थाना मऊ पुलिस ने 03 अभियुक्तों को 16 लीटर कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार

मऊ,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  गुलाब त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक मऊ के मार्गदर्शन में मुख्य आरक्षी राजबहादुर यादव तथा उनके साथ आरक्षी द्वारा बालापुर तिराहा अहिरी से अभियुक्त राजा उर्फ संदीप पुत्र शंकर निषाद निवासी भठ्ठा कस्बा व थाना मऊ को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ, अभियुक्त गोलू केवट पुत्र बब्बू निवासी भठ्ठा कस्बा व थाना मऊ को 07 लीटर कच्ची शराब के साथ तथा अभियुक्त पिन्टू पुत्र बबलू पासी निवासी अहिरी थाना मऊ को 04 लीटर कच्ची शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मऊ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये।

गिरफ्तारी करने वाली टीम मे मुख्य आरक्षी राजबहादुर यादव थाना मऊ, आरक्षी शक्ति सिंह शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न