केरल के नडाक्कावु भगवती मंदिर में हुए धमाके में चार लोग गिरफ्तार 


कोच्चि (स्वतंत्र प्रयाग): केरल के तिरुपुनितुरा के पास नडाक्कावु भगवती मंदिर में हुए धमाकों के मद्देनजर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस धमाके में 17 लोग घायल हुए थे।पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार को नडाक्कवु देवास्वोम के सचिव उन्नीकृष्णन नायर और कमेटी के सदस्य दिवाकरण, किझाक्कूमबगम कार्योगम के अध्यक्ष राजेश और सचिव सुनील राजप्पन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। घायलों में आठ लोगों को कलमासेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। यह हादसा गुरुवार को मंदिर परिसर में आतिशबाजी का प्रदर्शन के दौरान हुआ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा