क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी: डॉ मान सिंह

 

मंझनपुर, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):  मंझनपुर के इब्राहिमपुर में रविवार को सपा के स्नातक एमएलसी ने कान्वेंट विद्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया । इस दौरान सपा एमएलसी सहित मौजूद तमाम लोगो ने अपने विचार रखे ।

स्नातक एमएलसी ने किया उद्घाटन 

मंझनपुर के इब्राहिमपुर में एन एस आर्मी कान्वेंट स्कूल का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के स्नातक एमएलसी डॉ मान सिंह ने फीता काटकर विद्यालय का शुभारंभ किया । 

इस दौरान एमएलसी डॉ मान सिंह यादव ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि यहां के बच्चे 6-7 किलोमीटर दूर शिक्षा के लिए जाते थे क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है बच्चों के पढ़ने के लिए यह विद्यालय मिल का पत्थर साबित होगा इस दौरान डॉ मान सिंह ने विद्यालय के संस्थापक सूर्यभान का आभार व्यक्त करते हुए सराहना की । 

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख कड़ा अनुज सिंह यादव , स्कूल की प्रबन्धक अमरावती , सूर्यपाल सिंह , रईस अहमद , उदय यादव , ह्रदय मौर्य , कुशल पटेल , इंद्रेश यादव , राजेश्वर यादव , चन्द्रजीत यादव , वीरेंद्र कुमार फौजी , वेदप्रकाश पाल , चन्दन यादव , तीरथ यादव , सर्वेश यादव , सुरेश सरोज , अजय यादव , जसवंत यादव , रावेंद्र यादव , विष्णु यादव , पूरन सिंह पटेल , ओमप्रकाश फौजी , सुरेश यादव , नागेंद्र यादव , लवकुश निर्मल , सागर यादव , धनपत यादव , अनील यादव , ऊधौश्याम यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में