चौदह वर्षो तक राम वन में रहे क्या आप 21 दिन घर पर नही रह सकते: दुकान जी


 


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), 14 वर्ष श्री राम भगवान वन  मे थे आप से सिर्फ 21 दिन माँगा गया  है देश के  प्रधानमंत्री जी वो भी अपने घर के अन्दर रहे सिर्फ श्री राम को सुविधा नहीं थी वो भी एक कैकेई के कहने पर मगर आपको हर सुविधा देने के साथ वो भी रोज कहना पड़  रहा है की  आप घर मे रहे वो भी एक देश का राजा हैं जिसको आपके घर परिवार बच्चे और देश का हर नागरिक खुशहाल और स्वस्थ रहे उनकी यही कामना है।
 


इस कोरोना महामारी वायरस से बचाने के लिए कहा गया बस आप सब पढे लिखे है औऱ समझदार हैं तो आपको आगे बढ कर सहयोग करना चाहिए वही डाक्टर है नर्स है पुलिस  भी है ये भी तो हम आप जैसे घर परिवार के है।
 


जैसे लक्षमण को बाण लगा तो सब परेशान तब सुखैन बैद्य दवा किये थे आज हमे घर के अन्दर रहने के लिये कहा गया की आप उस बिमारी से बचें रहे लक्ष्मण के लिए सब यहाँ तक कि बानर सेना भी परेशान थी।


वही आज देश के राजा के साथ ये डाक्टर पुलिस प्रशासन परेशान हैं आपकों तकलिफ न हो आप सिर्फ घर मे रह कर इस  कोरोना महामारी वायरस से बच सकते हैं आपको सिर्फ सावधानी बरतने स्वच्छ रहे हाथ धोये, हाथ न मिलाये एक मिटर कि दूरी बनाए रखे।
 


यही लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हाथ मे मालिश पैर मे मालिश सब अपने हिसाब से कर रहे होगे ऐसा लगता है कोई आस पास ऐसा नहीं था की तूरन्त ईलाज हो सके लोग लगे रहे आज वही है सब उसी तरह वैद्य को खोज रहे है।


लेकिन आपको कोई परेशानी न हो  इसलिए सिर्फ घर से बाहर न निकले तो आईये अपने शहर के सासन प्रसासन मुख्यमन्त्री जैसा कहे उसका हम सब पालन करे आपको कोई परेशानी घर के अन्दर  दिक्कत हो तो  आपके लिए  24 घंटे सेवा मे डाक्टर, पुलिस, सिविल डिफेन्स, बरिष्ट समाजसेवी, स्वयम सेवी संस्था आपके सहयोग के लिये तैयार है।


आपके खाने पीने दवा सब्जी राशन आपके घर तक पहुंचाने के लिए बस आप संकल्प ले ईस लाग डाउन मे घर से बाहर नहीं निकलेगे कहे गये नियमों का पालन कर के कोरोना जैसे महामारी को जड से समाप्त करेगे और सुखैन बैद्य को खोजने निकले सब जगह के डाक्टर हनुमान बन के जल्दी ले कर आने वाले है।


बस तब तक कोरोना को घर मे प्रवेश न होने पाये आप लाग डाउन का पालन करे घर के अन्दर रहे बाहर न निकले  हम सब ने ठाना है कोरोना दूर भगाना है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में