समाज कल्याण सेवा का विभाग है, गरीबों की अधिक से अधिक सेवा करें: सभापति

 चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रतिनिहित विधायन समिति कि द्वितीय उप समिति के सभापति डॉ अरूण कुमार व मां समिति के सदस्य अगयश रामशरन वर्मा,  विक्रमाजीत मौर्य तथा  विक्रम सिंह प्रिन्स की उपस्थिति में पर्यटक बंगला में खाद एवं रसद विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई। 

सभापति ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजनाएं, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, अत्याचारों से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों की आर्थिक सहायता योजना, पूर्व दशम/ दशमोत्तर छात्रवृत्ति, सामान्य वर्ग के निर्धन परिवार के पुत्रियों की शादी योजना, अनुसूचित जाति के निर्धन परिवार की पुत्रियों की शादी योजना, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली- 2014, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। 

उन्होंने कहा कि जो वृद्धाश्रम संचालित किया जा रहा है उसमें सभी व्यवस्थाएं रहे। इसको अवश्य देख लें ताकि किसी भी वृद्ध को समस्या न हो। आश्रम पद्धति विद्यालयों में बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएं। उन्होंने कहा कि पेंशन योजनाओं में जो आवेदन पत्र भरे गए हैं, उनका तत्काल सत्यापन कराकर उन्हें पेंशन योजना से लाभान्वित कराया जाय।

 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पर कहा कि आवेदन पत्र भराकर सामूहिक विवाह कार्यक्रम तिथि निश्चित  कराया जाय। खाद्य एवं रसद विभाग की योजनाओं के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी से प्रचलित दुकानों की संख्या व विवरण, राशन कार्डों की संख्या और विवरण तथा नए राशन कार्डों के बनने की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- 2013 वितरण की अद्यतन स्थिति, पीडीएस वितरण में आईटी का प्रयोग व इससे होने वाले लाभ, आधार सीडिंग, आधार सीडिंग, शिकायतों का निस्तारण, परिवर्तन संबंधी सूचना, उज्जवला योजना, गेहूं खरीद तथा धान खरीद आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। सभापति ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जो खाद्यान्न वितरण के लिए सरकार द्वारा बैग उपलब्ध कराए गए हैं, उनका वितरण हुआ है कि नहीं। 

जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद को 10 हजार बैग प्राप्त हुए हैं। जिसमें कुछ वितरण कर दिया गया है। शासन से निर्देश दिए गए हैं की अगली तिथि में इन बैगों का वितरण किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने कहा कि राशन की दुकानों से खाद्यान्न पूरा मिलना चाहिए। कहीं से कोई समस्या राशन कार्ड धारकों को नहीं होनी चाहिए। यह आप लोग सुनिश्चित कर लें।

उन्होंने विद्युत, पेयजल, अन्ना पशुओं के बारे में भी जानकारी की। जिसमें जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों पर गौशाला का निर्माण कराकर गोवंशो का भरण पोषण किया जा रहा है। जनपद में विद्युत व पेयजल की कोई समस्या नहीं है। 

सभापति ने बैठक के अंत में  सभी सदस्यों तथा अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विभागों की कार्यप्रणाली में और सुधार हो, तभी गरीबों का भला होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति का राशन कार्ड अवश्य बनवाया जाए तथा उन्हें प्रति यूनिट के हिसाब से खाद्यान्न दिया जाय। 

कहा कि हमारी सरकार दो बार मुफ्त खाद्यान्न दे रही है। उसका लाभ राशन कार्ड धारकों को अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण सेवा का विभाग है। आप लोग जितनी भी सेवा हो करें और गरीब लोगों की मदद करें।

 कहा कि भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थियों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है उनका आप लोग अधिक से अधिक जनता को लाभ दिलाएं।

                          बैठक में उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक  अनय कुमार मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बी के महान, डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक मऊ  दिलीप कुमार तथा कर्वी कृपा शंकर द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा