एक सप्ताह से खराब ट्रांसफार्मर अंधेरे में गांव की आधी आबादी

उदिहीन, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): विद्युत उपकेंद्र घटमापुर के अंतर्गत नारा गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पहले ओवरलोड के चलते खराब हो  गया जिसकी वजह से आधी आबादी में अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारी को सूचना देने के बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जिसे लेकर लोगों में नाराजगी है।  

नारा गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जबकि नई लाइन लगाते समय अलग से एक 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। नई लाइन से गांव के आधे हिस्से में सौ कनेक्शन देकर बिजली आपूर्ति की जाती है।

 ओवरलोडिंग के चलते सात दिन पहले लगा 25 केवीए का जल गया इसकी वजह से आधी आबादी में बिजली आपूर्ति ठप हो गई इसकी वजह से रहने वाले लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। उपकेंद्र के अवर अभियंता से कई बार मांग करने के बाद भी अब तक खराब हुए ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है।

जिससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है बारिश व गर्मी के मौसम में बिजली न आने से लोगों को उमस भरी गर्मी से हलकान होकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा