अन्ना मवेशियों से परेशान किसानों ने किया धरना प्रदर्शन


तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्या से निजात पाने की उठाई मांग

चायल,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): चरवा कस्बे के किसान अन्ना मवेशी को लेकर परेशान है। इसको लेकर बुधवार को किसानों ने चायल तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर समस्या के निराकरण के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

चरवा की महिला किसान नेता संगीता देवी की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि चरवा बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है। इसके बाद भी अभी तक एक भी गौशाला तैयार नहीं की गई है। इससे क्षेत्र के अन्ना मवेशी खुले में बाजार और गलियों में घूम रहे हैं।

 इन अन्ना मवेशियों से लोगों को बराबर खतरा बना रहता है। इसको लेकर नाराज किसानों ने तहसीलदार चायल रामजी को एक ज्ञापन सौंपकर समस्या के निराकरण करने की मांग किया। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से दिनेश कोरी, रामजतन, राम लौटन, सुंदरिया देवी, दिलसुख, अवध बिहारी, भगोना राम आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में