निशान साहिब खालसा पंथ का परंपरागत प्रतीक है: पतविंदर सिंह
गुरुद्वारा में निशान साहिब की सेवा नैनी, प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): नैनी गुरुद्वारा संगत ने गुरुद्वारा प्रांगण में निशान साहिब के वस्त्र बदलने की सेवा संगत द्वारा की गई इस अवसर पर गुरबाणी कीर्तन के माध्यम से निशान साहिब के वस्त्रों जो बोले सो निहाल,सत श्री अकाल झूलते निशान पंत महाराज के गगनभेदी जयकारों के बीच बदला गयाl समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने बताया कि इस दौरान निशान साहिब को दूध और जल से स्नान कराकर केसरिया रंग के नवीन ध्वज वस्त्र निशान साहिब जो धातु रचित ध्वज डंड पर फहराया केसरिया पृष्ठभूमि ध्वज के केंद्र में नीले रंग का "खंडा"अंकित है निशान साहिब की मेजबानी कर रहे ध्वज डंड के शिखर पर डंड मुकुट के रूप में "खंडा"लगा है निशान साहिब खालसा पंथ का परंपरागत प्रतीक है काफी ऊंचाई पर रहने के कारण निशान साहिब को दूर से ही देखा जा सकता है शब्द-कीर्तन,अरदास के बाद गुरु का प्रसाद वितरण किया गया निशान साहिब की सेवा में प्रमुख रूप से ज्ञानी सतविंदर सिंह, जीएस चावला, प्रधान सुरेंद्र सिंह,सतनाम सिंह,देवेंद्र अरोरा,वरयाम सिंह,हरमन जी सिंह,क