एसडीएम व सीओ ने मनकामेश्वर मंदिर व मेले का लिया जायजा

लालापुर, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):  क्षेत्र के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर का जायजा लेने के लिए एसडीएम व सीओ मनकामेश्वर मंदिर लालापुर पहुंचे।

रविवार से शुरू हुए श्रावण मास के चलते एसडीएम बारा आईएएस सौम्या गुरुरानी व सीओ बारा अवधेश शुक्ला जायजा लेने के लिए लालापुर स्थित प्राचीन व प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे। एसडीएम बारा आईएएस सौम्या गुरुरानी ने कहा मंदिर परिसर मे कोविड-19 का कड़ाई से पालन किया जाये और साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।

 एसडीएम सौम्या गुरुरानी ने कहा सोमवार से मंदिर का पट बन्द रहेगा और बाहर से ही कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। केवल सुबह व शाम प्रभु की आरती के लिए पट खुलेगा, आरती के पश्चात पुन: पट बन्द कर दिया जायेगा। 

एसडीएम बारा आईएएस सौम्या गुरुरानी ने कहा कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है, जिसके चलते हम सभी को बेहद सावधानी बरतने की जरुरत है, हमारी सावधानी ही हमारा बचाव होगा।

सीओ बारा अवधेश कुमार शुक्ला ने कहा कि जो भी व्यक्ति शाशन के द्वारा जारी गाइडलाइन व कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करता है उसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा सम्बन्धित व्यक्ति के साथ सख़्ती से निपटा जायेगा। 

जो भी श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए आते हैँ शाशन के द्वारा जारी गाइडलाइन व कोविड नियमों का बखूबी पालन करें, मंदिर परिसर मे कहीं भी भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिए।

दीपक पांडेय 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा