संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चौदह वर्षो तक राम वन में रहे क्या आप 21 दिन घर पर नही रह सकते: दुकान जी

चित्र
  प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), 14 वर्ष श्री राम भगवान वन  मे थे आप से सिर्फ 21 दिन माँगा गया  है देश के  प्रधानमंत्री जी वो भी अपने घर के अन्दर रहे सिर्फ श्री राम को सुविधा नहीं थी वो भी एक कैकेई के कहने पर मगर आपको हर सुविधा देने के साथ वो भी रोज कहना पड़  रहा है की  आप घर मे रहे वो भी एक देश का राजा हैं जिसको आपके घर परिवार बच्चे और देश का हर नागरिक खुशहाल और स्वस्थ रहे उनकी यही कामना है।   इस कोरोना महामारी वायरस से बचाने के लिए कहा गया बस आप सब पढे लिखे है औऱ समझदार हैं तो आपको आगे बढ कर सहयोग करना चाहिए वही डाक्टर है नर्स है पुलिस  भी है ये भी तो हम आप जैसे घर परिवार के है।   जैसे लक्षमण को बाण लगा तो सब परेशान तब सुखैन बैद्य दवा किये थे आज हमे घर के अन्दर रहने के लिये कहा गया की आप उस बिमारी से बचें रहे लक्ष्मण के लिए सब यहाँ तक कि बानर सेना भी परेशान थी। वही आज देश के राजा के साथ ये डाक्टर पुलिस प्रशासन परेशान हैं आपकों तकलिफ न हो आप सिर्फ घर मे रह कर इस  कोरोना महामारी वायरस से बच सकते हैं आपको सिर्फ सावधानी बरतने स्वच्छ रहे हाथ धोये, हाथ न मिलाये एक मिटर कि दूरी बनाए रखे।   यह

महाराष्ट्र से लौटे चार लोगों में, एक को किया  कोरोनटाईन

चित्र
लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),सोमवार रात महाराष्ट्र से चार लोग चालीस हजार रुपए की किराये की गाड़ी कर घर अमिलिया तरहार लौटे तो गांव में हड़कंप मच गया। सभी  लोग गांव में घुमने लगे जबकि सभी के हाथ में कोरेनटाईन की मुहर लगी थी। सुबह ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बारा संदीप भागिया को सूचना दिया तो तहसीलदार बारा डाक्टर विशाल शर्मा शंकरगढ़ सीएचसी के डाक्टर व थानाध्यक्ष लालापुर की टीम के साथ पहुंच गये सभी की जांच कि गयी जिसमें अनिल कुमार को चौदह दिन घर के अंदर कोरेनटाईन रहने को कहा गया। टीम ने पंडुवा,प्रतापपुर,डेराबारी आदि गॉवों में भी भ्रमण कर जांच किया।

आग लगने से गृहस्थी जलकर हुई राख ,थानाध्यक्ष ने की आर्थिक मदद

चित्र
  लालापुर/ प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर थाना क्षेत्र के बेलामुंडी निवासी बृजेश कुमार पुत्र खुशीलाल की झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिससे उसकी झोपड़ी तो जल ही गयी किन्तु सभी घरेलू सामान चारपाई कपड़े तथा राशन आदि सभी जलकर खाक हो गया।  सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को 15 दिन का राशन दिलवाया तथा आर्थिक मदद भी किये और तहसील प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन  भी दिए, ऐसे में डूबते को तिनके का सहारा जहाँ गरीब परिवार का सब गृहस्थी का सामान तथा खाने का सामान जल कर राख हो गया ऐसे में थानाध्यक्ष द्वारा आर्थिक मदद मिलना बहुत ही  बड़ी बात है। थानाध्यक्ष के इस कार्य से लोगो मे काफी चर्चा है।

शोभन सरकार ग्रुप के डायरेक्टर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का दिया दान

चित्र
लालापुर/ प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग),क्षेत्र के समाजसेवी व शोभन सरकार ग्रुप के डायरेक्टर  एंव प्रयागराज इन्फ्राप्रोजेक्ट प्रा०लि० के डायरेक्टर विक्रम सिंह भदौरिया पुत्र रावेंद्र सिंह भदौरिया निवासी मानपुर ओझापट्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में रुपये 1 लाख का अनुदान दिया। विक्रम सिंह ने कहा कि आज संकट व महामारी के संक्रमण से पूरा विश्व लड़ रहा है चाहे वो  सरकार, समाज,सहकार, व संवेदनशील सांगठनिक संरचना के लोग हों। आशा है कि हम वर्तमान समस्या से निजात पाएंगे और कोरोना को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे, विक्रम सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मिलजुलकर कर सरकार का  साथ देना चाहिए। हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि लॉक डाउन उल्लंघन न करे, बेवजह किसी से उलझे नहीं विक्रम सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि आपसी छुआछूत से बचें, बार बार साबुन से हांथ धोएं, बेवजह सड़कों पर एकत्रित होने से बचें, बिना कारण घर से नहीं निकले,खाँसते व छीकते समय मुँह को रुमाल या  मॉस्क से ढकें, मांसाहार से बचें।

भाजपा जिलाध्यक्ष जमुनापार ने ग्रामीणों को बांटी खाद्य सामग्री,औऱ कोरोना के प्रति लोगो को किया जागरूक

चित्र
लालापुर/ प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),जिलाध्यक्ष यमुनापार प्रयागराज विभवनाथ भारती ने सोमवार को  लालापुर भाजपा जिला प्रतिनिधि शंकरलाल पाण्डेय व हरी लाल पांडेय के साथ मिलकर गरीब लोगों को जरूरत की खाद्य सामग्री वितरण की। और क्षेत्र की जनता को कोरोना के प्रति जागरूक  भी किया साथ मे मौजूद रहे जिला सूचना प्रमुख अनुज सिंह परिहार ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयासरत है। आप सभी ग्रामीण सहयोग करें।बेवजह लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं करें, आज पूरी दुनिया कोरोना जैसी घातक बीमारी के चपेट में है,इस महामारी से निपटने के लिए एकजुट होकर सरकार व पुलिस की मदद करे। बेवजह भीड़ एकत्रित करने से बचें, वहीं मौजूद क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा प्रकोष्ठ सरदार पतविंदर से ने कहा कि हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि मुसीबत की इस घड़ी में मिलजुलकर सरकार की मदद करें उत्तर प्रदेश सरकार हर व्यक्ति का ध्यान रख रही है किसी को  भी कोई परेशानी नही होगी,हर ग्रामीण का दायित्व है कि कोरोना वायरस से लड़ने में सरकार की मदद करें। भाजपा जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने कहा कि संकट की इस घड़ी म

सपा के युवा नेता तथा महासचिव विधान सभा बारा नईम अहमद ने गरीबो को वितरण किया भोजन

चित्र
बारा/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), समाजवादी पार्टी के युवा नेता तथा बारा विधान सभा  के महासचिव नईम अहमद ने आज बारा क्षेत्र के कई गाँव मे गरीबो तथा असहायों को भोजन वितरण किया इस मदद की चारो ओर प्रसंशा हो रही है।                           पूरे देश मे लॉक डाउन से गरीबो असहायों को भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है इसके मद्देनजर रखते हुए  युवा नेता नईम अहमद  ने अपने से भोजन ले जा कर बारा क्षेत्र के ग्राम सभा चामू के मुशहर बस्ती ग्राम सभा रेही के हरिजन बस्ती बैजल के हरिजन बस्ती में गरीब असहायों जरूरत मंदो को भोजन वितरण किया  तथा प्रधानमंत्री के लॉक डाउन का पालन करने की अपील भी  कि। युवा नेता ने यह भी लोगो को बताया कि आप लोग अपने घरों में रहे आप सुरक्षित रहे और अपने परिवार को सुरक्षित रखे शासन प्रशासन आपकी पूरी तरह से मदद के लिए तैयार है अपने आवश्यकता के हिसाब से जरूरी काम हो तभी घरों से निकले आप खुद घर पर रहे सुरक्षित रहे उन्होंने लोगो से यह भी अपील किया कि निरंतर आप लोगो की सेवा में हम लोग लगे है जब तक लॉक डाउन है तब तक आपकी सेवा में लगे रहेंगे। ये भोजन वितरण का कार्य निरंतर जब तक लॉक डाउन तब

जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु उपकरणों आदि की खरीद पर प्रदान किया गया शिथिलीकरण ।

चित्र
लखनऊ: (स्वतंत्र प्रयाग), सचिव ,उत्तर प्रदेश शासन, निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ,उत्तर प्रदेश डा रोशन जैकब ने बताया कि प्रदेश में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु  परीक्षण स्क्रीनिंग और अन्य उपकरण की खरीद, स्थापना हेतु शिथिलीकरण प्रदान किया गया है। खान मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन का हवाला देते हुए डा रोशन जैकब ने बताया इस संबंध में प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह खान मंत्रालय भारत सरकार के  निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण हेतु जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि में उपलब्ध  धनराशि की 30 प्रतिशत धनराशि  व्यय कर सकते हैं।  उन्होंने बताया कि जिन जिलों में कोविड-19 के पॉजिटिव केस पाए गए हैं, वहां पर जिलाधिकारी, करोना वायरस के नियंत्रण हेतु जिला खनिज  निधि से 30 प्रतिशत धनराशि मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स और मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक मेडिकल उपकरण की खरीद,स्थापना  आदि के लिए उपयोग कर सकते हैं  उन्होंने बताया कि, जिलाधिकारी ,फेस मास्क ,साबुन ,सैनिटाइजर और गरीबो के लिये फूड

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा गरीबो की सेवा करने के लिए विभिन्न संगठनों की सराहना

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग),उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने  करोना से ग्रस्त लोगों की चिकित्सा ,व परीक्षण के क्षेत्र में लगे सभी चिकित्सको व पैरामेडिकल स्टाफ की सराहना की  है। उन्होंने करोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु समाज में जागरूकता पैदा करने वाले तथा गरीबों मजदूरों व  श्रमिकों की मदद करने वाले सभी संगठनों की भी सराहना की है और विश्वास व्यक्त किया है।   कि सब लोगो द्वारा मिलकर देश व प्रदेश में लाक डाउन के बारे में जन जागरूकता पैदा करने से इस संकट से उबरने मे राहत मिलेगी  प्रदेश में कोई भूखा न रहे ,इस संकल्प को दोहराते हुए नवरात्रि के पुनीत अवसर पर सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने आसपास रहने वाले गरीबों, व रोज कमाने खाने वाले लोगों की भरपूर मदद करें । उपमुख्यमंत्री ने कहा कि  देश की राजधानी दिल्ली के मरकज में हुई घटना कानून का  उल्लंघन है तथा लोगों की जान से खिलवाड़ है ।ऐसी घटनाओं से समाज को बहुत नुकसान होता है लोगों को इस प्रकार की प्रवृत्ति से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं ,उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव उपाय कर

साहित्यकार शरद मिश्र तथा गायिका तृप्ति शाक्या सहित समाजसेवियों ने प्रयागराज से प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया दान

चित्र
प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), कोरोना संक्रमण से जंग में तमाम देशवासी व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए साहित्य, कला, शिक्षा एवं व्यवसाय से जुड़े लोग अपनी क्षमतानुसार दान कर रहे हैं।  इसी कड़ी में कवि एवं लेखक शरद कुमार मिश्र ने प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹25000 का दान दिया। वहीं पार्श्व गायिका तृप्ति शाक्या ने ₹21000  सामाजिक कार्यकर्ता डॉ समाज शेखर ने ₹21111 प्रधानमंत्री राहत कोष एवं ₹11111 मुख्यमंत्री राहत कोष में एवं गंगा पर कार्य कर रहे आर्य शेखर ने ₹31111 प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए। लेखक शरद कुमार मिश्र ने कहा कि ₹25000 की यह छोटी सी प्रणाम राशि मेरी साँसों का आभार है उन योद्धाओं को जो इस वक़्त अस्पतालों, सड़कों और कार्यालयों से युद्धरत हैं, इंसानियत के आज तक के सबसे बड़े दुश्मन के ख़िलाफ़। उन्होंने कहा कि वह पहले दिन से कह रहे हैं शत्रु की शक्ति को क्षीण कर देना किसी युद्ध में विजय की सर्वश्रेष्ठ रणनीति होती है और लॉकडाउन कोरोना वायरस को बेहद कमजोर कर देने का रणनीतिक कदम है। याद रखें कि इस दौरान आप घर पर खाली नही बैठे हैं, बल्कि ऐसा करके सबका जीवन बचा रहे हैं।   पार्श्व गायिका तृप्ति शा

गरीबो की हर संभव मदद की जाएगी,कोई भूखा नही रहेगा: जय प्रकाश साही

चित्र
बारा/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),बारा थाना अध्यक्ष जय प्रकाश साही ने सोमवार को थाना क्षेत्र के पायनियर बस्ती ,लोहगरा, गन्ने,मुसहर बस्ती व परवेजाबाद में जाकर गरीब और असहाय लोगो को खाद्य सामग्री वितरण किया। इंस्पेक्टर साही ने कहा कि गरीबो की हर संभव मदद की जाएगी कोई भी भूखा नही रहेगा। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए आप सभी लोग शासन प्रसाशन की मदद करे छुआछूत से दूर रहे,किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो निःसंकोच पुलिस को सूचित करें,आपकी मदद के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस सड़को पर  है। थाना अध्यक्ष जय प्रकाश साही ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहाँ की बेवजह घर से बाहर न निकले मास्क का उपयोग करे,सर्दी जुखाम से बचे,साबुन से बार बार हॉथ धोये,मांसाहार के सेवन से दूर रहे,भीड़ एकत्रित करने से बचे लॉक डाउन का पालन करे,छीकते व खाँसते समय मुँह को रुमाल या टीस्सू पेपर से ढके संकट के इस घड़ी में आप सभी का सहयोग चाहिए तभी कोरोना जैसे घातक बीमारी से बचा जा सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी को सुरक्षित रखने के लिए तैयार है जरूरत है तो आप के सहयोग की  है।  

हिटमैन ने pm राहतकोष में 25 लाख रुपये का दीया दान

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)क्रिकेटर रोहित शर्मा ने PMCaresFunds में 45 लाख रुपये का दान दिया है विरत कोहली के बाद रोहित शर्मा ने महाराष्ट्र CM राहत कोष में 25 लाख रुपये, जरूरतमंदों को भोजन खिलाने के लिए 5 लाख रुपये, आवारा कुत्तों को भोजन खिलाने और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 5 लाख रुपये का योगदान दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बाद 'हिटमैन' रोहित शर्मा भी अब कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल हो गए हैं रोहित शर्मा ने कोरोना के खिलाफ जंग में कुल 80 लाख रुपये का योगदान दिया उन्होंने अपनी इस रकम को देश, राज्य, जानवरों और गरीबों के बीच बांटा है। रोहित शर्मा ने पीएम केयर्स फंड, सीएम रिलीफ फंड, फीडिंग इंडिया और स्ट्रे डॉग्स की संस्था में डोनेशन दिया है भारत में भी कोरोना के मामले 1200 के पार पहुंच गए हैं सोमवार को सबसे अधिक 227 नए मामले सामने आए इस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या 1251 हो गई है। इसमें से 102 लोग ठीक हो चुके हैं दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं  सोमवार को 25 नए केस सामने आने के बाद कुल मामले 97 हो गए रोहित शर्मा ने ट्

सिंगर कनिका कपूर पांचवी बार कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों ने चेक किया पांचवी बार

चित्र
लखनऊ/मुंबई, (स्वतंत्र प्रयाग)सिंगर कनिका कपूर पांचवी बार भी कोरोना पॉजिटिव हैं  मंगलवार को डॉक्टर्स ने पांचवी बार कनिका का टेस्ट किया गया था  टेस्ट करने के लिए हर 48 घंटे बाद सैंपल लिया जाता है कनिका कपूर इस समय लखनऊ के एसजीपीजीआईएमएस में भर्ती हैं। हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने कनिका की तबीयत के बारे में बताया है कि वह हालत स्थिर हैं हॉस्पिटल के डायरेक्टर आरके डिमन ने कहा की कनिका पहले से बेहतर हैं  वह समय पर खाना खा रही हैं. डॉक्टर ने कहा- परेशान होने की जरुरत नहीं है उनकी हालत स्थिर है साथ ही उन्होंने कहा- सोशल मीडिया पर उनके बिगड़ते स्वास्थ्य की खबरें निराधार और झूठी हैं।

कोरोना वायरस से अमेरिका पस्त एक दिन में 540 लोगो की हुई मौत, 1000 बेड बल नेवी शिप पहुंचा न्यूयार्क

चित्र
न्यूयॉर्क,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस के आगे सुपरपावर अमेरिका बेहद पस्त नजर आ रहा है यहां सोमवार को एक दिन में 540 लोगों की मौत हो गई जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या रही  इस बीच सबसे बुरे हालात से गुजर रहे न्यूयॉर्क में नेवी का 1000 बेड वाला शिप भी पहुंच गया। जिसका गवर्नर ऐंड्रू काओमो ने स्वागत किया अमेरिका में अब तक कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 3,170 पर पहुंच चुकी है  न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में लोगों ने हडसन नदी के किनारे खड़े होकर यूएस नेवी के शिप कंफर्ट को स्वागत किया। यह एक कन्वर्टेड ऑइल टैंकर है जिसे सफेद रंग से पेंट किया गया है और बड़ा सा लाल रंग का क्रॉस बनाया गया है इसके साथ ही कई सपॉर्ट शिप्स और हेलिकॉप्टर भी आए हैं इस शिप में ऐसे मरीजों का इलाज किया जाएगा जिन्हें कोरोना वायरस नहीं है। ताकि दूसरे अस्पताल और संसाधन वायरस के मरीजों के लिए खाली हो सकें  न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डि ब्लासियो ने इस माहौल को जंग जैसे हालात बताया है गवर्नर ऐंड्रू काओमो ने इस शिप का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है उन्होंने बताया है कि इस शिप में 1000 बेड, 1200 मेडिकल स्टाफ, 12 ऑपरेशन थिअटर, लै

एक महीने तक टेलीकॉम कंपनियां आउटगोइंग काल करे मुक्त: प्रियंका गांधी

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) देशभर मे इस वक़्त कोरोना वाइरस की महामारी फैली हुई है, पूरे देश मे इस वक़्त इससे लड़ने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं लॉक डाउन जैसी स्थिति होने की वजह से हर ओर खाने पीने को भी गरीब, मजदूर, परेशान होकर भटक रहे हैं, ऐसे मे हर तरह से लोग एक दूसरे का साथ देने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं कॉंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक महीने की आउटगोइंग कॉल की सुविधा मुफ्त देने के लिए सभी कपनियों को पत्र लिखा है, जिससे गरीब मजदूर और दुर्बल आय वर्ग के लोगों की उनके परिवार से बातचीत होती रहे, जो सिर्फ मजदूरी के लिए परिवार से दूर रह रहे हैं, उनको लेकर प्रियंका गांधी ने चिंता जताई है, उन्होने ऐसे सभी गरीब को ध्यान मे रखकर टेलीकॉम कंपनियों को पत्र भेजकर आउट गोइंग काल्स को मुफ्त करने की बात कही। आपको बताते चलें की  लॉकडाउन की वजह से हर तरफ कर्फ़्यू लगाया गया है, जिससे सभी प्रकार की दुकानें और कामकाज बंद हैं, इससे मजदूरी पर ही जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए दो वक़्त की भोजन की व्यवस्था भी बहुत महंगी हो चुकी है, ऐसे मे वो फोन रिचार्ज कैसे कराएंगे। यही कारण है कि प्रियंका

कोरोना वायरस से प्रदेश में 93 संक्रमित, अब देश मे कोरोना पीड़ितों कीसँख्या हुई 1430

चित्र
उदयपुर,(स्वतंत्र प्रयाग) राजस्थान में मंगलवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 हो गयी है  इनमें 17 नागरिक ईरान से एयरलिफ्ट कर राजस्थान लाए गए हैं  मंगलवार को एक केस झुंझुनू में, एक जयपुर रामगंज में, एक अजमेर और एक डूंगरपुर में कोरोना पॉजिटिव आया। ये चारों केस अभी तक मिले कोरोना पॉजिटिव लोगों के परिवार सदस्य या रिश्तेदार ही हैं  जयपुर के रामगंज में सोमवार को एक साथ दस कोरोना पॉजिटिव केस आने और मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में भी रामगंज में एक और कोरोना पॉजिटिव आने से सरकार की चिंता बढ़ी हुई है। चिंता इस बात की है कि रामगंज इलाके की स्थित भीलवाड़ा जैसी न हो जाए भीलवाड़ा में 26 कोरोना मरीज हैं, जिनसे से 8 ठीक हो चुके है। देश में मार्च के दूसरे सप्ताह 2 मौतें, वही चौथे सप्ताह 24 मौतें हुई देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1430 पहुंच गयी है, इसमें 140 ठीक हो चुके हैं और 1243 का उपचार चल रहा है आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से 47 लोगों की मौत हो चुकी है कोरोना पीड़ितों की संख्या और मौतों की संख्या जिस अनुसार बढ़ रही है। सबको इस बात की ही चिंता है कि कहीं हम कोरोना

तब्लीगी मरकज के 6 संक्रमितों की मौत,24 पाये गए पॉजिटिव,  700 लोगो को किया गया क्वारैटाइन 

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग), निजामुद्दीन का यह मरकज इस्लामी शिक्षा का दुनिया में सबसे बड़ा केंद्र है यहां कई देशों के लोग आते रहते हैं  मरकज से कुछ ही दूर सूफी संत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह है लेकिन, इन दिनों यह बंद है। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज यानी इस्लामिक धार्मिक आयोजन केंद्र में कोरोनावायरस संक्रमण का सबसे बड़ा मामला सामने आया है मरकज बिल्डिंग में मौजूद 24 लोग पॉजिटिव निकले हैं  यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने मंगलवार को दी।   उन्होंने बताया कि सोमवार से अब तक 334 लोगों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है  वहीं, 700 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है उन्होंने कहा कि जब देश में लॉकडाउन था, उस वक्त इस तरह की गतिविधि करना अपराध है। सतेंद्र जैन ने बताया कि हम यह नहीं बता सकते हैं कि मरकज बिल्डिंग में कितने लोग मौजूद थे, लेकिन यह तादाद 1500 से 1700 हो सकती है 1033 लोगों को बाहर निकाला गया है यह गतिविधि करने वाली कमेटी ने अपराध किया है। राजधानी में आपदा अधिनियम और संक्रामक रोग अधिनियम लागू है  इसके तहत 5 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते  इसके बाद भी इ

अब अम्बानी परिवार भी उतरा लोगो की मदद में, प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे 500 करोड़

चित्र
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी  रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये के अलावा कंपनी महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 5-5 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी। इसके अलावा 50 लाख लोगों को अगले 10 दिनों तक खाना भी मुहैया कराया जाएगा इससे पहले रिलायंस फाउंडेशन ने 100 बिस्तरों का पहला कोरोना वायरस अस्पताल मात्र 2 हफ्तों में तैयार किया था  रिलायंस 1 लाख मास्क और हजारों की संख्या में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीइ) भी तैयार कर रही है। ताकि देश के स्वास्थ्यकर्मियों का ख्याल रखा जा सके  इमरजेंसी वाहनों में फ्री ईंधन और डबल डेटा रिलायंस पहले से ही उपलब्ध करा रही है रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि भारत कोरोना वायरस की आपदा पर जल्द से जल्द विजय प्राप्त कर लेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूरी टीम संकट की इस घड़ी में देश के साथ है और क

जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शहर का भ्रमण कर लॉक डाउन की ली जानकारी

चित्र
  प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),प्रयागराज जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी एवम पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध पंकज पूरे शहर का भृमण कर लॉकडाउन की स्थिति देखी,आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की स्थिति और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है कि नही आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बक्शीबाँध,एलनगंज,मजारचौराहा,होते हुए कैंट एरिया,शिवकुटी थाना,गोविंदपुर ,तेलियरगंज रसूलाबाद, कमलानगर,म्योराबद मम्फोर्डगंज,बेली रोड़, राजापुर,व हीरा हलवाई एवम अन्य क्षेत्रों का भृमण करते हुए सड़क पर नजर आने वाले लोगो से कारण पूछते हुए उन्हें बेवजह घर से बाहर न निकलने के लिए कहा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से लॉक डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओ व पास वालो को छोड़कर किसी को भी बेवजह बाहर न निकलने दिया जाय। भृमण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि कुछ लड़के बैग के साथ जाते हुए दिखे । उन्होंने पुलिसकर्मियों से इन लड़को को कुंदन गेस्ट हाउस में ठहरने का निर्देश दिया।भृमण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि कही कही दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया जा रहा है । लोग लापरवाही के साथ समान की ख

कोरोना संक्रमण से मजदूरों को रोकने के लिए बॉर्डर सील,पैदल भी आने में रोक

चित्र
उदयपुर,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर लाखों की संख्या में मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए राज्य सरकारों ने आपस में बात कर बॉर्डर सील करने का निर्णय लिया है इसके तहत रविवार को गुजरात, राजस्थान के बॉर्डर को सील कर दिया गया। पैदल आ रहे मजदूर भी अब बॉर्डर पार कर राजस्थान में नहीं आ सकेंगे। शाम 6 बजे तक जो मजदूर राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर बॉर्डर में आ गए उनको तो आगे आने दिया गया, लेकिन जो बॉर्डर के उस तरफ रह गया, उसे रोक दिया गया  कुछ मजदूरों ने हाथा-जोड़ी कर आने देने का निवेदन भी किया, तो पुलिस ने राज्य सरकार के आदेश का हवाला देकर उन्हें रोक दिया। बताया गया कि दोनों तरफ रहे मजदूरों के रहने, खाने-पीने की व्यवस्था राज्य सरकारें अपने स्तर पर करेंगी  इतनी बड़ी संख्या में मजदूरों को सरकार कहीं न कहीं कैंप लगाकर रखेगी और उन्हें क्वेरेंटाइन भी करेगी  यहीं पर इनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी।

बी एस एफ  ट्रेनिंग अकेडमी में अधिकारी को हुआ कोरोना, 50 से अधिक जवान क्वारेटाइन

चित्र
भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग)मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है रविवार को यह संख्‍या 34 से बढ़कर 39 हो गई है नए पांचों मरीज इंदौर से सामने आए हैं अकेले यहां मरीजों की संख्‍या 24 पहुंच चुकी है। ग्वालियर में बीएसएफ की ट्रेनिंग अकैडमी में एक लेफ्टिनेंट कर्नल के कोरोना पॉजिटिव की खबर सामने आई है इसके बाद ऐहतियातन 50 जवानों को क्वारंटीन किया गया है बताया जा रहा है कि संक्रमित जवान की पत्नी और बेटा हाल ही में जर्मनी से वापस आए हैं। ग्‍वालियर डबरा स्थित टेकनपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ट्रेनिंग एकेडमी में एक सैन्‍य अधिकारी को शनिवार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए सैनिकों एवं आम लोगों का पता लगाकर उन्‍हें क्‍वॉरेंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारी हाल ही में दूसरे स्थान से ट्रांसफर होकर यहां आए हैं  फिलहाल संक्रमित सैन्‍य अधिकारी को एकेडमी के अंदर ही आइसोलेशन वार्ड में क्‍वॉरेंटाइन कर रखा गया है इस बीच अधिकारी के बारे में पता चला है कि लेफ्ट‍िनेंट की पत्‍नी और बच्‍चे हाल ही में जर्मनी से लौटे हैं। अकादमी अस्‍पताल में इन लेफ्ट‍िने

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से जंग के लिए बनाए 10 ग्रुप

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) कोरोना का मुकाबले को प्रधानमंत्री के निर्देश पर 10 अधिकार प्राप्त ग्रुप्स का गठन किया गया है ये हर तरह की रणनीति तैयार करेंगे, संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे  सरकार ने निजी क्षेत्र में कोराना का इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ को भी 50 लाख के हेल्थ कवर का फायदा देने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने रविवार को बताया कि अब कोरोना के खिलाफ किसी भी तरह की रणनाति बनानेए साजोसामान और दवाओं का इंतजाम करने के लिए पीएम के निर्देश पर 10 अधिकार प्राप्त समूह बनाए गए हैं। इनमें अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ और अधिकारी शामिल हैं  ये ग्रुप्स किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए रणनीति तैयार करेंगे और इसके तहत मानव संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। इन्हें देश में कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी दवाओंए टेस्ट किट्सए बेड्सए जरूरी सामान और सुरक्षा उपकरणों की उपब्धता बनाए रखने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है  सरकार का मानना है कि कोरोना से जुड़े सारे इंतजाम की जिम्मेदारी इन ग्रुप्स को सौंपे जाने से इसके खिलाफ जंग लड़ने में आसानी होगी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ कर्नलगंज पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

  प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),प्रयागराज की कर्नलगंज पुलिस ने रविवार को अफवाह फैलाने के आरोप में इलाहाबाद विश्विद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह समेत चार अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनके के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन तथा आईटी एक्ट की धारा लगाई गई है,इनके ऊपर आरोप है कि इनके मैसेज के कारण बस अड्डे पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। पुलिस ने बताया कि ऋचा सिंह,अखिलेश औऱ अदनान के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। इन पर आरोप है कि शनिवार  को फेसबुक और दूसरी सोशल मीडिया  साइट पर लिखा था कि रविवार सुबह 6 बजे से आजमगढ़ तथा अन्य जिलों के लिए बस मिलना शुरू हो जाएगी,इसके बाद छात्र औऱ अन्य लोग  सिविल लाइन बस पर पहुँचने लगे  जिससे भीड़ इकट्ठा हो गयी। लॉकडाउन की वजह से शहर  में फंसे लोग अपने घर जाना चाहते थे। शनिवार रात्रि को जब मामला पुलिस के जानकारी में आया तो मीडिया सेल के माध्यम से इसका खंडन किया गया, लेकिन रविवार सुबह लोगो की भीड़ बस अड्डे पर इकट्ठा हो गई,लॉकडाउन में बाहर न निकलने की बजाय लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई, पुलिस अधिकारियों के आदेश पर कर्नलगंज पुलिस ने इन चारों के खिलाफ कार

लॉकडाउन का पालन करना ही सच्ची देशभक्ति :केशव प्रसाद मौर्य

चित्र
    लखनऊः(स्वतंत्र प्रयाग),उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि लाक डाउन का पालन करना हम सबके लिए सच्ची देशभक्ति का परिचायक है। कोरोना से मुकाबला युद्ध जैसा है ,यह एक अभूतपूर्व चुनौती है ,लेकिन इस पर हम जीत हासिल करके रहेंगे।  उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से अन्य राज्यों में अपनी आजीविका के लिए गए लोगों तथा वहां से आये आए हुए कुछ लोगों व प्रदेश की जनता से उन्होंने अपनी मार्मिक अपील में कहा है कि कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी व उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी  भी लाक डाउन का पालन करते हुए  हर नागरिक को हर  संभव सहायता उपलब्ध करा रहे हैं व मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं।  उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी एक किसान का बेटा हूं और किसानों ,मजदूरों , श्रमिकों की समस्याओं व उनके दर्द को मैं भली-भांति समझता हूं, लेकिन लाक डाउन के चलते  हम आपके बीच में नहीं आ  पा रहे  हैं क्योंकि मेरे आने से पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों,कर्मचारियों को मेरे साथ लगना पड़ेगा और मैं कभी नहीं चाहूंगा कि जो लोग जनता की सेवा में लगे हैं ,उन्हें मेरी सुरक्ष

विधान सभा शहर पश्छिमी में खाद्य सामग्री वितरण के अलावा लोगो को किया गया जागरूक

चित्र
                            प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है लॉकडाउन के दौरान इस महामारी से निपटने के लिए विधानसभा शहर पश्चिमी के विधायक व कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की पहल पर जरूरतमंदों को सीधा खाद्य सामग्री मिले यह संकल्प शहर शहर गांव गांव में वंचित, गरीब, बेसहारा,दिहाड़ी मजदूरों को आज तीसरे दिन भी लगभग 457 लोगों तक खाद्य सामग्री पहुँचा।         क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रान्त कमलेश कुमार ने खाद्य सामग्री वितरण के दौरान लोगों को जागरूक कर रहे थे कि  मोदी, योगी और शहर पश्चिमी के विधायक श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने घरों में रहे और अनावश्यक बाजारों की ओर न जाए गांव में कही भी काफी संख्या में बैठकर चौपाल न लगाए।अपने अपने घरों के अंदर रहे।मोदी जी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।          विधि प्रकोष्ठ युवा मोर्चा के संयोजक अजय राय ने बताया कि 20 जनवरी को दुनिया में कोरोना के मात्र 282 केस थे। 29 मार्च को 7 लाख हुए।भारत में 30 जनवरी को मात्र एक केस था  आज 900 के पार हो गया है। अगर सब घर में रहें तो बच जाएंगे, वरना मौत सिर पर काल बन कर न

एक अप्रैल से संगठित श्रमिको की तरह असंगठित मजदूरों निषाद मल्लाह केवट को भी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी: सिद्धार्थ नाथ सिंह

चित्र
प्रयागराज ,(स्वतंत्र प्रयाग) कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह जी ने कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से जूझरहे संकट से निपटने के लिए के लिए यमुना के किनारे प्रयागराज में लगभग डेढ़ लाख निषाद (मल्लाह और केवट) रहते हैं जो संगठित क्षेत्र के श्रमिक नहीं माने जाते हैं।लॉकडाउन के दौरान उनको राशन की मदद पहुंचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विगत दिनों निषादों ने एक पत्र भाजपा नेता पीयूष रंजन निषाद के माध्यम से मेल कर  मंत्री जी को अपनी पीड़ा और दर्द लॉकडाउन के वजह से बंद कार्यों के कारण रोजगार के संकट व भुखमरी के कगार पर पहुंचने की बात बताई थी।जहाँ ब्लॉक भगवतपुर के बक्शीमोड़, सैदपुर,करेंदहा, मदारीपुर,बिसौना,फुलवा,असरावल कला,मैनापुर।ब्लॉक शंकरगढ़ अमिलिया तरहार,सेमरी,पंडुवा,प्रतापपुर, जरखोरी,छतरगढ़,सलैया खुर्द।ब्लॉक जसरा के बीकर,कंजासा,बीरवल,देवरिया,जगदीशपुर,मानपुर,ओझापट्टी मानपुर,बढ़ैया।ब्लॉक चाका के पालपुर,अमिलिया, बसवार,मोहब्बतगंज,मंडुका,महेवा,अरैल,मवैया,लवायन, चाडी के अलावा करछना के 17 गांव और च

फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने अपनी तरफ से गरीबो असहायों को कराया भोजन

शंकरगढ़/ प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग)  ग्राम पंचायत कपारी में पी पी जी सी एल चौकी प्रभारी, ग्राम प्रधान तथा बारा पावर प्लांट के संयुक्त प्रयास से कपारी ग्राम सभा को सेनीटाईज किया गया। बारा पावर प्लांट में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के माध्यम से प्रधान प्रतिनिधि राम बाबू सिंह, चौकी प्रभारी राम प्रवेश सिंह के प्रयास से टाटा ग्रुप ने कपारी , मिश्रा पुरवा, खान सेमरा आदि गांवों में सेनीटाइजर का छिड़काव कराया। बताया गया कि गांवों में यह छिड़काव लोगों को कोरोंना वाइरस से बचाएगा। इस बीच चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र के बेमरा, बेरूई ,खान सेमरा, बंधवा आदि गांवों में लाक डाउन तथा कोरोना के बारे में पर्चा बांटकर जागरूक किया  क्षेत्र के गढ़वा गांव में  क्षेत्राधिकारी बारा राम प्रकाश दोहरे व थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने जरुरत मंदो को चावल, आटा, आलू तथा अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई।  नगर पंचायत शंकरगढ़ के नगर संयोजक विश्व हिन्दू परिषद सुजीत केसरवानी (सरताज) ने नगर में मास्क का वितरण किया।इसी प्रकार प्रयागराज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल के आदेशानुसार रानीगंज

कर्नाटक के कन्नड़ जिले में लॉक डाउन के चलते शराब नही मिली पीने को तो, दो व्यक्तियों ने की आत्महत्या

चित्र
  मंगलुरु,(स्वतंत्र प्रयाग) कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में दो व्यक्तियों ने लॉकडाउन के दौरान शराब न मिलने के कारण परेशान होकर आत्महत्या कर ली,  पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाएं शनिवार को कड़बा तालुका में हुई। तालुका के कुटरुपादि गांव में रबड़ निकालने का काम करने वाले मजदूर टॉमी थॉमस (50) ने अपने किराए के घर में शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। केरल के कोट्टायम के निवासी थॉमस ने एक महीने पहले रबड़ निकालने का काम शुरू किया था। स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले कुछ दिन से थॉमस शराब की खोज में इधर उधर भटक रहा था और वह काम पर भी नहीं आया था, उसके शव को एक अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है  एक अन्य घटना में उसी तालुका के कोडिम्बाला गांव के निवासी 70 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक पेड़ से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान थॉमस के रूप में की गयी है जो 30 साल पहले अपने परिवार को यहां छोड़कर केरल चला गया था और वहीं काम कर रहा था। वह यहां कुछ साल पहले वापस आया था। सूत्रों ने बताया कि मृतक शराब का आदी था। कड़बा पुलिस ने दोनों घटनाओं के संबंध में मामला दर्ज किया है।

ट्रम्प ने दिया चेतावनी कोरोना से मरने वालो  की संख्या में हो सकती है बढ़ोत्तरी

चित्र
वॉशिगटन,(स्वतंत्र प्रयाग), अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अगले दो हफ्ते में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में भारी इजाफा हो सकता है  लिहाजा ट्रंप ने सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन को अगले 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। ट्रंप के मुताबिक 1 जून तक सारी चीजें पटरी पर आ जाएंगी इससे पहले उन्होंने अनुमान लगाया था कि ईस्टर तक सारी चीजें ठीक हो जाएगी ट्रंप का मानना है कि अमेरिका में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर ये आंकड़ा एक लाख तक सीमित रहता है तो फिर इसका मतलब ये है कि हमने इसे रोकने के लिए अच्छा काम किया है अमेरिका इस संकट से 1 जून तक उबर जाएगा, देशवासियों को यह आश्वासन देते हुए ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि दो शीर्ष जन स्वास्थ्य सलाहकारों एवं कोरोना वायरस पर व्हाउट हाउस कार्यबल के सदस्यों- डॉ. देबोरा बिक्स और डॉ एंथनी फॉसी की सलाह के आधार पर उन्हें सामाजिक मेलजोल से दूरी संबंधी उपायों की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ानी होगी। ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपनी दूसरी रोज गार्डन प्रेसवार्ता में कहा, ‘उनका कहना है कि जिन बचाव उपायों को हम लागू कर रहे

लॉक डाउन के बीच मस्जिदों में छिपे थे 19 विदेशी, सरन देने वालो  पर हुई यफ आई आर

चित्र
मेरठ:(स्वतंत्र प्रयाग)लॉकडाउन के बीच दो मस्जिदों में छिपे थे जमात के साथ पहुंचे 19 विदेशी, शरण देनेवालों पर FIR-  मेरठ में दो दिनों में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित 13 मामले सामने आ चुके हैं  इसके बाद अब जिले में 19 विदेशी नागरिकों के मिलने से हड़कंप मच गया है। ये सभी विदेशी नागरिक जमात के साथ मेरठ पहुंचे थे  ये लोग इंडोनेशिया, सूडान, जिबूती और कीनिया समेत कई देशों से आए हुए हैं सभी लोग मस्जिद में रह रहे थे चौंकाने वाली बात ये है कि लॉकडाउन के बावजूद भी इन लोगों को शरण देने वालों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। एलआईयू जांच के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ और अब इन सभी को क्‍वारेंटाइन कर दिया गया है  उधर, इन लोगों को शरण देने वालों पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है  आपको बताते चलें इस वक़्त मेरठ में कुल 13 पॉजिटिव केस हैं।

इटली के चर्चो में नही बची लाश रखने की जगह, कर्मकांड के लिए नही मिल रहे है पादरी

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग),इटली में मौत की संख्या लगातार तेजी से बढ़ने के कारण चर्च में शवों से भरे ताबूत की तादाद भी बढ़ती जा रही है  यहां अब शवों को परंपरा के अनुसार चर्च या पादरी के पास ले जाकर कर्मकांड करवाए बिना ही दफनाया जा रहा है। बता दें की इटली में कोरोना वायरस से अभी तक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं यहां पूरी तरह लॉकडाउन हैए फिर भी हालात बदतर होते जा रहे हैं  हर तरफ सन्नाटा है और बस सायरन की आवाजें गूंज रही हैं  इटली सरकार 10,023 लोगों की मौत की पुष्टि कर चुकी है। इटली में 92,472 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैंए जिनमें से 12,384 ठीक हो चुके हैं इटली में हालात इतने भयावह हो गए हैं कि चर्चों में ताबूतों की कतार लग गई है  चर्च में शवों से भरे ताबूत ही ताबूत नजर आ रहे हैं। नौबत यहां तक आ गई है कि कई चर्चों में इनके लिए जगह तक नहीं बची है  करीब एक करोड़ की आबादी वाला उत्तरी इटली का लोम्बार्डी तबाही के मुहाने पर है इटली में संक्रमित व्यक्तियों की औसत आयु 80,4 साल है यहां की आबादी में 65 साल से ऊपर की आबादी 23,3 फीसदी हैए जो यूरोप के औसत 19 फीसदी से अधिक है। यहां सिर्फ 1 फीसदी मौत

कोविद 19 की लड़ाई में कोहली और अनुष्का ने साथ देने का किया वादा

चित्र
नई दिल्ली, (स्वतंत्र प्रयाग)भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बालीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता करने का वादा किया। कोहली सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से लोगों को लगातार सामाजिक दूरी बनाने का पालन करने की सलाह दे रहे है उन्होंने ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की घोषणा की कोहली ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह कितनी राशि दान करेंगे। भारतीय कप्तान ने कहा, अनुष्का और मैं पीएम-केयर्स कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में अपना योगदान दे रहे हैं इतने लोगों की पीड़ा को देख कर हमारा दिल पसीज रहा है और हम आशा करते हैं कि हमारा योगदान किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों के दर्द को कम करने में मदद करेगा। दुनिया भर में इस बीमारी से 34,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है  इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में कई खिलाड़ियों ने आर्थिक योगदान दिया है पिछले सप्ताह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये जबकि क्रिकेटर सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये का योगदान दिया था। इस महाम

छोटी काउंटी चैंपियनशिप के बजाय अगले साल पूर्ण सत्र होना चाहिए: कुक

चित्र
लंदन,(स्वतंत्र प्रयाग) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा कि अगर कोरोना वायरस के कारण इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप का पूर्ण सत्र नहीं खेला जा सकता तो इसे रद्द कर देना चाहिए ग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस महामारी के चलते सभी घरेलू टूर्नामेंट को कम से कम 28 मई तक स्थगित कर दिया है। काउंटी चैम्पियनशिप को 12 अप्रैल से शुरू होना था, इससे चैम्पियनशिप के पहले सात राउंड तो हो ही नहीं पायेंगे पिछले सत्र में एसेक्स के साथ डिवीजन वन खिताब जीतने वाले कुक का मानना है कि संक्षिप्त सत्र से इसकी अहमियत कम हो जायेगी। उन्होंने ‘बीबीसी रेडियो 5 लाइव’ से कहा, अगर हमें किसी भी तरह का क्रिकेट खेलना है जिसकी मैं उम्मीद करता हूं  लेकिन मैं साथ ही आशा करता हूं कि छह मैच की काउंटी चैम्पियनशिप कराने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए क्योंकि ऐसा कराने का कोई मतलब नहीं है। कुक ने कहा,  मैं एक या दो पूर्ण टूर्नामेंट देखना चाहूंगा क्योंकि अगर आपको आयोजित करने ही हैं तो एक या दो टूर्नामेंट आयोजित कीजिये अगर काउंटी चैम्पियनशिप के लिये समय नहीं है जैसे कि आप केवल तीन या चार मैच ही खेल सकते हो तो मुझे लगत

कोरोना वायरस से पाकिस्तान में अब तक 13 लोगो की हुई मौत, संक्रमितों की संख्या हुई एक हजार पांच सौ छब्बीस

चित्र
इस्लामाबाद,(स्वतंत्र प्रयाग) पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद रविवार को बढ़कर 1,526 हो गई. दूसरी ओर सरकार इस संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए अपने प्रयास तेज कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मुल्क में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब है, जहां 558 मामले सामने आ चुके हैं  इसके बाद सिंध में 481, खैबर पख्तूनख्वा में 188, बलूचिस्तान में 138, गिलगित-बाल्टिस्तान में 116,  इस्लामाबाद में 43 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में दो लोग इस घातक विषाणु की चपेट में आए हैं  देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो चुकी है, 11 की हालत नाजुक है और 25 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना के कहर से अमेरिका में 2200 से ज्यादा लोगो की हुई मौत

चित्र
वॉशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग)संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि कोरोना वायरस से अमेरिका में दो सप्ताह में मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। अपने देशवासियों को आश्वस्त करते हुए कि उन्होंने उम्मीद जाहिर कि है कि अमेरिका में 1 जून तक सब ठीक हो जाएगा  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में कोरोना महामारी से संबधित गाइडलाइन कों 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इसके साथ अमेरिका में सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देशों भी 30 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ा दिए गए हैं रविवार की शाम तक अमेरिका में पुष्टि किए गए मामलों की तादाद 1,39,675 तक पहुंच गई वहीं इस महामारी से अमेरिका में इससे 2,231 लोगों की जान जा चुकी है। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में ऐलान किया है कि अमेरिका में बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने ये फैसला किया है  ट्रंप ने कहा कि चूंकि ये सिर्फ गाइडलाइन हैं, ऐसे में यह राज्य और स्थानीय सरकारों पर निर्भर करता है कि वे अमेरिकी संघीय व्यवस्था के तहत इसे लागू करें। उन्होंने कहा कि नए सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन का ऐलान 1 अप्रैल को क

बाहर से आने वाले  लोग नही जाएंगे अपने गांव सीमावर्ती जनपदों में ही आपदा शिविर :नीतीश कुमार

चित्र
पटना,(स्वतंत्र प्रयाग) सीएम ने दिए आपदा शिविर बनाने के निर्देशबाहर से आने वाले लोगों के लिए रहने-खाने की व्यवस्थासीमावर्ती जिलों में कैंप बनाने के निर्देश बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे प्रवासी मजदूरों के रहने के लिए कैंप बनाने के निर्देश दिए हैं। ये कैंप बिहार के सीमावर्ती जिलों में बनाए जाएंगे यहां पर दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों को रखा जाएगा  इस कैंप में मजदूरों के भोजन-कपड़े और डॉक्टरी जांच की सुविधा होगी शनिवार को राज्य के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव दीपक कुमार को ‘आपदा सीमा राहत शिविर’ बनाने के निर्देश दिए। ये शिविर नेपाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में बनाए जाएंगे नीतीश कुमार ने अफसरों को कहा कि इन कैंपों में खाने और सोने के अलावा लोगों को मेडिकल सुविधाएं भी दी जाएंगी। सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना वायरस से निपटने के लिए गठित फंड में विधायक निधि से 7 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है बता दें कि देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने में फैले ब

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात बोले, कठिनाइयो के लिए मॉफ  करे किन्तु लॉक डाउन जरूरी

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)पीएम नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पता है कि लोगों को लॉकडाउन की वजह से काफी परेशानी हो रही है आपको हुई असुविधा के लिए क्षमा मांगता हूं आगे कहा, ‘कोरोना वैश्विक महामारी’ से भयंकर संकट में है। ऐसे में मैं और कुछ बातें करूं वो उचित नहीं होगा, लेकिन सबसे पहले मैं सभी देशवासियों से क्षमा मांगता हूं 130 करोड़ लोगों की आबादी वाले देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए कोई और रास्ता नहीं था, कठोर कदम उठाना जरूरी था। बीमारी और उसके प्रकोप से शुरुआत में ही निपटना पड़ता है, वरना बाद में यह असाध्य हो जाता है भारत आज यही कर रहा है  पीएम ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि कोई कानून नहीं तोड़ना चाहता है, लेकिन कई लोग कानून तोड़ रहे हैं स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। लॉकडाउन को तोड़ेंगे तो कोरोना वायरस से नहीं बच पाएंगे  नियम तोड़ने वाले अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में वैसे लोगों से बात की जो कोरोना वायरस के संक्रमण में आए और इलाज करवाकर ठीक हुए। पीएम ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर राम और आगरा

भारत मे कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या 1000 से अधिक ,अब तक 24 लोगो की हो चुकी मौत

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 पार हो गई है इस वक्त भारत में कोरोना की चपेट में आए मरीजों की संख्या 1005 है  अच्छी बात है कि इनमें से 88 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज हो चुका है। हालांकि इलाज के दौरान 24 लोगों की मौत हो चुकी है अगर दुनिया के आंकड़ों की बात करें तो अभी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6,49,904 है, जबकि 1,37,283 लोग इलाज के दौरान इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। दुनिया भर में 30,000 से ज्यादा लोगों को कोरोना अपना शिकार बना चुका है इस वायरस के चलते महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 210 मामले सामने आए हैं इसमें 25 लोगों का इलाज हो चुका है और 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस के चलते कई कंपनियो ने 25 से 50 प्रतिशत वेतन में शुरू की कटौती

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) पूरा देश 21 दिन के लोकडाउन में कैद है भयानक और अमरिका जैसे देश को भी थरथरा देनेवाले कोरोना वाइरस महामारी के चलते भारत को बचाने मोदी सरकार ने लोगो को 21 दिन तक अपने अपने घरो में रहने का आदेश दिया है। आवश्यक सेवाओ के सिवा बाकी सब बंद बंद है कारखाने-छोटी छोटा कंपनीयां, आफिसे सब बंद है लाखो लोग घरो में बैठ कर वर्क फ्रोम होम को फालो कर रहे है  ऐसे में बडे उद्योगो को छोडकर छोटी छोटी आइटी कंपनीयां अन्य छोटे और मझले एकमो में बंद के चलते हालात खस्ता हो रही है। इन सेक्टर में काम करनेवाले लाखों कर्मचारीयों के वेतन में 15 फिसदी से लेकर 50 प्रतिशत की कटौती शरू हो गई है इस सैक्टर में लाखो की तादाद में कुशल युवा वर्ग काम कर रहे है जाहिर है की वेतन में 50 प्रतिशत से उनके परिवार और उनके जीवन में भी बुरा असर पड सकता है। सरकार ने वैसे तो 21 दिन का लोकडाउन बताया है लेकिन जो जानकारी आ रही है वह इशारा कर रही है की ये गंभीर स्थिति 3 महिने तक चल सकती है लेकिन जिस तरह से श्रमिको का पलायन हो रहा है और लोग अपनी जान बचाने के लिये घबराये हुये है। तब उसे देखते हुये और अर्थजगत पर पैनी निग

गुजरात से गोरखपुर जा रहे तीन दर्जन लोगों को यस डी यम सदर ने पकड़ा ,सभी तिरपाल से ढकी पिकअप में थे सवार

  रायबरेली,(स्वतंत्र प्रयाग)लॉक डाउन के कारण त्रिपाल की रायबरेली लॉक डाउन के कारण त्रिपाल की आड़ में छिपकर दो पिकप से गुजरात से गोरखपुर जा रहे तीन दर्जन लोगों को एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित की टीम ने पकड़ लिया आड़ में छिपकर दो पिकप से गुजरात से गोरखपुर जा रहे तीन दर्जन लोगों को एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित की टीम ने पकड़ लिया। और नायब तहसीलदार  की देखरेख में दोनों पिकप पर सवार युवकों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से प्राथमिक जांच के बाद जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया  भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए  देश में लाकडाउन जारी है। ऐसे में गैर प्रांत के लोगों का  चोरी-छिपे अपने घरों की ओर जाने का सिलसिला तेज हो गया है  शनिवार की दोपहर  एसडीएम  अंशिका दीक्षित की टीम में नायब तहसीलदार की नजर  गुजरात प्रांत की त्रिपाल ढकी पिकअप संख्या क्रमशः जीजे 01 एफटी 0836  व जीजे 27 टीटी 2112 पर पड़ी। गैर प्रांत की दो पिकप देखकर उन्हें रोक लिया गया त्रिपाल खोल कर चेक करने पर दोनों पिकअप पर  क्रमशः 15 , 16  युवक सवार थे एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने उक्त युवकों को

बीसीसीआई ने प्रधानमंत्री राहत कोष में  कोविड 19 से प्रभावित देश के लिए  दिया 51 करोड़  दान

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)भारत की सबसे अमीर खेल संस्था बीसीसीआई ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रूपये दान में दिये इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोकने के लिये देश में 21 दिन का लॉकडाउन है जिससे दुनिया भर में करीब 25,000 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में अब तक 19 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 1000 के करीब लोग इससे संक्रमित हैं  बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त इकाईयों ने भी इसमें योगदान दिया है  बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली  मानद सचिव जय शाह और अन्य अधिकारियों ने शनिवार को मान्यता प्राप्त संघों के साथ मिलकर देश की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और भारतीय नागरिकों की रक्षा करने तथा कोविड-19 से निपटने के लिये अनुसंधान को प्रोत्साहित करने में योगदान देने के लिये प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष में 51 करोड़ रूपये दान देने की घोषणा की। बीसीसीआई के सबसे बड़े टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग को भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है लेकिन मौजूदा पर

तीन महीने पहले ड्राइवर गया था नेपाल ,लौटा यूपी के आजमगढ़ से मध्यप्रदेश तुरंत नही हो सकी जांच

  जबलपुर,(स्वतंत्र प्रयाग)जिले के चेरीताल वार्ड, राजीव नगर इलाके में अचानक उस समय सनसनी फैल गई  जब भंडारी पटेल नाम के एक युवक की नेपाल से वापसी की जानकारी क्षेत्रवासियों को मिली  प्राप्त जानकारी अनुसार भंडारी पटैल पिता स्व  द्वारका प्रसाद पटैल निवासी चेरीताल, भैंसासुर मंदिर वाली गली, उम लगभग 35 वर्ष, विगत कुछ वर्षों से नेपाल में ड्राइविंग करना बताया गया। पड़ोसियों ने बताया कि भंडारी पटैल आज ही जबलपुर अपने घर आया है उक्त मामले की पड़ताल करते हुए हमने भंडारी पटैल से फोन पर बात की, उसने बताया कि हां यह सच है कि मैं ड्राइविंग के सिलसिले में नेपाल आना-जाना करता था पर मैं नेपाल 2-3 महीने पहले गया था। वर्तमान में एल्युमीनियम से भरी हुई गाड़ी लेकर मैं आजमगढ़, उत्तरप्रदेश से आया हूं भंडारी ने बताया कि वह सुबह 7-8 के बीच मेडिकल कॉलेज जांच हेतु पहुंचा  जहां उससे सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कराकर, पर्ची काटकर कल दिनांक 29 मार्च 2020 को सुबह 10-11 बजे टैस्ट के लिए बुलाया गया। और भंडारी को घर भेज दिया गया उक्त मामले में सवाल यह उठता है कि दूसरे राज्य से लौटा व्यक्ति जब सुबह जांच के लिए पहुंचा तो तत्काल

जबलपुर तथा भोपाल जिले से सोनभद्र पैदल पहुँचे मजदूर,सीमा पर पुलिस ने रोक कर सबको खिलाया खाना

चित्र
बीजपुर /सोनभद्र:(स्वतंत्र प्रयाग) महामारी कोरोना वायरस से डरे सहमें मजदूर बड़ी संख्या में अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं  शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश की सीमा पर लगभग 50 मजदूर अपने परिवार के साथ पहुंचे ये पैदल भोपाल, जबलपुर सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों से चलकर बभनी, म्योरपुर के गांवों की ओर जा रहे थे। सीमा पर मौजूद पुलिस ने सबको रोक दिया  प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव को दी थाना प्रभारी द्वारा सभी मजदूरों के हाथों को साबुन से धुलवाकर भोजन की व्यवस्था कराई गई  सभी मजदूरों को उनके घरों तक भेजने के लिए वाहनों की भी व्यवस्था की गई। बभनी निवासी मजदूर रामकृत ने कहा कि भोपाल में काम कर रहे थे  काम बंद हो जाने से उनके पास रहने व भोजन की परेशानी हो रही थी  घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिलने पर वे सपरिवार पैदल ही चल चल दिए  चार दिन बाद यहां पहुंचे हैं। म्योरपुर निवासी श्यामबिहारी ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ भोपाल में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे  लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो गया और खाने व रहने की दिक्कत होने लगी। इसके कारण वे लोग पैदल ही अपने गांव की ओर चल पड़े  एसओ ने कह

प्रतिदिन सांप दिखा कर अपने परिवार को पालने वाले सपेरे भुखमरी के कगार पर, किन्तु प्रधान ने मदद करने का दिया भरोसा

चित्र
शंकरगढ़/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) क्षेत्र के कपारी, गुड़िया तालाब, बेमरा ,शिवराजपुर,टन्डन वन, मिश्रपुरवा में रहने वाले सपेरे तथा मजदूर  क्षेत्र के दिहाड़ी  लॉकडाउन के चलते इन दिनों भुखमरी की कगार पर आ गए हैं।       मांग कर अपना जीवन यापन करने वाले सपेरे, दिहाड़ी मजदूर तथा मजदूर  इन दिनों लाकडाउन के चलते घरों में ही कैद हैं ऐसे में उनके लिए 2 जून की रोटी जुटाना  मुश्किल हो गया है क्षेत्र के कुछ समाजसेवियों द्वारा बीते दिनों ऐसे लोगों की मदद की गई लेकिन उनके लिए अभी भी कोई ठोस उपाय निकालना बाकी है। बताया गया कि शासन द्वारा ऐसे लोगों को ग्राम सभा द्वारा कई योजनाओं का लाभ दिया गया है लेकिन इन दिनों उनके लिए सबसे बड़ी समस्या पेट भरना है ग्राम सभा कपारी के प्रधान प्रतिनिधि रामबाबू सिंह ने बताया कि कपारी में लगभग 1000 की जनसंख्या में सपेरे रहते हैं। अधिकतर लोगों का राशन कार्ड बना हुआ है लेकिन एक यूनिट पर 5 किलो राशन से एक व्यक्ति 1 महीने भर नहीं खा सकता। अभी तक ये सपेरे कुछ राशन कार्ड से राशन मिल जाने तथा कुछ मांग कर दो वक्त की रोटी जुटा लेते थे। वहीं कुछ लोग मजदूरी करके गुजर बसर कर लेते थे

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने प्रयागराज के मकान मालिकों से अपील कर किराया न लेने की किया मांग

चित्र
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री तथा शहर पश्चिमी विधायक  सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज में किरायेदारों के मकान मालिक से अपील करते हुए कहा संकट की में  घड़ी देश के ऊपर आयी है हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी कोरोना वायरस से कैसे हो उबरे दिन रात लगे हुए हैं। मैं मकान मालिकों से विशेष अपील कर रहा हूं कि आपके घरों में मजदूर,दिहाड़ी मजदूर जो रहते हैं उनका एक महीने का किराया न ले समाज हित में अच्छा होगा यह आपकी तरफ से एक बड़ी कोरोना वायरस की लड़ाई में आहुति होगी।

स्पेन कि प्रिन्सेज मारिया टेरेसा की कोरोना वायरस  से हुई मौत, देश मे अब तक 5,982 की मौत

चित्र
मैड्रिड,(स्वतंत्र प्रयाग)स्पेन के राजा फिलिप-IV की चचेरी बहन और बॉरबॉन-पार्मा की प्रिंसेज मारिया टेरेसा की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो गयी 86 वर्षीय मारिया गुरुवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं और बीते तीन दोनों से वेंटिलेटर पर थीं। दुनिया के किसी भी शाही परिवार में कोरोना वायरस से ये पहली मौत है मारिया के भाई और प्रिंस सिक्स्तो एनरिक दे बॉरबॉन ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी बहन की मौत की जानकारी साझा की है मारिया का अंतिम संस्कार आने वाले शुक्रवार को मैड्रिड में किया जाएगा। इस फेसबुक पोस्ट के मुताबिक मारिया की मौत पेरिस में हुई है  स्पेन में कोरोना वायरस महामारी से पिछले 24 घंटों में 844 लोगों की मौत होने के बाद इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,982 हो गई है। हालांकि स्पेन सरकार के अधिकारियों ने बताया कि देश में कोरोना थर्ड स्टेज पार कर चुका है और जल्द ही मामलों में कमी आना शुरू हो जाएगा सरकार ने बताया कि वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 73,000 से अधिक हो गई है पूरी दुनिया में इटली के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौत हुई हैं। इटली में इस वायरस से

कोरोना का कहर अब सिंगापुर में भी,आये 70 नए केस सामने

चित्र
सिंगापुर,(स्वतंत्र प्रयाग) सिंगापुर भी कोरोना वायरस की मार से जूझ रहा है. यहां 70 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जिनमें 2 भारतीय भी शामिल हैं सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इसी के साथ यहां कुल मरीजों की संख्या 802 तक पहुंच गई है। हालांकि अभी तक इस महामारी से किसी की मौत की खबर नहीं आई  यह 70 मामलों में 41 विदेश से आए हैं  इनकी ट्रैवल हिस्ट्री यूरोप के दौरे की रही है  इसके अलावा इन मरीजों ने उत्तर अमेरिका और कुछ एशियाई देशों की यात्रा की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जो दो भारतीय कोरोना के मरीज मिले हैं, उनमें एक शख्स 21 साल का है जबकि दूसरी मरीज 55 साल की महिला है  इसके साथ सिंगापुर में कुल मरीजों का आंकड़ा 802 हो गया है।

प्रधानमंत्री के अपील पर रतन टाटा ने 500 सौ करोड़ रुपये , तो वही अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) प्रधानमंत्री मोदी कोरोना के खिलाफ जारी जंग पर पल-पल नजर बनाए हुए हैं  आज उन्होंने देशवासियों से मदद की अपील की इसके लिए पीएम केयर्स (PM-CARES)  फंड बनाया गया है जिसमें हर कोई स्वेच्छा से मदद कर सकता है। डोनेशन का काम घर बैठे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और RTGS/NEFT की मदद से किया जा सकता है  प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की अपील पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ दान देने की घोषणा की है। वहीं देश के जाने-माने उद्योगपति टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने ट्वीट कर टाटा की तरफ से 500 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की है अक्षय कुमार ने कहा कि अभी लोगों की जिंदगी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है  इसके लिए हमें पूरी कोशिश करने की जरूरत है। उन्होंने कहा- जान है तो जहां है  रतन टाटा ने ट्वीट कर कहा है  इस दौड़ में COVID 19 संकट सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है टाटा समूह की कंपनियां हमेशा ऐसे समय में देश की जरूरत के साथ खड़ी हुई है। इस समय देश को हमारी जरूरत अधिक है  वहीं पीएम मोदी की अपील पर IAS असोसिएशन ने पीएम केयर्स

भारत मे कोरोना का कहर जारी,संक्रमित लोगो की संख्या पहुँची 873 के पार

चित्र
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)भारत में कोरोना वायरस के मामले शनिवार को बढ़कर 873 के आंकडे को पार हो गए और संक्रमण के कारण अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह साढ़े नौ बजे अपने ताजा आंकड़ों में दो और लोगों की कोविड-19 से मौत होने की जानकारी दी है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है  हम बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार आधी रात से 21 दिन के लॉकडाउन (बंद) की घोषणा करते हुए ‘‘हाथ जोड़कर’’ भावुक अपील की थी कि अगर भारत के 130 करोड़ लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं करेंगे तो देश कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध हार जाएगा और 21 साल पहले के दौर में लौट जाएगा। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के सबसे अधिक 180 मामले सामने आए हैं जिनमें तीन विदेशी नागरिक शामिल हैं इसके बाद केरल में आठ विदेशियों समेत 173 मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक में 55 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि तेलंगाना में 10 विदेशियों समेत 48 लोग, राजस्थान में दो विदेशियों समेत 48 लोग, गुजरात में एक विदेशी समेत 45 लोग संक्रमित पाए गए है

मुख्यमंत्री योगी का आदेश अब उत्तर प्रदेश में जो जहां है वही रहेगा, बाहरी लोगों का प्रवेश नही

चित्र
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग),कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद सख्त फैसला लिया है। अब उत्तर प्रदेश में एक मार्च के बाद से आए हर नागरिक की जांच होगी। इनके ऊपर संक्रमण का जरा भी शक होगा तो इनको क्वारंटाइन किया जाएगा।  सरकार ने अब जो जहां है उनको  वहीं रोकने को कहा है। अब 14 दिन बाद ही गांव घर जा पाएंगे। मुख्य सचिव ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। अब गृह जिले में लौटने वालों को वहीं क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके साथ ही अब किसी को भी 14 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जो लोग केरल में रह रहे हैं या देश के किसी अन्य राज्य में रह रहे हैं वे लोग लॉक डाउन की इस कार्यवाही का पूर्णतः पालन करें। उत्तर प्रदेश के जो भी निवासी जहां पर हैं वह वहां पर प्रदेश सरकार के नोडल अधिकारी के सम्पर्क में रहें। उनको हर प्रकार की मदद मिलेगी और उत्तर प्रदेश सारा खर्च वहन भी करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ लखनऊ में स्थलीय निरीक्षण किया  इस दौरान उन्होंने लखनऊ-आगरा एकसप्रेस-वे के साथ लखनऊ-प्रया

विधानसभा शहर पश्चिमी में भाजपा द्वारा सेक्टरों में खाद्य सामग्री पहुचने की गति को बढ़ाये :सिद्धार्थ नाथ सिंह

चित्र
प्रयागराज ,(स्वतंत्र प्रयाग),देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है लॉकडाउन के दौरान इस महामारी से निपटने के लिए विधानसभा शहर पश्चिमी के विधायक व कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के निर्देश पर जरूरतमंदों को सीधा खाद्य सामग्री मिले यह संकल्प का तेजी बढ़ता हुआ जा रहा है। भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस जैसी कई विपरीत परिस्थितियों में विधवा, दिव्यांग, गरीब, दिहाड़ी मजदूरों के अलावा जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने का मसीहा बनें। शहर पश्चिमी में खाद्य सामग्री वितरण के लिए बनाई गई 75 सेक्टर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने तेजी से बढ़ कर मानव जीवन को खुशहाल बनाने के लिए कोई भूखा न रहे,खाद्य सामग्री का वितरण आज गंगापट्टी,जमुनापट्टी, प्रीतम नगर, खुल्दाबाद ,राजरूपपुर के लूकरगंज से देव केसरवानी, अमन वलेचा,कर्बला से समीर सोनकर,बुद्ध बिहार से पवन श्रीवास्तव, कसारी मसारी से दीपक जायसवाल, राजरूपपुर से अजय राय,कालिंदीपुरम से कौशकी सिंह व रंजन शुक्ला और नीरज वर्मा,पूरामुफ्ती से दीना नाथ कुशवाहा,बमरौली से फूल चंद साहू,झलवा से राम लोचन साहू,राम अभिलाष चौरसिया, प्रीतमनगर व सुलेमसराय से प्