ब्लॉक भगवतपुर के नवनिर्वाचित प्रधान एवं बीडीसी को कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित

प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): आतंक खत्म हुआ तो शहर पश्चिमी में फैक्ट्री लगना शुरू हो गया यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कदिलापुर में नवनिर्वाचित प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहीं।

           सिंह ने कहा कि कटहुला गांव में 9 एकड़ की जमीन लगभग तैयार है जिसमें छोटे-छोटे उद्योग अगरबत्ती, तेल,आटा, मसाले आदि के स्थापित कराने वाला हूँ। हर ग्राम सभा में मिनी सचिवालय बनेगा जिसमें एक ऑपरेटर की नियुक्ति होगी जो गांव के लोगों का हर तरह की योजनाओं से रूबरू कराएंगे और फॉर्म भी भरेंगे। जाति धर्म चलेगा या विकास चलेगा। 

मैं तो संप्रदायिकता को खत्म करना चाहता हूं। मैं गर्व से कह सकता हूँ कि मैं हिंदू हूँ मंदिर जाऊंगा। शहर पश्चिमी के विकास में जो भी रोड़ा बनेंगे उन्हें दूर करने में पीछे नहीं हटूंगा। बेहतर कानून व्यवस्था तथा विकास ही विधानसभा की पहचान होगी। प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य गांव में विकास की कड़ी का पहला सीढ़ी है, गांव में इंटरलॉकिंग नाली आदि कार्यों के लिए प्रधान सक्षम है,कोई बाधा है तो मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुले है,कठिनाइयों को दूर कर विकास स्थापित कराऊंगा। 


मैं प्रधान और बीडीसी से अपील करता हूं कि आइए हम सब मिलकर अपने गांव में एक अच्छा स्कूल और आदर्श गांव बनाएं। नई कल्पना नई सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो विकास आगे बढेगा। सरकार की हर विकास व्यवस्था आंख नाक है। विगत दिनों प्रयागराज मुख्यालय से कौशांबी तक फोर लेन की सड़क स्वीकृत कराई है जो अगले 2 महीने में के अंदर शिलान्यास होंगे और 18 महीने में बनकर तैयार होगा। 

आने वाला समय झलवा पीपलगांव सिविल लाइन बनकर रहेगा। यहां पर जिला पंचायत राज अधिकारी और एसडीएम सदर कहूंगा कि हर गांव का निरीक्षण करें हैं जो गांव सबसे ज्यादा विकसित सुंदर और स्वच्छ रहेगा उसे हम अवार्ड प्रदान करेंगे उस गांव को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात में भी शामिल कराने का प्रयास करूंगा। तदुपरांत सभी प्रधान एवं बीडीसी को माला एवं भाजपा गमछा पहनाकर सम्मानित किया।

         इससे पहले भगवतपुर ब्लॉक में बुक्स ऑफ रिकॉर्ड का प्रशिक्षण ब्लॉक की 35 महिलाओं को समूह के बैंकों के खाता बही को संचालित कराने दिया गया। शिवांगी साहू,रेखा पटेल,रिचा,रन्नो देवी अनीता,नीलम, सविता, सुदामा आदि रहीं। साथ ही राखी प्रशिक्षण का कार्यक्रम में  35 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन व प्रशिक्षण आज शुरू किया सीमा पाल शशि कला शिवानी शर्मा शिव दुलारी रामकली आदि थी।

विकासखंड भगवतपुर में रुबन अर्बन क्लस्टर नवनिर्मित एक्यूवेशन सेंटर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण का उद्घाटन किया।परिसर में वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण ले रही प्रशिक्षार्थियों से मंत्री ने संवाद किया।राखी बनाने की विधि देखी और अच्छे ढंग से अन्य क्षेत्रों में भी महिलाओं को प्रशिक्षण कराने का परियोजना निदेशक को निर्देशित किया।

       इस मौके पर परियोजना निदेशक आरके सिंह,एसडीएम सदर विवेक चतुर्वेदी, समन्वयक आराधना पाण्डेय, राजू राय आदि रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में