संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत में बाल बाल बचे चालक

चित्र
कल्यानपुर,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ीमोड़ चौराहे के पास नेशनल हाईवे दो पर चौड़ीकरण का कार्य शुरू है जिससे हाईवे को वनवे कर एक ही लेन से वाहनों का आवागमन हो रहा है।  जिसके कारण आएदिन हादसे होते रहते है शुक्रवार की सुबह टेढ़ीमोड चौराहे के नजदीक हाईवे वनवे होने के कारण ट्रक व ट्रेलर की भिड़ंत हो गयी हादसा देख मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गयी हालांकि हादसे में दोनों वाहनों के चालक बाल बाल बच गए ।  मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक परचून का सामान लादकर कानपुर से भरवारी जा रहा था वही बगल से निकल रही उड़ीसा से लुधियाना ट्रेलर का अगला टायर फटने के कारण ट्रक व ट्रेलर की भिड़ंत हो गयी हादसे में दोनो चालक बाल बाल बच गए इस दौरान नेशनल हाईवे पर काफी देर तक जाम का माहौल रहा ।

तलाबी नम्बर व नवीन परती की जमीन को खाली कराये जाने की मांग एसडीएम से

चित्र
अजुहा, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):  सिराथू तहसील क्षेत्र के अजुहा कस्बे के वार्ड नं आठ में कस्बे की नवीन परती व तलाबी नम्बर की जमीन पर कुछ लोगो द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण करने की शिकायत कस्बे के लोगो ने एसडीएम सिराथू व ईओ अजुहा व थाना दिवस में शिकायती पत्र देकर बेशकीमती जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराये जाने की मांग की है । अजुहा कस्बे के वार्ड नं आठ गांधीनगर अमिरतापुर निवासी महेश प्रकाश , दिनेश प्रकाश , ब्रजेश कैथल व सुमेर कुमार आदि लोगो ने उपजिलाधिकारी सिराथू व अधिशासी अधिकारी अजुहा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मोहल्ले के कुछ दबंगो द्वारा कस्बे की नवीन परती व तलाबी नम्बर की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण करा रहे है ।  मना करने पर गाली गलौच व मारपीट पर उतारू हो जाते है । शिकायत कर्ताओं ने उपजिलाधिकारी सिराथू प्रखर उत्तम से उक्त जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराये जाने की मांग की है ।

अवैध गांजे की बिक्री करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
यमुनापार,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): यमुनापार प्रयागराज में फल फूल रहे  अवैध गांजा माफियाओं के  विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी महोदय व प्रभारी निरीक्षक द्वारा मिली हुयी गिरफ्तारी के निर्देश के क्रम में उपनिरीक्षक प्र० अवधेश कुमार यादव मय हमराह कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल आशीष सिंह, कांस्टेबल विशाल कुंवर द्वारा अभियुक्त कृपाशंकर शुक्ल पुत्र स्व० रामदास शुक्ल निवासी पता ग्राम अयोध्या थाना कोरांव प्रयागराज उम्र 53 वर्ष  के पास से 1.6 KG गांजा के साथ ग्राम बढ़वारी पुलिया के पास रोड के किनारे थाना कोराव प्रयागराज को आज 10.20 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास अवैध मादक पदार्थ पाया गया । अभियुक्त कृपाशंकर शुक्ल उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया । सुरेन्द्र पांडेय 

रेलवे क्रासिंग के पास रास्ते मे कीचड़ होने से राहगीर परेशान

चित्र
अजुहा,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):विकास खण्ड कड़ा के धुमाई गांव के नजदीक रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होने के कारण रेलवे फाटक के नजदीक बारिस का पानी भर जाने के कारण कीचड़ व दलदल हो गया है।  जिससे उधर से गुजरने वाले राहगीरों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है साथ ही राहगीर कीचड़ युक्त रास्ते मे फिसल कर गिर जाने से चोटहिल हो जाते है राहगीरों ने जिम्मेदारों से रास्ते को ठीक करने की मांग की है ।

मंदाकिनी नदी मे आई बाढ़, डीएम ने रामघाट में साफ सफाई का किया औचक निरीक्षण

चित्र
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग):जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा अपर जिलाधिकारी  जी पी सिंह ने मंदाकिनी नदी में आई बाढ़ के कारण रामघाट में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका के सफाई नायक को निर्देश दिए कि और अधिक मजदूरों को लगाकर रामघाट की ठीक ढंग से साफ सफाई कराई जाय।  रामघाट तीर्थक्षेत्र की अच्छी तरह से साफ सफाई व्यवस्था रहे, ताकि बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इसको ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा ली जाय।

गौरी यादव गैंग की धरपकड़ हेतु विभिन्न जंगलों में की गयी कॉम्बिंग

चित्र
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग) पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में गौरी गैंग की धरपकड़ हेतु चित्रकूट पुलिस द्वारा जंगलों में लगातार कॉम्बिंग की जा रही है ।  इसी क्रम मे दिनाँक-30.07.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा दुर्गेश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में थाना रैपुरा पुलिस टीम द्वारा ग्राम कोबरा, गढ़चपा, तालापुरवा के जंगलों में, प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा दीनदयाल सिंह के नेतृत्व में ददरीमाफी के जंगल मे, प्रभारी निरीक्षक थाना मारकुण्डी  प्रमोद कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस एवं पीएसी टीम द्वारा महुवा, लम्बी डाडी के जंगलों में गौरी यादव गैंग की धरपकड़ हेतु कॉम्बिंग की गयी।

सार्वजनिक स्थानों/ग्रामों का भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक

चित्र
   चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग):उ0प्र0 शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में दिनांक 30.07.2021 को एंटी रोमियो टीम थाना मानिकपुर द्वारा बाजार, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन में भ्रमण कर, एंटी रोमियो टीम थाना मारकुंडी द्वारा बस स्टैंड व कस्बा मारकुंडी में भ्रमण कर, एंटी रोमियो टीम थाना रैपुरा द्वारा ग्राम रामनगर में,  एण्टी रोमियो टीम थाना राजापुर द्वारा कस्बा राजापुर में, एंटी रोमियो टीम थाना भरतकूप के द्वारा ग्राम भारतपुर और भरतकूप मंदिर मे,  एंटी रोमियो स्क्वायड कोतवाली कर्वी द्वारा थाना परिक्षेत्र, पांडेय कॉलोनी, जगदीश गंज, तथा ट्रैफिक चौराहा स्थानों में, एंटी रोमियो टीम थाना बरगढ़ द्वारा परानू बाबा मंदिर में, एंटी रोमियो टीम थाना मऊ द्वारा इंडियन बैंक आर्यावर्त बैंक जन सेवा केंद्र व बाजार का भ्रमण कर , एंटी रोमियो टीम महिला थाना द्वारा पुरानी बजार, भैरो पागा रोड़, गंगा जी रोड़, संतोषी माता मंदिर, कुबेरगंज में भ्रमण कर महिला...

थाना मऊ में महिला स्वयंसेवी संस्था एवं आशा बहुओं की हुई मीटिंग

चित्र
मऊ,चित्रकूट: (स्वतंत्र प्रयाग):थाना मऊ में महिला स्वयंसेवी संस्था एवं आशा बहुओं की मीटिंग की गई। जिसमें महिलाओं संबंधित अपराधों के बारे में  अवगत कराया गया।  सरकार द्वारा संचालित महिला हेल्प डेस्क, महिला चौकी एवं एंटी रोमियो के बारे में अवगत कराया गया। थाने पर नियुक्त महिला आरक्षी अर्चना यादव द्वारा महिला हेल्पडेस्क एवं एंटी रोमियो के बारे में महिला आरक्षी स्वाति पांडेय एवं महिला चौकी के बारे में महिला एसआई रीता मौर्य द्वारा अपने विचारों से अवगत कराया गया।

बैंक चेकिंग के दौरान बैंक परिसर में संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की हुई चेकिंग

चित्र
 चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना/चौकी क्षेत्र के बैंकों में चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों को चेक कर आवश्यक निर्देश दिए गये।सुरक्षा की दृष्टि से बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे/अलार्म को चेक किया कि सही से कार्य कर रहे हैं कि नही।  ड्यूटी रजिस्टर को चेक कर ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु हिदायत दी गयी।

थाना मऊ पुलिस ने 03 अभियुक्तों को 16 लीटर कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार

चित्र
मऊ,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  गुलाब त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक मऊ के मार्गदर्शन में मुख्य आरक्षी राजबहादुर यादव तथा उनके साथ आरक्षी द्वारा बालापुर तिराहा अहिरी से अभियुक्त राजा उर्फ संदीप पुत्र शंकर निषाद निवासी भठ्ठा कस्बा व थाना मऊ को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ, अभियुक्त गोलू केवट पुत्र बब्बू निवासी भठ्ठा कस्बा व थाना मऊ को 07 लीटर कच्ची शराब के साथ तथा अभियुक्त पिन्टू पुत्र बबलू पासी निवासी अहिरी थाना मऊ को 04 लीटर कच्ची शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मऊ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये। गिरफ्तारी करने वाली टीम मे मुख्य आरक्षी राजबहादुर यादव थाना मऊ, आरक्षी शक्ति सिंह शामिल रहे।

जिले के महामंत्री व जसरा के मंडल अध्यक्ष को पार्टी द्वारा मिली नैतिक जिम्मेदारी

चित्र
जिला महामंत्री के निधन से रिक्त महामंत्री का  हुआ चयन , जसरा के मंडल अध्यक्ष हुए परिवर्तित यमुनापार, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): भारतीय जनता पार्टी  के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सहमति पत्र जारी होने के उपरांत जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती ने जिले के महामंत्री के रूप में निवर्तमान भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल को जिला महामंत्री के दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी है।  उक्त दायित्व जिला महामंत्री रहे स्व.रामेश्वर पटेल के निधन से रिक्त हुई थी। वही यमुनापार जिले के जसरा मंडल में नाम परिवर्तित करते हुए निवर्तमान महामंत्री का दायित्व संभाल रहे जगत नारायण शुक्ला को मंडल अध्यक्ष जसरा के रूप में मनोनयन किया है।  दोनो पदाधिकारियों के घोषणा पर जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। वही दोनो पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती का आभार व्यक्त कर...

कौंदी में पंचायत भवन का विधायक ने किया लोकार्पण

चित्र
कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): शुक्रवार को विकासखंड कोरांव के ग्राम पंचायत कौंदी में नवनिर्मित पंचायत भवन का कोरांव विधायक राजमणि कोल के द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। पंचायत भवन के उद्घाटन के दौरान विधायक ने वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को बताते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक गांव में पंचायत भवन का निर्माण इसलिए करवा रही है कि आम जनता को पूरी सुविधाएं उनके गांव में ही उपलब्ध हो सके।  आगे कहा कि हमारी सरकार गांवो को हाईटेक बना रही है। जिसके लिए ग्राम पंचायतों को अलग से बजट भी दे दिया है। पेयजल योजना के तहत पंचायतों में एक बड़ी  टंकी का निर्माण करवाने जा रही है। जिससे हर गांव और ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ व सबका विकास के कार्यों को वरीयता दे रही है।  विकासखंड कोरांव के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में निजी कार्यालय के रूप में पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है। पंचायत भवन के निर्माण से आने वाले दिनों में ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए दर-दर भटकने से सहूलियत प्राप्त होगी।  पंचायतों को...

ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किया गया सम्मानित

चित्र
रामनगर,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग): ब्लाक प्रमुख रामनगर गंगाधर मिश्र की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया।  रामनगर चित्रकूट ब्लॉक मुख्यालय रामनगर में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों को ब्लाक प्रमुख रामनगर गंगाधर मिश्र ने सम्मानित किया।भाजपा सरकार ने ग्रामीण व्यवस्था की नई पहचान दी है ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने के लिए ग्राम के विकास  को मिलने वाली राशि पहले से  कई गुना वृद्धि की गई है।  सम्मान समारोह में मऊ मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला एवं जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।एवं रामनगर ब्लाक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार की गांव विकास पर ध्यान दे रहे हैं।  कहा कि कोरोना  को समाप्त करने के लिए सभी लोग टीकाकरण कराएं किसी प्रकार की लापरवाही ना बरते  समारोह में जिला पंचायत सदस्य अर्जुन प्रसाद शुक्ला ब्लाक प्रमुख रामनगर गंगाधर मिश्र ग्राम प्रधान...

शंकरगढ़: महानगरी बस का जल्द बंद हो सकता है संचालन

चित्र
शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): जनपद मुख्यालय से दक्षिणांचल में स्थित शंकरगढ़ तक जाने वाली महानगरीय बस सेवा आगामी एक पखवारे के बाद बंद कर दी जाएगी। इस रूट पर दौडऩे वाली सिटी बसें काफी समय से घाटे में चल रही हैं। विभागीय समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने उक्त बस सेवा को एक अगस्त से बंद करने का आदेश दिया था। हालांकि क्षेत्रीय लोगों की भारी डिमांड पर एआरएम ने इसके संचालन को एक पखवारे तक के लिए बढ़ा दिया है। प्रयागराज से चित्रकूट-बांदा राजमार्ग पर स्थिति शंकरगढ़ कस्बा व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। यह मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है। यहां पर यूपी-एमपी के सैकड़ों लोगों का रोजाना आवागमन होता है। एमपी से प्रयागराज जाने वाले स्थानीय लोग शंकरगढ़ आकर ही महानगरी बस सेवा का प्रयोग करते हैं। इसके अलावा स्थानीय छात्र-छात्राओं, नौकरीपेशा के साथ स्थानीय व्यापारियों को इस सेवा से काफी सहूलियत है। बीते दिनों इस सेवा के बंद किए जाने की जानकारी जैसे ही कस्बे में पहुंची, लोगों की चिंता बढ़ गई। प्रशासन के इस निर्णय के खिलाफ शंकरगढ़वासियों के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों में खासी नाराजगी जाहिर की है। स्...

ब्लॉक भगवतपुर के नवनिर्वाचित प्रधान एवं बीडीसी को कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित

चित्र
प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): आतंक खत्म हुआ तो शहर पश्चिमी में फैक्ट्री लगना शुरू हो गया यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कदिलापुर में नवनिर्वाचित प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहीं।            सिंह ने कहा कि कटहुला गांव में 9 एकड़ की जमीन लगभग तैयार है जिसमें छोटे-छोटे उद्योग अगरबत्ती, तेल,आटा, मसाले आदि के स्थापित कराने वाला हूँ। हर ग्राम सभा में मिनी सचिवालय बनेगा जिसमें एक ऑपरेटर की नियुक्ति होगी जो गांव के लोगों का हर तरह की योजनाओं से रूबरू कराएंगे और फॉर्म भी भरेंगे। जाति धर्म चलेगा या विकास चलेगा।  मैं तो संप्रदायिकता को खत्म करना चाहता हूं। मैं गर्व से कह सकता हूँ कि मैं हिंदू हूँ मंदिर जाऊंगा। शहर पश्चिमी के विकास में जो भी रोड़ा बनेंगे उन्हें दूर करने में पीछे नहीं हटूंगा। बेहतर कानून व्यवस्था तथा विकास ही विधानसभा की पहचान होगी। प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य गांव में विकास की कड़ी का पहला सीढ़ी है, गांव में इंटरलॉकिंग नाली आदि कार्यों के लिए प्रधान सक्षम है,कोई ब...

उत्तर प्रदेश में व्यापारियों का हो रहा है उत्पीड़न, 2022 में व्यापारी देंगे करारा जवाब

प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): शहर कांग्रेस कमेटी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री दुर्गा प्रसाद गुप्ता का आगमन हुआ। जिले के व्यापारियों व कांग्रेसियों ने फूल माला व तिरंगा साफ़ा पहनाकर जोरदार स्वागत किय। व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने कहा व्यापारियों व कांग्रेसियों को आह्वान किया 2022 में उत्तर प्रदेश में व्यापारी व आम जनता कांग्रेस की तरफ आ रही हैं पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है भाजपा सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई व तेल की बढ़ती कीमतों से व्यापारीयों की कमर टूट चुकी है। जनता इसका जवाब 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ कर फेंकने का काम करेगी। व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शौकत अली  ने कहां कि कांग्रेस ने 70 साल में जो बनाया, उसको इस सरकार ने बेचने का काम किया। जितने भी अस्पताल आज कोरोना काल में मरीजों को इलाज मिला वह अस्पताल कांग्रेस के बनाए हुए हैं वरना आज देश की स्थिति बद से बदतर हो जाती। सभा का संचालन शौकत अली ने किया। अजहर अली वारसी, सतीश केसरवानी, इरशाद उल्ला, इशरत अली, चांद, अन...

समाज कल्याण सेवा का विभाग है, गरीबों की अधिक से अधिक सेवा करें: सभापति

चित्र
 चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रतिनिहित विधायन समिति कि द्वितीय उप समिति के सभापति डॉ अरूण कुमार व मां समिति के सदस्य अगयश रामशरन वर्मा,  विक्रमाजीत मौर्य तथा  विक्रम सिंह प्रिन्स की उपस्थिति में पर्यटक बंगला में खाद एवं रसद विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई।  सभापति ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजनाएं, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, अत्याचारों से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों की आर्थिक सहायता योजना, पूर्व दशम/ दशमोत्तर छात्रवृत्ति, सामान्य वर्ग के निर्धन परिवार के पुत्रियों की शादी योजना, अनुसूचित जाति के निर्धन परिवार की पुत्रियों की शादी योजना, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली- 2014, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।  उन्होंने कहा कि जो वृद्धाश्रम संचालित किया जा रहा है उसमें सभी व्यवस्थाए...

सार्वजनिक स्थानों/ग्रामों का भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक

चित्र
   मऊ,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग): उ0प्र0 शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में दिनांक 28.07.2021 को एंटी रोमियो टीम थाना राजापुर द्वारा बैंक, बाजार, बस स्टैण्ड कस्बा राजापुर में भ्रमण कर, एण्टी रोमियो टीम थाना मारकुंडी द्वारा बस स्टैंड व कस्बा मारकुंडी में भ्रमण कर, एंटी रोमियो स्क्वायड कोतवाली कर्वी द्वारा, कोतवाली कर्वी परिक्षेत्र, बस स्टैंड, ट्रैफिक चौराहा तथा कोठी तालाब आदि स्थानों में भ्रमण कर, एंटी रोमियो टीम थाना मानिकपुर द्वारा बैंक, बाजार, बस स्टैण्ड कस्बा मानिकपुर में, एंटी रोमियो टीम थाना पहाड़ी द्वारा बैंक, बाजार, बस स्टैण्ड कस्बा पहाड़ी में, एंटी रोमियो टीम थाना बरगढ़ द्वारा ग्राम कलचिहा व कोलमजरा में भ्रमण कर, एंटी रोमियो टीम थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट द्वारा ग्राम अहिरा में भ्रमण कर, एंटी रोमियों  टीम  महिला थाना द्वारा  कर्वी शहर में  कपसेठी, अमानपुर, मछली मंडी, बेड़ी पुलिया में भ्रमण कर, एंटी रोमियो...

प्रणव त्रिपाठी बने आम आदमी पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

चित्र
   चित्रकूट ब्यूरो: (स्वतंत्र प्रयाग): प्रणव त्रिपाठी को आम आदमी पार्टी, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष , चित्रकूट मनोनीत किए जाने पर  आप चित्रकूट टीम की तरफ से  बधाई दी गई है।  उक्त मौके पर आप जिलाध्यक्ष संतोषी लाल शुक्ला द्वारा कहा गया कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि  नवनियुक्त अध्यक्ष पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों का पालन करेंगे व जन-जन तक पार्टी का सन्देश व आप पार्टी को लाभान्वित करने का कार्य करते रहेंगे।

थाना रैपुरा पुलिस ने 01 अभियुक्त को 25 क्वार्टर देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

चित्र
मऊ,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दुर्गेश प्रसाद गुप्ता प्रभारी निरीक्षक रैपुरा के मार्गदर्शन में उ0नि0  शिवपूजन यादव तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त राजकुमार पुत्र सोनेलाल निवासी कस्बा व थाना रैपुरा को 25 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रैपुरा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।   गिरफ्तारी करने वाली टीम मे उ0नि0 शिवपूजन यादव थाना रैपुरा, उ0नि0 सत्यम त्रिपाठी, आरक्षी चन्द्रशेखर,  महिला आरक्षी अनामिका शामिल रहे।

ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

चित्र
मऊ,चित्रकूट: (स्वतंत्र प्रयाग): कोतवाली क्षेत्र के गांव अहिरी व मऊ के मध्य नेशनल हाइवे में स्थित नाले के पास ट्रक के चपेट मे आ जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मऊ पुलिस मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल शुरू की।  घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे की है। बताया गया कि मृतक अवधेश कुमार पुत्र हीरालाल उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी अहिरी  साइकिल से  गेहूं लादकर मऊ आटा चक्की जा रहा था।  कि तभी वह नेशनल हाइवे पर स्थित अहिरी नाले के पास अचानक ट्रक के चपेट मे आ गया। आनन-फानन मे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊ लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी रानी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक की मां व परिजन दहाड़े मार कर रो रहे थे । मृतक की शादी दो वर्ष पूर्व रुपौली मे हुई थी।  फिलहाल घटना की सूचना पर मऊ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।

चोरी की फिराक में नकाबपोश चोरों से क्षेत्र में दहशत

चित्र
मऊ,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग): कस्बे के शिवपुर रोड पर बीती रात्रि नकाबपोश चोरों ने एक घर मे चोरी का असफल प्रयास किया। घर के लोग जाग गये और ललकार लगाने पर चोर भाग निकले। घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने मऊ पुलिस को दिया है। घटना मंगलवार/बुधवार की रात्रि की बताई जा रही है।  गृहमालिक अशर्फी लाल पुत्र भगवान दीन केशरवानी ने बताया कि 27 जुलाई को रात्रि को नकाबपोश चोर घर घुसे। अलमारी खोलने का प्रयास कर रहे थे। इसी अलमारी मे गहने एवं नगदी रुपये रखे हुए थे। खट-खुट की आहट पाकर पत्नी खुशी जाग गयी व चोर-चोर चिल्लाने लगी ।  गृहमालिक अशर्फीलाल ने एक  चोर को पकड़ने का प्रयास भी किया। लेकिन नकाबपोश चोर झटककर भाग निकला। गृहमालिक ने बताया कि चोर मुंह मे कपड़ा बांध रखे थे, इस कारण चोरों की पहचान नही सकी। फिलहाल घटना की सूचना मऊ कोतवाली पुलिस को दे दी गयी है।

अन्ना जानवरों से किसान हुआ हलाकान

चित्र
रामनगर,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग) जहां एक और राज्य सरकार एवं योगी सरकार अन्ना गो पशुओं को रखरखाव हेतु गोपालन हेतु करोड़ों रुपया पानी की तरह खर्च कर रही है। वहीं पर बुंदेलखंड के जनपद चित्रकूट में ग्राम पंचायतों द्वारा गोपालन के नाम पर प्रतिमाह करोड़ों रुपया रखरखाव एवं चारा भूसा के नाम पर निष्कासित कर लिया जा रहा है, लेकिन ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सचिवों की खाऊ- कमाऊ नीति के चलते गोवंश को अन्ना छोड़ दिया जा रहा है।  जिससे किसान रवि की फसल की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। प्रत्येक गांव में अन्ना पशुओं की संख्या 50 से लेकर 200 तक हो चुकी है। लेकिन उनके रखरखाव हेतु गौशाला तक तक नहीं बनाया गया है। परिणाम स्वरूप चित्रकूट जनपद के गांवों में अन्ना पशुओं की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।  बांदा- इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग मे  अन्ना पशुओं की बाजार देखी जा सकती है। जिला प्रशासन है कि आंख मूंद मौन धारण किए हुए है। मोदी सरकार द्वारा झूठा प्रचार प्रसार कर के ग्राम वासियों को इस तरह ठगा जा रहा है कि अन्ना पशुओं को ग्राम पंचायतों में अस्थाई गौशाला बनाकर उनके रखरखाव एवं...

06 वर्षीय बच्ची घर से लापता, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

चित्र
लालापुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): थाना क्षेत्र के सेमरी तरहार निवासी मोहनी हरिजन पिता मुकेश हरिजन उम्र 6 वर्ष मंगलवार दोपहर 02 बजे के आसपास घर से अचानक लापता हो गई जिसे परिजनों ने आसपास व बगल के गांव में काफी खोजबीन किया लेकिन मोहनी का कोई पता नहीं चला। मोहनी के पिता ने बताया कि डेरा बारी,प्रतापपुर, लालापुर, ओडगी तरहार, नौढिया आदि बगल के गांवों में काफी खोजबीन किया लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला। बेटी मोहनी के गुम हो जाने से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। इस बारे मे जब लालापुर थाना प्रभारी विंदावन राय से जब बात हुई तो उन्होंने बताया की परिजन की तरफ से तहरीर नहीं मिली परिजन के सुचना पर आस पास के गाँव मे एलाउंसमेंट करवा दिया गया है। और पुलिस टीम भी तलाश कर रही है।अगर उक्त बच्ची के संबंध में किसी को कोई जानकारी मिले तो इस मोबाइल नंबर 9554654241,9454402840 पर अवगत कराएं। दीपक पांडेय 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में लगाया जनता दर्शन

चित्र
लखनऊ ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग):उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद प्रयागराज के अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में जनसुनवाई की, प्रयागराज सहित अन्य क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित गति से समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गुरू दक्षिणा कार्यक्रम में किया प्रतिभाग  मौर्य ने प्रयागराज में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर में आयोजित गुरूदक्षिणा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के पश्चात स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया और उन्होने लोगों से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिये ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें तथा वृक्षों को संरक्षित व सुरक्षित बनाये रखने के हर सम्भव प्रयास करें।  कजरी दंगल प्रतियोगिता के उद्घाटन के कार्यक्रम में भी हुये सम्मिलित  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में दारागंज स्थित भगवान नाग वासुकी मन्दिर में शंख सम्राट एवं कजरी दंगल प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में सम्मिलित होकर अपने प्रेरक उद्बोधन से लोगों में नयी उर्जा व नये उत्साह का संचार किया और कहा कि दंग...

शंकरगढ़ में बेखौफ चोरों ने लाखों के जेवरात,नगदी उड़ाई

चित्र
एक ही रात में चोरी की चार घटनाओं से दहशत शंकरगढ़, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बावजूद आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।  यमुनापार में हुई 4 हत्याओं के दूसरे दिन ही बेखौफ चोरों ने शंकरगढ़ क्षेत्र में लाखों का माल पार कर दिया। चोरी की तीन घटनाएं मकान में और एक प्राथमिक विद्यालय में हुई है, सभी मामलों की शिकायत पुलिस से की गई है। चोरी की सबसे बड़ी घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आमगोंदर की है। राममोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय मथुरा सिंह पेशे से ठेकेदार हैं और ट्रक चलवाते हैं। बीती रात वह किसी कार्य के सिलसिले में बाहर गए थे जब घर लौट कर आए तो रात के दूसरे पहर तकरीबन 3 बज चुके थे और सो गए। सुबह जब नींद खुली तो कमरे का सारा सामान अस्त व्यस्त था, माजरा समझ में आते ही पूरे घर को छान मारा।फिर पता चला कि बेखौफ चोरों ने उनके घर के एक कमरे से लाखों रुपए नगदी समेत कीमती सोने चांदी के जेवरात और तीन बक्सा उठा ले गए।भुक्तभोगी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।  भुक्तभोगी के अनुसार चोरों ने करीब करीब ढाई लाख रुपए नगदी समेत आठ लाख रुपये के जेवरात ...

दो मांस विक्रेताओं को नगर पंचायत प्रशासन ने थमाई नोटिस

चित्र
खुले में बेच रहे थे मांस,दी हिदायत  शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):  खुले में मांस ना बेचने की हिदायत देने के बावजूद विक्रेता अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। खुलेआम मांस बेचना और अवशेष को इधर-उधर फेकना, आसपास सफाई ना रखना अब दुकानदारों को भारी पड़ेगा।  अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शंकरगढ़ ने एक इसीतरह के प्रकरण में दो दुकानदारों को नोटिस जारी की है और हिदायत देते हुए चेताया है कि यदि वह नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  नगर पंचायत शंकरगढ़ के अधिशासी अधिकारी सत्येंद्र प्रकाश चौरसिया की तरफ से जारी की गई नोटिस में शमशेर अली पुत्र मुस्ताक और सलीम पुत्र अमानत अली निवासीगण नगर पंचायत शंकरगढ़ को नोटिस थमा दी गई है। ईओ ने कहा है कि उन दोनों के द्वारा चलाई जा रही मीट की दुकानों में कोविड का भी पालन नहीं किया जा रहा है। साफ सफाई ना होने की वजह से दुकान और आसपास की जगहों में गंदगी फैली रहती है और अवशेष पड़े रहते हैं,जिससे आवारा कुत्ते मुंह मारा करते है। ईओ ने कहा कि उक्त हिदायत दुकानदारों के अलावा सभी मांस विक्रेताओं के ऊपर लागू होती ह...

अन्ना मवेशियों से परेशान किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

चित्र
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्या से निजात पाने की उठाई मांग चायल,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): चरवा कस्बे के किसान अन्ना मवेशी को लेकर परेशान है। इसको लेकर बुधवार को किसानों ने चायल तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर समस्या के निराकरण के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। चरवा की महिला किसान नेता संगीता देवी की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि चरवा बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है। इसके बाद भी अभी तक एक भी गौशाला तैयार नहीं की गई है। इससे क्षेत्र के अन्ना मवेशी खुले में बाजार और गलियों में घूम रहे हैं।  इन अन्ना मवेशियों से लोगों को बराबर खतरा बना रहता है। इसको लेकर नाराज किसानों ने तहसीलदार चायल रामजी को एक ज्ञापन सौंपकर समस्या के निराकरण करने की मांग किया। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से दिनेश कोरी, रामजतन, राम लौटन, सुंदरिया देवी, दिलसुख, अवध बिहारी, भगोना राम आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

बेकाबू ट्रक ने वृद्धा को कुचला, इलाज के दौरान मौत

चित्र
  पूरामुफ्ती के गुरुद्वारा के पास हुई घटना   चायल, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): पूरामुफ्ती कोतवाली के गुरुद्वारा के पास बुधवार की दोपहर एक बेकाबू ट्रक ने सड़क पर कर रही वृद्धा को कुचल दिया। इससे वृद्धा के दोनों पैर कट गए। इलाज के लिए उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  पूरामुफ्ती कोतवाली के गोहमलवा निवासी रामकली (65) पत्नी मैकू लाल निसंतान घर में उसके एक बेटा और बहू है।  वह इन दिनों गुरुद्वारा के पास स्थित एक होटल में खाना बनाने और बर्तन धूल कर गुजारा कर रही थी। बुधवार की दोपहर करीब एक बजे वह गुरुद्वारे के पास सड़क पर कर ढाबा पर जा रही थी।  इसी समय पूरामुफ्ती को तरफ से आ रही एक बेकाबू ट्रक ने वृद्धा को कुचल दिया। हादसे में रामकली के दोनों पैर कट गए। शरीर से खून अधिक निकलने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई। मौके पर पहुंची पूरामुफ्ती पुलिस ने घायल वृद्धा को इलाज के लिए प्रयागराज के निजी अस्प्ताल में भर्ती कराकर ट्रक ऑयर चालक को हिरासत में ले लिया।  देर शाम वृद्धा ने इलाज क...

सीलन से ढहा मकान, मलबे में दबकर मजदूर की मौत

चित्र
  पत्नी व तीन बच्चे भी मलबे में दबे, हालत गंभीर चायल,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): तहसील क्षेत्र के उजिहिनी खालसा गांव में बुधवार की भोर हुई भारी बरसात से हुई सीलन के कारण एक मकान ढह गया। इससे मकान के अंदर सो रहा परिवार मलबे में दब गया। इसमें गृहस्वामी की मलबे में दबने से मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल है। इलाज के लिए घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार चायल ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से  परिवार में कोहराम मच गया।  उजिहनी खालसा निवासी लालचंद्र (50)  पुत्र बचउ लाल मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार के लोगों का कहना है कि मंगलवार की रात खाना खाने के बाद लालचंद्र परिवार के साथ अपने कच्चे मकान में सो रहा था। बुधवार को सुबह भोर में हुई तेज बारिश और सीलन के कारण लालचंद्र का दो कमरे का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया।  इसमें लालचंद्र समेत उसका परिवार मलबे में दब गया। मलबे में दबे लोगों की चीखपुकार के बाद इकट्ठा हुए पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत से सभी को बाहर निकाला। सि...

पिता के साथ मुख्यालय पहुंच एसपी से पीड़िता ने की शिकायत

चित्र
  पुलिस ने नहीं लिखी दुराचार पीड़िता की रिपोर्ट मंझनपुर,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): पश्चिम शरीरा कोतवाली पुलिस ने दुराचार पीड़िता की रिपोर्ट नहीं दर्ज की है। ऐसे में खफा पीड़िता अपने पिता के साथ बुधवार को मुख्यालय पहुंची और मामले की शिकायत एसपी राधेश्याम से कर दी। एसपी ने कोतवाल को रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।  पश्चिम शरीरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती का पड़ोस के युवक से प्रेम प्रपंच चल रहा था। युवती से शारीरिक संबंध बनाने के लिए युवक दबाव बना रहा था, लेकिन युवती साफ मना कर देती थी। युवती का कहना था कि शादी के बाद ही वह उससे शारीरिक संबंध बनाएगी।  ऐसे में युवक 22 जुलाई को मौका देखकर युवती के घर जा पहुंचा और जबरन दुराचार किया और शिकायत करने की धमकी देते हुए भाग गया। युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने साफ इंकार कर दिया और कहा कि कहीं शिकायत करोगी तो जान से मार देगें।  पीड़िता पश्चिम शरीरा कोतवाली शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की। बुधवार को मुख्यालय पहुंच पीड़िता ने नामजद एसपी से शिकायत कर दी है।

मेजा पुलिस ने 06 अवैध देशी बम के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

यमुनापार, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मेजा डॉक्टर भीम कुमार गौतम के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मेजा अरुण कुमार चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उपनिरीक्षक चौकी मेजारोड पंकज कुमार त्रिपाठी मय हमराही के साथ  NTPC रेलवे लाइन पुलिया  के पास 06 अदद देसी बम के साथ एक अभियुक्त संदीप उर्फ छोटू भारतीया उम्र 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बलराम निवासी उसकी थाना मेजा रोड जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 पंकज कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी मेजा रोड थाना मेजा , व हे 0का 0 अमरनाथ फौजी  का0 मनोज कुमार द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया गया ।

उपभोक्ता संरक्षण समिति प्रयागराज की आम सभा बैठक में कार्यकारिणी का हुआ चयन

यमुनापार,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): उपभोक्ता संरक्षण समिति प्रयागराज की वार्षिक आम सभा  सिविल लाइंस प्रयागराज स्थित श्री योगेश कुमार भार्गव के आवास परिसर में संपन्न हुई जिसमें कार्यकारिणी का चयन किया गया। सर्वसम्मति से श्री प्रमोद कुमार बंसल को अध्यक्ष श्री सुनील धवन जी को सचिव श्री योगेश कुमार भार्गव को कोषाध्यक्ष श्री बीके यादव को संपर्क प्रमुख एवं लेखाकार श्री श्याम सुंदर सिंह पटेल को मीडिया प्रभारी सर्वसम्मति से बनाया गया।  शेष अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण पूर्ववत दुबारा मौका दिया गया बैठक की अध्यक्षता श्री श्याम सुंदर अग्रवाल ने व संचालन श्री प्रमोद कुमार बंसल ने किया  मीडिया प्रबंधन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया इस अवसर वार्षिक पत्रिका 2020- 2021 का विमोचन योगेश भार्गव सुनील धवन संपादक व श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया तत्पश्चात श्री बी के यादव आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।  धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया बैठक में प्रमुख रूप से शामिल सदस्यों में सर्व श्री श्याम सुंदर अग्रवाल प्रमोद कुमार बंसल, सुनील धवन ,योगे...

सपाइयों ने खोजवापुर में चौपाल लगाकर सपा की नीतियों की किया चर्चा

चित्र
  नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख का किया स्वागत सिराथू , कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): विकास खण्ड कड़ा के पथरावा का मजरा खोजवापुर गांव में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनुज सिंह यादव ने चौपाल लगाकर सपा की नीतियों को बताया इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख का स्वागत समारोह भी किया गया । विकास खण्ड कड़ा के पथरावा का मजरा खोजवापुर गांव में रविवार को राजेंश उर्फ मुन्ना यादव के आवास पर कड़ा के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनुज सिंह यादव ने चौपाल लगाकर सपा की नीतियों को बताया इस दौरान राजेंश यादव व प्रहलाद यादव की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनुज सिंह का जोरदार स्वागत करते हुए दोबारा ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित होने पर बधाई दी ।  इस दौरान अनुज सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से जीत मिली है क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहूंगा ।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अनुज सिंह , पूर्व प्रधान बचानी यादव , राजेंश उर्फ मुन्ना यादव , प्रहलाद यादव , धर्मेंद्र कुमार पाल , सन्तोष , दिनेश , संघर्ष , रणविजय पटेल , सुरेन्द्र यादव , कुलदीप सिंह , सुरेश यादव , सर्वेश य...

पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दबंगो की गिरफ्तारी की किया मांग

चित्र
कौशाम्बी ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी को दिए गए शिकायती पत्र के हवाले दबंग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है ।  सदर कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव निवासी हरिश्चंद्र पुत्र चंद्रपाल ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र के हवाले से बताया कि गांव के ही एक दबंग द्वारा पीड़ित को गाली गलौच , जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल व मारपीट के आरोप में पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत किया गया था लेकिन अब तक दबंग व उसके दो साथियों की गिरफ्तारी नही की गई है जिससे दबंग पीड़ित व उसके परिवार पर सुलह का दबाव बनाकर परेशान कर रहा है पीड़ित ने दबंग व उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है ।

गुरु बिना मानव जीवन मे अंधकार ही अंधकार: विद्याकान्त

चित्र
घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): गुरु बिना मनुष्य का जीवन शून्य होता है। गुरु एक ऐसा शब्द होता है जो माता पिता के सामान जीवन को सुदृढ़ एवम सफल बनाने मे कोई भी कसर नहीं छोड़ते है साथ ही एक सामान्य व्यक्ति से आदर्श एवम शिक्षित व्यक्ति का काम सिर्फ और सिर्फ गुरु ही करते है।  इसलिए सदैव गुरुजनो का सम्मान करना चाहिए उक्त बातें युवा समाजसेवीं विद्याकान्त कोल नें शनिवार को क्षेत्र के चकसंगतदास मे गुरु की महत्ता पर अपने विचार प्रस्तुत कर रहें थे। इस दौरान उन्होंने अनेकों रुचिकर तरीके से गुरुपूर्णिमा एवम गुरु शब्द की महत्ता का वर्णन भी किये इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि युवाओ को समाज एवम राष्ट्र की प्रगति हेतु शिक्षित होनें के साथ साथ सक्रिय राजनीति मे महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।  तभी देश का कल्याण होगा एक प्रश्न के जवाब मे उन्होंने आगामी विधानसभा के चुनाव मे स्वयं को प्रत्याशी के रूप मे भी स्वीकार किये। इस अवसर पर युवा समाजसेवी विद्याकान्त के द्वारा गरीब बच्चों मे पेंन, पेन्सिल समेत पाठय सामग्री भी वितरित की गयी।अपना दल कमेरावादी के युवा नेता नें अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ड...

एसडीएम ने सुजावन देव मंदिर का निरीक्षण कर किया जलाभिषेक

चित्र
  घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): इलाके के धार्मिक और आस्था के प्रतीक सुजावन देव मंदिर का सावन मेले के मद्देनजर एसडीएम बारा शौम्या गुरुरानी ने निरीक्षण करते हुए जलाभिषेक किया । साथ ही मंदिर के पुजारी व प्रधान से मंदिर के आस पास साफ सफाई रखने का निर्देश देते हुए कोविड नियमों के तहत मंदिर प्रवेश व पूजन कराए जाने के लिए निर्देशित किया । घूरपुर के देवरिया भीटा स्थित यमुना के मध्य धारा में विराजित सुप्रसिध्द सुजावन देव मंदिर में सावन मेले के पहले दिन रविवार के दिन एसडीएम बारा शौम्या गुरुरानी निरीक्षण के लिए पहुंची ।यमुना के मध्य स्थित मंदिर की छटा देख एसडीएम भाव विभोर हो गई । सबसे पहले एसडीएम ने सुजावन देव का विधिवत पूजन कर जलाभिषेक किया ।  और उसके बाद मंदिर का निरीक्षण किया । इस बीच मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान देवरिया महंत राजीव गिरी व पुजारी ज्ञानेंद्र भारथी से एसडीएम ने सावन के मेले में आने वाले शिवभक्तों द्वारा जलाभिषेक व पूजन की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली ।  एसडीएम ने मंदिर में भीड़ को नियंत्रित रखने व कोविड नियमों की विधिवत जानकारी दी। पुजारी ने बारिश के मौसम में ...

ऐतिहासिक बुद्ध की नगरी कौशाम्बी में विनायक आई केयर प्लस की सौगात

चित्र
मंझनपुर, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): अवनी वेलफेयर चैरीटेबल ट्रस्ट के चीफ़ ट्रस्टी आर. बी. जायसवाल व राजेश जायसवाल के द्वारा विनायक आई केयर प्लस मंझनपुर मुख्यालय में शुरू किया गया। जिसका सिलान्यास मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अजितेश जायसवाल (जायसवाल युवा मंच उत्तर प्रदेश) एवं विशिष्ट अतिथि संजय जायसवाल जिला महामंत्री भाजपा कौशाम्बी के द्वारा उदघाटन किया गया।  प्रदेश अध्यक्ष अजितेश जायसवाल एवं जिला महामंत्री भाजपा कौशाम्बी संजय जायसवाल ने कहा कि अब सभी जनपद वासियो को आँखों की जाँच डिजिटल तरीके से व चश्मा के सारे ब्रांड आपको कम से कम खर्च में प्राप्त होंगे।  अवनी ट्रस्ट के चीफ़ ट्रस्टी आर. बी. जायसवाल व डा. राजेश जायसवाल ने कहा कि कौशाम्बी में जल्द हि अवनी ट्रस्ट के द्वारा कौशाम्बी के आठो ब्लॉक में कैम्प के माध्यम से बीपीएल कार्ड धारकों या गरीबी रेखा नीचे आने वाले लोगों की जाँच व चश्मा निशुल्क वितरण किया जायेगा।  जल्द ही अगले वर्ष तक ट्रस्ट के द्वारा द्वाबा क्षेत्र में विनायक आई केयर प्लस के नये सेंटर खोले जायेंगे इस शुभ अवसर पर अभिषेक जायसवाल जिला अध्यक्ष प्रयागराज अमित जायसवा...

बैठक कर जन अधिकार पार्टी से जोड़ने का चलाया जा रहा अभियान

चित्र
सिराथू, कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): जन अधिकार पार्टी ने प्रदेश में शुरू किया चलो बूथ की ओर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुशवाहा प्रदेश महा सचिव सिराथू तहसील क्षेत्र के कई गांव में कार्यक्रम आयोजित किया है।  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के आवाहन पर पूरे प्रदेश में चलो बूथ की ओर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुशवाहा प्रदेश महासचिव जन अधिकार पार्टी के विचार धारा के साथ गाँव गाँव मे पार्टी के बूथ के पदाधिकारियों को जोड़ा गया जिसमें सिराथू क्षेत्र के रघवा पुर,मधवामई,नगियामई,मलाक भायल,आदि ग्राम सभाओं में बैठक कर पार्टी से ग्रामीणों को जोड़ा गया। सिराथू क्षेत्र के ही विमल चन्द्र कुशवाहा को सिराथू का विधान सभा अध्यक्ष बनाया गया पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव भवन कुशवाहा लाखन सिंह राज पासी प्रदेश महासचिव,,शिव प्रताप कुशवाहा, सोनू कुशवाहा जिला सचिव सरोज मौर्य, गुड़डू मौर्य,अजय मौर्य, मो अकरम ,इकरार,इलियास, अहमद,डॉ राम अभिलाष,आरिफ,फिरोज,सकील,राजेश पाल, इस्माइल,पिंटू दिलशाद अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

8 महीने में काशीराम कॉलोनी में वाटर सप्लाई नहीं शुरू होने पर होगा बड़ा आंदोलन: वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी

चित्र
पेयजल की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे काशीराम कॉलोनी के रहवासी, चक्काजाम मंझनपुर,कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): गत 8 महीने से थप्पड़ पेयजल आपूर्ति को लेकर भरा गुस्सा आखिर काशीराम कॉलोनी के रहवासियों का फूट पड़ा रविवार की सुबह कांग्रेसी नेता वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी की अगुवाई में सैकड़ों कॉलोनी के रहने वाले गरीब लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने चक्का जाम कर अपनी मांग उठाई। बड़ी संख्या में एकत्र भीड़ देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ तहसीलदार मंझनपुर श्यामकुमार पहुंचे। जिलाधिकारी आवास के सामने किया चक्काजाम, ईओ के एक महीने में पेयजल आपूर्ति के वादे पर खुला चक्काजाम  नगर पालिका परिषद के कर्मचारी श्याम बाबू की मौजूदगी में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुनील कुमार मिश्र ने मौजूद लोगों को भरोसा दिलाया कि वह एक महीने के अंदर पेयजल आपूर्ति शुरू करवा देंगे इस वादे के बाद कॉलोनी वासियों ने जाम को खोला।  इस मौके पर अधिकारियों से वार्ता के क्रम में कांग्रेस के नेता वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी ने कहा कि जिस तरीके से इस गरीब रहवासियों ...

एक सप्ताह से खराब ट्रांसफार्मर अंधेरे में गांव की आधी आबादी

चित्र
उदिहीन, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): विद्युत उपकेंद्र घटमापुर के अंतर्गत नारा गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पहले ओवरलोड के चलते खराब हो  गया जिसकी वजह से आधी आबादी में अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारी को सूचना देने के बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जिसे लेकर लोगों में नाराजगी है।   नारा गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जबकि नई लाइन लगाते समय अलग से एक 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। नई लाइन से गांव के आधे हिस्से में सौ कनेक्शन देकर बिजली आपूर्ति की जाती है।  ओवरलोडिंग के चलते सात दिन पहले लगा 25 केवीए का जल गया इसकी वजह से आधी आबादी में बिजली आपूर्ति ठप हो गई इसकी वजह से रहने वाले लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। उपकेंद्र के अवर अभियंता से कई बार मांग करने के बाद भी अब तक खराब हुए ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। जिससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है बारिश व गर्मी के मौसम में बिजली न आने से लोगों को उमस भरी गर्मी से हलकान होकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी: डॉ मान सिंह

चित्र
  मंझनपुर, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):  मंझनपुर के इब्राहिमपुर में रविवार को सपा के स्नातक एमएलसी ने कान्वेंट विद्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया । इस दौरान सपा एमएलसी सहित मौजूद तमाम लोगो ने अपने विचार रखे । स्नातक एमएलसी ने किया उद्घाटन  मंझनपुर के इब्राहिमपुर में एन एस आर्मी कान्वेंट स्कूल का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के स्नातक एमएलसी डॉ मान सिंह ने फीता काटकर विद्यालय का शुभारंभ किया ।  इस दौरान एमएलसी डॉ मान सिंह यादव ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि यहां के बच्चे 6-7 किलोमीटर दूर शिक्षा के लिए जाते थे क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है बच्चों के पढ़ने के लिए यह विद्यालय मिल का पत्थर साबित होगा इस दौरान डॉ मान सिंह ने विद्यालय के संस्थापक सूर्यभान का आभार व्यक्त करते हुए सराहना की ।  कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख कड़ा अनुज सिंह यादव , स्कूल की प्रबन्धक अमरावती , सूर्यपाल सिंह , रईस अहमद , उदय यादव , ह्रदय मौर्य , कुशल पटेल , इंद्रेश यादव , राजेश्वर यादव , चन्द्रजीत यादव , वीरेंद्र कुमार फौजी , वेदप्रका...

वैवाहिक जीवन एक दूसरे के लिए एक नए परिवार व जीवन की शुरुआत होती है:सिद्धार्थ नाथ सिंह

चित्र
  प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): वैवाहिक जीवन दोनों के लिए एक नए परिवार व जीवन की शुरुआत होती है यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री माननीय सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कदिलापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 45 जोड़ों को बंधन पर बनने पर आशीर्वाद और शुभकामनाएं व्यक्त किया।          मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा लड़की अपना घर छोड़ कर के पति के घर में प्रवेश करती है इसलिए पति को पति की जिम्मेदारी होती है कि इतना प्यार दे की कभी भी मायके की याद न आए।लड़की घर की लक्ष्मी होती है जितना ही संस्कारित घर होगा उतना उस घर में सुख शांति और समृद्धि बढ़ेगी।  तदुपरांत 45 वैवाहिक जोड़ो में बंधने वाले जोड़ियों को प्रमाण एवं गहने देते फूलों से स्वागत कर आशीर्वाद प्रदान किए। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में बंधने वाले जोड़ो को लगभग 51 हजार रुपए तक सहायता शासन की दिए जाते है जिसमें 35 हजार रुपए सीधे खाते में प्रेषित किया जाता है 10 हजार की सामग्री तथा 6 हजार पूजा पाठ,भोजन आदि में खर्च का प्रावधान है। 5 प्रमुख महिलाओं को अगरबत्ती बनाने की मशीन ए...

करेंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

चित्र
सैनी, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र के उंचरावा का मजरा मोलवीपुर गांव में रविवार की दोपहर करेंट की जद में आने से किशोर की मौत हो गयी किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । सैनी कोतवाली क्षेत्र के उंचरावा का मजरा मोलवीपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र भुख्खड़ 16 वर्ष रविवार को घर मे अचानक करेंट की चपेट में आ गया सुनील करेंट की जद में आने से बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गया परिजनों ने जब देखा तो किशोर को इलाज के लिए ले गए लेकिन किशोर ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया । किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

बैंक कर्मचारी ने शराब की बोतल से काटी नस,जख्मी

चित्र
कड़ा, कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): सैनी कोतवाली क्षेत्र में एक बैंक कर्मचारी ने शराब के नशे में धुत होकर अचानक उसी बोतल से अपने हांथ की नस काट ली। नस काटते ही खून से बैंक कर्मी लतपथ हो गया। हालांकि बाद में कर्मी खुद ही नज़दीक के हास्पिटल पहुचा। जहा पर उसका इलाज़ चल रहा हैं।  बताया जा रहा हैं कि देवीगंज बाज़ार स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में कैशियर के पद पर तैनात अक्षय कुमार सैनी कोतवाली अंतर्गत सुभाष नगर में एक किराए के कमरे में अकेले रहता हैं। वो कई दिनों से किसी बात को लेकर तनाव में था। उसने पास की एक शराब की दुकान से शराब खरीद कर पी, नशे में धुत होने के बाद उसी शराब की बोतल से हांथ की नस काट ली।  नस काटने से अक्षय दर्द से कराह उठा, और खून से लतपथ हो गया। हालांकि अक्षय खुद ही नज़दीकी अस्पातल पहुचा। जहा पर उसका इलाज़ चल रहा हैं। मीडिया के लोगो ने अक्षय ने इसके बारे में जानकारी चाही, लेकिन उसने बात करने से साफ़ मना कर दिया।

एसडीएम व सीओ ने मनकामेश्वर मंदिर व मेले का लिया जायजा

चित्र
लालापुर, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):  क्षेत्र के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर का जायजा लेने के लिए एसडीएम व सीओ मनकामेश्वर मंदिर लालापुर पहुंचे। रविवार से शुरू हुए श्रावण मास के चलते एसडीएम बारा आईएएस सौम्या गुरुरानी व सीओ बारा अवधेश शुक्ला जायजा लेने के लिए लालापुर स्थित प्राचीन व प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे। एसडीएम बारा आईएएस सौम्या गुरुरानी ने कहा मंदिर परिसर मे कोविड-19 का कड़ाई से पालन किया जाये और साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।  एसडीएम सौम्या गुरुरानी ने कहा सोमवार से मंदिर का पट बन्द रहेगा और बाहर से ही कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। केवल सुबह व शाम प्रभु की आरती के लिए पट खुलेगा, आरती के पश्चात पुन: पट बन्द कर दिया जायेगा।  एसडीएम बारा आईएएस सौम्या गुरुरानी ने कहा कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है, जिसके चलते हम सभी को बेहद सावधानी बरतने की जरुरत है, हमारी सावधानी ही हमारा बचाव होगा। सीओ बारा अवधेश कुमार शुक्ला ने कहा कि जो भी व्यक्ति शाशन के द्वारा जारी गाइडलाइन व कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करता है उसको कतई बर्दाश्त नहीं...

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया मेरठ मंडल की 1200.34 करोड की 380 योजनाओ का लोकार्पण /शिलान्यास

चित्र
   लखनऊ ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य जी ने जनपद मेरठ का दौरा कर सर्किट हाऊस में आयोजित कार्यक्रम में मेरठ मंडल की  377.54 करोड़ की 201 योजनाओ का लोकार्पण व  822.80 करोड़ की 179 योजनाओ का शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि सरकार ने विकास के लिए अपना खजाना खोल दिया है। सरकार ने बिना भेदभाव के विकास कार्य कराये। इससे पूर्व सर्किट हाऊस आगमन में उनको गार्ड आफ ऑनर दिया गया। उन्होने मीडिया बंधुओ से वार्ता भी की।   उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेरे लिए बडा सौभाग्यशाली दिन है कि मैं क्रांतिकारियों की इस भूमि पर आया हॅू। उन्होने कहा कि क्रांतिकारियों की भूमि पर जब भारत माता की जय बोला जाता था ,तो अंग्रेजो की चूले हिल जाया करती थी। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास की बहार वर्तमान सरकार के कार्यकाल में आयी। उन्होने कहा कि कहीं चौडी़-चौडी़ सडके बनी है, कहीं एक्सप्रेस वे, कहीं ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम पथ बना, कहीं जय हिन्द वीर पथ बना है, कहीं हर्बल मार्ग बना है, कहीं मेजर ध्यान चन्द्र विजय पथ बना है। सरकार ने विकास के लिए खोला अपना खजाना उन्होने क...