कोरोना का कहर अब सिंगापुर में भी,आये 70 नए केस सामने



सिंगापुर,(स्वतंत्र प्रयाग) सिंगापुर भी कोरोना वायरस की मार से जूझ रहा है. यहां 70 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जिनमें 2 भारतीय भी शामिल हैं सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इसी के साथ यहां कुल मरीजों की संख्या 802 तक पहुंच गई है।


हालांकि अभी तक इस महामारी से किसी की मौत की खबर नहीं आई  यह 70 मामलों में 41 विदेश से आए हैं  इनकी ट्रैवल हिस्ट्री यूरोप के दौरे की रही है  इसके अलावा इन मरीजों ने उत्तर अमेरिका और कुछ एशियाई देशों की यात्रा की है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जो दो भारतीय कोरोना के मरीज मिले हैं, उनमें एक शख्स 21 साल का है जबकि दूसरी मरीज 55 साल की महिला है  इसके साथ सिंगापुर में कुल मरीजों का आंकड़ा 802 हो गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा