ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत में बाल बाल बचे चालक
कल्यानपुर,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ीमोड़ चौराहे के पास नेशनल हाईवे दो पर चौड़ीकरण का कार्य शुरू है जिससे हाईवे को वनवे कर एक ही लेन से वाहनों का आवागमन हो रहा है।
जिसके कारण आएदिन हादसे होते रहते है शुक्रवार की सुबह टेढ़ीमोड चौराहे के नजदीक हाईवे वनवे होने के कारण ट्रक व ट्रेलर की भिड़ंत हो गयी हादसा देख मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गयी हालांकि हादसे में दोनों वाहनों के चालक बाल बाल बच गए ।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक परचून का सामान लादकर कानपुर से भरवारी जा रहा था वही बगल से निकल रही उड़ीसा से लुधियाना ट्रेलर का अगला टायर फटने के कारण ट्रक व ट्रेलर की भिड़ंत हो गयी हादसे में दोनो चालक बाल बाल बच गए इस दौरान नेशनल हाईवे पर काफी देर तक जाम का माहौल रहा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें