8 महीने में काशीराम कॉलोनी में वाटर सप्लाई नहीं शुरू होने पर होगा बड़ा आंदोलन: वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी
पेयजल की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे काशीराम कॉलोनी के रहवासी, चक्काजाम
मंझनपुर,कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): गत 8 महीने से थप्पड़ पेयजल आपूर्ति को लेकर भरा गुस्सा आखिर काशीराम कॉलोनी के रहवासियों का फूट पड़ा रविवार की सुबह कांग्रेसी नेता वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी की अगुवाई में सैकड़ों कॉलोनी के रहने वाले गरीब लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने चक्का जाम कर अपनी मांग उठाई। बड़ी संख्या में एकत्र भीड़ देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ तहसीलदार मंझनपुर श्यामकुमार पहुंचे।
जिलाधिकारी आवास के सामने किया चक्काजाम, ईओ के एक महीने में पेयजल आपूर्ति के वादे पर खुला चक्काजाम
नगर पालिका परिषद के कर्मचारी श्याम बाबू की मौजूदगी में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुनील कुमार मिश्र ने मौजूद लोगों को भरोसा दिलाया कि वह एक महीने के अंदर पेयजल आपूर्ति शुरू करवा देंगे इस वादे के बाद कॉलोनी वासियों ने जाम को खोला।
इस मौके पर अधिकारियों से वार्ता के क्रम में कांग्रेस के नेता वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी ने कहा कि जिस तरीके से इस गरीब रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा जा रही हैं वह निंदनीय है। इस मौके पर अधिकारियों से बात करते हो उन्होंने दो टूक कहा कि यदि जल्द ही यह मूलभूत सुविधाएं नहीं बहाल की गई तो नगर पालिका परिषद कार्यालय मैं एक बड़ा आंदोलन कर प्रशासन के कान खोलने का काम किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से मालती देवी, रुखसाना बेगम, मेहरून्निसा, अजय कुमार, दीप लाल, जयकुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें