तलाबी नम्बर व नवीन परती की जमीन को खाली कराये जाने की मांग एसडीएम से

अजुहा, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):  सिराथू तहसील क्षेत्र के अजुहा कस्बे के वार्ड नं आठ में कस्बे की नवीन परती व तलाबी नम्बर की जमीन पर कुछ लोगो द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण करने की शिकायत कस्बे के लोगो ने एसडीएम सिराथू व ईओ अजुहा व थाना दिवस में शिकायती पत्र देकर बेशकीमती जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराये जाने की मांग की है ।

अजुहा कस्बे के वार्ड नं आठ गांधीनगर अमिरतापुर निवासी महेश प्रकाश , दिनेश प्रकाश , ब्रजेश कैथल व सुमेर कुमार आदि लोगो ने उपजिलाधिकारी सिराथू व अधिशासी अधिकारी अजुहा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मोहल्ले के कुछ दबंगो द्वारा कस्बे की नवीन परती व तलाबी नम्बर की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण करा रहे है । 

मना करने पर गाली गलौच व मारपीट पर उतारू हो जाते है । शिकायत कर्ताओं ने उपजिलाधिकारी सिराथू प्रखर उत्तम से उक्त जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराये जाने की मांग की है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा