दुर्गाभाभी जन्मस्थली में अमृत महोत्सव का किया गया शुभारंभ

कल्यानपुर,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर सरकार ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने का आदेश जारी किया है । इसको लेकर जनपद में अगस्त क्रांति के दिवस पर महान क्रांतिकारी दुर्गाभागी की जन्मस्थली शहजादपुर में दुर्गाभागी शहीद स्मारक पर आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया । 

कार्यक्रम में जनपद के पंद्रह विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयो ने अपने अपने विभाग के स्टाल लगाकर आये हुए लोगो को विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया ।

 जिसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, परियोजना कार्यालय डूडा, श्रम रोजगार विभाग, कृषि विभाग एवं पुलिस विभाग प्रमुख रहे । कार्यक्रम में शिरकत करने आए सदर विधायक लाल बहादुर व भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने दुर्गाभाभी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया व इसके बाद विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।

 उसके बाद  स्वागत एवं माल्यार्पण कार्यक्रम शुरू हुआ । वही बाल विकास पुस्ताहार विभाग की ओर से सीडीपीओ कड़ा ज्ञानमती की मौजूदगी में विधायक ने दो बच्चों को अन्नप्राशन संस्कार व दो महिलाओं की गोदभराई कराई । 

इस दौरान पंडाल में लगे हुए दर्जनों विभागों के स्टॉल में आये हुए सैकड़ो लोगो ने विभिन्न विभागों की जानकारी ली एव राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल एव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन सुना ।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत तिवारी स्टालों का भृमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

 कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रशांत केसरी , अरुण केसरवानी , कमलेश निषाद , चन्द्रदत्त शुक्ला सहित सीएचसी अधीक्षक कड़ा डॉ नीरज सिंह , एडीओ समाज कल्याण अशरफ अंसारी , सीडीपीओ कड़ा ज्ञानमती सहित तमाम विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 

विकास मिश्रा 

ब्यूरो हेड कौशाम्बी 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा