गुजरात से गोरखपुर जा रहे तीन दर्जन लोगों को यस डी यम सदर ने पकड़ा ,सभी तिरपाल से ढकी पिकअप में थे सवार

 



रायबरेली,(स्वतंत्र प्रयाग)लॉक डाउन के कारण त्रिपाल की रायबरेली लॉक डाउन के कारण त्रिपाल की आड़ में छिपकर दो पिकप से गुजरात से गोरखपुर जा रहे तीन दर्जन लोगों को एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित की टीम ने पकड़ लिया आड़ में छिपकर दो पिकप से गुजरात से गोरखपुर जा रहे तीन दर्जन लोगों को एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित की टीम ने पकड़ लिया।


और नायब तहसीलदार  की देखरेख में दोनों पिकप पर सवार युवकों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से प्राथमिक जांच के बाद जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया  भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए  देश में लाकडाउन जारी है।


ऐसे में गैर प्रांत के लोगों का  चोरी-छिपे अपने घरों की ओर जाने का सिलसिला तेज हो गया है  शनिवार की दोपहर  एसडीएम  अंशिका दीक्षित की टीम में नायब तहसीलदार की नजर  गुजरात प्रांत की त्रिपाल ढकी पिकअप संख्या क्रमशः जीजे 01 एफटी 0836  व जीजे 27 टीटी 2112 पर पड़ी।


गैर प्रांत की दो पिकप देखकर उन्हें रोक लिया गया त्रिपाल खोल कर चेक करने पर दोनों पिकअप पर  क्रमशः 15 , 16  युवक सवार थे एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने उक्त युवकों को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से सभी की प्राथमिक जांच के बाद।


जिला चिकित्सालय भेज दिया गया एसडीएम सदर  अंशिका दीक्षित ने बताया  गोरखपुर जाने वाले इन सभी 31 युवकों के खाने पीने का बंदोबस्त करा दिया गया है सभी का चिकित्सीय परीक्षण जारी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में