उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने प्रयागराज के मकान मालिकों से अपील कर किराया न लेने की किया मांग


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री तथा शहर पश्चिमी विधायक  सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज में किरायेदारों के मकान मालिक से अपील करते हुए कहा संकट की में  घड़ी देश के ऊपर आयी है हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी कोरोना वायरस से कैसे हो उबरे दिन रात लगे हुए हैं।


मैं मकान मालिकों से विशेष अपील कर रहा हूं कि आपके घरों में मजदूर,दिहाड़ी मजदूर जो रहते हैं उनका एक महीने का किराया न ले समाज हित में अच्छा होगा यह आपकी तरफ से एक बड़ी कोरोना वायरस की लड़ाई में आहुति होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा