विधान सभा शहर पश्छिमी में खाद्य सामग्री वितरण के अलावा लोगो को किया गया जागरूक

                           


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है लॉकडाउन के दौरान इस महामारी से निपटने के लिए विधानसभा शहर पश्चिमी के विधायक व कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की पहल पर जरूरतमंदों को सीधा खाद्य सामग्री मिले यह संकल्प शहर शहर गांव गांव में वंचित, गरीब, बेसहारा,दिहाड़ी मजदूरों को आज तीसरे दिन भी लगभग 457 लोगों तक खाद्य सामग्री पहुँचा।
       


क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रान्त कमलेश कुमार ने खाद्य सामग्री वितरण के दौरान लोगों को जागरूक कर रहे थे कि  मोदी, योगी और शहर पश्चिमी के विधायक श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने घरों में रहे और अनावश्यक बाजारों की ओर न जाए गांव में कही भी काफी संख्या में बैठकर चौपाल न लगाए।अपने अपने घरों के अंदर रहे।मोदी जी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
       


 विधि प्रकोष्ठ युवा मोर्चा के संयोजक अजय राय ने बताया कि 20 जनवरी को दुनिया में कोरोना के मात्र 282 केस थे। 29 मार्च को 7 लाख हुए।भारत में 30 जनवरी को मात्र एक केस था  आज 900 के पार हो गया है। अगर सब घर में रहें तो बच जाएंगे, वरना मौत सिर पर काल बन कर नाचेगी और कोई बचा नहीं पाएगा।


अमेरिका, इटली, स्पेन के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर की तुलना में भारत के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर से सभी को मालूम है।इसलिए घरों में रहें कोरोना के चैन को तोड़े। कोरोना को हल्के में लेने की भूल कदापि न करें।बहुत ही खतरनाक बीमारी है सिर्फ सामाजिक दूरी और घरों में रहकर वायरस चैन टूटने पर जीवन बचेगा।
     


 इस मौके पर पवन श्रीवास्तव, विजय मेलरोत्रा, अजय राय एडवोकेट,रामलोचन साहू, प्रेमलता श्रीवास्तव, फूल चंद साहू,अंजनी यादव,दीना नाथ कुशवाहा,ज्ञान बाबू केसरवानी, कौशकी सिंह पटेल, गौरव गुप्ता,संजय कुशवाहा,राकेश जैन,हिमांशु गौतम, आभा सिंह,किरण सिंह,पूर्व पार्षद राजू,एम कुमार,रंजन शुक्ला, संजय द्विवेदी,महिपत सिंह पटेल,भाष्कर मिश्र आदि सभी 75 सेक्टरों में खाद्य सामग्री के अलावा लाई ,चना, गुड़,केला आदि वितरित किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में