भारतीय सवर्ण मोर्चा के पदाधिकारियों ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

प्रदेशिकजालौन (स्वतंत्र प्रयाग)आज भारतीय सवर्ण मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा। जिसमे बताया गया कि कमलेश तिवारी हत्या कांड को लेकर भयवेश में आकर 
 प्रशांत दुवे  जमलापुर जो आज जेल में बन्द है ।
उन्होंने शोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी बाद में उन्होंने उस पोस्ट के लिए माफी भी माँगी थी लेकिन उन्हें जेल में बंद कर दिया गया था।आज उनकी धाराओं को हटाने के पक्ष में यह ज्ञापन दिया गया ।
जिसमे बताया गया है कि  प्रशांत दुवे के जेल जाने से उनका कॅरियर दाव पर लगा है ।अतः सभी धाराएं हटाकर उसे छोड़ दिया जाए ।


इस ज्ञापन में भारतीय सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी प्रदेशीय कार्यकारणी एवं जिला जालौन की कार्यकारिणी मौजूद रही ।।


राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अंजनी दुवे एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय दीक्षित जी के आदेशानुसार आज माननीय जिला अध्यक्ष श्री अनिरुद्र सिंह सेंगर मंडोरा के अगुवाई में ये मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन माननीय जिला अधिकारी को सौंपा गया ।
जिसमे प्रमुख रूप से मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अंजनी दुवे,प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार दीक्षित, संस्थापक श्री विनय महाराज,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, राष्ट्रीय प्रव्वक्ता रानू शुक्ला,राष्ट्रीय वरिष्ट सलाहकार श्री नीतू सिंह बरियापुर,जिलाध्यक्ष जालौन श्री अनिरुद्र सिंह सेंगर मंडोरा,जिला महासचिव रविन्द्र दीक्षित,जिला सचिव सौरभ पांडे,कालपी विधानसभा प्रभरी मुन्ना सिंह रँधीरपुर,प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम दास गुप्ता ,आशीष दुवे भोला दुवे नगर जिला अध्यक्ष जालौन,जिला उपाध्यक्ष संजय दुवे,ब्लॉक अध्यक्ष कुठौंद सन्तोष चतुर्वेदी,कृष्ण विहारी,अनुराग तिवारी,लल्लू सिंह,कल्लू चौहान,मंगल सिंह,दीपक पटरिया,केशवदास नागाइच,सुरेन्द्र सिंह,अजित सिंह,मोहित दीक्षित,संजय सिंह,छोटू दीक्षित, आदि सेकड़ो मोर्चा के सिपाही मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में