लालापुर थाना प्रभारी वृन्दावनराय ने संभाला कार्यभार


लालापुर /प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़): प्रयागराज डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के कार्यालय से शनिवार की देर रात लिस्ट जारी हुई जिसमे लालापुर थाने मे 10 महीने का कार्यकाल पूरा कर चुके अमित कुमार राय को विवेचना सेल अपराध शाखा प्रयागराज भेजा गया, और लालापुर थाने की कमान तेजतर्रार उपनिरीक्षक वृन्दावन राय के हांथो मे दी गई। वृन्दावन राय का कार्यकाल घूरपुर मे बेहद सराहनीय रहा। घूरपुर थाने के बाद वृन्दावन राय एसओजी प्रभारी यमुनापार बने और फिर एडीजीजोन प्रयागराज के सर्विलांस प्रभारी रहे और अब लालापुर की कमान राय के हांथों मे दी गई। वृन्दावन राय ने रविवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद राय ने कहा क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था क़ायम रखना, व क्षेत्र से अपराधियों का सफाया करना साथ ही थाने पर आये हुए फरियादियों को सही समय पर उचित न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा