कोरोना संक्रमण से मजदूरों को रोकने के लिए बॉर्डर सील,पैदल भी आने में रोक



उदयपुर,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर लाखों की संख्या में मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए राज्य सरकारों ने आपस में बात कर बॉर्डर सील करने का निर्णय लिया है इसके तहत रविवार को गुजरात, राजस्थान के बॉर्डर को सील कर दिया गया।


पैदल आ रहे मजदूर भी अब बॉर्डर पार कर राजस्थान में नहीं आ सकेंगे।


शाम 6 बजे तक जो मजदूर राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर बॉर्डर में आ गए उनको तो आगे आने दिया गया, लेकिन जो बॉर्डर के उस तरफ रह गया, उसे रोक दिया गया  कुछ मजदूरों ने हाथा-जोड़ी कर आने देने का निवेदन भी किया, तो पुलिस ने राज्य सरकार के आदेश का हवाला देकर उन्हें रोक दिया।


बताया गया कि दोनों तरफ रहे मजदूरों के रहने, खाने-पीने की व्यवस्था राज्य सरकारें अपने स्तर पर करेंगी  इतनी बड़ी संख्या में मजदूरों को सरकार कहीं न कहीं कैंप लगाकर रखेगी और उन्हें क्वेरेंटाइन भी करेगी  यहीं पर इनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में