उपभोक्ता संरक्षण समिति प्रयागराज की आम सभा बैठक में कार्यकारिणी का हुआ चयन


यमुनापार,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): उपभोक्ता संरक्षण समिति प्रयागराज की वार्षिक आम सभा  सिविल लाइंस प्रयागराज स्थित श्री योगेश कुमार भार्गव के आवास परिसर में संपन्न हुई जिसमें कार्यकारिणी का चयन किया गया।

सर्वसम्मति से श्री प्रमोद कुमार बंसल को अध्यक्ष श्री सुनील धवन जी को सचिव श्री योगेश कुमार भार्गव को कोषाध्यक्ष श्री बीके यादव को संपर्क प्रमुख एवं लेखाकार श्री श्याम सुंदर सिंह पटेल को मीडिया प्रभारी सर्वसम्मति से बनाया गया।

 शेष अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण पूर्ववत दुबारा मौका दिया गया बैठक की अध्यक्षता श्री श्याम सुंदर अग्रवाल ने व संचालन श्री प्रमोद कुमार बंसल ने किया  मीडिया प्रबंधन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया इस अवसर वार्षिक पत्रिका 2020- 2021 का विमोचन योगेश भार्गव सुनील धवन संपादक व श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया तत्पश्चात श्री बी के यादव आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

 धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया बैठक में प्रमुख रूप से शामिल सदस्यों में सर्व श्री श्याम सुंदर अग्रवाल प्रमोद कुमार बंसल, सुनील धवन ,योगेश कुमार भार्गव, राजीव रत्न भार्गव, अरविंद भार्गव, बीके यादव ,श्रीमती मधु भटनागर , मीरा भार्गव ,श्याम सुंदर सिंह पटेल आदि कई लोग शामिल रहे । 

सुरेंद्र पांडेय 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा