कौंदी में पंचायत भवन का विधायक ने किया लोकार्पण
कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): शुक्रवार को विकासखंड कोरांव के ग्राम पंचायत कौंदी में नवनिर्मित पंचायत भवन का कोरांव विधायक राजमणि कोल के द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। पंचायत भवन के उद्घाटन के दौरान विधायक ने वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को बताते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक गांव में पंचायत भवन का निर्माण इसलिए करवा रही है कि आम जनता को पूरी सुविधाएं उनके गांव में ही उपलब्ध हो सके।
आगे कहा कि हमारी सरकार गांवो को हाईटेक बना रही है। जिसके लिए ग्राम पंचायतों को अलग से बजट भी दे दिया है। पेयजल योजना के तहत पंचायतों में एक बड़ी टंकी का निर्माण करवाने जा रही है। जिससे हर गांव और ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ व सबका विकास के कार्यों को वरीयता दे रही है।
विकासखंड कोरांव के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में निजी कार्यालय के रूप में पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है। पंचायत भवन के निर्माण से आने वाले दिनों में ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए दर-दर भटकने से सहूलियत प्राप्त होगी।
पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरंतर प्रयास रत हैं। जिनके प्रयास का परिणाम आज हर ग्राम पंचायतों में दिखलाई पड़ रहा है।
कौदी ग्राम पंचायत के पंचायत भवन उद्घाटन के अवसर पर खंड विकास अधिकारी कोरांव रमाशंकर सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामसूरत यादव, यज्ञ नारायण, ग्राम विकास अधिकारी विवेक मिश्रा, संजय सिंह पटेल, विधायक पीआरओ रामाश्रय शुक्ला, तथा ग्राम पंचायत कौदी के वर्तमान व पूर्व प्रधान उपस्थित रहे।
अजय प्रताप सिंह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें