प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से जंग के लिए बनाए 10 ग्रुप



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) कोरोना का मुकाबले को प्रधानमंत्री के निर्देश पर 10 अधिकार प्राप्त ग्रुप्स का गठन किया गया है ये हर तरह की रणनीति तैयार करेंगे, संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे  सरकार ने निजी क्षेत्र में कोराना का इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ को भी 50 लाख के हेल्थ कवर का फायदा देने का फैसला किया है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने रविवार को बताया कि अब कोरोना के खिलाफ किसी भी तरह की रणनाति बनानेए साजोसामान और दवाओं का इंतजाम करने के लिए पीएम के निर्देश पर 10 अधिकार प्राप्त समूह बनाए गए हैं।


इनमें अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ और अधिकारी शामिल हैं  ये ग्रुप्स किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए रणनीति तैयार करेंगे और इसके तहत मानव संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।


इन्हें देश में कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी दवाओंए टेस्ट किट्सए बेड्सए जरूरी सामान और सुरक्षा उपकरणों की उपब्धता बनाए रखने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है  सरकार का मानना है कि कोरोना से जुड़े सारे इंतजाम की जिम्मेदारी इन ग्रुप्स को सौंपे जाने से इसके खिलाफ जंग लड़ने में आसानी होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा