संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुर्की पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कानून पारित किया, अमेरिकी सदन

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय खबर वाशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग): अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेन्टेटिव ने उत्तरी सीरिया में तुर्की की सैन्य कार्रवाई को लेकर उस पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून पारित किया है। हाउस ऑफ रिप्रजेन्टेटिव ने मंगलवार को 403-16 के बहुमत के साथ इस कानून को पारित किया। इस कानून को आगे विचार के लिए अब कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट के पास भेजा जाएगा। दरअसल, तुर्की ने नौ अक्टूबर को उत्तरी सीरिया में कुर्द लड़ाकों के नेतृत्व वाली सेना और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हमले कर ऑपरेशन पीस स्प्रिंग नामक अपने सैन्य अभियान की शुरुआत कर दी है। तुर्की का कहना है कि वह अपनी सीमा के नजदीक सुरक्षित क्षेत्र बनाने के लिए यह हमले कर रहा है। तुर्की के इस सैन्य अभियान की अरब लीग, यूरोपीय संघ के सदस्यों समेत पश्चिमी देशोंं ने भी आलोचना की है। गौरतलब है कि अमेरिका समर्थित कुर्द लड़ाके सीरिया में अपने सहयोगियों के साथ इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ रहे हैं। सीरिया के उत्तरी क्षेत्र में इस समय कुर्द लड़ाकों के नेतृत्व वाली सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) का नियंत्रण है, तुर्की का मानना है कि यह व

जवाहर हत्याकांड में करवरिया बंधुओं पर दोष सिद्ध, 4 नवंबर को सजा का ऐलान

चित्र
प्रदेशिक                     लखनऊ(स्वतंत्र प्रयाग)प्रयागराज के बहुचर्चित एसपी नेता जवाहर यादव हत्याकांड में बीजेपी विधायक नीलम करवरिया के पति उदयभान, फूलपुर के पूर्व बीएसपी सांसद कपिलमुनि और पूर्व एमएलसी सूरजभान पर आरोप सिद्ध हो गए हैं। इस मामले में एडीजे कोर्ट ने 4 लोगों को दोषी करार देते हुए 4 नवंबर को सजा सुनाने की बात कही है। पूर्व में प्रयागराज के अतिरिक्त जिला जज ने बहस पूरी होने के बाद 18 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बता दें कि 13 अगस्त 1996 को समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक जवाहर यादव की जिले के सिविल लाइंस इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 13 अगस्त को शाम 7 बजे सिविल लाइंस में पैलेस सिनेमा और कॉफी हाउस के बीच जवाहर यादव को एके-47 राइफल से गोली मारी गई थी। इस वारदात के बाद दर्ज मुकदमे में कपिल मुनि करवरिया, उदय भान करवरिया, सूरज भान करवरिया और रामचंद्र त्रिपाठी को आरोपी बनाया गया था। बचाव पक्ष ने 156 गवाहों के बयान दर्ज कराए इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में अभियोजन की ओर से 18 गवाहों के बयान कराए गए थे। इसके अलावा करवरिया बंधुओं को निर्दोष साबित करने

राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ, एकता और अखंडता का पढ़ाया पाठ:-शंकरगढ़ एसओ

चित्र
प्रयाग राज ब्यूरो शंकरगढ़(प्रयागराज) प्रयागराज शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अवसर पर शंकरगढ़ थाना में समस्त अधीनस्थों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई । थाना अध्यक्ष द्वारा दिलाई गई शपथ को दोहराया गया । समस्त अधीनस्थों ने दोहराया कि मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता , अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा । मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ , जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा सम्भव बनाया जा सका । मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूँ । इस अवसर पर नारीबारी चौकी इंचार्ज जगनारायण , सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ,सब इस्पेक्टर उमा शंकर ,हेडकांस्टेबल धर्मबीर सिंह व अन्य कई पुलिस स्टाफ मौजूद रहे । जिले के शंकरगढ़ थाना में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई । उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर को स्व.

बेकाबू बस ने डिवाइडर पर सो रहे मजदूरों को रौंदा, दो बच्चियों सहित 3 की मौत-7 घायल

प्रदेशिक लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में गुरूवार को तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर डिवाइडर पर सो रही दो बच्चियों की मृत्यु हो गयी जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि दिल्ली से फैजाबाद जा रही एक निजी बस तड़के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के निकट अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गयी और वहां सो रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। बस से कुचल कर दो बच्चियों की मौत हो गयी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ने एक टेम्पो को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर पर लगे खंभे को तोड़ते हुये आगे निकल गयी इस हादसे में खुशबू (10) और पूजा (06) नामक दो बच्चियों की मृत्यु हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल सात लोगों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

कुलभूषण जाधव प्रकरण में ICJ ने विएना संधि के उल्लंघन पर पाक को लगाईं फटकार

चित्र
राष्ट्रीय खबर नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): कुलभूषण जाधव के मामले में इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने साफ कहा है कि कुलभूषण जाधव से बर्ताव को लेकर पाकिस्तान ने विएना संधि का उल्लंघन किया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में आईसीजे के प्रेजिडेंट जज अब्दुलकावी यूसुफ ने 17 जुलाई को जारी किए गए आदेश को लेकर कहा, 'केस में पाया गया है कि पाकिस्तान ने विएना संधि के आर्टिकल 36 का उल्लंघन किया है और इस मामले में उन्होंने जरूरी कदम नहीं उठाए।' 193 देशों की सदस्यता वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा में यूसुफ ने कहा कि पाकिस्तान ने विएना संधि में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसमें कंसुलर ऐक्सेस पर रोक की बात हो। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कुलभूषण को जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार किया है, लेकिन विएना संधि के आर्टिकल 36 में ऐसा जासूसी के मामलों में अलग से किसी प्रावधान का जिक्र नहीं है। बता दें कि 17 जुलाई को मामले की सुनवाई करते हुए आईसीजे ने पाकिस्तानी अदालत के कुलभूषण को फांसी की सजा दिए जाने के फैसले पर रोक लगा दी थी। इसके साथ-साथ उसे जाधव तक भारत को कं

हत्या के आरोप में फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
प्रदेशिक उरई(स्वतंत्र प्रयाग)जालौन दीवाली के त्यौहार के बीच शहर के मिश्रित आबादी वाले सदनपुरी मोहल्ले में साम्प्रदायिक बबाल का कारण बने कत्ल के मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के साथ पुलिस को गुरुवार को राहत की सांस मिल गई है। पिछले 28 अक्टूबर को सदनपुरी में 45 वर्षीय भागीरथ की हत्या कर दी गई थी।जिसका मुकदमा मृतक की पत्नी संतोषी की ओर से उसी के मोहल्ले के छोटे कसाई के नाम से दर्ज किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह ने इस बारे में आज कोतवाली में मीडिया को जानकारी दी कि आरोपित छोटे कसाई को जालौन चुंगी के पास से सीओ सिटी संतोष कुमार ने पक्की सूचना पर दबोच लिया। वही आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी के पास से वारदात में प्रयोग किया गया चाकू और खून से सना हुआ पैंट जिसे वारदात के समय आरोपित पहने था बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए मुख्य भूमिका निभाने वाले उप निरीक्षक योगेश पाठक,योगेश पटेल,लाल बहादुर सिंह और कास्टेबिल कृष्णवीर इंदौलिया और राघवेंद्र सिंह की पीठ थपथपाई।

एकता दिवस के उपलक्ष्य पर आज उरई शहर में निकाली गई रैली ।

चित्र
प्रदेशिक उरई (स्वतंत्र प्रयाग) जालौन राष्ट्रीय एकता दिवस एवं पूर्व गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर  आज चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज के  छात्र-छात्राओं सहित कई विद्यालयों के बच्चे इस विशाल रैली का आयोजन हुआ, जिसमें शहर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित हुए , जिसमें सभी ने बड़े उल्लास के साथ रैली निकाली।  रैली सर्वोदय इंटर कॉलेज से शुरू की गयी।  इस रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन की  सतर्कता दिखाई दी । मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह और CO संतोष कुमार सहित और भी आला अधिकारी रैली में शामिल रहे । रैली बड़ी धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई।

एकता दिवस के उपलक्ष्य पर आज उरई शहर में निकाली गई रैली ।

चित्र
प्रदेशिक उरई (स्वतंत्र प्रयाग) जालौन राष्ट्रीय एकता दिवस एवं पूर्व गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर  आज चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज के  छात्र-छात्राओं सहित कई विद्यालयों के बच्चे इस विशाल रैली का आयोजन हुआ, जिसमें शहर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित हुए , जिसमें सभी ने बड़े उल्लास के साथ रैली निकाली।  रैली सर्वोदय इंटर कॉलेज से शुरू की गयी।  इस रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन की  सतर्कता दिखाई दी । मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह और CO संतोष कुमार सहित और भी आला अधिकारी रैली में शामिल रहे । रैली बड़ी धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई।

धार्मिक त्योहारों पर संस्कृत व प्राकृतिक धरोहर को सहेजना जरूरी- पतविंदर सिंह

चित्र
(स्वतंत्र प्रयाग)समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने यमुना के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें बड़ी संख्या में जनमानस ने सहभागिता सुनिश्चित की समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सिर्फ सरकार का मुंह ताकने से से यमुना जैसी नदियों निर्मल नहीं बनाई जा सकती जमुना समेत सभी पवित्र नदियों को उनकी  आकाल्पनिक दुर्दशा से उबारने के लिए एक जन आंदोलन की जरूरत है l समाजसेवी सरदार  पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने जैसे इंद्र के कोप से ब्रज को बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाया था वैसे ही यमुना जैसी तमाम नदियों को बचाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता है यमुना सहित विभिन्न नदियों को सिर्फ मन से नहीं. कर्म से भी पूजने लगेगा जन जन उस दिन से नदियां की गंदगी अपने आप हटने लगेगी l   प्रभात मोहन श्रीवास्तव ने आगे कहा कि हमारे त्योहारों का मूल उद्देश्य संस्कृति और प्राकृतिक धरोहर को नए सिरे से  सहेजना ही होता है यमुना को गंदगी से मुक्त दिलाने का संकल्प लेना होगा ताकि भविष्य में इसके जल से आचमन हो सकेl हरमन सिंह. दलजीत कौर. सत्यम हांडा. कारण. कौशल किशोर .अरुण. प्रद

तेज रफ्तार का कहर अनियंत्रित, बाइक सवार युवक की खाई में गिरने से हुई मौत

चित्र
उरई (स्वतंत्र प्रयाग) कोच रोड के बीच ग्राम मनोरी - पनियारा के बीच देर रात अपने गांव जा रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे बाइक सवार खंती में जा गिरा जहां पानी भरा हुआ था। बाइक सवार रात भर पानी में पड़ा रहा जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो गांव में खबर आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई सूचना मौके पर पहुंची कोच कोतवाली पुलिस। मृतक युवक का नाम मनीष कुमार निरंजन पुत्र धनबंतर सिंह ग्राम अंडा बताया गया ।पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भारतीय सवर्ण मोर्चा के पदाधिकारियों ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

चित्र
प्रदेशिक जालौन (स्वतंत्र प्रयाग)आज भारतीय सवर्ण मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा। जिसमे बताया गया कि कमलेश तिवारी हत्या कांड को लेकर भयवेश में आकर   प्रशांत दुवे  जमलापुर जो आज जेल में बन्द है । उन्होंने शोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी बाद में उन्होंने उस पोस्ट के लिए माफी भी माँगी थी लेकिन उन्हें जेल में बंद कर दिया गया था।आज उनकी धाराओं को हटाने के पक्ष में यह ज्ञापन दिया गया । जिसमे बताया गया है कि  प्रशांत दुवे के जेल जाने से उनका कॅरियर दाव पर लगा है ।अतः सभी धाराएं हटाकर उसे छोड़ दिया जाए । इस ज्ञापन में भारतीय सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी प्रदेशीय कार्यकारणी एवं जिला जालौन की कार्यकारिणी मौजूद रही ।। राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अंजनी दुवे एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय दीक्षित जी के आदेशानुसार आज माननीय जिला अध्यक्ष श्री अनिरुद्र सिंह सेंगर मंडोरा के अगुवाई में ये मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन माननीय जिला अधिकारी को सौंपा गया । जिसमे प्रमुख रूप से मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अंजनी दुवे,प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार दीक्षित, संस्थाप

भाई दूज पर चल रहे रंगारंग कार्यक्रम में हो रही हर्ष फायरिंग को पुलिस ने रोका

चित्र
जालौन (स्वतंत्र प्रयाग)भाई दूज की रात कैलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक जगह  बिना परमिशन के नाच गाना  कार्यक्रम में अवैध फायरिंग को  थानाध्यक्ष कैलिया द्वारा रोका गया  कार्यक्रम के दौरान पुलिस और जनता में हुई तू तू मैं मैं। थाना अध्य्क्ष कैलिया ने बताया कि कार्यक्रम करवाने वाले से पूछताछ की तो पता चला कि कोई परमिशन नहीं थी । उसके बाद पुलिस ने डीजे वालों से पूछा कि इसकी परमिशन है या नहीं है डीजे वालों ने  कोई जबाब नहीं दिया ।तो पुलिस ने  सारा सामान अपने कब्जे में लेकर थाने भिजवाया । और कहा है कि परमिशन ना लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष महेश दुबे ने  कार्रवाई की बताया है कि  ये कार्यक्रम बिना परमिशन के  चल रहा था जिसकी सूचना पुलिस को मिली कि यहाँ नाच गाना  एवं हर्ष (अवैध) फायरिंग  हो रही है इसलिए इस कार्यक्रम को  थानाध्यक्ष कैलिया द्वारा रोका गया है । उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाएगी।।

 UN ने कश्मीर को लेकर चिंता जताई , विदेशी सांसदों के सामने सेना ने खोला पाक का कच्चा चिट्ठा

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय खबर    श्रीनगर (स्वतंत्र प्रयाग): जम्मू-कश्मीर के हालात को जानने के लिए आज यूरोपियन संघ का 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर पहुंचा। विदेशी सांसदों के डेलिगेशन ने सेना की 15वीं कोर बटालियन के मुख्यालय का दौरा किया। मीडिया रिपोट्र्स में सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि सेना ने यूरोपीय सांसदों को घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका से वाकिफ कराया। विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने 15वीं कोर के कमांडर (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) लेफ्टिनेंट जनरल के. जी. एस. ढिल्लों से मुलाकात की। इस दौरान सेना सहित अन्य सुरक्षा बलों ने भारत में आतंकवाद के बढ़ावे में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में जानकारी दी। सैन्य अधिकारियों ने कश्मीर घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका और भारत में आतंकियों को भेजने में पाकिस्तानी सेना के रोल के बारे में यूरोपीय सांसदों को विस्तार से जानकारी दी। उधर, संयुक्त राष्ट्र के एक पैनल ने अगस्त में भारत सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर में विशेष प्रावधान देने वाले अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद वहां की स्थिति को लेकर चिंता जताई है। इसके साथ ह

नवंबर अंत से होंगे टीजीटी-पीजीटी 2016 के इंटरव्यू  

चित्र
प्रादेशिक खबर        प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 भर्ती का साक्षात्कार नवंबर अंत से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शुक्रवार को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। सूत्रों के अनुसार दीपावली के अवकाश के बाद बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें साक्षात्कार पर निर्णय होगा। इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी होने की तारीख से कम से कम 21 दिन का अवसर अभ्यर्थियों को देना होता है। इस लिहाज से नवंबर अंत से साक्षात्कार शुरू करने की तैयारी है। पीजीटी 2016 के 26 विषयों के लिए 1344 पदों पर भर्ती शुरू हुई थी। इसके लिए 4,16,078 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षकों की रिपोर्ट पर पदों की संख्या घटकर 1262 रह गई। बोर्ड ने फिजिक्स, केमेस्ट्री, अंग्रेजी, संस्कृत, बायोलॉजी, वाणिज्य, गणित, इतिहास, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, भूगोल, समाजशास्त्र, उर्दू, शारीरिक शिक्षा, संगीत गायन, संगीत वादन, गृह विज्ञान, रक्षा विज्ञान और तर्कशास्त्र क

दिल्ली में दीवाली की रात पुलिस वालों ने लूट लिये विदेशी

राष्ट्रीय खबर     नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): जब देश दीवाली का जश्न मना रहा था उसी वक्त राष्ट्रीय राजधानी में खुद को पुलिस वाला बता रहे अज्ञात लोगों ने तीन विदेशियों को लूट लिया। थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में साफ-साफ कहा गया है कि, लूटने वाले वर्दी में थे। लुटेरों ने पीड़ितों को पुष्टि के लिए अपने परिचय पत्र भी दिखाये, जिन्हें देखने से साबित हो रहा था कि वे पुलिस वाले रहे होंगे। हांलांकि, इस सनसनीखेज मामले पर दिल्ली पुलिस ने चुप्पी साध रखी है।घटना मध्य दिल्ली जिले के करोलबाग थाना क्षेत्र में रविवार (27 अक्टूबर 2019 दीवाली की रात) हुई। पीड़ित विदेशियों द्वारा थाने में लिखाई गयी शिकायत में साफ-साफ दर्ज है कि, लुटेरे पुलिस के रुप में थे। यह तय नहीं हो सका है कि, लूटने वाले वास्तव में पुलिसकर्मी ही थे, या फिर बदमाशों ने पुलिस वालों के जैसी खाकी वर्दी पहन रखी थी।इस सिलसिले में आईएएनएस ने मध्य दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त (जिनके इलाके में यह सनसनीखेज घटना घटी) व दिल्ली पुलिस प्रवक्ता का प्रभार संभाल रहे मनदीप सिंह रंधावा से कई बार जानने की कोशिश की। रंधावा ने मगर इस पर कुछ भी नहीं बताया।

दिल्ली ‘महिला शक्ति’ के लिए आज से डीटीसी और कलस्टर बसों में मुफ्त यात्रा 

चित्र
राष्ट्रीय खबर       नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): दिल्ली सरकार ने महिलाओं को भैया दूज के अवसर पर मंगलवार से दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और कलस्टर बसों में 'मुफ्त यात्रा' का तोहफा दिया है और यह व्यवस्था अगले वर्ष मार्च तक के लिए अमल में रहेगी। साथ ही,उनकी सुरक्षा के लिए बसों में 13 हजार मार्शल भी तैनात रहेंगे।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि 29 अक्टूबर यानी भैया दूज से डीटीसी और कलस्टर बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।   केजरीवाल ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार बसों में 13 हजार मार्शलों की तैनाती भी करेगी। इन मार्शलों की भर्ती की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि डीटीसी और कलस्टर बसों में यात्रा करने वाले कुल यात्रियों में एक तिहाई महिलाएं होती हैं और सरकार के इस फैसले से इन सभी को फायदा होगा।उन्होंने बताया कि महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा के लिए गुलाबी रंग का एकल यात्रा का पास लेना होगा। यह पास बस संवाहक से ही मिल जायेगा। महिला यात्री को पास के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। यह पास दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षे

पानी व एथनॉल से चलने वाला इंजन , खत्म होगी पेट्रोल-डीजल की टेंशन 

चित्र
बिज़नेस खबर     नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): इलेक्ट्रिक गाड़ियों को दुनियाभर में बढ़ावा देने की कोशिशों के बीच इजरायल के इंजीनियरों ने नया करिश्मा कर दिखाया है। उन्होंने एक खास इंजन प्रोटोटाइप बनाया है, जो एथनॉल के साथ पानी से चलता है। यानी यह इंजन गाड़ी चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल की टेंशन को खत्म कर सकता है। खास बात यह है कि इस इंजन से चलने वाली गाड़ी कम प्रदूषण करेगी और माइलेज भी ज्यादा मिलेगा।इस इंजन प्रोटोटाइप को MayMaan Research LLC नाम की कंपनी ने डिवेलप किया है। यह एक पारंपरिक पिस्टन इंजन है, जो 70 पर्सेंट पानी और 30 पर्सेंट एथनॉल या किसी अन्य प्रकार के ऐल्कॉहॉल के कॉम्बिनेशन पर चलता है। इस इंजन के लिए डीजल या पेट्रोल की कोई जरूरत नहीं है, यानी पेट्रोल-डीजल की जरूरत पूरी तरह खत्म हो जाती है। कंपनी का कहना है कि इससे भी खास बात यह है कि किसी भी कार के इंजन में साधारण मॉडिफिकेशन करके इसे पानी-एथनॉल से चलने वाला बनाया जा सकता है। इससे न सिर्फ पेट्रोल-डीजल पर होने वाला खर्च बचेगा, बल्कि पलूशन भी बहुत कम होगा। मेमान रिसर्च ने चार प्रोटोटाइप बनाए हैं, जिनमें एक पूरी तरह फंक्शनल कार, एक

आतंकी बगदादी का  उत्तराधिकारी भी ढेर, ट्रंप ने ट्वीट से दी जानकारी 

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय खबर        वॉशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग) : आईएसआईएस के सरगना अबू बकर अल बगदादी के बाद उसका उत्तराधिकारी अब्दुल्लाह कार्दश भी मारा गया है। कार्दश का मारा जाना आतंकियों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। कार्दश की मौत की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीटर के माध्यम से दी। हालांकि ट्रंप ने आतंकी का नाम नहीं लिखा लेकिन ये जरूर बता दिया कि ट्रंप का नंबर वन उत्तराधिकारी मारा गया है। इससे पहले इस बात की जानकारी संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ इस्लामिक स्टेट का मुकाबला करने वाले कुर्द नेतृत्व मिलिशिया के प्रमुख मजलूम आब्दी ने ट्विटर पर दी।  ंबगदादी की मौत के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह उसके उत्तराधिकारियों के बारे में भी जानते हैं। डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को ऐलान किया था कि खूंखार आतंकी बगदादी अमेरिकी सेना के हावाई ऑपरेशन में मारा गया। ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, हम उसके उत्तराधिकारियों के बारे में जानते हैं और उन पर हमारी नजर है। न्यूजवीक की रिपोर्ट में बताया गया कि कार्दस पूर्व इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन के लिए सेना में काम करता था।

फडणवीस बोले-पूरे 5 साल मैं ही रहूंगा सीएम ,बीजेपी -शिवसेना में तकरार बढीं

चित्र
राष्ट्रीय खबर     मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर गठबंधन सहयोगी बीजेपी और शिवसेना के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। एक तरफ मतगणना वाले दिन से ही जहां शिवसेना लगातार 50:50 फॉर्म्युले पर अड़ी हुई है, वहीं बीजेपी ने अब दो टूक कह दिया है कि किसी भी हालत में मुख्यमंत्री का पद शेयर नहीं किया जाएगा।  इस बारे में बात करते हुए महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि हमारे पार्टी अध्यक्ष (अमित शाह) ने इस बात की पुष्टि की है कि शिवसेना को सीएम पद देने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अब तक कोई भी फॉर्म्युला तय नहीं हुआ है। फड़नवीस ने साफ तौर पर कहा, 'मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि बीजेपी की अगुआई वाली सरकार ही बनेगी। शिवसेना लगातार बीजेपी पर तंज कसते हुए दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। निर्दलीयों को लुभाने की कोशिशें भी जारी हैं। कल महाराष्ट्र बीजेपी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें विधानसभा में पार्टी का नेता चुना जाएगा। अपने सहयोगी पर दबाव बनाने के लिए कल ही बीजेपी सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकती है। उधर, शिवसेना के शी

मुर्शिदाबाद में टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़े, 3 की मौत 

चित्र
राष्ट्रीय खबर कोलकाता (स्वतंत्र प्रयाग): पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना जालंगी पुलिस स्टेशन से नजदीक टोलटोली इलाके की है।दरअसल, सोमवार शाम टीएमसी के दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस ने घटनास्थल से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान नंतु शेख, अभिषेक मंडल और पिंटू मंडल के तौर पर हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों गुटों में लड़ाई टोलटोली फेरी घाट पर वर्चस्व को लेकर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है।पश्चिम बंगाल में राजनीतिक कार्यकर्ताओं का हिंसा में लिप्त  होना कोई नई परंपरा नहीं है। 21 अक्टबूर को पश्चिम बंगाल में एक टीएमसी कार्यकर्ता की कथित तौर पर जय श्री राम बोलने पर पिटाई कर दी गई। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, जय श्री राम कहने पर पार्टी कार्यकर्ता घायल रणजीत मंडल की उसके साथियों ने ही पिटाई कर दी। घटना उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट इलाके की है।घायल रणजीत मंडल सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता था। आरोपी भी तृ

रूसी जवान को आया गुस्सा, 8 साथी जवानों की गोली मारकर हत्या की

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय खबर मॉस्को (स्वतंत्र प्रयाग): रूस के सदूरवर्ती पूर्वी रूसी ट्रांस बैकाल के प्रशासनिक केन्द्र के चीता जिले में एक जवान ने शुक्रवार को अपने साथी जवानों पर गोली चला दी जिसमें आठ जवानों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। रूसी रक्षा मंत्रालय के ज्वेजदा प्रसारण सेवा ने बताया, इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार घटना का कारण जवान का मानसिक संतुलन बिगडऩा बताया जा रहा है। घायल जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और अभी उनकी हालत खतरे से बाहर है।ज्वेजदा ने कहा कि घटना की जांच के लिए उपमंत्री कर्नल जनरल आंद्रेई कार्तापोलोव की अध्यक्षता में मंत्रालय ने एक आयोग का गठन किया है।

जापान में आई बाढ़ से 10 लोगो की मौत, चार लापता

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय खबर टोक्यो (स्वतंत्र प्रयाग): जापान के चिबा और फुकुशीमा क्षेत्र में आयी भीषण बाढ़ से 10 लोगों की मौत हो गयी और चार लोग अभी भी लापता है। स्थानीय मीडिया के अनुसार बाढ़ की वजह से आये भूस्खलन में दबने की वजह से तीन, नदी में बह जाने की वजह से दो तथा वाहन समेत डूब जाने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे ने देश के आपदा प्रबंधन विभाग को नागरिकों की जान बचाने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।आबे ने सोशल मीडिया पर कहा, “ मैंने अभी 2019 के टाइफून नंबर 19 के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया मुख्यालय की 12वीं बैठक बुलाई। सभी मंत्रालयों और एजेंसियों को प्रतिक्रियात्मक उपायों को तत्काल लागू करने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए है। आपदा से निपटने के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे।” एनएचके मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारी बारिश की वजह नरीता अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अधिकतर उड़ाने या तो रद्द या स्थगित कर दी गयी जिसकी वजह से तीन हजार यात्रियों को मजबूरन हवाई अड्डे पर ही रात बितानी पड़ी। हवाईअड्डे प्रबंधन ने हालांकि इस दौरान लोगों की सहायता के लिए उन्हें चादर

  6 दिसम्बर से बनेगा अयोध्या में रामलला का भभ्य मंदिरः साक्षी महाराज   

चित्र
राष्ट्रीय खबर   उन्नाव (स्वतंत्र प्रयाग) - लखनऊ भारतीय जनता पार्टी के सांसद और फायर ब्रांड हिंदू नेता साक्षी महाराज ने आगामी 6 दिसम्बर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाने का दावा किया है। साक्षी महाराज ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि उच्चतम न्यायालय में जमीन पर मालिकाना हक की सुनवाई पूरी हो चुकी है और पूरी उम्मीद है कि अदालत 17 नवम्बर से पहले मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला देगी । गौरतलब है कि 6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा गिराया गया था। साक्षी महाराज ने कहा कि पुरातत्व विभाग की खुदाई में विवादित स्थल पर मंदिर होने के पूरे सबूत मिले हैं। उन्होंने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड जो जमीन पर मालिकाना हक होने का दावा कर रहा है, उसने मंदिर के लिये जमीन देने की मंजूरी दे दी है । इसके अलावा कई मुस्लिम संगठन भी अयोध्या में मंदिर निर्माण होने पर अपनी मंजूरी दे चुके हैं।

द कारगिल गर्ल की शूटिंग पूरी की:-जाह्नवी कपूर ने

चित्र
मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल की शूटिंग पूरी कर ली है।फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी कपूर अब फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' में नजर आएंगी। यह फिल्म इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्‍सेना की बायॉपिक है। वह 1999 में युद्ध क्षेत्र में प्रवेश करने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालकों में से एक थीं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर एयरफोर्स की वर्दी पहने हुए युद्ध करते हुए देखेंगे।   ऐसा कहा जा रहा कि फिल्म की शूटिंग भारत और जॉर्जिया में की गयी है। कई ऐक्शन सीन से भरपूर इस फिल्म की शूटिंग को जाह्नवी कपूर और उनके ऑन स्क्रीन भाई बने अंगद बेदी ने टीम के साथ पूरा कर लिया है। फिल्ममेकर्स ने इस साल की शुरुआत में फिल्म के पोस्टर का एक सेट रिलीज किया था। इन पोस्टर्स में गुंजन के जीवन के कई महत्वपूर्ण पड़ावों के बारे में बताया गया, जिसमें उनके पायलट बनने का सपना और पिता के साथ का जिक्र किया गया। शरण शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ,जाह्नवी के पिता के और

पीएम मोदी को बम से उड़ाने की दी धमकी, आतंकियों वाली जैकेट भी दिखाई :-रबी पीरजादा

चित्र
राष्ट्रीय खबर कराची (स्वतंत्र प्रयाग): लाहौर कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को रद्द करने के चलते पाकिस्तानी पॉप सिंगर रबी पीरजादा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब आत्मघाती हमले की धमकी दी है। इससे पहले उसने भारतीय प्रधानमंत्री पर सांपों को छोडऩे की बात कही थी। पीरजादा ने कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेताते हुए ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उसे आत्मघाती जैकेट पहने हुए देखा जा सकता है। इसके कैप्शन में उसने लिखा, हैश टैग मोदी हिटलर मैं बस यह चाहती हूं। हैश टैग कश्मीर की बेटी। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला। कई यूजर्स ने लाहौर की इस सिंगर को प्लेटफॉर्म पर गैर-जिम्मेदाराना हरकत करने और दुनिया में पाकिस्तान की गलत छवि पेश करने को लेकर फटकार लगाई। ट्विटर पर लोग राबी पीरजादा की ड्रेस पर चुटकियां ले रहे हैं। भारत के एक यूजर ने लिखा है कि राबी खुद को कराची फैशन वीक के लिए तैयार कर रही है। पिछले महीने ही पीरजादा ने कुछ सांपों और मगरमच्छों के साथ अपनी 15 सेकेंड की एक क्लिप ट्विटर पर पोस्ट की थी, जिसमें उसने कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर उन्हें छोडऩे की धमक

भारत की सभ्यता और संस्कृति व हिमालय नज़दीक से जानने-समझने के लिए उत्साहित हैं :-बैंजामिन कैरोन

चित्र
मनोरंजन                                   नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): 'द क्राउन' के सह-निर्देशक बैंजामिन कैरोन को भारत की सभ्यता और संस्कृति बेहद पसंद है, उनका कहना है कि भारत में अपने सफर के दौरान सिक्किम में हिमालय को देखने, उसके बारे में और नजदीक से जानने और उसकी खूबसूरती को निहारने के लिए वह काफी उत्साहित हैं। कैरोन ने आईएएनएस को बताया, "खर, इस खास अवसर पर मैं यहां इस वजह से हूं क्योंकि मैं सिक्किम में हिमालय की यात्रा पर हूं, जहां पर जाने का मुझे काफी लंबे समय से इंतजार था।"उन्होंने आगे कहा, "मैं भारत कई बार आ चुका हूं, शायद पांच या छह बार, लेकिन उस वक्त मैं राजस्थान और उसके आसपास था। मैं भारत के उत्तरपूर्वी भाग पर कभी नहीं गया हूं। मुझे हिमालय बहुत पसंद है, मैं नेपाल गया हूं और मैंने सिक्किम के बारे में सुना है।"   कैरोन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, "मेरी पत्नी एक ट्रैवल जर्नलिस्ट हैं और एक ट्रैवल कंपनी है जिसने हमें यहां आने का आमंत्रण दिया है और कुछ बेहतरीन सफर के अनुभवों को पाने की कोशिश करने को कहा है।" विज्ञापन-: सभी देशवाशियो

चेहरे में है ये खूबी तो आपको भी मिल सकते हैं 92 लाख रुपये, जानिए कैसे :-जियोमिक रो.कं.

चित्र
राष्ट्रीय खबर नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) - लंदन की टेक कंपनी जियोमीक एक ऐसा रोबोट बना रही है, जो बिल्कुल इंसान जैसे दिखाई देगा। कंपनी के मुताबिक, रोबोट का नाम वर्चुअल फ्रेंड होगा। रोबोट का निर्माण अगले साल शुरू होगा। वर्तमान में रोबोट निर्माण की योजना कहां तक पहुंची है, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालाकि, कंपनी का कहना है कि उसको रोबोट के लिए इंसानी चेहरे की तलाश है। कंपनी इसके लिए इंसान को 92 लाख रुपए देने को तैयार है।कंपनी ने अपने रोबोट को दिए जाने वाले चेहरे के लिए शर्त रखी है कि वह दयालु और फ्रेंडली दिखना चाहिए। कंपनी ने कहा है कि वह इसके लिए उस इंसान के चेहरे का एग्रीमेंट कराएगी और रकम अदा करेगी। दरअसल कंपनी अपने रोबोट को ऐसा चेहरा देना चाहती है जो देखने में बिल्कुल इंसान जैसा लगे। जियोमीक कंपनी ने बताया कि रोबोट का नाम वर्चुअल फ्रेंड रखने में विचार किया गया है। अगले साल तक पूरा होने वाले इस रोबोट को लेकर अभी से चेहरे की तलाश शुरू कर दी गई है। कंपनी ने इसके लिए कई चेहरों का टेस्ट भी किया है। कंपनी ने बताया कि अब तक जिन चेहरों को कंपनी ने चुना है, उन्हें हमने निजी

ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत श्रीलंका की बड़ी हार, इस गेंदबाज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

चित्र
खेल खबर  एडिलेड (स्वतंत्र प्रयाग) आस्ट्रेलिया:-श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में करारी हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को एडिलेड में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 134 रन से करारी शिकस्त दी।  ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम नौ विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी और मैच हार गई। इस मैच वॉर्नर ने 56 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है, जबकि श्रीलंका की यह सबसे बड़ी हार है। रनों के मामले में चौथी बार ऐसा है कि श्रीलंका को इतने बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है, जो अपनेआप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ये रनों के मामलों में आठवां सबसे बड़ा अंतर है।

महाराष्ट्र में बढ़ रहा चक्रवाती तूफान 'क्यार' का खतरा, सौ से अधिक नावों और हजारों लोगों को बचाया गया

चित्र
राष्ट्रीय खबर नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): मुंबई से 310 किमी दूर और पश्चिम रत्नागिरी से 200 किमी दूर चक्रवाती तूफान 'क्यार' का खतरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को कर्नाटक के मंगलौर बंदरगाह पर 100 मछुआरे बोट को समुद्र से रेस्क्यू कर किनारे लाया गया है। करीब हजार मछुआरों को भी तटीय इलाकों से रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर रखा गया है। इसके साथ ही हजारों लोगों को बंदरगाह के सुरक्षित स्थान में आश्रय प्रदान किया गया। वहीं कर्नाटक में भी भारी बारिश की खबर है।   कर्नाटक के उडुपी के कुछ हिस्सों में आज तेज बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को गोवा, कर्नाटक और दक्षिण कोंकण के तटीय जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग ने बताया था कि हवा की गति 90 किमी प्रति घंटे से 110 किमी प्रति घंटे के बीच हो सकती है। इससे एक दिन पहले मौसम विभाग के मुंबई केन्द्र ने कहा कि अरब सागर में गहरे विक्षोभ के चलते चक्रवाती तूफान क्यार तेज हो गया है।हवा की गति रविवार तक बढ़कर 200 प्रति घंटे की रफ्तार भी हो सकती है। इस्ट-सेंट्रल अरेबियन सागर में समुद्री वातावरण में भी बदलाव द

हिमाचल प्रदेश सरकार ने दीपावली पर रोडवेज कर्मियों को दिया तोहफा

चित्र
प्रदेशिक खबर शिमला (स्वतंत्र प्रयाग): हिमाचल सरकार ने दीपावली के अवसर पर राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारियों के वर्षों से लम्बित पड़े वित्तीय लाभ जारी कर दिए हैं और लगभग 50 करोड़ रुपये के लाभ जारी किए गए हैं। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि निगम के सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को  बढ़ाकर 144 प्रतिशत करने साथ ही मंहगाई राहत भत्ते के रूप में 8.66 करोड़ रुपये सभी कर्मचारियों का बकाया आदेश एचआरटीसी प्रबंधन ने जारी किए हैं।    नई पेंशन योजना के अन्तर्गत आने वाले कर्मचारियों को चार करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान नकद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य कर्मचारियों के महंगाई राहत भत्ते की बकाया राशि का 50 प्रतिशत भुगतान नकद किया जाएगा, जबकि शेष 50 प्रतिशत जीपीएफ खाते में जमा किया जाएगा। चालकों एवं परिचालकों के लम्बित पड़े रात्रि एवं अतिरिक्त समय भत्ते के भुगतान के लिए 30 करोड़ रुपये अगले दस दिनों में जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। 4.50 करोड़ रुपये की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है। नियमित एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए निगम प्रबंधन को तीन करोड़

दीपोत्सव त्यौहार को देखते हुए लालापुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने किया निरीक्षण,पुलिस की पैनी नजर

चित्र
प्रयागराज ब्यूरो प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) बारा: - लालापुर वासियों को दीपावली पर्व पर सुरक्षा का अहसास करवाने के उद्देश्य से सायं लालापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पैदल गश्त किया। इस दौरान  संतोष कुमार सिंह ने पटाखे न जलाने व सुरक्षित व स्वच्छ दीपावली मनाने की भी अपील की। मालूम हो कि तीन दिन बाद दीपावली पर्व है। धनतेरस के मौके पर बाजारों में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को सुरक्षा का अहसास करवाने के लिए लालापुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने  लालापुर थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किए एवं क्षेत्रवासियों को सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी।  थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बच्चों से भी सुरक्षित तरीके से पटाखे जलाने की अपील की। इस दौरान थाना प्रभारी ने बाजार में पॉलिथीन के क्रय-विक्रय पर भी नजर रखी साथ ही नागरिकों को अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया। लालापुर पुलिस का पैदल मार्च देखकर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर।

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते एस.एम.सी. स्कूल घूरपुर के नन्हें बच्चे,  हमारी भारतीय परम्पराएं को पुनः संजीवनी प्रदान करने की पहल 

चित्र
प्रादेशिक खबर प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ:-भौतिक विकास के पीछे दौड़ रही दुनिया ने आज जरा ठहरकर सांस ली तो उसे अहसास हुआ कि चमक-धमक के फेर में क्या कीमत चुकाई जा रही है। आज ऐसा कोई देश नहीं है जो पर्यावरण संकट पर मंथन नहीं कर रहा हो। भारत भी चिंतित है। लेकिन, जहांं दूसरे देश भौतिक चकाचौंध के लिए अपना सबकुछ लुटा चुके हैं, वहीं भारत के पास आज भी बहुत कुछ बाकि है। इसी को पुनः स्थापित करने के लिए SMC स्कूल घूरपुर के लड़कों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए आज गंगोत्री से होते हुए एग्रीकल्चर कालेज ,खान चौराहा,व मामा भांन्जा तालाब तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जाग्रति करने का प्रयास इन बच्चों के द्वारा किए गये इस कार्यक्रम को संवारने का कार्य  उनके स्कूल के टीचर श्री रोहित कुमार जी ने गुरू शिक्षा ही सभ्य और सुंदर समाज के नूतन पौधें को निखारने का कार्य करती है ।  पश्चिम के देशों ने प्रकृति को हद से ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। पेड़ काटकर जंगल के कांक्रीट खड़े करते समय उन्हें अंदाजा नहीं था कि इसके क्या गंभीर परिणाम होंगे? प्रकृति को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए पश्चिम में मजबूत परंपराएं

37 वर्षों बाद बन रहा दीपोत्सव मुहूर्त का महासंयोग , इस समय पूजा करना रहेगा फलदायक

चित्र
राष्ट्रीय मुख्य समाचार नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग )लखनऊ : कल दीपावली है और पूरे देश में दीपावली धूमधाम से मनाई जाएगी। कल जो योग बन रहा है वह महासंयोग 37 साल बाद बन रहा है। दिवाली के दिन सूर्यदेव का दिन, चित्रा नक्षत्र और अमावस्या वाला 37 साल बाद ये महासंयोग महालक्ष्मीजी की कृपा बरसाएगा। इसके साथ ही मां काली की आराधना भी फलेगी।  कार्तिक मास की चतुर्दशी 27 अक्तूबर को दिवाली धूमधाम से मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि हिंदू शास्त्रों के मुताबिक कोई भी पूजा बिना दीपक जलाए पूरी नहीं मानी जाती है। पद्म योग में यदि माता लक्ष्मी को सफेद कमल के 16 पुष्प अर्पित किए जाएं, तो माता जरूर प्रसन्न होंगी और भक्तों को स्थिर धन की प्राप्ति होगी। माता लक्ष्मी का नाम चंचला है, वह चंचल हैं। वह किसी के पास स्थिर नहीं रहती हैं, इसलिए स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए यह उपाय श्रेष्ठ है।   लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त  दिवाली को लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त रविवार शाम को 6 बजकर 45 मिनट से रात 8 बजकर 41 मिनट तक है। इस दिन शुभ मुहूर्त में पूजा के समय माता लक्ष्मी को शमी का पत्ता और केसरिया रंग को कोई फूल अव

गाँधी संकल्प पद यात्रा में दूसरे दिन भी भाजपाइयों में दिखा उत्साह

चित्र
मंझनपुर(स्वतंत्र प्रयाग)कौशाम्बी:-अनुसूचित मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष   व कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के साथ चायल के जनता के दिलों में राज करने वाले बीजेपी विधायक *संजय कुमार गुप्ता* ने बीते दिनों चायल विधानसभा के मूरतगंज से लेकर सरायअकिल तक अपने पूरे विधानसभा में पद यात्रा के दरमियान लोगो को देश के राष्ट्रपिता *महात्मा* *गाँधीजी* के तर्ज पर जब स्वच्छ रहेगा भारत तभी स्वस्थ रहेगा भारत के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कोई भी कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। इस दरमियान लोगो के मिल रहे प्यार व दुलार के समर्थन को अपना सौभाग्य समझते हुए चायल विधायक संजय गुप्ता ने कई नुक्कड़ सभाएं भी की। साथ ही  जनकल्याणकारी योजनाओं को भी गिनाते हुए कहा कि पढ़ेंगी बेटियां तभी बढ़ेंगी,बेटियां। हमारी विधानसभा में तो  मेरा बेटी मेरा स्वाभिमान से भी बेटियों के लिए मदद किया जा रहा है मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास  है कि  जिसका परिणाम आने वाले समय मे मेरे विधानसभा की बेटियां अव्वल  दर्जे पर रहेगी। साथ में जिलाध्यक्ष रामेश पासी, जिला प्रवक्ता बृजेन्द्र मिश्र भगवानपुरी, पूर्व विधायक शिवदानी, जय सिंह पटेल , उमेश केशरवानी, दुर्गेश  नं