारियों को ध्यान में रखते हुए हमने विदेशी 59 एप को देश भर में बंद करने का फैसला लिया है ये सभी आईओएस और एंडरोइड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं लेकिन आज रात के बाद से अब इनका कोई महत्व नहीं रह जाएगा।   इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए सह पठित सूचना प्रौद्योगिकी (प्रासंगिकता और सुरक्षा उपायों को सार्वजनिक रूप से सूचनाओं के अवरोधन के लिए नियम) 2009 के संबंधित प्रावधानों के तहत शक्तियों का आह्वान करते हुए भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा का हवाला देते हुए इन ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला किया।

मेरठ में नोडल अधिकारी ने अस्पतालों का किया निरीक्षण

चित्र
  मेरठ,(स्वतंत्र प्रयाग)जनपद के नोडल अधिकारी पवन कुमार ने सोमवार को सुभारती मेडिकल कॉलेज, श्रीराम आयुर्वेदिक कॉलेज और एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया सुभारती कॉलेज में नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी व चिकित्सकों के साथ बैठक की उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से वार्ता की तथा उनका हालचाल जाना व उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।   सुभारती मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी का इलाज करा रहे व्यक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो उनको अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध हो मरीजों के तीमारदारों को मरीजों की स्थिति के बारे में समय-समय पर आवश्यक रूप से अवगत कराया जाए।   अस्पताल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए नोडल अधिकारी ने भर्ती मरीज योगिंदर से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की निर्बाध आपूर्ति की जाए श्रीराम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज को रेफर किया जाता है तो उसकी संपूर्ण डिटेल के साथ ही उसको रेफर किया जाए।   जि

बाँदा में अवैध खनन पर प्रशासन की टेढ़ी नजर , बालू से लदे 62 ट्रक तथा 12 ट्रेक्टर किये सीज

चित्र
  बांदा,(स्वतंत्र प्रयाग) जनपद में अवैध खनन और ओवर लोडिंग को रोके जाने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम संयुक्त रुप से अभियान चला रही ​है इसके तहत बालू से लदे 62 ट्रक और 12 ट्रैक्टर पकड़े गए उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में चलने वाला ये अब तक का सबसे बड़ा अभियान है, जिसमे इतनी बड़ी संख्या में अवैध खनन पर माल ज़ब्त किया गया है। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि अवैध खनन व ओवर लोडिंग को रोके जाने के लिए प्रवर्तन कार्य निरन्तर चलता रहेगा इसके पहले जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की व सम्बन्धित को निर्देश दिए कि कार्य पूर्ण करने की उनकी अवधि पूर्ण हो चुकी है और अभी तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया है वह अपना स्पष्टीकरण दें और जो भवन पूर्ण हो गए हैं, उन्हें हस्तगत करने की कार्रवाई की जाये।

कल से बदल जाएंगे कई नियम , आम आदमी की जेब और घर के बजट पर इसका सीधा असर

चित्र
  नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) हर महीने अपने साथ कई बदलाव लेकर आते हैं। अब सप्ताह भर बाद हम साल के सातवें महीने यानी कि 1जुलाई में प्रवेश कर जाएंगे, इसी के साथ आम आदमी से जुड़े ऐसे लगभग कुछ नियम हैं,जो 1 जुलाई 2021 से बदल जाएंगे, जिनका आपकी जेब और घर के बजट पर सीधा असर पड़ने वाला है। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर यानी रसोई गैस की कीमतें बदलती हैं , SBI बैंक के ATM से पैसा निकालने और चेक को लेकर नियम बदलने वालें हैं। आइए जानते हैं किन-किन नियमों में बदलाव होने वाला है...  1. इनकम टैक्स अगर आप अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाएं हैं, तो इसे जल्द से जल्द भर दीजिए। इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक अगर आपने 30 जून तक रिटर्न नहीं भरा तो 1 जुलाई से आपको डबल TDS चुकाना पड़ेगा। यही कारण है कि इस नियम के कारण ITR फाइल करने के लिए दोबारा मौका दिया है। ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई होती है लेकिन यह तारीख 30 सितंबर तक फिलहाल बढ़ा दी गई है। 2. रसोई गैस की कीमतें 1 जुलाई को LPG सिलेंडर यानी रसोई गैस की नई कीमतें जारी होंगी, हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां रसोई गैस

कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा देश मोदी नही अम्बानी चला रहे है

चित्र
भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग), पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोल रही है सोमवार को पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने इसी मुद्दे पर मोदी सरकार की तीखी आलोचना की है उन्होंने अडानी और अंबानी द्वारा देश चलाए जाने समेत कई गंभीर आरोप सरकार पर लगाए है। डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी क्या आपके जेहन में दाम बढऩे की बात नहीं आती डीजल-पेट्रोल के दाम आप नहीं अंबानी-अडानी तय करते हैं देश को आप नहीं अडानी, अंबानी ही चला रहे हैं सज्जन सिंह यही नही रुके। आगे उन्होंने किसानों को हो रही समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि डीजल पेट्रोल के दाम बढऩे से सबसे ज्यादा किसान प्रभावित है आप आत्मवलोकन करें और नहीं हो पा रहा तो साईकिल उठा लें उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजी तेज हो गई है वहीं कांग्रेस ने पिछले सप्ताह मोदी सरकार के खिलाफ साइकिल रैली भी निकाली थी।

लोहगरा में गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग,एक महिला की मौत

  बारा,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग), बारा तहसील क्षेत्र के लोहगरा गांव के एक घर में तिलकोत्सव कार्यक्रम के लिए खाना बनाते समय गैस लीकेज की वजह से आग लग गई। जिससे एक वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई व अन्य पांच हलवाईयो ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, जानकारी के अनुसार आज लोहगरा के एक घर में तिलकोत्सव कार्यक्रम के लिए सुबह खाना बनाने के लिए शंकरगढ़ के सुनीता देवी पत्नी दीनानाथ निवासी सिंधी टोला गुड़िया तालाब की रहने वाली अन्य हलवाईयों के साथ गई थी। जहां खाना बनाते समय लापरवाही के कारण गैस की पाइप लीकेज की वजह से आग लग गई आग की लपटें इतनी तेज थी कि मौके पर ही सुनीता देवी की आग से झुलस कर मौत हो गई। इसकी जानकारी जब घरवालों को हुई तो वह बालू मिट्टी डालकर किसी तरह आग पर पाया काबू परंतु जैसे ही मृतका के लड़के बालेंद्र को इस घटना की जानकारी हुई वह शंकरगढ़ से भागकर घटनास्थल पर पहुंचे और जब अपनी मां को इस हाल में देखकर वह हलवाईयों के ऊपर लगाया आरोप । कहा इनकी लापरवाही से लगी आग फिलहाल बारा थाना प्रभारी द्वारा मृतिका को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया ।

लालापुर क्षेत्र में टिड्डिदलो का दोबारा हमला 

चित्र
लालापुर/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश में टिड्डिदल का आतंक खत्म नही हो रहा है बल्कि बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो में भी टिड्डिदलो का आतंक जोरो के साथ बढ़ रहा है, इन टिड्डिदलो को आसमान में भारी तादाद में उड़ते हुए देखा गया है। प्रशासन ने लोगो को अलर्ट रहने को कहा है, गुरुवार को यमुनापार के बारा तहसील के कई गांव में लालापुर,अमिलिया नौढिया, मझियारी, प्रतापपुर पांडुआ,सेमरी, गोबरा,सोनवै, आदि गांव में टिड्डीदल दोबारा पहुंच गया जहाँ लालापुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने सायरन बजाकर व ग्रामीणों ने शोर मचाकर तथा धुंआ कर टिड्डी दलों को भगाया। सबसे ज्यादा डर किसानों के मन मे है, क्योकि टिड्डियों के झुंड ने कई क्षेत्रों में किसानों की फसलों को खासा नुकसान पहुँचाया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टिड्डी दलो के खात्मे के लिए टीमो का गठन किया है। गठित टीमें टिड्डियों की गतिविधियों पर निगरानी रखकर जिलों में सुरक्षतात्मक निर्देश जारी किए है।

हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार 

चित्र
लालापुर/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग) अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान (ऑपरेशन पाताल व ऑपरेशन बाज) में दिए गए निर्देशो के क्रम में बुधवार को थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह ने मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 61/20 धारा 307/323/504/506 आईपीसी का वांछित हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त को 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। लालापुर पुलिस मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमे का वंचित अभियुक्त मानपुर तिराहे पर कही जाने के फिराक में खड़ा है, यदि जल्दी किया तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना को संज्ञान में लेते हुए लालापुर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान से जितेंद्र कुमार आदिवासी पुत्र संतलाल आदिवासी निवासी जगदीशपुर,थाना लालापुर को गिरफ्तार कर लिया तथा जमा तलासी में 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

प्रधानमंत्री के गोद लिए गांव का खस्ता हाल, खबर प्रकाशित करने पर महिला पत्रकार पर FIR. दर्ज

चित्र
  वाराणसी (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज)दिल्ली की एक डिजिटल पत्रकार के खिलाफ यूपी के वाराणसी के रामनगर नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। महिला पत्रकार पर एफआईआर का मामला उस वक्त तूल पकड़ लिया जब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस पर ट्वीट कर दिया। मामला पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गए गांव डोमरी का है। लॉकडाउन के दौरान एक न्यूज पोर्टल की महिला पत्रकार ने पीएम मोदी के आदर्श गांव डोमरी की बदहाली की खबर गांव की ही एक अनुसूचित जाति की महिला के बयान के आधार पर छापा था। बाद में उसी महिला ने पत्रकार के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया।   महिला पत्रकार पर एफआईआर को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, यूपी सरकार एफआईआर करके सच्चाई पर पर्दा नहीं डाल सकती, जमीन पर इस आपदा के दौरान घोर अव्यवस्थाएं हैं, सच्चाई दिखाने से इनमें सुधार संभव है..   प्रियंका गांधी के इस ट्वीट के बाद देश भर की तमाम शख्सियतों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। दरअसल, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जिस आद

शानिवार रात युवक को मारी गोली रविवार देर शाम इलाज के समय हुई मौत

  नहाते समय युवक को मारी गई गोली लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर थाना क्षेत्र के लालापुर गांव में शनिवार को लड्डू उर्फ अनिल पाण्डेय पुत्र ऊधौ प्रसाद पाण्डेय को पड़ोस के ही हैप्पी उर्फ अमन भार्गव पुत्र जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव ने शाम को 8:45 बजे अनिल पाण्डेय को नहाते समय गोली मार कर फरार हो गया। गोली लगते ही अनिल पाण्डेय उर्फ लड्डू जमीन में गिरकर तड़पने लगा,जिसकी सूचना ग्रामीणों ने लालापुर थाने में दी,मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने घायल लड्डू उर्फ अनिल पाण्डेय को इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रयागराज भेज दिया जहाँ प्राइवेट हास्पिटल आदर्श में भर्ती कराया गया।लड्डू पाण्डेय के घरवालों ने लालापुर थाने में पांच आदमियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गोली मारने वाला हैप्पी उर्फ अमन भार्गव,जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव, छोटा भाई नमन भार्गव तथा दो चचेरे भाई बृजेश तिवारी व राजू तिवारी के खिलाफ लालापुर थाने में नामजद किया है।लालापुर पुलिस देर रात दर्जनों संदिग्ध लोगों से पूंछतांछ किया है। ग्रामीणों के अनुसार लड्डू उर्फ अनिल पाण्डेय अपने घर के पास स्थित कुआं में शाम को नहा रहा थ

दो बाइकों में आमने सामने जोरदार टक्कर बाल बाल बचे दोनों चालक

   बारा/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) तहसील बारा के समीप रिंगवा के पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों का आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी।  जिसमें दोनों चालक को गंभीर चोटें आई है दोनों बाइकों में एक अपाचे 180cc वह दूसरी बाइक सुपर स्प्लेंडर थी।  अपाचे गाड़ी में सवार गोलू पटेल पुत्र स्वर्गीय सुभाष पटेल सचिन ढाबा से अपने निज निवास बारा खास के लिए जा रहा था उसी समय संदीप कुशवाहा पुत्र रामसूरत मौर्या वी एन आर सीड्स में वी डि यो के पद पर है।  जिनका मूल निवास लालू डीह थाना नवाबगंज है जो शंकरगढ़ से जसरा की ओर जा रहे थे, अचानक सचिन ढाबा के पास दोनों गाड़ी आमने-सामने जा टकराई जिससे दोनों लोगों को गंभीर चोटें आ गई। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने घरवालों को सूचित किया और पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया जिसमें गोलू पुत्र स्वर्गीय सुभाष को रस्तोगी नर्सिंग होम मैं उपचार के लिए ले जाया गया और संदीप पुत्र राम सूरत को बीआरएस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।  पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना बारा के एसआई अजय सिंह ने दोनों बाइकों को थाने उठा ले गए।

हर्बल मार्ग बनाने के लिये 01 से 15 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान: केशव प्रसाद मौर्य

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन तथा औषधीय व हर्बल पौधों के रोपण के लिये लोक निर्माण विभाग द्वारा 01 से 15 जुलाई तक विषेश अभियान चलाया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होने विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इसके लिये वह पहले से ही कार्ययोजना व रूपरेखा तैयार कर लें। प्रदेश में जिन सड़कों के किनारे हर्बल पौधों को लगाया जाना है, उन सड़कों का चिन्हांकन व गड्ढ़े आदि खोदने तथा पौधों की उपलब्धता समय से सुनिश्चित करने हेतु पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली जांय। मौर्य ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिये इस वर्ष प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह इस वृक्षारोपण अभियान में भी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभायें तथा सौंपे गये दायित्वों का निर्वाहन करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम की जहां पर खाली भूमि हो, वहां पर भी वृहद वृक्षारोपण किया जाय।  हर्बल रोडों

पुलवामा में शहीद हुये कानपुर देहात के दो जवानों के परिजनों को दी गयी 22-22 लाख की धनराशि

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा के क्रम में आज कानपुर देहात के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुये दो जवानों के आश्रितों को 22-22 लाख की धनराशि जिलाधिकारी कानपुर देहात द्वारा प्रदान की गयी।  यह धनराशि लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने एक दिन के वेतन से एकत्रित की गयी थी। कानपुर देहात जनपद के डेरापुर तहसील के ग्राम रैगवां निवासी शहीद श्यामबाबू की पत्नी श्रीमती रूबी देवी को 11 लाख व उनकी माता श्रीमती कैलाशी को 11 लाख की धनराशि प्रदान की गयी, इसीतरह डेरापुर तहसील के ही वार्ड नं0-1 अम्बेडकर नगर डेरापुर निवासी शहीद रोहित कुमार यादव की पत्नी श्रीमती वैष्णवी यादव को 11 लाख व उनकी माता श्रीमती विमला देवी को 11 लाख की धनराशि प्रदान की गयी।    

बलिया मे खरीद -दरौली घाट पर निर्माणाधीन पक्का पुल के दो पिलर टेढ़े होने के कारणों की जांच हेतु 4 सदस्य कमेटी की गई गठित

चित्र
    लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया उत्तर प्रदेश एवं बिहार को जोड़ने वाले खरीद -दरौली घाट पर निर्माणाधीन पक्का पुल के दो पिलर के टेढ़े होने की सूचना विभिन्न समाचार माध्यमों से प्राप्त हुई । इस सेतु का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा कराया जा रहा है । पिलर्स के टेढ़े होने के कारणों की तकनीकी जांच एवं कार्यों में की गई लापरवाही के उत्तरदायित्व निर्धारण हेतु मुख्य अभियंता सेतु ,लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में 4 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है । जिसमें सुनील कुमार, महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम गोरखपुर , दीपक गोविल ,मुख्य परियोजना प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ,वाराणसी , देवेंद्र सिंह मुख्य परियोजना प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम बरेली को सदस्य नामित किया गया है । समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी तथ्यात्मक जांच आख्या एक सप्ताह के अंदर शासन को उपलब्ध कराए।

बलियां में सरयू नदी पर उ0प्र0 तथा बिहार को जोड़ने वाले खरीद-दरौली घाट पर निर्माणाधीन सेतु की होगी जांच: केशव प्रसाद मौर्य

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग),उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बलियां जनपद में सरयू नदी पर उ0प्र0-बिहार को जोड़ने वाले खरीद-दरौली घाट पर निर्माणाधीन पुल के 02 पिलर टेढ़े होने के मामले को अत्यन्त गम्भीरता से लिया है।  मौर्य ने बताया कि उनके संज्ञान में लाया गया है कि इस पुल के निर्माण में लापरवाही बरती गयी है और पुल के 02 पिलर टेढ़े हो गये हैं। उपमुख्यमंत्री ने इस मामले में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग व प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 सेतु निगम को निर्देश दिये हैं कि तत्काल इस प्रकरण की जांच करायी जाय तथा दोषी लोगों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाय। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि एक उच्च स्तरीय तकनीकि समिति का गठन करके सम्पूर्ण मामले की जांच करायी जाय तथा समस्या का समाधान करते हुये यह सुनिश्चित किया जाय कि भविष्य में कहीं पर भी इस प्रकार की स्थिति न आने पाये।  मौर्य ने जांच की कार्यवाही 15 दिन में पूर्ण कर दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।    

जुलाई व अगस्त में कोरोना पॉजिटिव केसों की संभावना पीक पर पहुंचने की आशंका ,मचा सकता है कहर 

  जेनेवा/नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से दुनिया भर में अब तक 75.02 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4.21 लाख से अधिक लोगों की इस जानलेवा विषाणु के कारण मौत हो चुकी है।    अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 75,02,278 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,21,032 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से संक्रमित 34 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 10,956 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,97,535 हो गई है। वहीं इस दौरान 396 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8498 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 1,41,842 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,47,194 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।  वही कोरोना के कहर के बीच एक महत्वपूर्ण विश्लेषण सामने आ रहा है। दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के वाइस चेयरमैन डॉ. एसपी बायोत्रा के मुताबिक कोरोना का क

S C के आदेश से नौकरीपेशा करने वाले लोगो को लगा बड़ा झटका,प्राइवेट कंपनियों को नही देनी होगी पूरी सैलरी

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): कोरोना वायरस के खतरे और लॉकडाउन के बीच आर्थिक तंगी झेल रहे नौकरीपेशा लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने गृह मंत्रालय के उस फैसले में बदलाव किया है, जिसमें कहा गया था कि लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने के बावजूद कंपनियां अपने कर्मचारियों को पूरी सैलरी दें। अदालत का कहना था कि इस मामले का हल प्राइवेट कंपनियों और उसमें काम करने वाले कर्मचारियों को आपसी बातचीत से निकालना चाहिए।  सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा है कि वह उन कंपनियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई ना करें जो अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पा रही हैं। कोर्ट ने कहा कि यह मामला कंपनी और कर्मचारियों के बीच बातचीत के साथ हल होना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि किसी कंपनी और उसके कर्मचारियों के बीच बातचीत करवाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को 4 हफ्तों का समय दिया है कि वह 29 मार्च के नोटिफिकेशन के कानूनी पहलू के बारे में बताए। गृह मंत्रालय ने 29 मार्च को ही प्राइवेट कंपनियों में अनिवार्य रूप से सैलरी देने से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया था।

करोना संक्रमण में चौथे स्थान पर पहुंचा,एक दिन में हुई 396 मौतें

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): देश और दुनिया में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 2,98,283 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 1,42,795 एक्टिव मामले हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 8,501 हो गई है।   वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,956 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार 1 दिन में 396 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,97,535 हो गई है, जिनमें से 1,41,842 सक्रिय मामले हैं, 1,47,195 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 8,498 लोगों की मौत हो चुकी है।   इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में भारत ने गुरुवार को स्पेन और ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया और अब वह दुनिया में चौथा सबसे ज्यादा संक्रमित देश बन गया है। भारत से आगे अब केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस हैं।     देश में सबसे ज्यादा मरीज अभी महाराष्ट्र में हैं। गुरुवार देर रात के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 3607 नए मामले सा

जल्द मिलेगी ऊबड़ खाबड़ सड़कों से निजात, बनेगी शंकरगढ़ से नौढिया उपरहार रोड़, साथ में बनेंगी बारा विधानसभा की तमाम खराब पड़ी सड़के - दिनेश तिवारी

    शंकरगढ़/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), वैसे तो सड़क का रोना हमेशा से हर सरकार से रहा है l लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार की कार्ययोजना में सड़क सुधार पर ज्यादा जोर दिया गया l काफी हद तक सड़कों को सुधारा गया और आगे भी निर्माण कार्य जारी रहेगा। नगर की पटहट रोड की समस्या से जहां राहगीर परेशान है वहीं नगरवासी भी अजीज आ चुके हैं ।कई बार बाजार के लोगों नें जिम्मेदारी के पद पर बैठे महानुभावों को पत्राचार के माध्यम से अवगत भी कराया,नतीज़ा सिफर रहा l जिसको संज्ञान में रखते हुये पूर्व जिला मीडिया प्रभारी, दिनेश तिवारी नें ज़िले की सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी,विधायक बारा डॉ अजय कुमार को क्षेत्र की ऊबड़ खाबड़ रोड़, सड़क की परेशानियों को प्रमुखता से रख सुझाव दिये और इनके निर्माण कार्य के लिये स्वीकृति प्रदान करवाया l जिस वज़ह से अब जल्द ही 16 किमी मध्य प्रदेश के चंदपुर तक रोड़ का निर्माण कार्य होगा, लोंगों को समस्या से निजात मिलेगी।इसी क्रम में विकास खण्ड शंकरगढ़ की 39 और सड़के भी बनाई जायेंगी।  दिनेश तिवारी नें बताया कि प्रयागराज सांसद  रीता बहुगुणा जोशी जी एवं विधायक बारा डॉ अजय कुमार के अनुमोदन से

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट की दबंगई

  लालापुर/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) लालापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालापुर में फार्मासिस्ट दिनेश सिंह की दबंगई से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि न तो स्वास्थ्य केंद्र समय से खुलता है और न ही कोई दवा मिल पाती है। फार्मासिस्ट दिनेश सिंह किसी भी मरीज से सीधे मुँह बात तक नही करता है,लालापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मनमानी करते हुए जब मन हुआ अस्पताल खोला जब चाहा बंद कर दिया, जिससे अस्पताल आने जाने वाले मरीजों को भारी दिक्कत हो रही है।108 एम्बुलेंस के कर्मचारी काफी दिनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालापुर में रहते हैं। हाल ही में एम्बुलेंस के जो पहले वाले कर्मचारी थे उन्हें बाहर भेज दिया गया और लालापुर में नए एम्बुलेंस कर्मियों को भेज दिया गया, ये बात फार्मासिस्ट दिनेश सिंह को रास नहीं आई क्योंकि पहले वाले एम्बुलेंस कर्मियों से दिनेश सिंह की खूब जमती थी। सोमवार को जब 108 के नए एम्बुलेंस कर्मचारी रात 09 बजे अस्पताल पहुंचे तो फार्मासिस्ट ने उन्हें अस्पताल में घुसने ही नही दिया,जिससे परेशान होकर एम्बुलेंस कर्मियों ने बगल में ही रात गुजारी। मं

  सिविल डिफेन्स के स्वयसेवको का कोरोना की कराई गई जांच: दुकानजी

चित्र
  प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना जैसे महामारी मे लोगों के सहयोग मे चाहे वो शासन प्रशासन के साथ साथ हो या बाहर से आये हुये प्रवासी हो सभी के सहयोग मे दिन रात सिविल डिफेन्स के नियन्त्रक जिलाधिकारी , उपनियन्त्रक ओमकार शर्मा, चीफ वार्डेन अनिल गुप्ता , ए डी सी राकेश तिवारी सभी के आदेशानुसार सभी स्वंयसेवक अपनी-अपनी जिम्मेदारी से डियूटी निभाते आ रहे है जिसमें स्वयसेवको को कोई भी जिम्मेदारी दी जाती उसे वो बाखुबी निभाते है। ऐसी कोरोना जैसे महामारी मे स्वयंसेवकों के घर के अभिवावक मना करते नही जाना डियूटी देने कुछ हो गया तो लेकिन स्वयसेवक सिविल डिफेन्स कि सेवा मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ते सेवा भाव मे गेस्ट हाउस में ठहरे प्रवासी ट्रेन से आने वाले प्रवासी दूर दराज से पैदल चले आ रहे प्रवासी सभी के सेवा मे लगे रहते उनके मन में सिर्फ सेवा भाव ही रहती शासन प्रशासन भी उनके सेवा भाव को देख कर जो कार्य कोई नहीं कर पाता। उसे सिविल डिफेन्स के उपर छोड़ दिया जाता की वो कर लेंगे वही सिविल डिफेन्स के अधिकारी गण भी घूम घूम कर निरिक्षण करते रहते उन्हें भी सावधानियाँ बरतने के लिये कहते उनका हौसला अफजाई करते दिन रा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद बदायूं के नगरिया खनु लालपुर खादर के मध्य रामगंगा नदी सेतु, पहुँच मार्ग अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का किया शिलायन्स

चित्र
   उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा बनाए जाने वाले इस सेतु की लागत है 4681.76 लाख  सेतु की लंबाई होगी 697.93 मीटर   इस सेतु के निर्माण से लगभग 50 गांव के लोगों को होगा लाभ  लोगों के गंतव्य स्थल की दूरी 20 से 25 किलोमीटर होगी कम      लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद बदायूं के नगरिया खनूं लालपुर खादर के मध्य रामगंगा नदी सेतु ,पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन लोक निर्माण विभाग मुख्यालय लखनऊ के तथागत सभागार में सम्पन्न किया गया।  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि रू0 4681.76 लाख की लागत से बनने वाले इस सेतु की लम्बाई 697.300 मी0 होगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा इस सेतु के निर्माण से जनपद बदायूं के लगभग 50 गावों, जिनकी आबादी लगभग 2.50 लाख होगी, लाभान्वित होंगे और सेतु का निर्माण होने के उपरान्त स्थानीय निवासियों को लगभग 20 से 25 किमी0 की दूरी कम तय करनी होगी और उस क्षेत्र के बाजारों के विकास के साथ-साथ आवागमन सरल एवं सुलभ होगा तथ

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एस0जी0पी0जी0आई0 में निर्माणाधीन किडनी ट्रान्सप्लान्ट सेन्टर का किया निरीक्षण*

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज लखनऊ शहर में शहीद पथ से लखनऊ एयरपोर्ट को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग के एलाइनमेन्ट में निर्माणाधीन एलीवेटेड फ्लाई ओवर का सघन निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस कार्य को पूर्ण करने की लक्षित तिथि मार्च 2021 है, लेकिन मौर्य ने इसे दिसम्बर 2020 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिये। 725.19 मी0 लम्बे इस फ्लाई ओवर का निर्माण रू0 134.70 करोड़ की लागत से उ0प्र0 सेतु निगम द्वारा कराया जा रहा है। इस फ्लाई ओवर की चैड़ाई 17.200 मी0 है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस फ्लाई ओवर के निर्माण से एयरपोर्ट जाने वाले लोग सुगमता से और शीघ्र पहुंच सकेंगे। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस फ्लाई ओवर के निर्माण में कहीं भी किसी प्रकार की दिक्कत आये तो तत्काल अवगत कराया जाय, शीघ्र समाधान कराया जायेगा।  मौर्य ने एस0जी0पी0जी0आई0 में निर्माणाधीन इमरजेन्सी मेडिसिन क्लिनिकल एण्ड वार्ड एरिया एण्ड अपलिफ्टिंग आॅफ किडनी ट्रान्सप्लान्ट सेन्टर का भी निरीक्षण किया।  इसका निर्माण उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया जा र

T-20 विश्व कप को लेकर बोले अकरम, कहा सही वक्त का इंतज़ार करे आईसीसी

चित्र
कराची,(स्वतंत्र प्रयाग), पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व महान क्रिकेटर वसीम अकरम दर्शको के बिना t-20 विश्व कप के पक्ष में नही है। उनका मानना है कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के बाद आईसीसी को इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए सही समय का इंतजार करना चाहिए। ऐसी अटकले है कि कोरोना महामारी के कारण जारी यात्रा प्रतिबंधों के चलते ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर नवंबर में होने वाला टुर्नामेंट स्थगित किया जा सकता है। वसीम अकरम ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में कहा कि निजी तौर पर मुझे ये सही नही लगता। दर्शको के बिना विश्व कप कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा विश्व कप का मतलब है दर्शको से स्टेडियम खचा खच भरा होना चाहिए, दुनिया भर से दर्शक अपनी टीमो के समर्थक के लिए आते है, ये सब माहौल की बात है और दर्शको के बिना क्या माहौल बनेगा। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद t-20 विश्व कप को लेकर 10 जून को फैसला लेगी। अकरम ने कहा मेरा मानना है कि आईसीसी को सही समय का इंतजार करना चाहिए, एक बार इस महामारी पर काबू आ जाये और यात्रा की पाबंदिया हट जाए तो विश्व कप अच्छे से होगा। गेंद पर लार के इस्तेमाल के रोक को लेकर उन्होंने कहा कि

प्लॉट की जमीन पर भी कंस्ट्रक्शन के लिए लोगों को मिलेगा अब पीएम आवास योजना का लाभ

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़) केंद्र सरकार की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम प्रधानमंत्री आवास योजना की डेडलाइन 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ाई गई है। इस योजना के तहत खुद के घर का सपना देखने वालों को होम लोन पर ढाई लाख रुपये तक की सब्सिडी मुहैया करवाई जाती है। यह योजना 2015 में शुरू की गई थी। पहले इस योजना का नाम हाउसिंग फॉर ऑल था।   2022 तक 26 राज्यों के 2,508 शहरों को इसके अंतर्गत लाने का टारगेट रखा गया है।अब तक इस स्कीम का फायदा सैकड़ों लोग उठा चुके हैं। इस स्कीम को लेकर लोगों के मन में कई सवाल होते हैं। सरकार की तरफ से इस स्कीम को लेकर जारी दिशा-निर्देशों से इन सवालों के जवाब भी हासिल हो जाते हैं।   एक सवाल अक्सर लोगों के जहन में होता है कि क्या ऐसे लोग जिनका पहले से प्लॉट या जमीन है वे इस स्कीम के लिए पात्र हैं या नहीं? योजना के मुताबिक ऐसे लोग इस स्कीम के लिए पात्र हैं। पीएम आवास योजना में प्लॉट पर कंस्ट्रक्शन के लिए लाभ लिया जा सकता है। इंडिविजुअल हाउस कंस्ट्रक्शन स्कीम के तहत ऐसे लाभार्थियों को पीएम आवास योजना में कवर किया जाता है।   ऐसे लाभार्थियों को ब्याज पर छूट मिलती है। इ

आर्थिक मंदी के कारण केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, मार्च 2021 तक नहीं शुरू होगी कोई नई स्कीम

चित्र
    नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): कोरोना की लड़ाई में आर्थिक संकट से जूझ रहे वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए किसी नई योजना की शुरुआत पर रोक लगा दी है। ये रोक उन योजनाओं पर हैं जो स्वीकृत या मूल्यांकन श्रेणी में हैं। यह आदेश उन योजनाओं पर भी लागू होगा जिनके लिए वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने सैद्धांतिक अनुमोदन दे द‍िया है।दरअसल कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से देश की इकोनॉमी पस्‍त नजर आ रही है। इस वजह से राजस्व का नुकसान तो हुआ ही है, सरकार का खर्च भी बढ़ा है। इस हालात का असर सरकार की नई योजनाओं पर पड़ने लगा है।इसी के चलते केंद्र सरकार ने नई योजनाओं की शुरुआत पर रोक लगा दी है। वित्त मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा अगले 9 महीनों या मार्च 2021 तक स्वीकृत नई योजनाओं की शुरुआत को रोक दिया है।   हालांकि, आत्मनिर्भर भारत और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं पर कोई रोक नहीं रहेगी। सरकार की ओर से जारी आदेश में साफतौर पर कहा गया है कि विभिन्न मंत्रालय नई योजनाओं की शुरुआत न करें। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना या आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत घोषित योजनाओं पर ध

2 सप्ताह में देश के सभी श्रमिकों को पहुंचाएं उनके घर : सुप्रीम कोर्ट 

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज) : देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र और सभी राज्यों को निर्देश देते हुए कहा कि हम सभी प्रवासियों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाने के लिए 15 दिन का समय देंगे।  उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को रिकॉर्ड पर लाना है कि वे कैसे रोजगार और अन्य प्रकार की राहत प्रदान करेंगे। साथ ही प्रवासियों का पंजीकरण होना चाहिए। आज इस मामले में याचिका की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि अभी तक करीब 1 करोड़ मजदूरों को घर पहुंचाया गया है।  सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि अभी तक 4,270 श्रमिक ट्रेनों का संचालन हुआ है और हम राज्य सरकारों के संपर्क में हैं।  सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा- हम राज्य सरकारों के संपर्क में हैं।   केवल राज्य सरकारें यह बता सकती हैं कि कितने प्रवासियों को अभी घर पहुंचाया जाना है और कितनी ट्रेनों की आवश्यकता होगी? आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान अपने घरों के लिए निकले प्रवासी मजदूरों को रास्ते में हुई तमाम दिक्कतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। चार चरण के लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक-1 की शुरुआत

पुलों के निर्माण से गंतव्य स्थलों की राह होगी आसान:केशव प्रसाद मौर्य

चित्र
  किसान अपना उत्पाद मण्डियों में आसानी से ले जा सकेंगे  पुलों के निर्माण में ब्रिज कार्पोरेशन की ख्याति बरकरार      लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग), उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि उ0प्र0 में जहां एक ओर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। गांवों से मार्गों की कनेक्टिवीटी का काम बहुत तेजी के साथ चल रहा है, वहीं नदियों, रेलवे लाईनों के ऊपर पुलों का निर्माण करके गंतव्य स्थलों की दूरी न्यूनतम की जा रही है। इससे किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों और आम जनता को अपने गंतव्य स्थलों में पहुंचने में बेशक! बहुत आसानी होगी। उ0प्र0 ब्रिज कार्पोरेशन जहां उ0प्र0 में बहुतायात संख्या में पुलों का निर्माण कर रहा है, वहीं उत्तराखण्ड के हरिद्वार व महाराष्ट्र के मुम्बई में भी ब्रिज कार्पोरेशन की परियोजनाओं पर काम चल रहा है।  गौरतलब है कि ब्रिज कार्पोरेशन ने देश ही नहीं विदेशों में भी जैसे-नेपाल, इराक और यमन तक पुलों के निर्माण कार्य किये हैं।  मौर्य ने बताया कि पिछले तीन सालों में प्रदेश में रू0 4,92,130.08 लाख की धनराशि से 150 बड़े पुलों (नदी सेतु/आर0ओ0बी0/फ्लाईओवरों) का निर्माण कार्य पूर्ण कराया है,

हमें अपने नेतृत्व व चिकित्सकों पर गर्व है: केशव प्रसाद मौर्य

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग),उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहा है। उन्होने कहा कोरोना संक्रमण के विरूद्ध तो हम पुरी मुस्तैदी के साथ लड़ाई लड़ ही भी रहे हैं। और हम अपनी अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुये विकास कार्यों को भी मुक्कमल अंजाम देने में लगे हुये हैं, ताकि कुशल/अकुशल कामगारों की प्रतिभा और हुनर का उपयोग करते हुये हम उन्हे अधिक से अधिक उनकी अपेक्षाओं के अनुसार काम दे सकें और उन्हे आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बना सकें।  मौर्य ने कहा कि कोरोना के साथ-साथ लोगों को काम दिलाना भी एक चुनौती है और हम इस चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं और इस दिशा में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बहुत ही कारगर व क्रांतिकारी कदम उठाये गये हैं। केशव प्रसाद मौर्य आज अपने आवास 7-कालिदास मार्ग से वेबिनार के जरिये मेरठ के पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।  उन्होने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि पत्रकार भी कोरोना योद्धा हैं और हम उनका सम्मान कोरोना योद्धा की तरह ही करते हैं। मौर्य ने कहा कि कोरोना के खिलाफ ज

खनन विभाग के पोर्टल पर अपंजीकृत वाहन 10 जून से नही कर सकेंगे उप खनिजों का परिवहन

चित्र
  लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग), निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ0प्र0 डा0 रोशन जैकब ने बताया कि खनन विभाग के पोर्टल पर अपंजीकृत वाहन आगामी 10 जून 2020 के बाद उप खनिजों के परिवहन के लिए प्रतिबन्धित कर दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वाहनों का पंजीयन निर्धारित पटल पर किया जाना आवश्यक है। डा0 रोशन जैकब ने बताया कि खनिजों के परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रदेश में उपखनिजों यथा बालू/मौरम/गिट्टी आदि के परिवहन करने वाले वाहनों का भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उ0प्र0 शासन के पोर्टल mining. up. work121.comपर पंजीयन कराने के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान उनके संज्ञान में आया है प्रदेश में उपखनिजों यथा-बालू/मौरम/गिट्टी आदि के परिवहन करने वाले वाहनों का भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ0प्र0 शासन के पोर्टल पर लगभग 30 हजार वाहनों का ही पंजीयन हुआ है। इससे स्पष्ट है कि उपखनिजों के परिवहन में प्रयोग हो रहे वाहनों के पंजीकरण की कार्यवाही में संबंधितों द्वारा शिथिलता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वाहनों का

अमेरिका में भड़की धरेलू हिंसा से 40 शहरों में कर्फ्यु , वाइट हाउस के सामने पहुंचकर भीड़ हुई हिंसक, ट्रम्प को बंकर में ले जाया गया

चित्र
  वाशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज) : अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में बर्बरता के बाद हुई मौत के बाद अमेरिका में जारी प्रदर्शन की जांच अब व्हाइट हाउस तक आ पहुंची है। रविवार को पत्थरबाजी के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुरक्षित बंकर में ले जाया गया है। वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी समेत अमेरिका के 40 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। व्हाइट हाउस अधिकारियों और कानून प्रवर्तन सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।      राष्ट्रपति ट्रंप ने बंकर में लगभग एक घंटा बिताया और उसके बाद उन्हें ऊपर लाया गया। कानून प्रवर्तन सूत्र और इस घटना से संबंधित एक अन्य सूत्र ने बताया कि अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उनके बेटे बैरन को भी बंकर में ले जाया गया था। कानून प्रवर्तन सूत्र ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार, अगर अधिकारी राष्ट्रपति ट्रंप को बंकर में ले जाते हैं तो उन्हें अन्य सुरक्षा प्राप्त लोगों को भी वहां ले जाना होता, मतलब मेलानिया और बैरन दोनों लोगों को ले जाना अनिवार्य था। दूसरे सूत्र ने बताया कि यदि व्हाइट हाउस में खतरे का सूचकांक लाल पर पहुंच जाता और राष्ट्रपति को वहां स

 CRPF जवानों के लिए 40 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट और 170 बख्तरबंद वाहनों की खरीद को मंजूरी

चित्र
      नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए 40 हजार से अधिक बुलेट प्रूफ जैकेट और सैन्य टुकड़ियों को लाने-ले जाने वाले 170 बख्तरबंद वाहनों की खरीद की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने कहा कि सीआरपीएफ ने कश्मीर में अपने जवानों को गोलीबारी, ग्रेनेड हमलों एवं पत्थरबाजी की घटनाओं से सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए करीब 80 मारुति जिप्सी वाहनों को दोबारा तैयार किया है और उन पर इन हमलों से हिफाजत करने में सक्षम परत चढ़ाई है।   एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बल के लिए बुलेट प्रूफ माध्यम आकार के कुल 176 वाहनों की खरीद की मंजूरी दी गई है और इनमें से हर एक वाहन में 5-6 जवान बैठ सकते हैं। ये वाहन सभी तरह के हमले झेलने में सक्षम हैं। आपको बता दें कि ये वाहन ये कश्मीर घाटी में आतंक रोधी एवं विभिन्न राज्यों में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए तैनात सीआरपीएफ ईकाइयों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। केंद्र सरकार ने अपनी आधुनिकी -करण योजना के तहत देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल के लिए करीब 42,000 हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट की खरीद की अनुमति भी दी है। इनका वजन वर्तमान में इस्

महिलाएं खास कर मेकअप करतें समय रहें सावधान , कोरोनावायरस दें सकता है दस्तक 

चित्र
नई दिल्ली(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के लोग परेशान हैं। इस महामारी से बचने के लिए लोग खाने-पीने की चीजों से लेकर घर का समान सब कुछ समय समय पर सैनिटाइज कर रहे हैं। क्योंकि यह वायरस किसी भी चीज को संक्रमित कर सकता है, इसलिए खुद की और अपने आस-पास के सामान की साफ-सफाई रखना इनदिनों बेहद जरूरी है। कई रोजमर्रा की चीजों की तरह, मेकअप प्रोडक्‍ट्स और टूल्‍स रोगाणु और बैक्टीरिया के लिए एक प्रजनन की जगह बन सकते हैं। अगर आपने कुछ दिनों पहले ही किसी मेकअप प्रोडक्‍ट को खरीदा है या फिर उसे किसी के साथ शेयर किया है, तो आपके आइटम बैक्टीरिया के संपर्क में आ सकते हैं। जानकारी के अनुसार लिपस्टिक, मस्कारा और आईलाइन कुछ ऐसे मेकअप प्रोडक्‍ट हैं, जो आसानी से इस वायरस को फैला सकते हैं।  कीटाणुओं से बचने के लिए अपने अपने कॉम्पैक्ट, आईशैडो और ब्लशर को ऊपर की सतह से कुरेद कर रखें। इसके बाद अपनी उंगलियों का उपयोग करने से बचें, क्योंकि आप इन प्रोडक्‍ट्स को फिर से दूषित कर सकती हैं। किसी भी मेकअप प्रोडक्‍ट के लिए ब्रश और ऐप्लिकेटर को साफ करना सबसे अच्छा माना जाता है   फाउंडेशन की बॉटल और

दिल्ली में एक सप्ताह के लिए पुनः के सभी बॉर्डर सील, बाजारों में ऑड इवन सिस्टम भी फिलहाल खत्म 

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी बॉर्डर अगले एक हफ्ते के लिए सील करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इसके साथ ही अब दिल्ली के बाजारों में सम-विषम सिस्टम भी खत्म कर दिया गया है। यानी अब सभी बाजारों में सारी दुकानें एक साथ खोली जा सकती हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 5 जून तक हम दिल्ली के अस्पतालों में 9500 बेड का इंतजाम कर लेंगे। यदि दिल्ली का कोई भी व्यक्ति कोरोना से पीडि़त है और उसे अस्पताल में भर्ती होना है तो उसके लिए बेड उपलब्ध है, लेकिन अगर बॉर्डर खोल दिए गए तो यह सभी बेड 2 दिन के अंदर भर जाएंगे।   इस विषय पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से उनकी राय मांगी है। मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली पूरे देश की है और हम यहां आने से किसी को रोक नहीं सकते। दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं पूरे देश में सबसे बेहतर हैं और यहां सरकारी अस्पतालों में सभी तरह का इलाज मुफ्त है। लेकिन कुछ सुझाव मिले हैं जिनके मुताबिक थोड़े समय के लिए दिल्ली के बॉर्डर सील कर दिए जाएं ताकि दिल्ली के अस्पतालों में दिल्ली में रह

  राज्यसभा की शेष 18 सीटों के लिए आयोग ने अन्त: 19 जून की तारीख निर्धारित किया

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज) राज्यसभा की शेष 18 सीटों के लिए चुनाव 19 जून को होंगे। चुनाव आयोग ने गत 25 फरवरी को 17 राज्यों की 55 सीटों के लिए द्विवार्षिक उपचुनाव की घोषणा की थी लेकिन कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण ये चुनाव नही हो सके थे जब दोबारा चुनाव की घोषण हुई तो गत दिनों दस राज्यों की 37 सीटों पर प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया था। आयोग ने अब आंध्र प्रदेश की चार, मध्य प्रदेश की तीन, झारखंड की दो, मेघालय की एक, राजस्थान की तीन, गुजरात की चार तथा मणिपुर की एक सीट के लिए चुनाव की घोषणा की है। मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगी और मतों की गिनती भी 19 जून को शाम पांच बजे शुरू हो जाएगी।चुनाव की प्रक्रिया 22 जून से पहले समाप्त होगी।

भारत के राज्य केरल में मानसून ने दी दस्तक , देश के दूसरे हिस्सों में समय पर मानसून के पहुंचने का आसार , किसानों को मिलेगी राहत

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी देते हुए कहा है कि मानसून ने भारत में दस्तक दे दी है। विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल पहुंच गया है, जिससे केरल में बारिश होने की संभावना है। इसके कुछ दिन बाद ही यह देश के दूसरे राज्यों में भी पहुंच जाएगा। यानी दो महीने की चिलचिलाती गर्मी से अब जल्द ही राहत मिलने के आसार हैं। साथ ही किसानों को भी समय पर मानसून आने से राहत की बात रहेगी।   दक्षिण पश्चिम मानसून के केरल में दस्तक देने के साथ ही चार महीने का लंबा बारिश वाला मौसम शुरू हो गया। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, 'दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी।' जून से सितंबर तक चलने वाले इस मानसून की वजह से देश में 75 फीसदी बारिश होती है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने 30 मई को मानसून आने की घोषणा की थी लेकिन आईएमडी ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि इस तरह की घोषणा के लिए अभी स्थितियां बनी नहीं हैं।    भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक एम. मोहपात्रा ने कहा था कि हम लगातार इसकी निगरानी कर रहे है

भारत सरकार का किसानों को फिलहाल तोहफा, खरीफ फसलों का MSP बढ़ाया 

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): सरकार ने साल 2020- 21 के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा करते हुए सामान्य धान का एमएसपी 1868 रुपए, मक्का का 1850 रुपए , ज्वार का 2620 रुपए, अरहर का 7196 रुपए और बाजरा का 2150 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की सोमवार को यहां हुई बैठक में कृषि मंत्रालय के खरीफ फसलों के एमएसपी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।एक बीघा धान की खेती में लागत से लेकर । बैठक के बाद कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कृषि मूल्य लागत आयोग की सिफारिश पर सामान्य धान की लागत का 50 प्रतिशत मुनाफा निर्धारित कर इसका एमएसपी 1868 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। उन्होंने बताया कि संकर ज्वार का एमएएसपी लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत मुनाफा देकर 2620 रुपए प्रति क्विंटल तथा बाजरा के लागत मूल्य पर 83 प्रतिशत मुनाफा देकर 2150 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार से रागी के लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत, मक्का में 53 प्रतिशत, अरहर में 58 प्रतिशत, म