शंकरगढ़: महानगरी बस का जल्द बंद हो सकता है संचालन
शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): जनपद मुख्यालय से दक्षिणांचल में स्थित शंकरगढ़ तक जाने वाली महानगरीय बस सेवा आगामी एक पखवारे के बाद बंद कर दी जाएगी। इस रूट पर दौडऩे वाली सिटी बसें काफी समय से घाटे में चल रही हैं। विभागीय समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने उक्त बस सेवा को एक अगस्त से बंद करने का आदेश दिया था। हालांकि क्षेत्रीय लोगों की भारी डिमांड पर एआरएम ने इसके संचालन को एक पखवारे तक के लिए बढ़ा दिया है।
प्रयागराज से चित्रकूट-बांदा राजमार्ग पर स्थिति शंकरगढ़ कस्बा व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। यह मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है। यहां पर यूपी-एमपी के सैकड़ों लोगों का रोजाना आवागमन होता है। एमपी से प्रयागराज जाने वाले स्थानीय लोग शंकरगढ़ आकर ही महानगरी बस सेवा का प्रयोग करते हैं। इसके अलावा स्थानीय छात्र-छात्राओं, नौकरीपेशा के साथ स्थानीय व्यापारियों को इस सेवा से काफी सहूलियत है।
बीते दिनों इस सेवा के बंद किए जाने की जानकारी जैसे ही कस्बे में पहुंची, लोगों की चिंता बढ़ गई। प्रशासन के इस निर्णय के खिलाफ शंकरगढ़वासियों के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों में खासी नाराजगी जाहिर की है। स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए शुक्रवार को भाजपा नेता दिनेश तिवारी और जिला कोषाध्यक्ष अनूप केसरवानी ने एआरएम प्रयागराज से बात की।
लोगों की मांग पर एआरएम ने एक पखवारे तक बढ़ाया संचालन
एआरएम ने बताया कि कमिश्नर ने शंकरगढ़ तक चलने वाली सिटी बस सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि क्षेत्रीय लोगों की मांग को देखते हुए इसका संचालन एक पखवारे के लिए बढ़ा दिया गया है। यदि तब तक सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं आता तो इसका संचालन बंद करना पड़ेगा।
रोजमर्रा के यात्रियों की बढ़ जाएगी फजीहत
शहर के बैहराना से शंकरगढ़ के रामभवन चौराहे तक चलने वाली यह बस सेवा प्रत्येक आधे घंटे पर उपलब्ध है। बताया जाता है कि यह घाटे में चल रही है। इधर, बारा में टोल टैक्स चालू हो जाने से इस सेवा पर प्रति चक्कर अतिरिक्त खर्च बढ़ गया।
इसके अलावा परमिट का भी कुछ पैसा बकाया बताया जा रहा है। यदि आने वाले दिनों में उक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो शीघ्र ही यह सेवा बंद हो जाएगी। इस बस के बंद होने से सबसे ज्यादा प्रभावित डेली शहर आने-जाने वालों के साथ-साथ एनटीपीसी में नौकरी करने वाले होंगे।
आलोक गुप्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें