हिटमैन ने pm राहतकोष में 25 लाख रुपये का दीया दान
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)क्रिकेटर रोहित शर्मा ने PMCaresFunds में 45 लाख रुपये का दान दिया है विरत कोहली के बाद रोहित शर्मा ने महाराष्ट्र CM राहत कोष में 25 लाख रुपये, जरूरतमंदों को भोजन खिलाने के लिए 5 लाख रुपये, आवारा कुत्तों को भोजन खिलाने और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 5 लाख रुपये का योगदान दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बाद 'हिटमैन' रोहित शर्मा भी अब कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल हो गए हैं रोहित शर्मा ने कोरोना के खिलाफ जंग में कुल 80 लाख रुपये का योगदान दिया उन्होंने अपनी इस रकम को देश, राज्य, जानवरों और गरीबों के बीच बांटा है।
रोहित शर्मा ने पीएम केयर्स फंड, सीएम रिलीफ फंड, फीडिंग इंडिया और स्ट्रे डॉग्स की संस्था में डोनेशन दिया है भारत में भी कोरोना के मामले 1200 के पार पहुंच गए हैं सोमवार को सबसे अधिक 227 नए मामले सामने आए इस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या 1251 हो गई है।
इसमें से 102 लोग ठीक हो चुके हैं दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं सोमवार को 25 नए केस सामने आने के बाद कुल मामले 97 हो गए रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हम अपने देश को फिर से पैरों पर खड़े देखना चाहते हैं और यह हमारी जिम्मेदारी है।
मैं अपनी तरफ से छोटा-सा योगदान दे रहा हूं. 45 लाख पीएम केयर्स फंड, 25 लाख मुख्यमंत्री रिलीफ फंड (महाराष्ट्र), 5 लाख फीडिंग इंडिया और 5 लाख वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को डोनेट कर रहा हूं हमें अपने नेताओं का सहारा बनने और उनका साथ देने की जरुरत है।
बता दें कि रोहित से पहले कप्तान विराट कोहली ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ अपना योगदान दिया है इसके अलावा गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में10 लाख रुपये, सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये का चावल जरूरतमंदों के लिए, सुरेश रैना ने 52 लाख, सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख, ईशान किशन ने 20 लाख, पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने 5 लाख रुपये और सौरभ तिवारी ने डेढ़ लाख रुपये का दान दिया है।
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं इटली, अमेरिका, स्पेन जैसे देशों में मृतकों की संख्या में भी बड़ी संख्या में इजाफा हो रहा है दुनियाभर में अब तक साढ़े सात लाख से अधिक कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें