पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न
मुकेश मिश्र/सुरेन्द्र पांडेय .... लालापुर( स्वतंत्र प्रयाग ) प्रयागराज विकासखंड शंकरगढ़ के अंतर्गत ग्रामीण आंचल में रमणीय पहाड़ियों के सुंदर शिखर के बीचो बीच विराजमान लालापुर में सन् 1954 मे स्थापित प्राचीन विद्यालय श्री हरि शंकर पाण्डेय कालेज के द्वारा , समाजिक सरोकार में सम्मानित पदों को सुशोभित कर चुके पुरा छात्रों को आज विंध्य गौरव ख्याति प्रदान किया गया। प्रबन्धक करुणा निधान पांडे,व उप प्रबंधक सूर्य निधान पांडे,ने सभी अतिथियों का अभ्यर्थना किया। वहीं पर समारोह में विंध्य क्षेत्र के कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में रीवां नरेश राजा पुष्पराज सिंह रहे। अन्य अतिथियों में रीवां से राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल, प्रयागराज से पूर्व सांसद कु रेवती रमण सिंह, मैहर से लगातार 4 बार निर्वाचित जनप्रिय विधायक श्री नारायण त्रिपाठी, पुरा छात्र पूर्व आई जी सीपी सिंह, प्रयागराज वर्तमान सांसद डा.रीता बहुगुणा जोशी के पति इं.पी सी जोशी, पुरा छात्र डा.राममुनि पाण्डेय पूर्व विभागाध्यक्ष एडीसी प्रयागराज ,प
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें