कर्नाटक के कन्नड़ जिले में लॉक डाउन के चलते शराब नही मिली पीने को तो, दो व्यक्तियों ने की आत्महत्या
मंगलुरु,(स्वतंत्र प्रयाग) कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में दो व्यक्तियों ने लॉकडाउन के दौरान शराब न मिलने के कारण परेशान होकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाएं शनिवार को कड़बा तालुका में हुई।
तालुका के कुटरुपादि गांव में रबड़ निकालने का काम करने वाले मजदूर टॉमी थॉमस (50) ने अपने किराए के घर में शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। केरल के कोट्टायम के निवासी थॉमस ने एक महीने पहले रबड़ निकालने का काम शुरू किया था।
स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले कुछ दिन से थॉमस शराब की खोज में इधर उधर भटक रहा था और वह काम पर भी नहीं आया था, उसके शव को एक अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है एक अन्य घटना में उसी तालुका के कोडिम्बाला गांव के निवासी 70 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक पेड़ से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान थॉमस के रूप में की गयी है जो 30 साल पहले अपने परिवार को यहां छोड़कर केरल चला गया था और वहीं काम कर रहा था। वह यहां कुछ साल पहले वापस आया था। सूत्रों ने बताया कि मृतक शराब का आदी था। कड़बा पुलिस ने दोनों घटनाओं के संबंध में मामला दर्ज किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें