बलियां में सरयू नदी पर उ0प्र0 तथा बिहार को जोड़ने वाले खरीद-दरौली घाट पर निर्माणाधीन सेतु की होगी जांच: केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग),उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बलियां जनपद में सरयू नदी पर उ0प्र0-बिहार को जोड़ने वाले खरीद-दरौली घाट पर निर्माणाधीन पुल के 02 पिलर टेढ़े होने के मामले को अत्यन्त गम्भीरता से लिया है। 


मौर्य ने बताया कि उनके संज्ञान में लाया गया है कि इस पुल के निर्माण में लापरवाही बरती गयी है और पुल के 02 पिलर टेढ़े हो गये हैं।


उपमुख्यमंत्री ने इस मामले में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग व प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 सेतु निगम को निर्देश दिये हैं कि तत्काल इस प्रकरण की जांच करायी जाय तथा दोषी लोगों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाय।


उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि एक उच्च स्तरीय तकनीकि समिति का गठन करके सम्पूर्ण मामले की जांच करायी जाय तथा समस्या का समाधान करते हुये यह सुनिश्चित किया जाय कि भविष्य में कहीं पर भी इस प्रकार की स्थिति न आने पाये।  मौर्य ने जांच की कार्यवाही 15 दिन में पूर्ण कर दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा