दो मांस विक्रेताओं को नगर पंचायत प्रशासन ने थमाई नोटिस
खुले में बेच रहे थे मांस,दी हिदायत
शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): खुले में मांस ना बेचने की हिदायत देने के बावजूद विक्रेता अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। खुलेआम मांस बेचना और अवशेष को इधर-उधर फेकना, आसपास सफाई ना रखना अब दुकानदारों को भारी पड़ेगा।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शंकरगढ़ ने एक इसीतरह के प्रकरण में दो दुकानदारों को नोटिस जारी की है और हिदायत देते हुए चेताया है कि यदि वह नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर पंचायत शंकरगढ़ के अधिशासी अधिकारी सत्येंद्र प्रकाश चौरसिया की तरफ से जारी की गई नोटिस में शमशेर अली पुत्र मुस्ताक और सलीम पुत्र अमानत अली निवासीगण नगर पंचायत शंकरगढ़ को नोटिस थमा दी गई है।
ईओ ने कहा है कि उन दोनों के द्वारा चलाई जा रही मीट की दुकानों में कोविड का भी पालन नहीं किया जा रहा है। साफ सफाई ना होने की वजह से दुकान और आसपास की जगहों में गंदगी फैली रहती है और अवशेष पड़े रहते हैं,जिससे आवारा कुत्ते मुंह मारा करते है।
ईओ ने कहा कि उक्त हिदायत दुकानदारों के अलावा सभी मांस विक्रेताओं के ऊपर लागू होती है। सभी दुकानदार नियमों का पालन करें और अच्छे और सभ्य नागरिक होने का परिचय दें।
गौरतलब है कि नगर पंचायत शंकरगढ़ के विभिन्न वार्डो में खुलेआम मांस की बिक्री की जाती है। इससे स्थानीय लोग परेशान हो चुके हैं। मामले की कई बार शिकायत नगर पंचायत समेत तमाम अधिकारियों से की जा चुकी है।अब देखना यह है कि इस मामले में नगर पंचायत प्रशासन के साथ पुलिस महकमा क्या कार्रवाई करता है।
आलोक गुप्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें