संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गाजा से छोड़ा गया 3 राँकेट ,दक्षिणी इजरायल के सापिर में स्थित आकादमिक कॉलेज के समीप गिरा 

चित्र
यरुशलेम (स्वतंत्र प्रयाग): गाजा पट्टी से दक्षिणी इजरायल की तरफ गुरुवार की देर रात तीन रॉकेट छोड़े गए। इजरायल सेना ने इसकी जानकारी दी।सेना के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि इनमें से दो रॉकेट को रॉकेट रोधी आयरन डोम प्रणाली द्वारा विफल कर दिया गया। स्थानीय प्रशासन के अनुसार तीसरा रॉकेट सदेरओट में सापिर आकादमिक कॉलेज के पास मैदानी इलाके में गिरा जिससे वहां आग लग गई। इस रॉकेट हमले की हालांकि अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में शांति योजना की घोषणा के बाद यह हमला किया गया है। उल्लेखनीय है कि फिलिस्तीनियों ने इस योजना को इजरायल के पक्ष में करार देते हुए इसे खारिज कर दिया था।

केरल के नडाक्कावु भगवती मंदिर में हुए धमाके में चार लोग गिरफ्तार 

चित्र
कोच्चि (स्वतंत्र प्रयाग): केरल के तिरुपुनितुरा के पास नडाक्कावु भगवती मंदिर में हुए धमाकों के मद्देनजर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस धमाके में 17 लोग घायल हुए थे।पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार को नडाक्कवु देवास्वोम के सचिव उन्नीकृष्णन नायर और कमेटी के सदस्य दिवाकरण, किझाक्कूमबगम कार्योगम के अध्यक्ष राजेश और सचिव सुनील राजप्पन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। घायलों में आठ लोगों को कलमासेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। यह हादसा गुरुवार को मंदिर परिसर में आतिशबाजी का प्रदर्शन के दौरान हुआ।

फर्रूखाबाद में 23 बच्चों के बंधक बनाए जाने पर , योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ संभाली कमान 

चित्र
लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार-शुक्रवार की रात को 23 बच्चों को बंधक बनाए जाने की घटना में बचाव कार्यों की निगरानी की बागडोर खुद संभाली थी। योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर शीर्ष पुलिस अधिकारियों की देर रात बैठक बुलाई। ऐसी जानकारी सामने आई है कि उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फरु खाबाद में जिला अधिकारियों को ऑपरेशन में दिशानिर्देश दिए।एक अपराधी द्वारा कथरिया गांव में बंधक बनाए गए 23 बच्चों को छुड़ाने के लिए अधिकारियों द्वारा 'चार घंटे कुछ न कर बर्बाद करने' पर उन्होंने अधिकारियों की खिंचाई की। मुख्यमंत्री ने एनएसजी कमांडो के साथ सामंजस्य स्थापित कर अधिकारियों को एटीएस और क्यूआरटी टीमों को फरु खाबाद भेजने का भी निर्देश दिया। आदित्यनाथ ने शुक्रवार रात 1.30 बजे अपराधी के मारे जाने के बाद और सभी बच्चों को सुरक्षित बचाए जाने के बाद बैठक खत्म की।   बैठक में शामिल होने वाले एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "मैंने मुख्यमंत्री को इससे पहले इतने गुस्से में कभी नहीं देखा। छोटे-छोटे 23

7 वर्षीय दिव्यांग छात्र को महिला टीचर ने फेंका वॉटर टैंक

  बूंदी (स्वतंत्र प्रयाग) राजस्थान के बूंदी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां देवपुरा स्थित सेंट्रल अकादमी की क्लास टीचर ने 7 वर्षीय दिव्यांग बच्चे को टेक्स्टबुक में कवर नहीं चढ़ाने पर पहले तो छड़ी से बेरहमी से पीटा इसके बाद भी टीचर का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने बच्चे को वॉटर टैंक में फेंक दिया। टीचर ने ही बच्चे को वॉटर टैंक से बाहर निकाला।बच्चे के मां-बाप ने गुरुवार शाम को इस मामले की शिकायत की, जिस पर अडिशनल डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट (एडीएम) ने जांच के लिए आश्वस्त किया। पुलिस ने घटना को लेकर मामले की जांच भी शुरू कर दी है। सदर पुलिस स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर एएसआई दुर्गाशंकर गौतम कहते हैं कि गुरुवार शाम इस मामले की शिकायत हमें मिली है। पूरी घटना को लेकर जांच की जा रही है। लड़के के पिता सोनू सिंह ने कहा कि जब हमारा बेटा दोपहर के 2 बजे घर पहुंचा तो उसकी यूनिफॉर्म और जूते पानी से भीगे हुए थे। जब उसकी मां ने इसके बारे में पूछा तो बच्चे ने बताया कि किताबों में कवर न चढ़ाने की वजह से देवपुरा स्थित सेंट्रल अकादमी की क्लास टीचर ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की। बच्चे ने अपने परिजनो

भाजपा ने जारी किया 'संकल्प पत्र', लोक लुभावन बड़े-बड़े किए वादे 

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्रप्रयाग) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर, नितिन गडकरी, डॉ. हर्षवर्धन, भाजपा उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, चुनाव प्रबंधन कमेटी के संयोजक एवं राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ आदि मौजूद रहे। 'संकल्प पत्र' के नाम से जारी अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने दिल्ली वासियों को 2 रुपये किलो आटा देने सहित कई बड़े वादे किए हैं। वहीं पर प्रदेश अध्यक्ष ने बताई घोषणापत्र की अहम बातें -दिल्ली में 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल बनाएंगे -नौवीं कक्षा के छात्रों को साइकिल देंगे।  -गरीब विधवा की बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपये उपहार देंगे।  -हम अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में कम से कम 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे। -दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार देंगे, सीधा सा मतलब है मोदी सरकार की यही पहचान है। अभी जो पिछले 5 साल से सरकार है। उसमें आधे मंत्री और विधायक या तो बेल पर हैं या तो आरोप सिद्ध हो चुका है। -गरीबों को दो रुपये

अगले आदेश तक निर्भया के दोषियों की फांसी के आदेश पर लगी रोक 

चित्र
  नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) निर्भया गैंगरेप के दोषियों को आखिर कार कल भी नहीं होगी सकतीं फांसी,एक तरफ जहां फांसी पर लटकाने की तय तारीख बार बार कानूनी पेंच के कारण टल रहीं है। अब उन्हें 1 फरवरी को पुनः फांसी नहीं दी जाएगी। पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी है। सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल ने कोर्ट से कहा है कि चाहें तो तय तारीख को 3 दोषियों को फांसी दी जा सकती है। दूसरी तरफ निर्भया की मां की तरफ से पेश वकील ने दलील दी कि दोषी फांसी से बचने के हथकंडे अपना रहे हैं। इसी बीच देश को दहला देने वाले निर्भया दुष्कर्म एवं हत्या मामले के गुनाहगार पवन का फांसी से बचने का एक और पैंतरा आज उस वक्त बेकार गया,  जब उच्चतम न्यायालय ने अपराध के समय नाबालिग होने के उसके दावे से जुड़ी उसकी पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी। वहीं गुनहगार विनय ने फांसी पर रोक लगाने की मांग की थी। पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को विनय की ओर से दाखिल याचिका में राष्ट्रपति के पास दया याचिका लंबित होने के आधार पर फांसी पर रोक लगाने की अपील की गई थी। न्यायमूर्ति आर. भानुमति, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति ए

यूपी सरकार का किसानों को तोहफा , 29 फरवरी तक अब जमा कर सकते हैं ट्यूबवेल के बकाया बिल

चित्र
लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग) यूपी सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए टयूबवेल के बकाया बिलों का भुगतान ब्याज माफी के साथ आसान किस्तों में जमा करने की योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा विभाग नेकिसानों के हित में कई योजना की शुरुआत की है। 31 जनवरी 2020 तक के टयूबवेल बिल का ब्याज माफ करेगी योगी सरकार वहीं प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ‘किसान आसान किस्त योजना’ के बारे में बताया कि योजना का लाभ लेने वाले किसानों का 31 जनवरी 2020 तक का ब्याज माफ रहेगा। उन्हें छह आसान किस्तों में बिल का भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत एक फरवरी से 29 फरवरी के बीच ट्यूबवेल उपभोक्ताओं को नजदीकी सीएससी, उपखंड अधिकारी या अधिशासी अभियंता कार्यालय में बकाये का पांच फीसदी या न्यूनतम 1500 रुपये के साथ वर्तमान बिल भी जमा करना होगा। इसके बाद उन्हें छह किस्त में बकाए के भुगतान का विकल्प मिल जाएगा। उन्हें हर माह किस्त के साथ उस महीने का बिल भी जमा करना होगा। बकाया राशि का भुगतान समय पर करने के बाद किसान का ब्याज माफ कर दिया जाएगा। जिन किसानों को न

लगातार तीन दिन बैंक बंदी से मुरादाबाद के सरकारी बैंकों लगभग 4 अरब का लेन देन बाधित

चित्र
मुरादाबाद,(स्वतंत्र प्रयाग) बैंक कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी के लिये पहले कई बार हड़ताल कर चुके। इस बार फिर 31/01/2020 व 01/02/2020 को हड़ताल करने का फैसला जिसके बाद दिनांक 02/02/2020 को रविवार होने से लगातार 3 दिन तक बैंक बन्द होने से महानगर व जिले भर के व्यापार मे भारी नुक्सान होगा।   आज से यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी गई जिससे जिले  लगातार तीन दिन बैंक होने से करीब दो सौ से ज़्यादा बैंक शाखाओं पर ताला पड़ा रहा। निजी बैंक और सभी ग्रामीण बैंक खुले रहे लेकिन हड़ताल की वजह से क्लीयरिंग का कार्य बाधित होने से 400 करोड़ रुपये का लेनदेन अटक गया। सरकारी बैंकों में शनिवार को भी हड़ताल रहेगी। अगले दिन रविवार है। अब बैंक सोमवार को ही खुलेंगे।

वैभव कृष्ण मामले में टाल मटोल कर रहा है शासन: नूतन ठाकुर

चित्र
लखनऊ, (स्वतंत्र प्रयाग) एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने आईपीएस अफसर वैभव कृष्ण द्वारा आईपीएस अफसर अजयपाल शर्मा, सुधीर सिंह, हिमांशु कुमार, राजीव नारायण मिश्रा तथा गणेश साहा सहित अन्य अफसरों के संबंध में लगाये गए गंभीर शिकायतों पर जानबूझ कर कार्यवाही नहीं किये जाने का आरोप लगाया है। नूतन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे अपने पत्र में कहा है कि प्रदेश शासन द्वारा इस अत्यंत गंभीर प्रकरण में एचसी अवस्थी, निदेशक, सतर्कता अधिष्ठान के अधीन एसआईटी का गठन किया गया। वैभव कृष्ण ने इस एसआईटी के सामने अपना बयान अंकित करा दिया है, जबकि नूतन ने भी इस मामले से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य सौंपे हैं। उन्होंने कहा कि शासन ने एसआईटी को 15 दिन में जाँच कर अपनी आख्या देने को कहा था, किन्तु आज तक किसी भी आरोपित अफसर से पूछताछ तक नहीं हुई है, जिससे साफ़ है कि मामले को रफादफा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस प्रकरण में बिना और विलंब किये तत्काल कार्यवाही करवाये जाने की मांग की है।

बैंको से जुड़े निपटा ले जरूरी काम नही तो तीन दिन बन्द रहेंगे बैंक

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) शादी-ब्याह के इस सीजन में बैंकों पर लोगों की आवाजाही रहना आप बात है  ऐसे में अगर आपका लेन-देन से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आप उसे 30 जनवरी तक पूरा कर लें, क्योंकि हड़ताल की वजह से 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे वहीं 2 फरवरी को रविवार है, इस हिसाब से लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे। मुख्य श्रम आयुक्त (CLC) ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) को 29 या 30 जनवरी को बैंक यूनियंस (UFBU)के साथ वेतन समझौते के लिये मीटिंग बुलाने के लिए निर्देश दिए हैं। बैंक यूनियंस के संगठन (UFBU) ने 31 जनवरी और 1 फरवरी 2020 को आल इंडिया बैंक हड़ताल का आह्वाहन किया हुआ है। इसी हड़ताल के नोटिस पर मुख्य श्रम आयुक्त ने एक मीटिंग बुलाई थी लेकिन IBA की तरफ से कोई नया प्रस्ताव नहीं दे पाने के कारण बैंक यूनियंस ने हड़ताल को जारी रखने का फैसला किया है। बता दें कि बैंक कर्मचारियों का वेतन समझौता, नवंबर 2017 से लागू होना चाहिए लेकिन अभी तक 12.25% वेतन वृद्धि का ऑफर किया है जो कि यूनियंस को मंजूर नहीं है।

नुक्कड़ नाटक के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक करतें कलाकार :दुकानजी

चित्र
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)नगर निगम के नगर आयुक्त श्री रवि रंजन के निर्देशानुसार पर्यावरण अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा के नेतृत्व में शहर को नम्बर वन बनाने के लिए नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 31 जनवरी तक स्वच्छ सर्वेक्षण के अन्तर्गत स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी ने स्वच्छता परिधान पहनकर अपने नुक्कड़ नाटक के कलाकारो द्वारा आज कल्याणी देवी मिरापुर  साउथ मलाका मे जोनल अधिकारी राजकुमार गुप्ता के देख रेख मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करतें हुयें कहा। की  आप अपने मोहल्ले को साफ एवम  स्वच्छ बनायें कुडा करकट हरे और नीले डस्टबिन में ही डाले और सुबह-सुबह नगर निगम की गाडी आनें से पहले यथा स्थान पर डाले जीससे नगर निगम की गाडी उठा सके उसके बाद आप कूड़ा करकट न फेके न दूसरे को फेकने दे जिससे  आपका शहर मोहल्ला गली सब साफ़ स्वच्छ बनी रहे। पॉलीथिन  का इस्तेमाल न करे उसके स्थान पर कपड़े का झोला कागज के ठोगा का प्रयोग करे पॉलीथिन  हमें हमारे बच्चों को नयी नयी बिमारी की ओर ले जा रही है उसके स्थान पर कागज के कप ग्लास पत्तल मिट्ठी के कुल्हड़ का प्रयोग करे।   शहर के

हैदराबाद में आयोजित तूफान गेम्स में प्रयागराज की नन्ही  कली ने लहराया परचम

चित्र
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) मैं भी छू सकती हूँ आकाश मौके की है यह उदगार हैदराबाद में तूफान गेम्स में बेस्ट ऑफ ऑलराउंडर का अवार्ड प्राप्त शिवानी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथिगहा प्रयागराज में अभिनंदन स्वागत समारोह कार्यक्रम में ये बात कही। आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथिगहा  प्रयागराज में नंदी  फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रहे प्रोजेक्ट नन्हीं कली के अंतर्गत हैदराबाद में आयोजित तूफान गेम्स में सात स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीतकर प्रयागराज का नाम रोशन करने वाली नन्हीं कलियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।  ज्ञातव्य हो उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की पहल पर नंदी  फाउंडेशन ने प्रयागराज से पांच हजार लड़कियों के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाकर जीवन को कायाकल्प करने की बीड़ा उठाया है। उसी क्रम हैदराबाद में आयोजित तूफान गेम्स में पांच राज्यों से 120 नन्ही कलियों ने प्रतिभाग लिया था। जिसमें प्रयागराज की नन्हीं कली  शिवानी सरोज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।  शिवानी को बेस्ट आफ ऑल राउंडर का अवार्ड प्राप्त हुआ।  शिवानी ने अकेले चार स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रयागराज का नाम

नावार्ड वित्त पोषित आर आई डी यफ़ योजना के अंतर्गत विभिन्न जनपदों के 32 चालू कार्यो के लिए धन अवमुक्त

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)उत्तर प्रदेश  के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 32 चालू कार्यों हेतु 8 करोड़ 87 लाख 99 हजार की धनराशि का आवंटन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया गया है। इन 32 कार्यों में जनपद एटा, रायबरेली व अलीगढ में 1-1, उन्नाव में 11, आगरा में 2, आजमगढ़ में 3, अमेठी में 7 व पीलीभीत में 6 सम्पर्क मार्गों पर काम चल रहा है इनकी कुल लागत 34 करोड़ 05 लाख 64 हजार है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश  शासन लोक निर्माण अनुभाग-9 द्वारा जारी कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद गाजियाबाद में गाजियाबाद-लोनी रेल मार्ग पर बन्थला के पास दिल्ली-शामली-सहारपुर रेल सेक्शन के किमी 8/3-4 पर नौली स्टेशन के निकट लेबिल क्रासिंग सं0-8ए स्पेशल के स्थान पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण हेतु  58 करोड़ 34 लाख 53 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।  जनपद प्रतापगढ़ में कटरा गुलाब सिंह लक्ष्मीगंज सराय आनादेव बाजार मार्ग चैनेज (0.000 से 5.515) का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 5

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य गंगा यात्रा में सम्मिलित होकर जनपद गाजीपुर से वाराणसी तक जायेंगे

चित्र
लखनऊ,( स्वतंत्र प्रयाग)उत्तर प्रदेश के  उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने 28 जनवरी 2020 को पूर्वान्ह 11ः55 बजे जनपद गाजीपुर के सैदपुर सिधौना में गंगा यात्रा में सम्मिलित होंगे तथा गाजीपुर से वाराणसी तक गंगा यात्रा में सम्मिलित होंगे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सौहार्द की भावना को बलवती बनाएं रखने का दिया सन्देश

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)उत्तर प्रदेश  के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने 26 जनवरी 2020 को अपने आवास 7, कालीदास मार्ग पर 71वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा झण्डा फहराया तथा राष्ट्रगान गायन के साथ ही उन्होने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर श्री मौर्य ने देश व प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा जरूरतमंदों की सेवा करने का सभी को संकल्प दिलाया। उन्होने गणतंत्र दिवस के गौरवशाली इतिहास तथा उसके महत्व के बारे में जानकारी भी दी। उपमुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर जनपद कौशाम्बी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। श्री मौर्य ने जनपद कौशाम्बी के बाद प्रयागराज में दो अतिदिव्यांग - श्री राजेश यादव और मोहम्मद युसूफ को ट्राईसाइकिल प्रदान की। प्रयागराज प्रवास के दौरान अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में लोगों से भेंट कर उन्हे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

गंगा यात्रा में शामिल होंगे 8 केंद्रीय मंत्री साथ मे मौजूद रहेंगे मुख्य मंत्री और डिप्टी सी एम

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार 27 से 31 जनवरी तक पाँच दिवसीय गंगा यात्रा निकाल रही है गंगा यात्रा में केंद्र सरकार के 8 मंत्रियों के साथ जिलों के प्रभारी मंत्री शामिल रहेंगे। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बिजनौर में होंगे वही बलिया में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बिहार के डिप्टी सी यम सुशील मोदी प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद रहेंगे। समापन मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे गंगा यात्रा दो रुट से निकाली जाएगी। पहली यात्रा बिजनौर से कानपुर तथा दूसरी बलिया से कानपुर इसी गंगा यात्रा के क्रम में बिजनौर से कानपुर तक पहले दिन 27 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान रहेंगे। 28 जनवरी को उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मौजूद रहेंगे  वही

पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडेय ने कि बड़ी कारवाही

  लखनऊ,( स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कारवाही करते हुए ड्यूटी के दौरान निर्धारित वर्दी न धारण करने तथा कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में थाना हजरतगंज के एस आई सत्येंद्र त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया। वही दूसरी ओर हेड कांस्टेबिल ट्रैफिक पुलिस रामचरण उमराव यातायात लाइन को लाइन हाजिर कर दिया साथ ही कांस्टेबिल राहुल कुमार थाना हजरतगंज को लाइन हाजिर कर दिया। तथा मोहित कुमार सोनी थाना हजरतगंज को 15 दिन की पी डी दे दिया तथा पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी कृत्य व लापरवाही छम्य नही होगी।

प्रधान मंत्री जी देखते है गरीबो की खुशी में अपनी खुशी : केशव प्रसाद मौर्य

चित्र
  लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा सिद्धनाथ आश्रम प्रांगण तहसील टहरौली में झांसी मंडल की 157 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। परियोजना की कुल लागत  53513.60  लाख  तथा लंबाई 568.665 किमी है।उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा, जो भी क्षेत्र की आवश्यकता है उसे पूरा किया जाएगा। प्रधान मंत्री एवम मुख्य मंत्री के हृदय में बसा है बुंदेलखंड बुंदेलखंड हमारे हृदय में बसा है। उन्होंने कहा कि आप भरोसा रखें, आपके भरोसे को तोड़ने नहीं देंगे। बुंदेलखंड में सड़कों के निर्माण के साथ गड्ढा मुक्ति का भी कार्य किया गया है आज उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की सड़कें अच्छी है, मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड से।  उन्होंने कहा कि संपूर्ण बुंदेलखंड में सड़क के साथ सिंचाई हर खेत को पानी की व्यवस्था उसके खेत तक हो तथा घर-घर में पाइप से शुद्ध पानी पहुंचाए जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है, जो माननीय प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता है।   उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री केशव प्रसाद मौर्य  द्वारा  सिद्धनाथ आश्रम टहरौली मे

ईमानदार छवि के डॉक्टर प्रोफेसर राधा कृष्णा धीमान बने पीजीआई के निदेशक

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) प्रोफेसर राधा कृष्ण धीमान, हेड, हैपटोलाॅजी विभाग, स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़ को संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ का निदेशक नियुक्त किया है।  डॉक्टर धीमान ने के॰जी॰एम॰सी॰ से एम॰डी॰ तथा पी॰जी॰आई॰ से ही डी॰एम॰ की डिग्री हासिल की है और ख़ास बात यह है की प्रोफ़ेसर राधा कृष्ण धीमान पी॰जी॰आई॰ के प्रथम बैच के रीसर्च स्कॉलर रहें हैं ।  ज्ञात हो कि पीजीआई निदेशक की  चयन प्रक्रिया काफ़ी समय से चल रही थी जिसमें कई वरिष्ठ क़तार में थे । अंत में छटनी के पश्चात तीन नाम सामने आए थे जिसमें पिछले हफ़्ते ही पीजीआई के ही सी॰एम॰एस॰ अमित अग्रवाल का  निदेशक बनाया जाना लगभग तय था।  लेकिन मीडिया में आयी खबरों का संज्ञान योगीआदित्यनाथ ने स्वयं लिया जिसमें यह पाया गया कि अमित अग्रवाल दागी व्यक्ति हैं इनकी सी॰एम॰एस॰ पद पर नियुक्ति भी शंका के घेरे में है । खबरों के मुताबिक़ अमित अग्रवाल शुद्ध रूप से घोटालेबाज और तिकड़म के धनी व्यक्ति हैं। इसपर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराज़गी जतायी जिसके सबूत के रूप में अमित अग्रवाल की पैरवी करने गये पूर्व निदेशक रा

केशव प्रसाद मौर्य ने देश तथा प्रदेश वासियो को गणतंत्र दिवस की दिया बधाई

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी है।उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से देश में राष्ट्रीय एकता की भावना बलवती होती है । हम सबको इस अवसर पर संकल्प लेना है कि देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए सभी लोग प्राण- प्रण से  प्रयास करते रहें व आपसी एकता, प्रेम व सद्भाव की के साथ गणतंत्र दिवस के त्यौहार को मनाएं। यह पुनीत अवसर हमें राष्ट्र व समाज निर्माण की प्रेरणा देता है।

लोक निर्माण विभाग में बाह्य कंसल्टेंट के चयन हेतु प्रारंभिक प्रस्तुतिकरण की प्रक्रियाकी गई प्रारम्भ: केशव मौर्य

चित्र
लखनऊ ,(स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में लोक निर्माण विभाग के कार्यो मे और अधिक सुधार लाने  तथा कम खर्च मे अच्छे निर्माण कार्य कराने,व आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करने के  उद्देश्य  से बाह्य कंसलटेंट चयन करने हेतु।  प्रारंभिक प्रस्तुतीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विभिन्न कंसलटेंट एजेंसियों ने 2 दिन अपने सुझाव विचारों  की प्रस्तुति की । प्रस्तुतीकरण के दूसरे दिन आज लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री नितिन रमेश गोकर्ण, मुख्यमंत्री जी के आर्थिक सलाहकार श्री के वी राजू ,सचिव लोक निर्माण ,रंजन कुमार व लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष 14 जानी मानी और  उच्च स्तरीय कंसलटेंट कंपनियों द्वारा अपनी अपनी विशेषताओं का प्रस्तुतीकरण लो0 नि0 वि0 मुख्यालय के सभागार मे किया गया। विभिन्न कंपनियों ने लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्धारित छह बिंदुओं पर अपने अपने विचार रखे गए।    उनके विचारों पर मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार श्री के0वी 0राजू ,प्रमुख सचिव लो0नि0वि0नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव रंजन कुमार सहित लोक निर्माण विभाग के उच्

गंगा स्नान के बाद घर जातें समय भाई-बहन समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

चित्र
प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ हंडिया कोखराज हाईवे पर शुक्रवार की शाम माघ मेले में गंगा स्नान कर वापस घर लौट रहे सगे भाई-बहन समेत तीन लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर में शिनाख्त हुई तो परिवार में हाहाकार मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टक्कर मारने वाले ट्रक का कुछ पता नहीं चला। प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना क्षेत्र के सुखदेवपुर गांव के रहने वाले किसान शालीग्राम यादव (42) के बाबा माघमेले में कल्पवास कर रहे हैं। अमावस्या पर स्नान के लिए शालीग्राम अपनी बहन शशि (15) और पट्टीदार हरिलाल के साथ दो दिन पहले ही माघमेला में बाबा के पास चला गया था। तीनों ने शुक्रवार को दिन में गंगा स्नान किया और वापस प्रतापगढ़ के लिए चल दिए। तीनों एक ही बाइक से थे। वे जैसे ही हंडिया कोखराज बाईपास पर पथरियापुर गांव के सामने पहुंचे, पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। तीनों अनियंत्रित होकर दाहिने ओर गिरे। ट्रक उन्हें कुचलता हुआ भाग निकला। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। उनके पास से पहचान का कोई कागजात नहीं मिला तो बाइक नंबर के आधार पर खोजबीन की गई।

सर्वेक्षण 2020 स्वच्छता के प्रति राष्ट्रीय नदी गंगा के प्रति जागरूक करतें हुयें : दुकानजी

चित्र
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) मौनी अमावस्या पर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी आये हुये भक्तों को जागरूक करने के लिये अपने अनोखे स्वच्छता परिधान पहनकर जतिन एन्ड ग्रूप के साथ  नुक्कड़ नाटक के कलाकारो द्वारा घूम घूम कर लोगों को नुक्कड़ नाटक के द्वारा स्वच्छता के प्रति गंगा  के प्रति पालिथिन के प्रति नाटक के माध्यम से दिखाते हुये।  कह रहे थे कि पुरे शहर को मेला क्षेत्र  को साफ एवम स्वच्छ बनायें रखें गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए उसमें माला फूल हवन समाग्री न डाले जिससे गंगा नदी साफ स्वच्छ बनीं रहे स्नान के बाद पूजा पाठ करने के पश्चात सभी समाग्री  को एकत्र कर बगल मे रखे। कुडा डस्टबिन में डाले जली हुई अगरबत्ती को बुझा दे जिससे कोई दुर्घटना न होने पाये खाने के समाग्री  मे बचे हुये समाग्री  को डस्टबिन में डाले जिससे पूरा शहर साफ एवम स्वच्छ बना रहे पॉलीथिन  के जगह  कपड़े का झोला कागज के ठोगा का प्रयोग करे।   नुक्कड़ नाटक के कलाकारो ने अपने अपने अभिनय से लोगों को आकर्षित करते रहे साथ ही नगर आयुक्त श्री रवि रंजन के निर्देशानुसार 4 जनवरी से 31जनवरी तक स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत शहर को नम्बर वन बन

पिता चूड़ी बेचने वाला और बेटा निकला 'काले धंधे' का सरगना , फिलहाल पिता भी फरार

चित्र
कप्तानगंज( स्वतंत्र प्रयाग)ई टिकटिंग के धंधे से टेरर फंडिग में कप्तानगंज क्षेत्र के हामिद का नाम आने और अखबारों में खबरें प्रकाशित होने के बाद पिता भी भाग निकला है। इसके पहले लोग हामिद को कमाऊपूत होने का उदाहरण देते थे। पिता के भाग जाने से अब लोगों का शक गहरा गया है। ई-टिकटिंग के जरिये टेरर फंडिंग का मुख्य किरदार हामिद अशरफ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रमवापुर कला का निवासी है। रोजी रोटी चलाने के लिए हामिद के पिता जमीरुल हसन उर्फ लल्ला चूड़ी का काम करते थे, मगर पिछले 10 वर्ष में चूड़ी व्यवसायी यह परिवार शून्य से शिखर पर पहुंच गया हामिद का पालन पोषण सामान्य परिस्थितियों में हुआ। इसके पिता जमीरुल हसन चूड़ी की दुकानदारी से परिवार का पेट भरने में मुश्किलें देखकर पटरा बल्ली की दुकान खोल कर शटरिंग का काम करने लगे। इस काम में ही वह जुटे रहते थे। मगर पिछले तीन वर्ष से वे सब कुछ छोड़ जमीन खरीदने में जुट गए। परिवार की माली हालत ठीक न होने के कारण हामिद पुरानी बस्ती स्थित अपनी ननिहाल चला गया। यहीं से उसने पढ़ाई लिखाई की। सूत्र बताते हैं कि पहले वह रेलवे स्टेशन के काउंटर की दलाली करता था और उसकी गिरफ

ईरानी मिसाइल हमले में अमेरिकी सैनिकों को लगा मानसिक आघात,जर्मनी में चल रहा इलाज़

चित्र
वाशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग) अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि इस महीने के शुरू में इराक में सैन्य अड्डे पर ईरान के हमले से उनके सैनिकों को गहरा मानसिक आघात लगा है। अमेरिका द्वारा अपने शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराने के बाद ईरान ने इराक में उन सैनिकों अड्डों पर मिसाइल से हमला किया था। जहां अमेरिकी सैनिक रहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य अधिकारियों ने पहले कहा था कि हमले में न कोई अमेरिकी सैनिक मारा गया है और न ही कोई घायल हुआ है। 11 सैनिकों को लगा मस्तिष्क आघात पिछले हफ्ते अमेरिकी सेना ने कहा था कि 11 सैनिकों को मस्तिष्क में आघात के इलाज के लिए बाहर ले जाया गया है। पश्चिमी इराक के अनल-असद एयर बेस पर हुए ईरानी हमले के बाद इनमें ये लक्षण पाए गए थे। सेना ने इस हफ्ते और सैनिकों को इलाज के लिए इराक से बाहर ले जाने की बात कही थी। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने कहा कि जिन आठ सैनिकों को इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया था, उन्हें वापस अमेरिका लाया गया है। नौ सैनिकों का अभी भी जर्मनी में इलाज चल रहा है। ट्रंप ने बुधवार क

गुरुग्राम पुलिस सुबह 4 बजे से ही लोगों का दरवाजा खटखटा रही, फोटो युक्त आईडी प्रूफ की हो रही मांग

चित्र
गुड़गांव (स्वतंत्र प्रयाग): राजधानी से सटे गुरुग्राम में 'कागज' शब्द इन दिनों लोगों को खूब डरा रहा है। हालत यह है कि कागज शब्द सुनते ही लोग सहम उठते हैं। ये हाल है शहर की मलिन बस्तियों और कॉलोनियों का, जहां इन दिनों पुलिस सुबह चार बजे से ही लोगों के दरवाजे खटखटाकर कागज मांग रही है। जैसे ही कोई पुलिसवाला कागजात मांगने आता है तो वहां रहने वाले लोगों के हाथ-पांव मानों फूल जाते हैं।  दरअसल, इन दिनों वहां पुलिसवाले घर-घर जाकर लोगों ने फोटो वाला कोई आईडी प्रूफ मांग रहे हैं। पुलिस इसे 26 जनवरी से पहले हर साल होनेवाली रूटीन चेकिंग बता रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसा अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए किया जा रहा है। लेकिन नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) को लेकर जारी हंगामे और प्रदर्शनों के बीच लोगों में डर का माहौल है। यह डर खासकर उन लोगों में है जो मजदूरी, अन्य छोटे-मोटे काम करके शहर में अपना गुजर बसर कर रहे हैं। 1500 लोगों की चेकिंग, नहीं मिला कोई 'घुसपैठिया' अभियान इस बार पहले के मुकाबले बड़े पैमाने पर है, इसलिए भी लोगों में बेचैनी ज्यादा है। पुलिस का कहना है कि अबतक वे 1,500

अपहरण के बाद जबरन शराब पिलाकर 11वीं की छात्रा के साथ चलती कार में हुआ रेप

चित्र
  पानीपत (स्वतंत्र प्रयाग) हरियाणा में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस वारदात को दो आरोपियों ने अंजाम दिया और एक आरोपी पीड़िता का परिचित है। घटना वाले दिन पीड़िता ट्यूशन गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। देर शाम घरवालों को पता चला कि वह मॉडल टाउन इलाके में बेसुध अवस्था में पड़ी हुई है। पुलिस ने कहा कि एक आरोपी छात्रा को जानता था और उसने पीड़िता को कॉल कर अपराध स्थल के करीब जन्मदिन मनाने के लिए बुलाया था। चार युवकों ने कार में शराब का सेवन किया और पीड़िता को भी जबरन शराब पिलाई, जिसके चलते वह बेहोश हो गई, बाद में दो युवक उसे एक कार में ले गए और कथित तौर पर उसके साथ चलती कार में दुष्कर्म किया। दरअसल 11वीं की छात्रा पानीपत में एक पार्क के पास शुक्रवार रात बेसुध अवस्था में मिली। जिसे बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने मीडिया से कहा कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही दुष्कर्म के लिए इस्तेमाल में लाई गई कार को भी जब्त कर लिया गया है

आरएसएस का  20 दिवसीय शिविर संम्पन, प्रदेश टुकड़े-टुकड़े गैंग राष्ट्र हितैषी नहीं, सीएए का विरोध जायज नहीं :बनवीर 

चित्र
ऊना (स्वतंत्र प्रयाग) आरएसएस हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित 20  दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष का शनिवार को गगरेट हलके के नकड़ोह स्थित शांति इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल व बीएड कॉलेज में समारोप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली सहित हिमाचल प्रांत के 337 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। 20 दिन तक कठोर दिनचर्या का पालन करते हुए स्वयंसेवकों ने वर्ग में सीखे गए विभिन्न कार्यक्रमों नि:युद्ध, दंड-युद्ध, योगासन, पद-विन्यास व खेल का प्रदर्शन किया। वर्ग का वृत्त वर्ग कार्यवाह प्रताप सिंह ने प्रस्तुत किया।   कार्यक्रम में मंच पर डॉ.  वीर सिंह रांगड़ा प्रांत संघचालक,  बनवीर सिंह उत्तर क्षेत्र प्रचारक, कर्नल.जोगेन्द्र पाल शर्मा (सेवानि.) कार्यक्रम अध्यक्ष व वर्ग के वर्गाधिकारी चन्द्रशेखर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बनवीर सिंह ने वर्तमान समय में देश के समक्ष चुनौतियां विषय पर अपना उद्बोधन स्वयंसेवकों को दिया। बनवीर सिंह ने कहा कि स्वयंंसेवक वर्ग में सीखे गए प्रशिक्षण लेकर समाज में जाकर देशहित के विभिन्न काम करेंगे तो ही उनके द्वारा लिए गए प्रशिक्षण सफल ह

नसीरुद्दीन शाह की बेटी पर क्लीनिक में कर्मचारियों संग मारपीट का आरोप, CCTV में घटना कैद, मामला दर्ज

चित्र
मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह पर क्लीनिक में कर्मचारियों संग मारपीट करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वीडियो में एक क्लीनिक में स्टाफ से मारपीट और बदसलूकी करती वह नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना 16 जनवरी की है।     जानकारी के अनुसार हीबा शाह अपनी एक दोस्त की दो बिल्लियों को दिखाने के लिए क्लीनिक गई थीं। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया कि हीबा शाह अपने दोस्त की दो बिल्लियों की नसबंदी कराने के लिए क्लीनिक पहुंची थी लेकिन कुछ वजहों से नसबंदी नहीं हो सकी। क्लीनिक का कहना है कि उस दिन सर्जरी का काम चल रहा था जिसके चलते बिल्लियों की नसबंदी नहीं हो सकी तो हीबा इसपर भड़क गईं। क्लिनिक के स्टाफ ने अपने शिकायत में पुलिस को बताया कि उन्होंने हमसे कहा, 'तुम्हे पता है मैं कौन हूं?' इसके बाद बात आगे तक बढ़ गई। आरोप है कि इसी बात को लेकर हीबा शाह ने क्लीनिक के कर्मचारियों की पिटाई कर दी।  नसीरुद्दीन शाह की बेटी पर क्लीनिक में कर्मचारियों संग मारपीट का आरोप, CCTV में कैद ह

राहुल को खिलाने का फैसला टीम प्रबंधन का : गांगुली

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने सीमित ओवरों में विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल के प्रदर्शन की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि वे टेस्ट में भी अपनी इस फॉर्म को जारी रखेंगे। टीम प्रबंधन ने न्यूजीलैंड दौरे पर जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर बिठाकर उनकी जगह राहुल को अंतिम एकादश में शामिल किया था और उनसे विकेटकीपिंग करवाई थी।राहुल ने पहले टी-20 मैच में बल्ले से भी 56 रनों की पारी खेली थी। पंत की जगह राहुल को अंतिम एकादश में खेलाने पर गांगुली ने एबीपी न्यूज से कहा, "विराट कोहली ये फैसला लेते हैं। टीम मैनेजमेंट और कप्तान राहुल की भूमिका पर फैसला लेते हैं।" गांगुली ने आगे कहा, "उन्होंने (राहुल) वनडे और टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा किया था लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन नीचे गिरता गया। सीमित ओवरों के प्रारुप में वह काफी अच्छा कर रहे हैं और उम्मीद है वे अपने इस अच्छे खेल को आगे भी जारी रखेंगे। जैसा की मैंने पहले कहा उनको लेकर सभी

इंकम टैक्स विभाग की टीमों ने 13 स्थानों पर की रेड, एक हजार करोड़ से अधिक की विदेशी संपत्ति का पर्दाफाश

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) आयकर विभाग ने एक समूह के दिल्ली एनसीआर स्थित 13 परिसरों पर छापेमारी कर एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी संपत्ति का पर्दाफाश किया है। विभाग ने शुक्रवार को यहाँ बताया कि यह समूह विदेश में भी एक होटल का संचालन कर रहा है और घरेलू स्तर पर यह प्रसिद्ध होटल ब्रांड है। जाँच के दौरान एक हजार करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति के साथ ही घरेलू स्तर पर 35 करोड़ रुपये की कर चोरी का भी पता चला है। विदेशी संपत्ति में ब्रिटेन में एक होटल, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात में अचल संपत्ति, विदेशी बैंकों में जमा राशि आदि शामिल है। जाँच अभी जारी है। जाँच के दौरान अब तक 24.93 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति जब्त की गई है जिसमें 71.5 लाख रुपये नकद, 23 करोड़ रुपये के आभूषण और 1.2 करोड़ रुपये मूल्य की महंगी घड़ियाँ शामिल हैं। जांच के दौरान समूह द्वारा बड़े पैमाने पर कालाधन जमा करने का भी पता चला है। साल 1990 के दशक में ट्रस्ट के रूप में ग्रुप ने काम शुरू किया था। विभाग ने एक अन्य मामले में तमिलनाडु में शैक्षिक संस्थान संचालित करने वाले एक समूह के 64 ठिकानों पर भी छापेमारी की है जिसमें 5

अमेरिका की पाकिस्तान को चेतावनी, बोला विनाशकारी होगा एफएटीएफ के दायित्वों को पूरा न करना

चित्र
वाशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग): अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि आर्थिक कार्रवाई कार्य बल (FATF) के दायित्वों को पूरा न करने का पाकिस्तान के आर्थिक सुधार कार्यक्रम पर विनाशकारी असर होगा। दक्षिण और मध्य एशिया के लिए कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स ने कि अगर पाकिस्तान एफएटीएफ के दायित्वों को पूरा नहीं करता है और काली सूची में आता है। तो यह पाकिस्तान के आर्थिक सुधार कार्यक्रम तथा निवेशकों को आकर्षिक करने की उसकी क्षमता के लिए विनाशकारी होगा।वेल्स ने कहा, ‘हम एफएटीएफ के दायित्वों को पूरा करने की ओर पाकिस्तान की प्रगति को देखकर खुश हैं।' वह उस सवाल का जवाब दे रही थी कि अगर पाकिस्तान एफएटीएफ के नियमनों या नियमों को पूरा नहीं करता है तो क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा वित्त पोषण पर असर पड़ सकता है। इससे एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि देश को एफएटीएफ की ‘ग्रे सूची’ से बाहर करना चाहिए क्योंकि उसने आतंकवाद के वित्त पोषण पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था की आवश्यकताओं पर अहम प्रगति की है। पाकिस्तान के आर्थिक म

2020 में रूस के पहले अंतरिक्ष प्रक्षेपण में हुई देरी

चित्र
मॉस्को (स्वतंत्र प्रयाग): सोवियत संघ के सोयुज-2.1ए वाहक रॉकेट द्वारा एक सैन्य उपग्रह के प्रक्षेपण में तकनीकी कारणों के चलते देरी हो गई है। इसे रूस का इस साल देश का पहला प्रक्षेपण माना जा रहा है। अंतरिक्ष उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने टास समाचार एजेंसी को बताया, "इस प्रक्षेपण (मूल रूप से शुक्रवार के लिए निर्धारित) को 24 घंटे के लिए टाल दिया गया है। " सूत्र के मुताबिक, प्लेसेत्स्क प्रक्षेपण केंद्र से मेरिडियन उपग्रह के साथ सोयुज 2.1ए वाहक रॉकेट के प्रक्षेपण को तीन संभावित तकनीकी कारणों के चलते टाल दिया गया है।एक अन्य सूत्र के मुताबिक, इसे शायद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है। "प्रक्षेपण में शनिवार तक नहीं, बल्कि एक अनिश्चित समय तक के लिए विलंब हो सकता है। " सूत्रों ने आगे कहा कि प्रक्षेपण को टाल दिए जाने का आदेश शुक्रवार को सुबह दस बजे रॉकेट में ईंधन भरने से पहले ही दे दिया गया था। रूस में अंतरिक्ष बलों के कमांडर कर्नल-जनरल अलेक्जेंडर गोलोवको ने पहले बताया था कि रक्षा मंत्रालय साल 2020 के जनवरी माह में एक और मेरिडियन-एम उपग्रह को लॉन्च करेगा। पहला प्रक्षेपण इस

आयुष में नौकरी के नाम पर ठगी, मंत्रालय ने लोगों को किया सतर्क 

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के मामले सरकार के संज्ञान में आए हैं। आयुष मंत्रालय ने यह जानकारी मिलने के बाद इस तरह की ठगी से बचने के लिए आम लोगों और आयुष विभाग के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। आयुष मंत्रालय के मुताबिक, हाल के दिनों में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आयुष पेशेवरों की भर्ती के लिए धोखाधड़ी भरे संदिग्ध विज्ञापन सामने आए हैं, जिससे पंजीकरण शुल्क आदि के रूप में भोले-भाले लोगों से रुपये ऐंठने का काम किया जा रहा है।    मंत्रालय का कहना है कि ऐसे धोखाधड़ी वाले संदिग्ध विज्ञापन आमतौर पर ऐसी एजेंसियों द्वारा भ्रामक नामों के साथ जारी किए जाते हैं, जो सरकारी निकायों जैसी लगती हैं। इसके बाद शुल्क के तौर पर

71 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का राष्ट्र के नाम संदेश, देश के युवाओं को गांधीजी के विचार धारा पर चलना चाहिए

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने लोकतंत्र के लिए सतर्कता और विपक्ष दोनों को महत्त्वपूर्ण बताते हुये लोगों - विशेषकर युवाओं - को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के अहिंसा के मंत्र को सदैव याद रखने की सलाह दी। कोविन्द ने 71 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि किसी उद्देश्य के लिए संघर्ष करने वाले लोगों, विशेष रूप से युवाओं, को महात्मा गांधी के अहिंसा के मंत्र को सदैव याद रखना चाहिये जो मानवता को उनका अमूल्य उपहार है। कोई भी कार्य उचित है या अनुचित यह तय करने के लिए गाँधीजी की मानव कल्याण की कसौटी लोकतंत्र पर भी लागू होती है।उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए गांधीजी के विचार आज भी पूरी तरह से प्रासंगिक हैं। गांधीजी के सत्य और अहिंसा के संदेंश पर चिंतन-मनन करना हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिये। उन्होंने कहा, “संविधान ने नागरिकों को कुछ अधिकार प्रदान किये हैं, लेकिन इसके तहत हम सबने यह जिम्मेदारी ली है कि हम न्याय, स्वतंत्रता, समानता तथा भाईचारे के मूल लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहें। राष्ट्र के निरंतर विक

भोपाल गैस पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वाले एक्टिविस्ट अब्दुल जब्बार को मरणोपरांत साथ ही जगदीश आहूजा को पद्मश्री सम्मान

चित्र
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग)- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्मश्री पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है।  इस साल पद्म श्री पुरस्कार के लिए 21 हस्तियों का चयन किया गया है। पद्म श्री भारत का चौथा सर्वोच्च सम्मान है। जिन लोगों को सम्मानित करने के लिए चुना गया है, इनमें भोपाल गैस पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वाले एक्टिविस्ट अब्दुल जब्बार व लंगर बाबा जगदीश लाल आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर, सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन, मुन्ना मास्टर, सत्यनारायण मुनड्यूर,  कुशल कोनवार शर्मा, त्रिनिती सावो, रविकन्नन, एस रामकृष्णन, सुंदरम वर्मा,  और तुलसी गोवडा के नाम शामिल हैं। भोपाल गैस पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वाले एक्टिविस्ट अब्दुल जब्बार को मरणोपरांत पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा। अब्दुल जब्बार का बीते साल, 14 नवंबर 2019 को इंतकाल हो गया था। इन लोगों के अलावा जिन लोगों को चुना गया है, उनमें- उषा, पोपटराव पवार, हरेकाला हजब्बा, अरुणोदय मंडल, राधामोहन और साबरमती, कुशल कोनवार शर्मा, त्रिनिती सावो, रविकन्नन, एस रामकृष्णन, सुंदरम वर्म