चोरी की फिराक में नकाबपोश चोरों से क्षेत्र में दहशत
मऊ,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग): कस्बे के शिवपुर रोड पर बीती रात्रि नकाबपोश चोरों ने एक घर मे चोरी का असफल प्रयास किया। घर के लोग जाग गये और ललकार लगाने पर चोर भाग निकले। घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने मऊ पुलिस को दिया है। घटना मंगलवार/बुधवार की रात्रि की बताई जा रही है।
गृहमालिक अशर्फी लाल पुत्र भगवान दीन केशरवानी ने बताया कि 27 जुलाई को रात्रि को नकाबपोश चोर घर घुसे। अलमारी खोलने का प्रयास कर रहे थे। इसी अलमारी मे गहने एवं नगदी रुपये रखे हुए थे। खट-खुट की आहट पाकर पत्नी खुशी जाग गयी व चोर-चोर चिल्लाने लगी ।
गृहमालिक अशर्फीलाल ने एक चोर को पकड़ने का प्रयास भी किया। लेकिन नकाबपोश चोर झटककर भाग निकला। गृहमालिक ने बताया कि चोर मुंह मे कपड़ा बांध रखे थे, इस कारण चोरों की पहचान नही सकी। फिलहाल घटना की सूचना मऊ कोतवाली पुलिस को दे दी गयी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें