विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी
मऊआइमा (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज के मऊआइमा स्थित विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने टुल्लू मोटर, केबिल ,पंखा आदि हजारों का सामान चोरी कर ले गए। प्रधानाचार्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मऊआइमा थाने में तहरीर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम महरौंडा में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने दो टुल्लू मोटर ,डेढ सौ मीटर केबिल ,पंखा ,बैटरा, कागजात आदि लगभग पचास हजार की चोरी करने में सफल रहे।आज जब सुबह विधालय में देखा तो विधालय के प्रधानाचार्य इसहाक अली को सूचना चपरासी नागेंद्र कुमार ने दी। प्रधानाचार्य ने मऊआइमा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।