संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विभिन्न आयु वर्गो हेतु चयन ट्रायल 15 अगस्त को

चित्र
करारी,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में वर्ष 2021-22 हेतु विभिन्न आयु वर्गो के चयन प्रक्रिया 15 अगस्त को डॉ. रिजवी पीजी कॉलेज करारी के क्रिकेट ग्राउंड में प्रातः 11 बजे होगा। इस चयन प्रक्रिया में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन करा रखा हैं।  कौशाम्बी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कर्रार हुसैन ने बताया कि यूपीसीए ने कौशाम्बी जिले के खिलाड़ियों के लिए 15 अगस्त को डॉ.  रिज़वी पीजी कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड में सुबह 11 बजे का समय सुनिश्चित किया है। उन्होंने बताया कि अंडर-19, अंडर-23, अंडर-25,  एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का ट्रायल चयन प्रक्रिया होनी है।  जिसमे यूपीसीए में रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे। रजिस्टर खिलाड़ी सुबह 11 बजे समस्त मूल प्रमाण पत्रों और किट के साथ रिजवी कॉलेज ग्राउंड पर उपस्थित हो। इस चयन प्रक्रिया के दौरान  सभी खिलाड़ी कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखें।

सीनियर में पंकज और जूनियर में राहुल पाल ने मारी बाजी

चित्र
कसेंदा में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित हुई हाई जंप प्रतियोगिता, जुटे क्षेत्र के युवा चायल,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): चायल ब्लाक के कसेंदा गांव में नागपंचमी के अवसर लर प्रति वर्ष आयोजित होने वाली कूरी प्रतियोगिता इस वर्ष भी धूमधाम के साथ आयोजित हुई। इसमें क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया।  प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में राहुल पाल ने बाजी मारी जबकि सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता को पिपरी के पंकज पाल ने जीता। सभी विजेता प्रतिभागियों को आयोजक मंडल ने पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामना किया है। चायल के कसेंदा गांव में नागपंचमी के त्योहार पर लंबी और ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ग्राम प्रधान और गांव के युवाओं के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कसेंदा गांव सहित आस पास के क्षेत्रीय गांव के सैकड़ो युवा इस प्रतियोगिता में भाग लेते है।  शुक्रवार को गांव में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का ग्राम प्रधान सुख लाल यादव और पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अजीम ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इसमें सीनियर वर्ग के लिए आयोजित हुई लंबी कूद में पिपरी गांव के पंकज पाल ने 19 फिट की ...

विश्व आयुर्वेद परिषद कौशाम्बी इकाई द्वारा मनाई गई महर्षि चरक जयंती

चित्र
कोखराज,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):भरवारी नगर पालिका परिषद अंतर्गत बस स्टॉप भरवारी के सेवा सदन अस्पताल में महर्षि चरक जयंती मनाई गई और इस अवसर पर विश्व आयुर्वेद परिषद कौशाम्बी इकाई की स्थापना हुई जिसमें कस्बा के दर्जनों चिकित्सको ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।  इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रेम प्रकाश शर्मा ने अपने संबोधन में चरक जयंती के बारे में विस्तार से चर्चा की उन्होंने बताया कि आज के ही दिन महर्षि चरक का जन्म हुआ था यह चरक संहिता नामक ग्रंथ के रचयिता थे जिसमें लिखा भी है कि आयुर्वेद के इलाज से बड़े से बड़े रोग ठीक हो जाते है जिसे अष्टांग आयुर्वेद महानंदा के नाम से जाना जाता है यह आयुर्वेद एवम चिकित्सा विज्ञान से संबंधित है। जैसे छात्र सूत्र मल द्वारा आयुर्वेद पंच कर्म करने से सभी रोगों से निजात मिल जाता है। वही डॉ शर्मा ने बताया कि आज चरक जयंती के अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुर्वेद की स्थापना करने के बाद यहा विधिवत तरीके से छात्र एवम छात्राओं के लिए पढ़ाई की व्यवस्था की जायेगी जिससे तमाम गम्भीर बीमारो से लोगो को निजात मिल सके।  इस अवसर पर डॉ बबलू गुप्ता डॉ अंकित गुप्ता डॉ धीरू...

मोती लाल नेहरू डिग्री कालेज कौंधियारा में मनाई गई पूर्व विधायक स्व रमाकांत मिश्र की 88वी जयंती,

चित्र
जमुनापार, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): कौंधियारा स्थित मोती लाल नेहरू डिग्री कॉलेज में पूर्व विधायक स्व0 रमाकांत मिश्र की 88वीं जयन्ती शुक्रवार को मनायी गई। कार्यक्रम में सरीक हुए उनके कनिष्ठ पुत्र व भाजपा नेता राजेन्द्र मिश्र- बबुआन ने स्व0मिश्र को समाज का सच्चा हितैषी बताया।उन्होंने कहा कि बारा क्षेत्र के आवाम को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने तथा सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए वह जीवनपर्यंत संघर्षरत रहे। अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ0मणि शंकर द्विवेदी ने पूर्व विधायक के शैक्षिक उन्नयन हेतु किये गए प्रयासों पर प्रकाश डाला।डॉ0द्विवेदी ने कहा कि आजादी के बाद क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए बेसिक से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षण संस्थानों की स्थापना उनके जीवन का महत्वपूर्ण सोपान है। समाजसेवी नागेंद्र पाण्डेय ने स्व0मिश्र को विकासपुरुष की संज्ञा दी।श्री पाण्डेय ने बताया कि समाज के समग्र विकास का खाका उनके मस्तिष्क में सदैव बना रहता था। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अखिलेश द्विवेदी तथा आभार ज्ञापन डॉ0 विक्रम शुक्ल ने किया। इस अवसर पर डॉ0बालकृष्ण शुक्ल, डॉ0 अनिल...

नागपंचमी पर शिव मन्दिरों मे उमड़ी भीड़ जगह-जगह किया गया रूद्राभिषेक

चित्र
पुरानी परम्पराओं में, कुश्ती, कबड्डी,झूला, गुड़िया बहाने आदि का बहुत कम दिखा नजारा नारीबारी,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): ग्रामीण क्षेत्रों मे नाग पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर शिवमन्दिरों मे भीड़भाड़ के साथ पूजन-अर्चन, रूद्राभिषेक किया गया लोग घरों में चने,मटर से बने हुए व्यंजनों का लुत्फ उठाया सुबह से ही शिव मंदिरों में भारी भीड़ मौजूद रही।  वही घरो मे भी महिला और पुरुष भक्तों ने नाग देवता की पूजा करके घरों में दूध का छिड़काव कर सर्पो के लिए दूध चढ़ाने के परम्परा को निभाया। सावन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को नाग पंचमी के अवसर पर नाग पंचमी के दिन पूजा कराने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।  भगवान शिव का भी आशीष मिलता है ग्रामीण क्षेत्रों मे नागपंचमी के दिन कबड्डी,लम्बी कूद, कुश्ती, झूले आदि के कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ करता था जो अब विलुप्त होने के कगार पर है। बहने नागपंचमी के दिन गुड़िया बहाया करती थी भाई लोग इसे जल मे प्रवाहित होने पर पीटकर बहनों द्वारा नास्ते वितरित किए जाते थे। इस तरह के कार्यक्रम धीरे धीरे विलुप्त होने के कगार पर है जो कहीं न कहीं सामाजिक कड़ी को तोड़ रहे ...

अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते अधिकारीगण

चित्र
मिर्जापुर:(स्वतंत्र प्रयाग): आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की 96वीं वर्षगांठ के अवसर पर 39वी वाहिनी पीएसी मीरजापुर के बैण्ड पार्टी द्वारा राष्ट्रधुन बजा कर शहीदो को याद किया गया ।  शहीद उद्यान नारघाट तथा जनपद के अन्य शहीद स्मारक स्थलो पर भी अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।  नगर विधायक , मंडलायुक्त , पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर एवं उपस्थित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा काकोरी कांड के वीर शहीदों भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।  इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, थाना प्रभारी को0शहर सहित गणमान्य व्यक्ति व पुलिसकर्मी मौजूद रहे । अखिलेश तिवारी  ब्यूरो हेड मिर्जापुर 

मिर्जापुर के पांचों विधानसभा सीट इस बार समाजवादी पार्टी की झोली में होगी: नरेश उत्तम

चित्र
मिर्जापुर:(स्वतंत्र प्रयाग): समाजवादी पार्टी द्वारा मड़िहान विधानसभा के ददरा स्थित शैलेश पटेल के आवास पर रविवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष रहे। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ एवं सेक्टर कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक करते हुए 2022 के चुनाव का बिगुल फूंका।  प्रदेश अध्यक्ष ने एक बूथ 40 युद्ध के तर्ज पर कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में कमर कसकर उतरने का कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी व संचालन मड़िहान विधानसभा अध्यक्ष शैलेश पटेल ने किया।  समीक्षा बैठक में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद सुबह से चलकर दोपहर में मड़िहान विधानसभा के मड़िहान में व राजगढ़ स्थित ददरा समीक्षा बैठक में पहुंचा हूं। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को वादा करके आया हूं कि मिर्जापुर के सभी पांचों विधानसभा सीट इस बार समाजवादी पार्टी की झोली में होगी।  अगर इसी तरह बूथ से लेकर सेक्टर का कार्यकर्ता तन मन धन से लगेंगे तो आगामी विधानसभा चुन...

मंडलायुक्त, आईजी,तथा जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर लिया जायजा

चित्र
  बाढ़ राहत केंद्रों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):मण्डलायुक्त  संजय गोयल, आईजी के0पी0 सिंह एवं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री तथा डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने सोमवार को दारागंज, बघाड़ा, सलोरी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दारागंज से एनडीआरएफ टीम के साथ नांव से छोटा बघाड़ा, सलोरी एवं दारागंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के लोगो से जानकारी ली तथा उन लोगो को बनाये गये बाढ़ राहत केन्द्रों में अवस्थापित होने के लिए कहा है।  उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है साथ ही साथ नांवों से निरंतर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर बनाये रखने के लिए भी निर्देशित किया है। मण्डलायुक्त, आईजी एवं जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के बाद बनाये गये बाढ़ राहत केन्द्रों का भी निरीक्षण किया।  उन्होंने कैण्ट हाईस्कूल तथा अन्य बाढ़ राहत केन्द्रों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ...

जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम भव्यता से हुआ सम्पन्न,

चित्र
    महापौर ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा उनके आश्रितों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मानित प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):जनपद में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव एवं चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव तथा काकोरी टेªन एक्शन कार्यक्रम भव्य ढंग से आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क में आयोजित किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर  अभिलाषा गुप्ता नंदी,  विधायक शहर उत्तरी  हर्षवर्धन वाजपेयी, मण्डलायुक्त  संजय गोयल, आईजी  के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, नगर आयुक्त  रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी  शिपू गिरि सहित  जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद सहित अन्य अमर शहीदों को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर  अभिलाषा गुप्ता नंदी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों या उनके आ...

84 कोसी परिक्रमा मार्ग को पर्यटन, रोजगार और व्यापार के दृष्टिकोण से भी उपयोगी बनाया जाय:केशव प्रसाद मौर्य

चित्र
लखनऊ ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग):उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को पर्यटन, रोजगार और व्यापार के दृष्टिकोण से भी बहुत उपयोगी बनाया जायेगा। परिक्रमा मार्ग ऐतिहासिक मार्ग बनेगा, यह मार्ग 227-बी नेशनल हाईवे के नाम से जाना जायेगा। 275 किमी0 लम्बे इस मार्ग का संरेखण 45 मी0 चौड़ा होगा तथा यह मार्ग 04 लेन का बनेगा। मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक, पौराणिक व पर्यटन के स्थलों की झांकी दर्शायी जायेगी।  मार्ग के आस-पास पड़ने वाले पौराणिक व धार्मिक स्थलों को लिंक मार्ग से जोड़ा जायेगा। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले सभी 5 जिलों में जिलास्तर से एक-एक नोडल अधिकारी बनाया जायेगा। मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये जगह-जगह हाल्ट भी बनाये जायेंगे।  श्री मौर्य आज 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को नये स्वरूप में धरातल पर उतारने के लिये लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित कमाण्ड सेन्टर में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अयोध्या, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, बाराबंकी व बस्ती के सांसदों, विधायकों व जिलाधिकारियों से सुझा...

रेलवे ट्रैक पर पाया गया अज्ञात अधेड़ का शव पुलिस ने लिखा पढ़ी कर भेजा पोस्टमार्डम

चित्र
कल्यानपुर, कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के निधियावा गाँव के पास दिल्ली हावड़ा रेल लाईन के रेलवे ट्रैक पर अज्ञात अधेड़ का शव पाया गया राहगीरों ने अधेड़ के शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया । कोखराज थाना क्षेत्र के निधियावा गांव के सामने रेलवे लाईन के किनारे 42 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव सोमवार की सुबह पाया गया उधर से गुजर रहे राहगीरों ने अज्ञात अधेड़ के शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी है । पुलिस के अनुसार मृतक नीला पैंट , चेकदार शर्ट पहने हुए है । पुलिस ने अधेड़ को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । विकास मिश्रा  ब्यूरो हेड कौशाम्बी 

सिराथू में सपाईयो की बैठक हुई सम्पन्न

चित्र
  सिराथू,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): समाजवादी पार्टी की एक बैठक सिराथू विधानसभा अध्यक्ष डॉ असलम की अध्यक्षता में विधानसभा कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सिराथू ने हसमत अली को सपा में शामिल कर सेक्टर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी ।  समाजवादी पार्टी की एक बैठक सोमवार को सिराथू विधानसभा अध्यक्ष डॉ असलम की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में तमाम लोगो ने अपने अपने विचार रखते आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती पर जोर दिया। वही विधानसभा अध्यक्ष सिराथू डॉ असलम ने जनसत्ता दल में रहे परास निवासी हसमत अली को समाजवादी पार्टी में शामिल करते हुए अटसराय सेक्टर की जिम्मेदारी देते संगठन को मजबूत करने को कहा इस दौरान हसमत अली ने सपा के उच्च पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लिया।  इस दौरान सिराथू विधानसभा अध्यक्ष डॉ असलम के साथ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कासिम हुसैन , ताजुद्दीन , बचानी यादव , दिलीप यादव , मो खालिद , प्रहलाद यादव , अच्छन सिद्दकी , सत्यम यादव , अमरसिंह यादव , अशोक दिवाकर , सुरेश सिंह , इन्द्रसेन सिंह , ...

गंगा की बाढ़ से ग्रामीणों के हौसले पस्त, कर्मचारी मस्त

चित्र
बाढ चौकियों पर नहीं है कोई व्यवस्था और न ही कोई अधिकारी हनुमानगंज,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):गंगा की तेज बाढ से जहाँ तटीय इलाकों के किसानों और ग्रामीणों के हौसले पस्त हो गये हैं वही बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बनी बाढ चौकियों पर न तो कोई व्यवस्था है और प्रभावित लोगों की सुनने वाला कोई इन चौकियों पर कोई नहीं है शासन की सारी व्यवस्था महज कागजी खानापूर्ति दिख रही है        जनपद प्रयागराज की फूलपुर तहसील के ढोकरी,लीलापुर कलां, लीलापुर खुर्द,कोटवा, बेलवार,जमुनीपुर, दुबावल,ककरा उपरहार, पट्टी बैरी शाल,लुडेरनपुर, नीबी,भदकार, छतनाग, हवेलिया,बदरा,सोनौटी, हेतापट्टी सहित दो दर्जन से अधिक गाँव गंगा नदी के तट पर बसे है बाढ की विभिषिका से बचने के लिए इन तटीय इलाकों में आधा दर्जन बाढ़ चौकियाँ बनी है। जो बाढ़ आने पर प्रभावी कार्यवाही करती है तहसील कर्मियों के दिशा निर्देश में पशुपालकों के जानवरों को गंगा नदी के इस पार सुरक्षित ले आना तथा बाढ मे फसे लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के साथ बाढ की जद में अपना घर खो चुके लोगों को सुरक्षित बचाना और उनके भोजन आदि की व्यवस्था कर...

दुर्गाभाभी जन्मस्थली में अमृत महोत्सव का किया गया शुभारंभ

चित्र
कल्यानपुर,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर सरकार ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने का आदेश जारी किया है । इसको लेकर जनपद में अगस्त क्रांति के दिवस पर महान क्रांतिकारी दुर्गाभागी की जन्मस्थली शहजादपुर में दुर्गाभागी शहीद स्मारक पर आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया ।  कार्यक्रम में जनपद के पंद्रह विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयो ने अपने अपने विभाग के स्टाल लगाकर आये हुए लोगो को विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया ।  जिसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, परियोजना कार्यालय डूडा, श्रम रोजगार विभाग, कृषि विभाग एवं पुलिस विभाग प्रमुख रहे । कार्यक्रम में शिरकत करने आए सदर विधायक लाल बहादुर व भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने दुर्गाभाभी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया व इसके बाद विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।  उसके बाद  स्वागत एवं माल्यार्पण कार्यक्रम शुरू हुआ । वही बाल विकास पुस्ताहार विभाग...

कड़ा के गंगा घाटों पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी,किया जलाभिषेक

चित्र
  कड़ा,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): पवित्र सावन के महीने के तीसरे सोमवार को शक्तिपीठ कड़ाधाम के गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ पतित पावनी मां गंगा में डुबकी लगाई और इसके बाद शिवमंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की ।  सोमवार की सुबह से ही कड़ा धाम के कुबरीघाट , कालेश्वरघाट , हनुमानघाट , बजारघाट में सैकड़ो की तादात में पहुचे भक्तों ने मां गंगा को प्रणाम कर स्नान किया। इसके बाद धाम के शिव मंदिरों में पहुंचकर स्थापित शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक किया।  और 51 शक्तिपीठों में से एक मां शीतला के धाम जाकर मां के चरणों में शीश नवा नारियल, चुनरी व झंडा निशान चढ़ाकर पूजा अर्चना की वही महाराज धर्मराज युधिष्ठिर द्वारा स्थापित कालेश्वर शिवलिंग पर पहुंचकर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक करवाया और मनोवांछित फल प्राप्ति का वरदान मांगा।  धाम पहुंचे भक्तों की सुविधा के लिए पुलिस फोर्स की व्यापक व्यवस्था की गई थी गंगा घाटों तक बड़े वाहनों के प्रवेश को रोका गया था इस दौरान गंगा तटों पर तैनात पुलिस कर्मचारी लोगों को गहरे पानी में नहाने के लिए रो...

आजादी में शहीद हुए वीर सपूतों को याद रखना युवाओं की जिम्मेदारी

चित्र
भव्यता के साथ कोरांव में मनाया गया  आजादी का अमृत महोत्सव कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीर सपूतों को याद रखना आज युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है। आजादी में शहीद हुए वीर सपूतों को याद रखने के लिए ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के जरिए आजादी में शहीद हुए एवं लड़ाई में सहयोग करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों एवं परिजनों को सम्मानित करने का काम कर रही है।  जो काबिले तारीफ है। उक्त बातें कोरांव ब्लाक परिसर में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान नगर पंचायत कोरांव के चेयरमैन नरसिंह कुमार केसरी उर्फ गोपाल जी ने बतौर मुख्य अतिथि कही। कोरांव में अमृत महोत्सव कार्यक्रम में माध्यम से कुल 15 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को साल देते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।  चित्रकार भारतीय किसान संघ काशी प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष भोला शर्मिंदा है संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में देश के कई सपूत कुर्बानी दी थी जिन्हें याद रखना हम सब का नैतिक कर्तव्य है। शहीदों के परिजनों को स...

अगस्त क्रांति के माध्यम से जनता भाजपा सरकार को दिखायेगी बाहर का रास्ता: वेद प्रकाश सत्यार्थी

चित्र
  लगाए सरकार विरोधी नारे, सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे सिपाही मंझनपुर, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): केंद्र व प्रदेश की भाजपा नीत सरकार की गलत नीतियों के चलते आज प्रदेश का आम नागरिक बेरोजगारी और भुखमरी मुंहआने पर आ गई है। मजहां सरकार की गलत नीतियों के चलते बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है बड़ी संख्या में पुराने से चल रहे उद्योग धंधे भी ठप हो गए हैं।  जिसके चलते बड़ी संख्या में प्रदेश के लोग बेरोजगार हैं अगस्त क्रांति भाजपा की इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगी। उक्त बातें पार्टी नेता वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस मौके पर प्रभारी के रूप में रामकिशन पटेल जी मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने किया। इस मौके पर बोलते हुए रामकिशन पटेल ने कहा की अगस्त क्रांति कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाया गया वह अभियान है। जो प्रदेश के गांव-गांव तक पहुंचकर सरकार की गलत नीतियों से लोगों को रूबरू कराते हुए उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी। इस मौके पर बोलते हुए पार्...

ब्लॉक परिसर कोरांव में सम्पन्न हुआ महिला मेठों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

चित्र
130 महिला मेठों को दिया गया प्रशिक्षण कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): विकासखंड कोरांव परिसर में महिला मेठों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ। गांवों में मनरेगा कार्य का निरीक्षण व देखभाल करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मेठ के तौर पर नियुक्त किया गया है। जिन्हें ब्लाक परिसर खंड विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।  इस दौरान सभी महिला मेठों को पेन डायरी व आवश्यक कार्यों के प्रपत्र भी उपलब्ध कराए गए।  प्रशिक्षक के रूप में सहायक विकास अधिकारी आईएसबी कमला शंकर बिंद, प्रदीप कुमार ब्लॉक मिशन मैनेजर एन आर एल एम, तकनीकी सहायक विजय तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह वह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मानस राठौर कई गांव के रोजगार सेवक आदि ने महिलाओं को प्रशिक्षित कर जागरूक किया। अजय प्रताप सिंह 

पइंसा के ऊदिहिंन चौराहे के पास ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल, हालत गंभीर

चित्र
पइंसा,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): स्थानीय कोतवाली में उदिहिन चैराहे के नजदीक सोमवार को ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर हालत में एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया है। सदर कोतवाली के मलाका निवासी अर्जुन सिंह (22) पुत्र बाइक से फतेहपुर जिले में रिश्तेदारी के लिए निकला था। जैसे ही पइंसा में उदिहिन चैराहे के नजदीक पहुंचा, तभी शमसाबाद की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया।  हादसे में बाइक सवार अर्जुन घायल हो गया। आसपास मौजूद रहे लोगों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में चिकित्सकों ने एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया। हादसे की खबर पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

बारिश में जमींदोज हुए सात मजदूरों के घर, अपात्र बनाकर नही दिया गया आवास

चित्र
चरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक और दो का हैं मामला गिरे है  कच्चे मकान चरवा,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):तेज बरसात से ग्रामीण इलाकों मेें कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। पिछले पांच दिन में दर्जनों मजदूरों के कच्चे मकान जमींदोज हो चुके हैं। रविवार शाम हुई तेज बारिश से चरवा में सात मजदूरों के कच्चे घर गिर गए। जिससे उने परिवार खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं। नगर पंचायत चरवा सहित कई गांवों में कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। पिछले 10 दिनों में दो दर्जन से अधिक कच्चे मकान गिर चुके हैं जिससे कई परिवार खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं। रविवार शाम हुई बारिश से नगर पंचायत चरवा के वार्ड नंबर एक राम विश्राम नगर पूरब थोक निवासी रमाशंकर उपाध्याय पुत्र बजरंग बली उपाध्याय के मकान में बारिश का पानी भर गया।  जिससे कच्चा मकान भरभरा कर ढ़ह गया। हालांकि मलबे में दबने से कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जाता है कि रामशंकर उपाध्याय मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। रामशंकर उपाध्याय कई बार ग्राम प्रधान से आवास की मांग किया, लेकिन उसे पात्रता की सूची में शामिल न...

दोआबा में शहीद जवानों को याद कर खाकी ने शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित किया कार्यक्रम

चित्र
चायल,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):देश की सेवा करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए जवानों को याद में सोमवार को दोआबा में आयोजित हुए शहीद दिवस को खाकी ने सम्मानपूर्वक मनाया।  जिले के तेरह स्थानों पर बने शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस ने कार्यक्रम आयोजित किया। इसके साथ ही पुलिस ने शहीद हुए सेना के जवानों के परिजनों को उपहार देकर सम्मानित करते हुए सांत्वना दिया है। आयोजित हुए कार्यक्रम को लेकर शहीद के परिजनों ने विनम्र भाव से पुलिस टीम का धन्यवाद दिया है।  पिपरी के लालापुर गांव में शहीद हुए सेना के जवान कंचन सिंह यादव और चलौली गांव में शहीद राजू सिंह के स्मारक स्थल पर प्रभारी इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने चौकी इंचार्ज विजेंद्र सिंह और उनकी टीम के साथ परिजनों के साथ शहीद दिवस मनाया।  इस दौरान पुलिस ने परिजनों को एक एक शाल भेंट कर उन्हें सांत्वना दिया। कार्यक्रम में गांव के लोगों ने भी हिस्सा लेकर शहीदों को याद कर उन्हें श्रधांजलि दिया है। विकास मिश्रा ब्यूरो हेड कौशाम्बी 

किसानों ने सदर तहसील में की बैठक

चित्र
मंझनपुर, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की सोमवार को सदर तहसील परिसर में बैठक हुई। अध्यक्षता मंडल संगठन मंत्री भइया लाल धुरिया ने की। इस दौरान उपस्थित किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं गिनाई। बताया कि गांव में विकास कार्य के लिए आई रकम में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है।  ऐसे में सरकार से मिलने वाली उन्हें पूरी रकम नहीं मिल पाती है। किसानों ने कहा कि ब्लाॅक में जिस तरह से भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उस लगाम जिला प्रशासन को लगानी होगी। यदि ब्लाॅक स्तर से विकास योजनाओं के लिए आई रकम में बंदरबांट नहीं बंद किया गया तो वह एकजुट होकर अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगें। इस दौरान रामतीरथ, वेद प्रकाश, गजराज, बृजलाल, अच्छे लाल, सुखराम, राम दुलारे, अमरनाथ आदि किसान मौजूद रहे। विकास मिश्रा  ब्यूरो हेड कौशाम्बी 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

चित्र
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को सौंपा मंझनपुर,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्यालय में मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्तायों ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने समेत कई मांगें उठाईं। इसके साथ ही कलक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। जिले में संगठन से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष माया सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले तथा बाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जो वायदे किए थे, वह पूरे नहीं किए गए।  जिससे इस महंगाई और कोरोना महामारी में वह अपनी तथा परिवार की जान जोखिम में डालकर फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य करने का इनाम बिना पेंशन रिटायरमेंट के रूप में मिला। ज्ञापन के हवाले से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नई नियुक्ति करने से पहले हेल्पर का प्रमोशन वर्कर के पद पर करने, राज्य कर्मचारियों के समान मंहगाई भत्ता, हेल्थ वर्कर की तरह कोरोना वाॅरियर का दर्जा, 62 ...

अमृत महोत्सव में अमृत महोत्सव में आजादी के परवानों को दी श्रद्धांजलि के परवानों को दी श्रद्धांजलि

चित्र
पीढ़ी को क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेने की जरूरत:डॉ अजय शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):विकास खंड शंकरगढ़ में सोमवार को चौरी चौरा शताब्दी एवं आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें काकोरी कांड के साथ ही देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले रणबांकुरों को नमन करते हुए उनके कार्यों को याद किया गया। ब्लाक मुख्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बारा विधायक डा. अजय कुमार ने वीर शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि उनका जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।  काकोरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए विधायक ने कहा कि देश को आजाद कराने में देश की तत्कालीन युवा पीढ़ी का बहुत बड़ा रोल है। देश के युवाओं ने ही बरतानिया हुकूमत से देश को आजादी दिलाई। उनका यह बलिदान देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने चौरीचौरा कांड का स्मरण करते हुए कहा कि उस समय क्रांतिकारियों  ने अंग्रेजी हुकूमत की यातना सहते हुए देश को आजादी दिलाई। पूरा भारत उनका कृतज्ञ है।  ब्लाक मुख्यालय शंकरगढ़ के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन में बड़ी संख्या में क...

आकांक्षा सोनकर के प्रदेश मंत्री बनने पर कार्यकताओं ने किया भंडारा

चित्र
शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा (यमुनापार) की अध्यक्ष आकांक्षा सोनकर को प्रदेश मंत्री बनाए जाने की खुशी में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने परानू बाबा के दरबार में विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सावन के महीने में परानू बाबा बरगढ़ में आयोजित इस भंडारे में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री आकांक्षा सोनकर ने भी सहभागिता की। उन्होंने परानू बाबा का दर्शन-पूजन किया और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनका हौसला बढ़ाया।  इसके साथ ही भंडारे में सहभागिता कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया। अंत में भंडारे के आयोजक अनूप जायसवाल ने सभी के सहयोग के लिए आभार जताया। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री आकांक्षा सोनकर भाजपा में लंबे समय से हैं। स्टेनली रोड निवासी आकांक्षा सोनकर की लोकप्रियता, लगन व कार्यशैली को देखते हुए भाजपा हाईकमान ने बीते दिनों उनकी जिम्मेदारी में इजाफा किया था।मौके पर अनूप जायसवाल, नितेश केसरवानी, ममता साहू,उमा वर्मा,आशीष सोनकर आदि लोग रहे।  आलोक गुप्ता 

पल भर का नशा, जीवनभर की सजा’

चित्र
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर भाजपाइयों ने चलाआ अभियान, 75 लाख लोगों को नशामुक्त बनाने का लक्ष्य शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): नशे की गिरफ्त में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रही युवा पीढ़ी को इस दलदल से निकालने के उद्देश्य को लेकर भाजपाइयों ने से नशामुक्ति अभियान शुरू किया है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आज से शुरू किए गए इस अभियान के तहत कुल 75 लाख लोगों को नशे के दलदल से निकालने का लक्ष्य लेकर सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जागरुकता रैली निकाली और लोगों को जागरुक किया। भाजपा जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती (यमुनापार) की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत शंकरगढ़ क्षेत्र में बैनर-तख्ती लेकर जागरुकता रैली निकाली और लोगों को जागरुक किया। नशे से होने वाले नुकसान से अवगत कराया और नशामुक्ति का फायदा भी गिनाया।  ‘हम सबका है एक ही नारा, नशामुक्त हो देश हमारा’, ‘पल भर का नशा, जीवनभर की सजा’ जैसे नारों के साथ कार्यकर्ताओं की टोली ने कस्बे के सदर बाजार, लाइनपार, रामभवन, पुरानी बाजार आदि जगहों पर भ्रमण किया और लोगों को जागरुक किया। जिलाध्यक्ष विभ...

सदर विधायक ने मार्ग हादसें में मृतक के घर पहुचकर परिजनों को दिया सांत्वना

चित्र
मंझनपुर,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): महेवाघाट थाना क्षेत्र के कठारे गांव निवासी हंसराज कोरी 40वर्ष पुत्र कंधी कोरी किसी काम से अपने रिश्ते दार के यहां गया था। वहां से वापस लौटते समय जैसे ही वह लौंगावा भट्ठे के पास पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने ज़ोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण वह नाली में गिर गया राहगीरों के द्वारा घर वालों को सूचना दी गई आनन फानन में घर वालों ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए ।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।लाश के घर पहुंचने पर घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है सूचना पर पहुंचे मंझनपुर विधायक श्री लाल बहादुर जी ने विधायक निधि से आर्थिक सहायता करने की घोषणा की । वहीं पर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे ‌ग्राम प्रधान श्री कल्लू करवरिया ब्लाक प्रमुख श्री अकबर सिंह जिला पंचायत सदस्य श्री दिनेश सिंह आदि । विकास मिश्रा ब्यूरो हेड कौशाम्बी

आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन में वीर शहीदों को किया गया याद

चित्र
        चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी  अमित आसेरी, नगर पालिका अध्यक्ष कर्वी नरेंद्र गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि तक शक्ति प्रताप सिंह तोमर की उपस्थिति में शहीद पार्क में आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर वीर शहीदों को नमन कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद स्थल पर शहीद स्तंभ में दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ने कहा कि वास्तव में आज जो यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है उसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं। लोग इन शहीदों को भूल गए थे, लेकिन हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इनके स्मरण को याद करने के लिए पूरे भारतवर्ष में अमर शहीद स्तंभ बना कर इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है।  कहा कि जब आजादी की लड़ाई का प्रारंभ हुयी और लड़ने के लिए राम प्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद, ...

आदिवासियों के जीवन में परिवर्तन लाने हेतु मनाया गया "विश्व आदिवासी दिवस"

चित्र
              चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग):मुख्य विकास अधिकारी  अमित आसेरी की अध्यक्षता में जिला विकास भवन के सभागार में * विश्व आदिवासी दिवस * के अवसर पर आदिवासियों के उत्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने उनके जीवन के उत्थान के लिए निम्न बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुराने अनाजों का संरक्षण जैसे, कठिया गेहूं की दलिया, हाथ से बनी दालें, महुआ उत्पाद, तेंदू पत्ते का उत्पादन, भेड़, बकरी पालन का समूह बनाकर किस तरह से आदिवासियों के जीवन में परिवर्तन लाया जाए एवं उनकी समूह की उत्पादन के लिए बाजार मिल सके इन सब बिंदुओं पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई।                         इस अवसर पर परियोजना अधिकारी अनय कुमार मिश्र, वन विभाग के अधिकारी हरिशंकर, समाजिक कार्यकर्ता गुंजन मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे। उत्तम शुक्ला  ब्यूरो हेड चित्रकूट

सार्वजनिक स्थलों मे भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को किया जागरूक

चित्र
            चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग):उ0प्र0 शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में दिनांक 09.08.2021 को  एंटी रोमियो टीम थाना मारकुंडी द्वारा मारकण्डेय आश्रम में भ्रमण कर, एंटीरोमियो टीम थाना रैपुरा द्वारा वाल्मीकि आश्रम लालापुर में  एंटी रोमियो टीम थाना पहाड़ी द्वारा पालेश्वरनाथ मंदिर में भ्रमण कर, एंटी रोमियो टीम थाना बरगढ़ द्वारा परानू बाबा मंदिर में भ्रमण कर, एंटी रोमियो टीम थाना मऊ द्वारा आनन्दी माता मंदिर में भ्रमण कर, एंटीरोमियों टीम महिला थाना द्वारा बेड़ीपुलिया, अमानपुर, ट्रैफिक चौराहा, एल.आई. सी. तिराहा, पटेल तिराहा, एण्टी रोमियो टीम थाना मानिकपुर द्वारा शिवनगर, आर्यनगर, इन्द्रानगर, बस स्टैण्ड मानिकपुर में भ्रमण कर महिलाओं/ बालिकाओं को मास्क लगाने हेतु जागरूक किया ।  महिला आरक्षियों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन स...

यमुना में लगातार बाढ़ से जनजीवन प्रभावित

चित्र
       मऊ,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग):मैदाना रोड मे नाला व पुलिया के ऊपर सड़क मे लगभग 4 फुट पानी आ जाने से एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क मऊ तहसील मुख्यालय से टूट गया है। अब सुरौंधा होकर लोग आ-जा रहे हैं।  मैदाना रोड होकर अभी तक    चकौर,सखौंहा,सिकरौ,बबुंरा,हन्नाबिनैका,सुहेल,बराछी , कटैया खादर, शिरावल आदि गांवों के लोगों का आवागमन होता था।  लेकिन मैदाना नाले मे यमुना नदी के बाढ़ का पानी पुलिया के ऊपर रोड पर भर जाने से आवागमन बाधित हो गया है। मंडौर, मवई कला का नाला व शेषा सुबकरा नाला, कोटरा नाला के ऊपर सड़क पर जल भराव होने से पहले से ही दर्जनों गांव का दर्जनों गांव का आवागमन बाधित है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग आवश्यक कार्य के बावत नाव के जरिए आना-जाना कर रहे हैं।                       फिलहाल मवई कला गांव यमुना की बाढ़ से चारों तरफ से घिर गया है। यमुना नदी की बाढ़ से विस्थापित हुए पांच परिवारों को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में ठहराया गया है। मैयादीन, मंगेश, भुस्सू, रवि, राजाराम के पर...

सीएचसी चायल में अव्यवस्था को लेकर गरजे किसान, सौंपा ज्ञापन

चित्र
अस्पताल में सुविधाएं बढाने को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन चायल,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):दस सालों बाद शुरू हुई सीएचसी चायल में अभी तक सुविधाएं बहाल नहीं कि गईं है। अस्प्ताल में अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन नहीं है। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में आने जाने के लिए सुलभ रास्ता और पार्किंग की व्यवस्था नहीं है।  इसको लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अस्पताल का घेराव कर प्रदर्शन किया। नाराज किसानों ने व्यवस्थाओं की बहाली के लिए नायब तहसीलदार दीक्षा पांडेय को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।  किसानो ने मांग किया कि पूरा अस्पताल गंदगी से पटा है। मिट्टी की पुराई नहीं होने से अस्पताल में पानी भरा हुआ है। इसके साथ ही कोसानों ने नीबी शाना गांव में बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम से आरक्षित जमीन पर अवैध कब्जा कर पंचायत भवन के निर्माण को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उस जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग किया।  किसानों ने चार अन्य छोटी छोटी समस्याओं के निस्तारण के लिए अपनी मांग रखी। इस दौरान प्रमुख रूप से ननकू लाल शर्मा, बिंदेश्वरी प्रसाद, बड़े लाल यादव, नत्थू  लाल, मानसिंह, ल...

दोआबा में शहीद जवानों को याद कर खाकी ने शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित किया कार्यक्रम

चित्र
चायल,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): देश की सेवा करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए जवानों को याद में सोमवार को दोआबा में आयोजित हुए शहीद दिवस को खाकी ने सम्मानपूर्वक मनाया। जिले के तेरह स्थानों पर बने शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस ने कार्यक्रम आयोजित किया। इसके साथ ही पुलिस ने शहीद हुए सेना के जवानों के परिजनों को उपहार देकर सम्मानित करते हुए सांत्वना दिया है। आयोजित हुए कार्यक्रम को लेकर शहीद के परिजनों ने विनम्र भाव से पुलिस टीम का धन्यवाद दिया है।  पिपरी के लालापुर गांव में शहीद हुए सेना के जवान कंचन सिंह यादव और चलौली गांव में शहीद राजू सिंह के स्मारक स्थल पर प्रभारी इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने चौकी इंचार्ज विजेंद्र सिंह और उनकी टीम के साथ परिजनों के साथ शहीद दिवस मनाया। इस दौरान पुलिस ने परिजनों को एक एक शाल भेंट कर उन्हें सांत्वना दिया। कार्यक्रम में गांव के लोगों ने भी हिस्सा लेकर शहीदों को याद कर उन्हें श्रधांजलि दिया है। विकास मिश्रा  ब्यूरो हेड कौशाम्बी 

बोरिंग ऑपरेटर से 50 हजार की लूट

चित्र
बारा, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):  कौशांबी कोतवाली क्षेत्र के बैगवां फतेहपुर में रविवार की रात खेत में बोरिंग कर रहे बोरिंग ऑपरेटर को बंधक बनाकर बदमाशों ने तमंचे के बल पर मारपीट कर ₹50 हजार नगद लूट लिया पीड़ित ने कौशांबी कोतवाली में लिखित तहरीर दे दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुभाष पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम मूड़ा जिला कासगंज खेतों में समरसेबल बोरिंग का काम करते हैं। पीड़ित सुभाष के अनुसार कौशांबी कोतवाली क्षेत्र के बैगवां फतेहपुर निवासी किसान कंधई पाल के खेत में मशीन द्वारा बोरिंग का काम कर रहे थे । रविवार को काम निबटाने के बाद खेत में ही बने तंबू  में अपने लड़के प्रवीण के साथ खाना खाने के बाद आराम कर रहे थे ।रविवार को बोरिंग का काम पूरा हो जाने पर कंधई पाल ने  ₹50 नकद दिया था। रात करीब 10 बजे दो अज्ञात बदमाश तंबू  के अंदर घुस कर सुभाष और उसके 12 वर्षीय पुत्र प्रवीण  को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और मारपीट कर ₹50 नगद लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने किसान को सूचना देकर सोमवार की सुबह थाने जाकर लिखित तहरीर दे दिया है तहरीर लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर ...

प्रतिभा कुशवाहा बनी कार्यसमिति की सदस्य,समर्थकों में खुशी की लहर

चित्र
कड़ा,कौशांबी:(स्वतंत्र प्रयाग): जिले की तेजतर्रार भाजपा नेत्री प्रतिभा कुशवाहा को प्रदेश सरकार ने महिला मोर्चा मे प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया हैं।आपको बतादें कि प्रतिभा कुशवाहा अपने तेजतर्रार,निर्भीक, गरीबों के हक लिए हमेशा तत्पर रहती हैं जिसे देखते हुए प्रदेश संगठन ने उन्हें यह महत्वपूर्ण पद प्रदान किया है। प्रतिभा कुशवाहा अपने सरल स्वभाव व कार्यकर्ताओं के हर दुख सुख मे उनके साथ हमेशा खडी रहती हैं जिसके कारण कौशांबी जिले इनकी पहचान एक तेजतर्रार भाजपा नेत्री के रूप मे होती हैं।प्रतिभा कुशवाहा को जैसे ही प्रदेश कार्यसमिति मे सदस्य बनने की खबर उनके समर्थकों को हुई समर्थकों मे खुशी की लहर दौड गई। और कार्यकर्ताओं ने उनके सिंधिया ग्राम सभा मे पहुंच कर मिठाई खिलाकर  भाजपा नेत्री का  स्वागत किया।इस मौके पर युवा भाजपा नेता राजीव पंडा,जीतू विश्वकर्मा, गुरु प्रसाद गुप्ता, रितेश शर्मा, पूजा कुशवाहा, आरती देवी,निशा देवी आदि सैकडों महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे। विकास मिश्रा  ब्यूरो हेड कौशाम्बी 

बीपी मार्ग पर खोदा गया नाला हादसों को दे रहा दावत

चित्र
लोगों को घरों में आने जाने में हो रही दिक्कतें, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा कोरांव, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):कोरांव बाजार के बीपी मार्ग पड़रिया में महीने भर से सड़क के किनारे नाला निर्माण कार्य के लिए नाला खोद कर छोड़ दिया गया है। जिससे आए दिन नाला हादसों को दावत दे रहा है। नाला खोद दिए जाने से लोगों को अपने घरों में भी अंदर बाहर आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं।  समस्या को लेकर मुहल्ले के लोग चक्का जाम भी कर चुके हैं। बावजूद इसके संबंधित ठेकेदार निर्माण कार्य को लेकर मनमानी कर रहा है। मोहल्ले वासियों ने बार एसोसिएशन कोरांव के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह से मुलाकात कर समस्या बताई।  जिस पर बार अध्यक्ष ने  उपजिलाधिकारी कोरांव से वार्ता कर शीघ्र नाला निर्माण कार्य को पूरा कराए जाने की मांग की है। मोहल्ले वासियों ने कहा है कि अगर 2 दिन में नाला निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया तो नाला निर्माण के लिए गिराये गये मैटेरियल समेत नाले को पाट कर लोग अपने आवागमन को सुगम बना लेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार व निर्माण कार्य दाई संस्था की होगी। अजय प्रताप सिंह...

चोरी की बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
बारा,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): डीआईजी एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के मार्गदर्शन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बारा पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई। मु0अ0सं0  411,413,419,420,467,468,471 में वांछित चल रहे शातिर बाइक चोर पुष्पेन्द्र भारतीया पुत्र शारदा प्रसाद भारतीया निवासी ग्राम बरना थाना बारा को लोहगरा मंदिर के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी टीकाराम वर्मा ने बताया गिरफ्तार शातिर दोपहिया वाहन चोर गिरोह का शातिर चोर आज कहीं बाइक बेचने की फिराक में था जिसे मुखबिर की सूचना में घेराबंदी करके पुलिस टीम ने दबोच लिया जिसके पास से फर्जी नंबर प्लेट भारी मात्रा में बरामद किया गया है। कड़ाई से पूछताछ में पता करके गिरोह के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है क्षेत्र में चोर गिरोह को सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा लगातार जारी रहेगी प्रभावी कार्रवाई गिरफ्तार करने वाली  टीम में उपनिरीक्षक अजीत सिंह सिपाही अरुण कु...

भारत की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

चित्र
नारीबारी, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम- खेरहटकला (पटेल नगर) में भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रा. वि. खेरहटकला द्वारा किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी- स्वo श्री अजब सुख सिंह, स्वo श्री हिंदलाल सिंह, स्वo श्री नवल किशोर सिंह, स्वo श्री राजधर सिंह, स्वo श्री रघुनाथ सिंह के पुत्रगण- श्री अवध शरण सिंह, श्री राम कृपाल सिंह, श्री शिवदयाल सिंह, श्री भानुप्रताप सिंह, श्री रामअवतार सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा आज़ादी के अपने अनुभव साझा किये।  माल्यार्पण व छाता भेंट कर अतिथियों का सम्मान डॉ सुशीला सिंह प्र.अ. प्रा. वि. खेरहटकला द्वारा किया गया। श्री धनंजय सिंह पूर्व प्राचार्य शिवाजी इंटर कालेज पटेल नगर ने उपस्थित वरिष्ठ जनो का धन्यवाद ज्ञापित किया। स.अ.श्रीमती ममता सिंह, प्रेरणा साथी दीक्षा सिंह, शिखा सिंह,सुमित सिंह, रसोइया, बच्चे व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। राजेश केशरवानी 

मण्डलायुक्त एवं आईजी तहसील करछना पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस की कार्रवाईयों का लिया जायजा

चित्र
    जन शिकायतों को भी सुना जनशिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता पर गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के दिए निर्देश प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): मण्डलायुक्त  संजय गोयल एवं आईजी के0पी0 सिंह शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील करछना पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस की कार्रवाईयों का जायजा लिया एवं शिकायतों को सुना।  उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को जनशिकायतों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये।  उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ तो किया ही जाये साथ ही साथ शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने एवं अधिक भीड़ न इकट्ठा होने देने का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा। आईजी  के0पी0 सिंह ने भी पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों को गम्भी...

बीपीसीएल बन्दी का मुद्दा संसद में उठाने पर केशरी देवी का आभार: फूलचन्द्र दुबे

चित्र
नैनी , प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): स्थित भारत सरकार का उपक्रम भारत पम्पस एण्ड कम्प्रेसर्स लिमिटेड (बीपीसीएल) को विगत माह कैविनेट के निर्णय के उपरान्त केंद्र सरकार द्वारा समस्त कर्मचारियों एवम अधिकारियों को स्वैक्षित सेवा निवृत्ति प्रदान कर  बन्द कर देने के निर्णय के विरुद्ध संसद में प्रश्न पूँछ कर पूरे जनपद के कर्मचारियों का दिल जीतते हुए एक लोकप्रिय सांसद का परिचय दिया है।  उपरोक्त कार्य हेतु श्रीमती केशरी देवी पटेल सांसद का स्वागत एवम आभार ज्ञापित करते हुए जनपद के वरिष्ठ मजदूर नेता , नैनी औद्योगिक महासंघ के अध्यक्ष तथा बी पी सी एल इम्प्लॉइज यूनियन के पूर्व अध्यक्ष फूल चन्द्र दुबे ने बताया कि विगत दिवस सांसद के प्रयागराज प्रवास के दौरान एक प्रतिनिधि मंडल श्री दुबे के नेतृत्व में श्रीमती केशरी देवी पटेल से उनके आवास पर मिल कर बी पी सी एल बन्दी के सम्बंध में ज्ञापन प्रेषित कर संस्थान को फिर से चालू कराने हेतु निवेदन कर चुका है।  ज्ञातव्य है कि इस सम्बन्ध में विगत माह प्रयागराज पधारे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष , पूर्व आई ए एस एम एल सी अरविंद शर्मा   क...

आवारा कुत्तों के काटने से सौ के लगभग भेड़े मरी, कुछ घायल

चित्र
  नैनी, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): कोतवाली नैनी के अरैल क्षेत्र के देवरख गांव मे एक बाउंड्री में लगभग 200 भेड़े थी। शुक्रवार की रात को कुछ आवारा कुत्ते बाउंड्री के अंदर घुस कर भेड़ो पर हमलावर हो काटखाया जिससे सौ डेढ़ सौ के लगभग भेड़े मर गई।  भेड़ पालक पंचू लाल के अनुसार जब वह रात मे खाना खाने के लिए घर चला गया उसी वक्त तीन आवारा कुत्ते भेड़ों पर हमला कर दिया जिससे इतनी संख्या में भेड़ मर गई तथा कुछ घायल भी हैं। बताया जाता है कि गांव के ही भेड़ पालकों विजय शंकर, कल्लू, अमरचंद, अशोक, पंचू लाल, एवं साधु सहित  6 लोगों की भेड़े उस बाउंड्री के अंदर रखी गई थी।  भेड़ पालक जब शनिवार को सुबह बाउंड्री मे देखा तो उनके होश उड़ गये।  इतनी संख्या में भेड़ों की मरने की जानकारी मिलते ही करछना तहसील प्रशासन के साथ ही नैनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।  अब इतनी संख्या में मृत भेड़ों  को दफनाने को लेकर समस्या है, क्योंकि इस समय गंगा में आई बाढ़ के कारण पूरा परेड जलमग्न है और मृत भेड़ों के निस्तारण में थोड़ी भी असावधानी गंभीर बिमारियों को जन्म दे सकती हैं...